जम्मू-कश्मीर में मारा गया पाकिस्तानी आतंकवादी, सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ , चार आतंकवादी ढेर attacknews.in

श्रीनगर 10 अक्टूबर । दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी समेत चार आतंकवादी मारे गये।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजव पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने कुलगाम जिले के चिनगाम गांव में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था। सुरक्षा बलों के जवान जब बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर प्रत्येक घर की तलाशी ले रहे थे , तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गया जिसमें दो आतंकवादी मारे गये।

उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे और इनमें से एक देवसर कुलगाम निवासी मारिक अहमद मीर है जबकि दूसरे की पहचान पाकिस्तान के पंजाब निवासी समीर भाई उर्फ उस्मान के रूप में की गयी है।

चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने एक आतंकवादी के विदेशी होने की पुष्टि की और कहा कि किसी विदेशी आतंकवादी का मारा जाना एक बड़ी सफलता है।

पुलवामा जिले के दादूरा में एक अन्य अभियान के दौरान दो आतंकवादी मारे गये । मृत आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल और अन्य हथियार तथा विस्फोटक बरामद किये गये हैं।

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए आतंकवादियों की भर्ती किए जाने के मामले में एनआईए ने दाखिल किया आरोपपत्र attacknews.in

नयी दिल्ली, 02 अक्टूबर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए आतंकवादियों की भर्ती मामले के तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।

इन तीनों आरोपियों के खिलाफ जम्मू की विशेष अदालत में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) और धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किए गए।

एनआईए अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कुलगाम जिले के रहने वाले तीनों आरोपियों मुनीब हमीद भट्ट, जुनैद अहमद मट्टू और उमर रशीद वानी के खिलाफ लश्कर-ए-तैयबा के सदस्यों के तौर पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप हैं।
मट्टू और वानी 2017 और 2018 में हुई मुठभेड़ में पहले ही मारे जा चुके हैं।

एनआईए अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने स्थानीय युवाओं को बरगलाकर लश्कर में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया और युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों के प्रशिक्षण के लिए वैध दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान भेजने की कोशिशें की जिसके लिए अलगाववादी नेताओं ने सिफारिश की। इस मामले में नौ नवंबर 2017 को कुलगाम पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एनआईए ने ये मामला 25 सितंबर 2018 को अपने हाथों में लिया और जांच शुरू की।

एनआईए के आरोपपत्र में कहा गया है कि एनआईए की जांच में साबित हुआ कि लश्कर के आतंकवादी जुनैद अहमद मट्टू ने अन्य आरोपी मुनीब हमीद भट्ट को लश्कर में शामिल होने और पाकिस्तान जाकर आतंकवादी प्रशिक्षण के लिए तैयार किया, जबकि तीसरे आरोपी उमर रशीद वानी ने मुनीब के पाकिस्तान जाने के लिए पैसों का इंतज़ाम किया।

जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि जुलाई-अगस्त 2017 के महीनों में आरोपी मुनीब भट्ट अलगाववादी नेताओं की सहायता से वैध दस्तावेजों के साथ आतंकवादी प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान गया, जहां उसने हथियारों और गोपनीय सोशल मीडिया माध्यमों की ट्रेनिंग ली। पाकिस्तान से लौटने के बाद मुनीब गोपनीय सूचना माध्यमों के जरिए लगातार पाकिस्तान में बैठे लश्कर और कुलगाम के सक्रिय आतंकियों के संपर्क में रहा और कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दिया।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मुनीब भट्ट प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर के लिए स्लिपर सेल के तौर पर सक्रिय रहा है। उन्होंने बताया कि साल 2016 से 2018 के बीच कश्मीर घाटी के कई युवाओं को अलगाववादी नेताओं ने वैध दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान भेजकर आतंकवादी संगठनों की मदद से प्रशिक्षण दिलवाया। इन युवाओं ने पाकिस्तान में पांच से लेकर 15 दिनों तक का प्रशिक्षण लिया और वापस लौटकर आतंकवादी संगठनों के पहले स्लिपर सेल में सक्रिय रहे बाद में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल किए गए। जांच एजेंसी के मुताबिक इस मामले में अभी और जांच जारी है।

ISIS में शामिल होकर एशियाई देशों के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले केरल के मोईद्दीन को एनआईए अदालत ने सुनाई उम्र कैद की सजा attacknews.in

कोच्चि,28 सितंबर । केरल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक अदालत ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और सीरिया(आईएसआईएस) में शामिल होने और एशियाई देशों के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले सुबहानी हाजा मोईद्दीन को सोमवार को उम्र कैद की सजा सुनाई।

न्यायमूर्ति पी कृष्णा कुमार ने उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है और यह केरल में आईएसआईएस के किसी सदस्य के खिलाफ दर्ज किया गया पहला मामला है जिसमें एशियाई देशों के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप लगाए गए हैं।

आरोपपत्र के अनुसार सुबहानी (34) थोडुपुजहा का रहने वाला है और वह 2015 में इराक गया था जहां वह आईएसआईएस में शामिल हुआ। इसके बाद उसके हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया गया और फिर उसकी तैनाती इराक में मोसुल के समीप लड़ाई के मैदान में की गई थी।

एनआईए ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के मामले में उसे अन्य आरोपियों के साथ कन्नूर से 2016 में गिरफ्तार किया गया था।

जांच टीम ने यह भी पाया कि उसने केरल और तमिलनाडु में आईएसआईएस की गतिविधियों की फैलाने तथा विशिष्ट व्यक्तियों की हत्या की योजना बनाई थी।

एनआईए ने अपनी जांच में यह भी पाया कि इराक से भारत लौटने के बाद सुबहानी ने सोशल मीडिया के जरिए 15 लोगों की भर्ती की थी और वह अपनी गतिविधियों को सोशल मीडिया के जरिए बढ़ाता था। उसने सोशल मीडिया के जरिए आईएसआईएस के विभिन्न केन्द्रों से संपर्क भी किया था।

आरोपपत्र में यह भी कहा गया है कि सुबहानी शिवकाशी से विस्फोटक सामग्री एकत्र करने की फिराक में था और उसकी योजना भीड़ वाले क्षेत्रों में विस्फोट कराने की थी।

पश्चिम बंगाल: एनआईए ने अल-कायदा के एक और आतंकवादी को गिरफ्तार किया,मुर्शिदाबाद में मिली लेथ मशीन, बंकर और एक गुप्त कमरा जहां हथियार बनाएं जाते थे attacknews.in

नयी दिल्ली, 28 सितंबर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को अल-कायदा के संदिग्ध आतंकी समीम अंसारी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया।

एनआईए अधिकारियों के अनुसार मुर्शिदाबाद के जलंगी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले नंदपारा कालीगंज निवासी समीम अंसारी को मुर्शिदाबाद न्यायिक अधिकारी (सीजेएम) के समक्ष पेश किया गया और उसको ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया गया है।
इसके बाद अब उसे दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि एनआईए ने केरल के एर्नाकुलम जिले तथा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न जगहों से 19 सितंबर को अल कायदा के नौ संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी समीम अलकायदा मॉड्यूल का 10वां आतंकी है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए संदिग्धों का संपर्क पाकिस्तान से है और इनकी नयी दिल्ली समेत देश के कई सरकारी संस्थानों को निशाना बनाने की योजना थी। उनसे कई विस्फोटक उपकरण और जिहादी साहित्य बरामद किये गये थे।

एनआईए को मिली अल-कायदा आतंकवादी के पास से लेथ मशीन

मुर्शिदाबाद से खबर है कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का मानना है कि गिरफ्तार किया गया आतंकवादी अबू सूफिया मुल्ला अल-कायदा के भारत मॉड्यूल का मास्टरमाइंड था।

एजेंसी के अनुसार अबू के घर में एक बंकर और एक गुप्त कमरा था जहां एक लेथ मशीन भी बरामद हुई है जो संभवत: हथियार बनाने के काम आती थी।

एनआईए ने गत रविवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर इलाके से अबू (44) समेत छह आतंकवादियों को पकड़ा था।अबू के घर में सीमेंट का एक बंकर बना हुआ था जिसमें से हथियार भी बरामद किए गए थे।

एनआईए के अधिकारियों के मुताबिक अबू के घर में मिले बंकर में कई टन विस्फाेटक और गोला बारूद रखा जा सकता था।

एनआईए ने कारपेंटर का काम करने वाले अबू के घर से अब एक लेथ मशीन बरामद की है। एजेंसी ने जब अबू के घर पर छापेमारी की थी तब वह दीवार कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था।

अबू के घर से बरामद हुई बुलेट प्रूफ जैकेट और देसी पिस्तौलें संभवत: उसी लेथ मशीन से बनाई गयी थीं। एनआईए वहां से बरामद किए गए हथियारों की जांच कर रही है।

गिरफ्तार किए गए अलकायदा के छह आतंकवादियों को अदालत के आदेश के बाद हिरासत में भेजा गया जिसके बाद उन्हें लेकर एनआईए की टीम नयी दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय आई और तीन अन्य लोगों के साथ पूछताछ भी की।

एनआईए प्रवर्तन निदेशालय की मदद से गिरफ्तार किए गए संदिग्धों को मिलने वाली आर्थिक मदद की भी जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए अल मैमून कमाल एक मदरसा चलाकर इन आतंकवादियों के लिए धन एकत्र करता था।

तिरुवनंतमपुरम हवाईअड्डे से एनआईए ने दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार,बंगाल के दो सीमावर्ती जिलों में आतंकवादियों की धरपकड़ का अभियान जारी attacknews.in

तिरुवनंतमपुरम/कोलकाता/मुर्शिदाबाद 22 सितंबर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार रात को केरल के तिरुवनंतमपुरम अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन घंटे की पूछताछ के बाद कथित तौर पर दो आतंकवादियों को हिरासत में ले लिया।

सूत्रों ने बताया कि दोनों आतंकवादियों के सऊदी अरब से यहां पहुंचने के बाद एनआईए ने दोनों को हिरासत में ले लिया जिसमें से एक गुल नवाज उत्तर प्रदेश का निवासी है जबकि दूसरा शुहैब केरल के कन्नूर से ताल्लुक रखता है।

इन दोनों में से एक आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा जबकि दूसरा इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ हैं। सऊदी अरब के रियाध से यहां लौटने के बाद ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ समेत कई जांच एजेंसियों ने इनसे लगभग तीन घंटे पूछताछ की जिसके बाद इन्हें हिरासत में ले लिया गया।

सूत्रों के अनुसार उन्हें पहले कोच्चि ले जाया जाएगा जिसके बाद शुहाब को बेंगलुरु जबकि गुल नवाज को दिल्ली ले जाया जाएगा। इन दोनों आतंकवादियों को बेंगलुरु में हुए विस्फोट को लेकर हिरासत में लिया गया है तथा इस मामले में दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका था।

इससे पहले एनआईए ने 19 सितंबर को तीन आतंकवादियों को केरल के एर्नाकुलम से और छह को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। हिरासत में लिए जाने के बाद एजेंसी ने बताया था कि प्रारंभिक जांच में सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान स्थित अल-कायदा के आतंकवादियों ने इन्हें राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई इलाकों में बड़े हमले करने के लिए तैयार किया था।

इसके अलावा हिरासत में लिए गए आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्या में डिजिटल उपकरण, जिहादी साहित्य एवं दस्तावेज, तेज हथियार,देशी बम और रक्षा जैकेट बरामद किये गये थे।

बंगाल के दो सीमावर्ती जिलों में एनआईए का अभियान जारी

कोलकाता/ मुर्शिदाबाद से खबर है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का पश्चिम बंगाल के दो सीमावर्ती जिलों मुर्शिदाबाद तथा मालदा में आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान जारी है।

एनआईए का मानना है कि शनिवार के छापे के बाद भी पाकिस्तान समर्थिक अल-कायदा के और आतंकवादी इन जिलों में छिपे हुए हैं। एजेंसी ने एक साथ छापे मार कर केरल से तीन और मुर्शिदाबाद से छह अल-कायदा के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।

अल-कायदा के और आतंकवादी पकड़े जायेंगे:एनआईए

इससे पहले 20, सितम्बर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने कहा था कि अल-कायदा आतंकवादी संगठन के और सदस्य पकड़े जायेंगे। एजेंसी ने शनिवार को नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था उनमें तीन केरल और छह पश्चिम बंगाल के हैं।

एनआईए ने गिरफ्तार आतंकवादियों को हिरासत में दिए जाने का आग्रह करते हुए अदालत को रविवार को बताया कि आतंकवादियों के इस समूह के 10 से अधिक अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है। इस समूह के सभी लोग बांग्ला बोलते हैं। उनकी देश के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर हमला करने की योजना है। उसने बताया कि इस समूह के और भी लोगों का पता चला है लेकिन फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

एनआईए ने अलकायदा आतंकवादियों से पूछताछ शुरू की:

कोलकातासे खबर है कि ,राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान समर्थित अल कायदा आतंकवादियों से पूछताछ शुरू कर दी है। इन छह आतंकवादियों को कल रात एक स्थान से पकड़ा गया था।

एनआईए सूत्रों ने बताया कि इन सभी आतंकवादियों को रात भर चलाए गए एक अभियान के दौरान पकड़ा गया था और शहर की एक स्थानीय अदालत ने इन्हें 24 सितंबर तक एनआईए हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है। इसके बाद एनआईए ने इन सभी आतंकवादियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

“अल-कायदा आतंकवादी मुशरर्फ सीधा-साधा दिखता था”

कोच्चि,से खबर है कि ,राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के देशव्यापी छापे के दौरान शनिवार को गिरफ्तार केरल के तीन आतंकवादियों में से एक मुशरर्फ हुसैन बहुत सीधा साधा दिखता था और पड़ोसियों तथा कार्यस्थल पर साथियों के साथ उसका व्यवहार भी बहुत सौम्य था। इसके अलावा पश्चिम बंगाल से छह और आतंकवादी भी पकड़े गए हैं।

पूरे भारत में आतंकवाद से दहलाने की तैयारी कर रहे अल-कायदा के आतंकवादियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां,बड़े हमलों की थी साजिश,एनआईए ने केरल और पश्चिम बंगाल में की छापामारी attacknews.in

नईदिल्ली/कोलकाता, 19 सितंबर ।पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से गिरफ्तार किये गये अल कायदा के सभी छह आतंकवादी 24 सितंबर तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) हिरासत में भेज दिये गये हैं।

एनआईए ने इन आतंकवादियों को शुक्रवार की रातभर छापा मार कर गिरफ्तार किया था और आज इन सभी को बंकशाल अदालत में पेश कर हिरासत में ले लिया।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को केरल और पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर पाकिस्तान प्रायोजित अलकायदा के मॉड्यूल के नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एनआईए ने केरल के एर्णाकुलम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार तड़के छापेमारी की।

एनआईए ने पश्चिम बंगाल और केरल सहित देश के विभिन्न स्थानों से चल रहे अलकायदा के अंतरराज्यीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

अधिकारी ने बताया कि समूह निर्दोषों की हत्या करने के उद्देश्य से देश के प्रमुख प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमले की योजना बना रहा था।

उन्होंने बताया कि एनआईए ने 11 सितंबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पश्चिम बंगाल के छह और केरल से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।

एनआईए ने मुर्शिद हसन, याकूब बिस्वास, मुसरफ हुसैन को एर्णाकुल से गिरफ्तार किया है जबकि नजमुस साकिब, अबू सुफियान, मैनुल मंडल, लियू यिन अहमद, अल मामून कमाल और अतितुर रहमान को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया गया है।

शुरुआती जांच से खुलासा हुआ कि गिरफ्तार व्यक्तियों को पाकिस्तान में रह रहे अलकायदा के आतंकवादी सोशल मीडिया मंच के जरिये कट्टरपंथी बना रहे थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित विभिन्न स्थानों पर हमले के लिए उकसा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि मॉड्यूल सक्रियता से पैसे जुटा रहा था और उसके सदस्यों की योजना नयी दिल्ली जाकर हाथियार और गोला-बारूद खरीदने की थी।

उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से देश के विभिन्न हिस्सों में संभावित हमले टल गए।

अधिकारी ने बताया कि इनके पास से डिजिटिल उपकरण, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, कट्टा, स्थानीय स्तर पर बनाए गए जिरह बख्तर, घर में ही विस्फोटक उपकरण बनाने की जानकारी देने वाले लेख और साहित्य सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।

उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए हिरासत में लेने के लिए उन्हें केरल और पश्चिम बंगाल की संबंधित अदालतों में पेश किया गया ।

एजेंसी ने कहा,“प्रारंभिक जांच के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान स्थित अल-कायदा के आतंकवादियों ने इन्हें राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई इलाकों में बड़े हमले करने के लिए तैयार किया था।”

उनके पास से बड़ी संख्या में डिजिटल उपकरण, जिहादी साहित्य एवं दस्तावेज ,तेज हथियार,देश बम और रक्षा जैकेट बरामद किये गये हैं।

आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर धनखड़ ने ममता पर किया प्रहार

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले से छह आतंकवादियों की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य अवैध बम बनाने का घर बन गया गया है और गंभीर रूप से खराब होती कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारियों से पुलिस विभाग के शीर्ष पर बैठे लोग बच नहीं सकते।

श्री धनखड़ ने ट्वीट किया,“ ममता बनर्जी के पुलिस अधिकारी राजनीतिक एजेंडे पर काम करते हैं ,विपक्षी दलों पर निशाना साधते हैं। पुलिस विभाग को देखने वाले लोग राज्य की तेजी से खराब होती कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं। राज्य अवैध बम बनाने का स्थान बन चुका है, इससे लोकतंत्र की स्थिति डवांडोल हो सकती है। लोकतंत्र से समझौता नागरिकों के जीवन के लिए खतरनाक है। ममता के अधिकारियों का प्रशासन और पुलिस के राजनीतिकरण करने पर ज्यादा ध्यान है।”

आज अल-कायदा के गिरफ्तार आतंकवादियों की याेजना दिल्ली समेत देश के कई अन्य इलाकों की सरकारी इमारतों और मासूम लोगों को निशाना बनाना था। उनके पास से बड़ी संख्या में संवेदनशील दस्तावेज और हथियार बरामद हुए हैं।

बंगाल आतंकवादियों के लिए महफूज जगह : राहुल सिन्हा

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के महासचिव राहुल सिन्हा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि आतंकवादियों के लिए राज्य एक महफूज जगह बन गई है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में एक साथ छापे मारकर अल-कायदा के नौ आतंकवादियों को आज तड़के गिरफ्तार किया जिनकी राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई इलाकों में हमला करने की योजना थी। इसी को लेकर श्री सिन्हा ने कहा,“ चरमपंथी पश्चिम बंगाल को सुरक्षित मानते हुए राज्य में आ रहे हैं और हमलों की योजना बना रहे हैं।”

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए इन चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं रही हैं और बंगलादेश-पश्चिम बंगाल सीमा आतंकवादियों के लिए नयी जगह बन गई हैं।

उन्होंने कहा,“ केंद्र सरकार ने बंगलादेश सीमा पर कंटीले तार लगाने के लिए राज्य सरकार से बार-बार जमीन देने का अनुरोध किया है लेकिन राज्य सरकार ने इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की हैं।”

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, “ राज्य सरकार की मदद से राज्य में आतंकवादी हरकतें बढ़ रही हैं और जब इसी तरह की कोई घटना सामने आती है तो राज्य प्रशासन उसे दबाने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि राज्य के कई जिलों में इससे पहले विस्फोटक बरामद किये जाने या फटने की गतिविधियां दर्ज की गई हैं लेकिन प्रशासन ने उन्हें हमेशा छोटी-मोटी घटनाओं के तौर पर दर्शाया हैं।”

भारत और अमेरिका ने संयुक्त बयान देकर पाकिस्तान को आतंकवादी गतिविधियों पर तत्काल लगाम।लगाने और आतंकवादियो पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा attacknews.in

नई दिल्ली, 11 सितंबर ।भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियों को लेकर तत्काल, निरंतर और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करने का आह्वान किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकवादी हमलों के लिए पाकिस्तानी क्षेत्र का उपयोग नहीं किया जाए।

आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका-भारत संयुक्त कार्यदल की 17 वीं बैठक और आधिकारिक स्तरीय संवाद के तीसरे सत्र में 9-10 सितंबर को वर्चुअल बैठक में दोनों पक्षों ने सभी रूपों में आतंकवाद की कड़ी निंदा की। इस बैठक के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारत की ओर विदेश मंत्रालय में आतंकवाद निरोधक संयुक्त कार्यबल प्रकोष्ठ के संयुक्त सचिव महावीर सिंघवी जबकि अमेरिका की ओर विदेश विभाग के संयोजक नाथन ए सेल्स ने किया। दोनो पक्षों ने सभी रूपों में सीमा पार आतंकवाद की कड़ी निंदा की।

2008 के मुंबई और 2016 के पठानकोट हमलों के अपराधियों को न्याय दिलाने के लिए दोनों देशों ने अल-कायदा, इस्लामिक स्टेट, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन सहित सभी आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ ठोस कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित किया।

दोनों देशों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि बैठक में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा जाहिर किए गए खतरे की आशंकाओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।

भारत और अमेरिका के अधिकारियों ने दुनिया की सबसे अधिक प्रभाव वाली आतंकवाद-विरोधी चुनौतियों का समाधान करने के अपने प्रयासों पर प्रकाश डाला। इसमें आतंकवादी संगठनों के वित्तपोषण और संचालन, इंटरनेट के कट्टरपंथीकरण और आतंकवादी उपयोग,आतंकवादियों के सीमा पार आंदोलन, और अभियोजन पक्ष का मुकाबला करना शामिल है।

दोनों पक्षों ने आपसी कानूनी , प्रत्यर्पण सहायता, और द्विपक्षीय कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण तथा सहयोग पर भी चर्चा की।

अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के लोगों और सरकार के प्रति अपना समर्थन भी दोहराया।

श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर, एएसआई शहीद attacknews.in

श्रीनगर 30 अगस्त । जम्मू- कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गये और पुलिस का एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शहीद हो गया।

पुलिस महानिरीक्षक दिलबाग सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने पंथाचौक पर शनिवार रात पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक संयुक्त दल पर हमला किया। इलाके को तुरंत चारो ओर से घेर लिया गया और तलाश अभियान शुरू कर दिया गया। सुरक्षा बल के जवान जब लक्षित क्षेत्र की ओर आगे बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी। शुरुआत में एक आतंकवादी मारा गया और एएसआई बाबूराम गंभीर रूप से घायल हो गया। बाबू राम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

श्री सिंह ने बताया कि आतंकवादियों को समर्पण का मौका दिया गया और उनके अभिभावकों को भी उनसे हथियार डालने को कहने के लिए मुठभेड़ स्थल पर लाया गया। इन अभिभावकों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया , जिसमें वे आतंकवादियों को समर्पण करने के लिए गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा , “ हमने अपना एक बहादुर जवान खो दिया , लेकिन इसके बावजूद उन्हें समर्पण के लिए मौका दिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई तथा दो और आतंकवादी मारे गये। तीनों आतंकवादियों की पहचान सकीन अहमद, अमर तारिक और जुबैर मजीद के रूप में की गयी है। मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 राइफल और पिस्तौलें भी बरामद की गयी है।