Home / शिक्षा / CBSE 12th result,कुल 83% रहा,मेघना श्रीवास्तव 500/499, यहाँ देखें परिणाम रिपोर्ट Attack News

CBSE 12th result,कुल 83% रहा,मेघना श्रीवास्तव 500/499, यहाँ देखें परिणाम रिपोर्ट Attack News

नईदिल्ली 26 मई। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE)की 12वीं क्लास का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया। इस साल का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 83.01% रहा, जो पिछले साल से करीब 1% ज्यादा है।

बता दें कि पिछली बार 28 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे। इस साल परीक्षा में 11.85 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इस साल टॉप-3 पोजिशन पर लड़कियों ने बाजी मारी है।

नंबर-1 पोजिशन पर मेघना श्रीवास्तव, नंबर-2 पर अनुष्का चंद्रा और नंबर-3 पर चाहत बोधराज रहीं। मेघना को 499, अनुष्का को 498 और चाहत को 497 नंबर मिले।

इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 88.31% रहा है जबकि लड़कों का 78.99% रहा।

कुल परिणाम में देखा जाए तो इस बार 9.32 प्रतिशत लड़कियां लड़कों से आगे हैं। 97.32% रिजल्ट के साथ त्रिवेन्द्रम रीजन सबसे आगे रहा है। 93.87% के साथ सेकेंड नंबर पर चेन्नई और 89% के साथ दिल्ली रीजन थर्ड पर रहा है।

टॉप-3 पोजिशन पर 9 स्टूडेंट्स, जिसमें से 7 लड़कियां

सीबीएसई 12वीं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मार ली है। टॉप-3 पोजिशन पर 9 स्टूडेंट्स हैं, जिनमें से 7 लड़कियां हैं।

टॉप-2 पोजिशन पर गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने 500 में से 499 नंबर (99.8%) और अनुष्का चंद्रा 498 नंबर (99.6%) प्राप्त किए।

टॉपर मेघना श्रीवास्तव गाजियाबाद सेक्टर 132 स्थित स्कूल स्टेप बाई स्टेप की छात्रा हैं जबकि अनुष्का चंद्रा एसएजे स्कूल सेक्टर 14 सी की छात्रा हैं।

दिव्यांग श्रेणी में तीसरे स्थान पर डीपीएस आरके पुरम की लावण्या झा ने अपना नाम दर्ज कराया है।

तीसरी रैंक पर सात विद्यार्थी रहे हैं। इन सभी के 497-497 अंक हैं।

72,599 उम्मीदवारों के 90 प्रतिशत या उससे ऊपर अंक आए हैं। 12,737 विद्यार्थियों के 95 प्रतिशत या उससे ऊपर अंक हैं।

टॉप-9 में चार गाजियाबाद की तीन लड़कियां, एक लड़का

रैंक -नाम -स्कूल -मार्क्स

फर्स्ट- मेघना श्रीवास्तव, स्टेप बाय स्टेप, सीनियर सेकेंडरी, ताज एक्सप्रेस वे, गाजियाबाद
499/500

सेकेंड -अनुष्का चंद्रा, एसएजे स्कूल, वसुंधरा, गाजियाबाद, यूपी
498/500

थर्ड -चाहत बोधराज, नीरजा मोदी स्कूल, मानसरोवर, जयपुर, राजस्थान
497/500

थर्ड -आस्था बांबा, बीसीएम आर्य मॉडल स्कूल, शास्त्री नगर, लुधियाना
497/500

थर्ड- तनुजा कापरी, गायत्री विद्यापीठ, शांतिकुंज, हरिद्वार
497/500

थर्ड -सुप्रिया कौशिक, कैंब्रिज स्कूल, नोएडा
497/500

थर्ड -नकुल गुप्ता, दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजनगर, गाजियाबाद
497/500

थर्ड -क्षितिज आनंद, एसएजे स्कूल, वसुंधरा, गाजियाबाद, यूपी
497/500

थर्ड -अनन्या सिंह, मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल, शास्त्री नगर, मेरठ
497/500

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं

यहां पर होम पेज पर ही सबसे ऊपर 12th रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें

इसके बाद एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर, सेंटर नंबर और स्कूल नंबर डालें।

इतना करते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा।

कब हुए थे एग्जाम?

12वीं के एग्जाम 5 मार्च से 13 अप्रैल तक हुए थे, जिसमें 11,86,306 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

इस साल देश में 4,138 और अन्य देशों में 71 सेंटर बनाए गए थे।

12th इकोनॉमिक्स का पेपर 25 अप्रैल को हुआ

इस साल बोर्ड एग्जाम के पेपर लीक होने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन बोर्ड ने हमेशा इससे इनकार किया। हालांकि, बाद में 10वीं के मैथ्स और 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर लीक की खबरों को बोर्ड ने माना। बोर्ड ने ये पेपर दोबारा कराने का फैसला लिया, जिसका काफी विरोध हुआ।इसके बाद बोर्ड ने 10वीं का मैथ्स का पेपर दोबारा करने का फैसला टाल दिया, लेकिन इकोनॉमिक्स का पेपर 25 अप्रैल को हुआ था।

2017 में 82 फीसदी छात्र हुए थे पास

पिछले साल 10,98,891 छात्रों ने 12 वीं परीक्षा दीथी। जिसमें 82 फीसदी यानी 8,37,229 छात्र पास हुए थे।

2016 में 10, 65,179 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 83.05 फीसदी छात्र पास हुए थे।

एसएमएस से जानें र‍िजल्‍ट

सीबीएसई के छात्र एसएमएस के जर‍िए र‍िजल्‍ट देख सकते हैं। इसके ल‍िए अलग अलग नंबर जारी क‍िए हैं। MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्‍लास की ड‍िटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, Aircel यूजर्स को 5800002 पर, आइड‍िया यूजर्स को 55456068 पर, एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी।

गूगल भी बताएगा र‍िजल्‍ट

Result जारी करने के ल‍िए गूगल के साथ हाथ म‍िलाया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब गूगल के साथ टाइअप करके सीबीएसई ने र‍िजल्‍ट जारी करने की योजना बनाई है। इस बार सीबीएसई का र‍िजल्‍ट Google के सर्च पेज द‍िखाई देगा।

बोर्ड के छात्रों को इसके ल‍िए google.com पर जाना होगा और वहां सीबीएसई सर्च करते ही र‍िजल्‍ट का आप्‍शन द‍िखने लगेगा। इसके ल‍िए छात्र को सीबीएसई या क‍िसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की कोई जरूरत नहीं होगी।

सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थीं। वहीं 10वीं और 12वीं की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द भी की गई थीं। ज‍िसकी वजह से परीक्षा कराने में देरी हुई थी। इस साल कुल 28 लाख छात्रों ने सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं दी थीं ज‍िसमें 10वीं के एग्‍जाम में 16,85, 000 बैठे थे जबक‍ि 12वीं के एग्‍जाम में 11.86 लाख छात्र शाम‍िल हुए थे।

जानकारी के मुताब‍िक, मेघना श्रीवास्‍तव ने 499 अंकों के साथ टॉप क‍िया है। मेघना स्‍टेप बाय स्‍टेप स्‍कूल गौतमबुद्धनगर की स्‍टूडेंट हैं। वहीं गाज‍ियाबाद की अनुष्‍का चंद्रा (498) ने दूसरा स्‍थान प्राप्‍त क‍िया है। अनुष्‍का गाज‍ियाबाद के S.A.J school sector 14c, Vasundhra की स्‍टूडेंट हैं। जयपुर की रहने वाले चाहत बोधराज (497) ने तीसरा स्‍थान प्राप्‍त क‍िया है। चाहत जयपुर के नीरजा मोदी स्‍कूल से हैं।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने 55 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को सीधी भर्ती से भरने के लिए विज्ञापन जारी किया attacknews.in

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने 55 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र-2020-21 में 12वीं की परीक्षा का परिणाम कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के विषयवार अंको के आधार पर तैयार किया जाएगा attacknews.in

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र-2020-21 में 12वीं की परीक्षा का परिणाम कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के विषयवार अंको के आधार पर तैयार किया जाएगा

शिक्षा मंत्री ने निजी शिक्षा संस्थानों/विद्यालयों को फीस का भुगतान न करने पर छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं रोकने के खिलाफ चेतावनी दी attacknews.in

बेंगलुरु, 12 जून । कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार ने …

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कोरोना महामारी की वजह से स्कूली व्यवस्था से बाहर हो गए बच्चों को वापस जोड़ने के लिए प्रबंध पोर्टल की शुरुआत की attacknews.in

नयी दिल्ली, 11 जून । केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय स्कूल एजुकेशन एवं लिटरेसी विभाग ने कोरोना …

डा दशरथ सिंह के पास तीन विषयों में पीएचडी के साथ है 68 डिग्री एवं डिप्लोमा;अधिक डिग्रियां हासिल करने पर इंटरनेशनल बुक में भी नाम दर्ज attacknews.in

झुंझुनू,10 जून।राजस्थान में झुंझुनू जिले के खिरोड़ गांव के डॉ. दशरथ सिंह शेखावत ने विभिन्न …