नयी दिल्ली , 25 मई । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कल कक्षा 12 वीं के परिणामों की घोषणा करेगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।
कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्र – छात्राएं शामिल हुए थे।
शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट किया ,‘‘ सीबीएसई शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए कक्षा 12 वीं के परिणाम 26 मई को घोषित करेगी। ’’
इस बार पेपर लीक मुद्दे को लेकर विवाद भी पैदा हो गया था। बोर्ड ने अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल को फिर से कराया था।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के मुद्दे को लेकर दलित संगठनों के ‘ भारत बंद ’ के मद्देनजर पंजाब सरकार के अनुरोध पर सीबीएसई ने राज्य में परीक्षाओं को टाल दिया था।
परीक्षाएं मार्च और अप्रैल में संपन्न हुई थीattacknews.in