उज्जैन 16 अगस्त ।उज्जैन दी राजपूत परस्पर साख सहकारी संस्था मार्या. उज्जैन के कार्यालय 90 MIG साँदीपनी नगर पर 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया ।
सर्वप्रथम संस्थाध्यक्ष श्री राजेश सिंह कुशवाह द्वारा झंडावंदन किया गया, इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवीगण सर्वश्री जगदीश सिंह तोमर, उपेन्द्र सिंह सेंगर, प्रकाश सिंह कुशवाह, ऊषा पंवार अतिथि के रुप में उपस्थित थे ।
झंडावंदन पश्चात उपस्थित सभी सदस्यो व अतिथियोँ द्वारा सामूहिक राष्ट्र गान गाया गया ।
ङअतिथियोँ का स्वागत संस्था के संचालकगण सर्वश्री जयवीर सिंह सेंगर, बलवीर सिंह पंवार, रामसिंह भदोरिया,राजेश सिंह भदोरिया , विवेक सिंह हाडा,चंद्रभान सिंह राजपूत, उदयपाल सिंह सेंगर आदि ने किया।
अतिथियों ने संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि सहकारिता से छोटी छोटी बचत व ऋण मध्यमवर्ग और निम्न आय वर्ग के लोगों की बड़ी सहायता की जा सकती हैं। संस्था इस कार्य को सफलता के साथ कर रही हैं ।
समारोह का संचालन उपाध्यक्ष अंगद सिंह भदौरिया ने किया,आभार संचालक अरविंद सिंह चौहान ने व्यक्त किया।
मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा मोहन यादव की माता श्रीमती लीलाबाई यादव का निधन,मंगलवार को निकलेगी अंतिम यात्रा attacknews.in
उज्जैन 13 मार्च । वरिष्ठ समाजसेवी पूनम चंद जी यादव की धर्मपत्नी तथा नंदलाल यादव(निदेशक अपना चैनल ), नारायण यादव ( अध्यक्ष, यादव महासभा ),श्रीमती कलावती यादव (सभापति नगर निगम उज्जैन ) ,डॉ. मोहन यादव, (मंत्री, उच्च शिक्षा म. प्र.), की पूज्य माताश्री एवं गोविंद यादव ( बबलू ), निलेश यादव की बड़ी मां और पायल दीपक यादव, डॉ.आकांक्षा आयुष पटेल, अनामिका, आनंदिता,अदिति, निशांत, अभय, आयुष, वैभव, अभिमन्यु, अनंत,सिद्धार्थ की दादीजी श्रीमती लीला बाई यादव ( 95 ) का आज दोपहर निधन हो गया है ।
अंतिम यात्रा चक्रतीर्थ हेतु 14.03.2023 मंगलवार को प्रात: 9.30 बजे निज निवास गीता कॉलोनी अब्दालपुरा उज्जैन से निकलेगी ।