बेंगलुरु 31 दिसंबर ।केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बेंगलुरु एवं अन्य इलाकों में हुए घोटाले के सिलसिले में आयकर विभाग के दो डीसीआईटी और एसीआईटी अधिकारियों तथा तीन अन्य निजी लोगों के आठ ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी की।
सीबीआई की ओर से बेंगलुरु के पांच ठिकानों तथा करवार, होसुर तथा सलेम (तमिलनाडु) के एक-एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी। जांच के दौरान पाया गया कि दोनों अधिकारियों ने बेंगलुरु स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय पर आयकर छापेमारी की थी तथा वर्ष 2017 के एकाउंट की समीक्षा भी की थी।