नयी दिल्ली, 02 मई । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं की परीक्षा के नतीजे गुरुवार को आ गए जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मार ली है।
सीबीएसई की अध्य्क्ष अनिता करवाल ने आज यह घोषणी की। सीबीएसई के इतिहास में पहली बार 28 दिन के भीतर नतीजे घोषित हुए जो एक रिकॉर्ड है।
अंतिम परीक्षा चार अप्रैल को खत्म हुई थी। इस बार 83.4 प्रतिशत नतीजे हुए। अनंतपुरम क्षेत्र 98.4 प्रतिशत के साथ टॉप पर है जबकि दिल्ली तीसरे स्थान पर है।
लड़कियों के नतीजे 88.7 प्रतिशत रहे जो लड़कियों से नौ प्रतिशत अधिक रहे। लड़कों का प्रतिशत 79.4 रहा। केंद्रीय विद्यालय का परिणाम 98.54 प्रतिशत रहा। दिव्यांग छात्रों का प्रतिशत 83.29 प्रतिशत।
इस बार दो टॉपर हैं जो लड़कियां हैं जिन्हें 499-499 अंक मिले हैं। ये संयुक्त टॉपर है। इनके नाम हंसिका शुक्ला, डीपीएस, मेरठ और करिश्मा अरोड़ा एस बी स्कूल मुजफ्फरपुर है।
दूसरे स्थान पर तीन लड़कियां है जिन्हें 498 अंक मिले है। तीसरे स्थान पर 18 लड़के हैं जिन्हें 497 अंक मिले हैं। इनमें 11 लड़कियां भी शामिल हैं।
दिव्यांगों में टॉप लावण्य बालकृष्ण है जो गुरुग्राम की हेरिटेज स्कूल से है। उसे 489 अंक मिले। दिव्यांगों में 34 छात्रों को 95 और उससे अधिक प्रतिशत अंक मिले। कुल 17 हज़ार 396 छात्रों को 95 और उससे अधिक प्रतिशत अंक मिले जबकि 94 हज़ार 299 छात्रों को 90 से अधिक प्रतिशत अंक मिले।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं की परीक्षा में लड़कियों ने इस बार नया इतिहास रचते हुए लड़कों को न केवल पीछे छोड़ दिया बल्कि पहले और दूसरे स्थान पर भी लड़कियां ही छायी रही।
इतना ही नहीं दिव्यांग छात्रों में भी इस बार टॉपर एक छात्रा ही रही। सीबीएसई ने पहली बार मात्र 28 दिनों के भीतर 12वीं के नतीजे घोषित कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।
सीबीएसई की अध्य्क्ष अनिता करवाल ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि इस बार 12वीं की परीक्षा में 83.4 प्रतिशत छात्र पास हुए जबकि पिछले साल 83.01 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इस तरह इस बार पिछले वर्ष की तुलना में नतीजे बेहतर रहे।
इस बार लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से हमेशा की तरह बाजी मारी और 88.7 प्रतिशत लड़कियां पास हुई जबकि 79.4 प्रतिशत लड़के पास हुए। इस तरह लड़कों की तुलना में करीब 9 प्रतिशत अधिक लड़कियां पास हुई।
उन्होंने बताया कि पहले स्थान पर दो लड़कियां संयुक्त रूप से टॉपर हैं जिन्हें 500 में से 499 अंक मिले हैं। इनमें डीपीएस मेरठ रोड, गाजियाबाद की छात्रा हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर के एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा करिश्मा अरोड़ा हैं।
उन्होंने बताया कि दूसरे स्थान पर तीन लड़कियां संयुक्त रूप से है जिन्हें 498 अंक प्राप्त हुए हैं। इनमें ऋषिकेश के निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल की गौरांगी चावला, रायबरेली के केंद्रीय विद्यालय की ऐश्वर्या और हरियाणा के जींद की बीआरएसके इंटरनेेशनल स्कूल की भाव्या है।
इसके बाद तीसरे स्थान पर 18 छात्रों में से 11 लड़कियां हैं। इन्हें 497 अंक प्राप्त हुए हैं। इतना ही नहीं दिव्यांग श्रेणी में भली टॉपर लावण्य बालकृष्णन हैं जो गुरुग्राम के हेरिटेज स्कूल की छात्रा हैं। उसे 489 अंक प्राप्त हुए हैं।
दिव्यांगों में 485 अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्र हैं जो दूसरे स्थान पर हैं जबकि तीसरे स्थान पर तीन छात्र हैं जिन्हें 484 अंक मिले हैं।
दिव्यांगों में 34 छात्रों को 95 और उससे अधिक प्रतिशत अंक मिले हैं।
कुल 17 हज़ार 396 छात्रों को 95 और उससे अधिक प्रतिशत अंक मिले जबकि 94 हज़ार 299 छात्रों को 90 से अधिक फीसदी अंक मिले।
attacknews.in