नयी दिल्ली, 19 जुलाई । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एयरसेल-मैक्सिस करार मामले में अपने पूरक आरोप पत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम को आरोपी बनाया है।
सीबीआई ने राजधानी की पटियाला हाउस अदालत में गुरुवार को एक पूरक आरोप पत्र दायर किया, जिसमें श्री चिदम्बरम और उनके पुत्र कार्ति चिदम्बरम सहित 18 आरोपियों के नाम शामिल हैं। जूनियर चिदम्बरम इस मामले में पहले से आरोपी हैं।
करीब 3500 करोड़ रुपये के एयरसेल-मैक्सिस करार घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी के समक्ष पूरक आरोप पत्र दायर किया। श्री सैनी ने कहा कि वह इस मामले में 31 जुलाई को सुनवाई करेंगे।
सीबीआई के पूरक आरोप पत्र में जो 16 अन्य नाम हैं उनमें छह कंपनियों के अलावा मलेशियाई मीडिया मुगल आनंद कृष्णन, राल्फ मार्शल, पूर्व सचिव (आर्थिक मामला) अशोक कुमार झा, तत्कालीन अतिरिक्त सचिव अशोक चावला, दो मौजूदा आईएएस अधिकारी -संयुक्त सचिव कुमार संजय कृष्ण और निदेश दीपक कुमार सिंह, अवर सचिव राम शरण, एस भाष्कर रमन, ए. पलानीयप्पम और वी श्रीनिवासन शामिल हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने एयरसेल-मैक्सिस को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की मंजूरी देने के लिए आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समीति की सिफारिशों को नजरअंदाज किया था।attacknews.in