शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में शराब माफियाओं को पूरी तरह समाप्त करने के बाद ही राहत की सांस लेंगे,पूरी तरह से नेस्तनाबूत करने का प्लान तैयार हैं attacknews.in

भोपाल, 19 जनवरी । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और इन्हें पूरी तरह समाप्त करने के बाद ही राहत की सांस लेंगे।

श्री चौहान ने यहां राज्य मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की औपचारिक बैठक शुरू होने के पहले मंत्रियों को संबोधित किया।

श्री चौहान ने कहा कि राज्य में शराब माफियाओं को पूरी तरह नेस्तनाबूद करना है।

श्री चौहान ने मंत्रियों से कहा कि वे अपने अपने विभागों से संबंधित एक ‘नया आइडिया’ दें, जिससे विचार विमर्श कर उसे लागू करने के संबंध में निर्णय लिया जा सके।माफियाओं के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा ।

उन्होंने कहा कि स्थानांतरण नीति पर विचार करेंगे, अप्रैल माह में रोक हटाएंगे। मानवीय, प्रशासनिक आधार पर एक पारदर्शी व्यवस्था लागू करने का प्रयास होगा। प्रत्येक विभाग समीक्षा कर आवश्यक तैयारी कर ले। बजट के संदर्भ में भी प्रत्येक विभाग योजनाओं की समीक्षा कर लें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गेहूं की खरीदी का अद्भुत कार्य हुआ था, उसी तरह धान की खरीदी भी ऐतिहासिक रही। राज्य का किसान संतुष्ट है। संबल योजना में आज हो रहे कार्यक्रम में हितग्राहियों को राशि भेजी जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को आंशिक स्थाई अपंगता होने पर 1 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि का प्रावधान है। जन्म से मृत्यु तक साथ निभाने वाली मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना से गरीब, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा मिल रही है।

उन्होंने कहा कि बुधवार, 20 जनवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर रोजगार मेले होंगे, जिनमें मंत्री सहभागिता करें।

विभागों के श्रेष्ठ कार्यों और नवाचारों की जानकारी सामने आए:

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि अनेक विभाग जनकल्याण से जुड़े श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं। अनेक नवाचार अपनाए गए हैं। इनकी जानकारी आमजन तक पहुंचे इसके लिए मंत्रिगण नेतृत्व करते हुए ऐसी गतिविधियों से अवगत करवाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे कामों का विवरण प्राप्त कर अन्य विभाग और व्यक्ति भी इस दिशा में प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रिगण अपने विभाग से संबंधित एक विशेष नवाचार या कार्य का आयडिया भी प्रस्तुत करें। हम नीति निर्माता हैं। मंत्रियों को विभाग की गतिविधियों के साथ ही शासन की महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी भी रहे तो श्रेयस्कर होगा। अन्य विभागों के कार्यों से भी मंत्री अवगत रहें।

मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू की चपेट में आये 32 जिले, मुर्गियों में फैला संक्रमण;प्रभावित जिलों में इंदौर, देवास, उज्जैन,शाजापुर,भोपाल समेत कई जिलों में कौवों और जंगली पक्षियों और मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि attacknews.in

भोपाल, 18 जनवरी । मध्यप्रदेश में अब तक 32 जिलों- इंदौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खण्डवा, खरगोन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़ शाजापुर, विदिशा, दतिया, अशोकनगर, बड़वानी, भोपाल, होशंगाबाद, बुरहानपुर, छिन्दवाड़ा, डिण्डोरी, मण्डला, सागर, धार, सतना, पन्ना, बालाघाट, श्योपुर, छतरपुर और रायसेन जिले में कौवों और जंगली पक्षियों तथा झाबुआ, हरदा, मंदसौर में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार झाबुआ, हरदा और मंदसौर जिले के प्रभावी क्षेत्रों में मुर्गियों की कलिंग और रोग नियंत्रण की कार्यवाही पूरी हो चुकी है। झाबुआ जिले में 926 पक्षियों, हरदा में 3044 पक्षियों, 260 अण्डों और 634 किलोग्राम आहार सामग्री का डिस्पोजल किया गया है। मंदसौर जिले में 10 पक्षियों की कलिंग की गई है। प्रदेश में अब तक 3 हजार 777 कौवों और जंगली पक्षियों में वायरस पाया गया है।

भोपाल के कबाडखाना के 3 इलाकों में कर्फ्यू: वक्फ बोर्ड द्वारा कब्जाई जमीन का मुकदमा जीता RSS और बनवा रहा है बाउंड्री वॉल,तनाव की आशंका पर सुरक्षा चाक चौबंद attacknews.in

भोपाल, 17 जनवरी । एक जमीन विवाद के मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद पुराने भोपाल के हनुमानगंज, टीला जमालपुरा और गौतम नगर थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।कबाड़खाना इलाके में जमीन पर बाउंड्री निर्माण से जुड़ा है यह मामला । हनुमानगंज कबाड़खाना इलाके में 30 हजार स्क्वॉयर फीट जमीन पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) बाउंड्री वॉल बनवा रहा है।

कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताकर इस जमीन को वक्फ बोर्ड की बताया था,जिसके बाद यह मामला कोर्ट में गया और फैसला संघ के पक्ष में आया। इसके बाद आरएसएस इस जगह पर बाउंड्री करवा रही है।ऐसे में माहौल न बिगड़े इस आशंका को लेकर तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है और पुलिस बल तैनात किया गया है

भोपाल के पुराने इलाके से जुड़े तीन थाना हनुमानगंज, टीलाजमालपुरा और गौतमनगर क्षेत्रों में आज सुबह से ऐहतियातन कर्फ्यू लगाने के साथ ही इनसे लगे कुछ थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू की गयी है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उपेंद्र जैन ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने यह व्यवस्था ऐहतियातन की है और शहर में कहीं पर तनाव जैसी स्थिति नहीं है। पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है। संबंधित क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने ऐहतियातन शहर के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों में रविवार को कर्फ्यू लगा दिया, जबकि 11 पुलिस थाना इलाकों में धारा 144 लगाई गई है।

भोपाल के अपर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने बताया कि शांति बनाए रखने के लिए पुराने भोपाल शहर के थाना हनुमानगंज, टीलाजमालपुरा एवं गौतम नगर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है।

अपर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने कहा कि इसके अलावा, भोपाल शहर के 11 थाना क्षेत्रों-शाहजहानाबाद, छोला मंदिर, निशातपुरा, तलैया, मंगलवारा, अशोका गार्डन, ऐशबाग, जहांगीराबाद, स्टेशन बजरिया, बैरसिया एवं नजीराबाद में भी धारा-144 लगाई गई है।

यादव के अनुसार भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ये आदेश रविवार सुबह जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यह आदेश रविवार सुबह नौ बजे से आगामी आदेश तक लागू रहेगा।

आदेश में कहा गया है कि पुराने भोपाल क्षेत्र में एक समुदाय विशेष द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोगों एवं अन्य समुदाय के लोगों द्वारा विरोध किया जाना संभावित है, इससे शहर की शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था को खतरा होने के साथ-साथ मानव जीवन एवं सांप्रदायिक रूप से अत्यन्त संवेदनशील है, अत: लोकजीवन एवं लोकसंपत्ति की सुरक्षा को उत्पन्न हुए खतरे का निवारण किये जाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

आदेश के अनुसार कर्फ्यू लगाये गये इलाके में कोई भी व्यक्ति अत्यावश्यक कार्यों (मेडिकल इत्यादि) को छोड़कर घर से बाहर नहीं निकलेगा। सभी व्यावसायिक संस्थान, दुकानें, उद्योग आदि पूर्णत: बंद रहेंगे। केवल अस्पताल व मेडिकल दुकानें खुली रहेंगी।

वहीं, धारा 144 लगे इलाकों में पांच या पांच से अधिक लोगों के समूह के घूमने व खड़े होने पर रोक लगाई गई है।

इसी बीच भोपाल के पुलिस उपमहानिरीक्षक इरशाद वली ने संवाददाताओं को बताया कि ऐहतियाती तौर पर ये प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गये हैं। उन्होंने कहा कि एक न्यास (ट्रस्ट) को लेकर यह जमीन विवाद है। अदालत में चले इस विवाद को न्यास ने जीत लिया है और रविवार को न्यास इस जमीन पर कब्जा करने जा रहा है।

वली ने बताया कि इस घटनाक्रम को लेकर तनाव का डर था, इसलिए ऐहतियाती तौर यह कर्फ्यू एवं धारा-144 लगायी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इलाके में अवरोधक लगाये हैं और इन इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

इरशाद वली ने कहा कर्फ्यू के साथ ही पुराने भोपाल के रास्‍तों को सील कर दिया गया है. चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस तैनात है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुराने भोपाल में जमीन के एक हिस्से को लेकर संगठन ने कानूनी लड़ाई जीती है। अदालत के आदेश के बाद रविवार को संगठन इस जमीन पर कब्जा ले रहा है। संगठन इस जमीन पर चारदीवारी का निर्माण करा रहा है। प्रशासन को आशंका है कि स्थानीय लोग इस मौके पर हंगामा कर सकते हैं।

कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताकर इस जमीन को वक्फ बोर्ड की बताया था,जिसके बाद यह मामला कोर्ट में गया और फैसला संघ के पक्ष में आया।इसके बाद RSS इस जगह पर बाउंड्री करवा रही है।ऐसे में माहौल न बिगड़े इस आशंका को लेकर तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है और पुलिस बल तैनात किया गया है।

इन जगहों पर धारा 144 लगाई गई

खबर के मुताबिक भोपाल में पुरानी सब्जी मंडी, भारत टॉकीज चौराहा,तलैया थाना क्षेत्र, हमीदिया रोड, अशोक गार्डन शाहजहांनाबाद थाना रोड़,सोफिया कॉलेज रोड , मंगलवारा, स्टेशन बजरिया, निशातपुरा से हनुमानगंज की ओर आने वाले मार्ग प्रभावित रहेगा. इन जगहों पर पुलिस ने बैरिकेटिंग की है. वहीं इन इलाकों में आने वाले लोगों को पुलिस बाहर से ही लौटा रही है।

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने कहा कर्फ्यू के साथ ही पुराने भोपाल के रास्‍तों को सील कर दिया गया है।चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस तैनात है. भोपाल के आसपास वाले जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल को बुलवाया गया है. पुलिस ने इलाके के लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है और राह से गुजरने वाले लोगों को वापस लौटाया जा रहा है. फिलहाल पुरे भोपाल में शांति है , किसी भी प्रकार का कोई तनाव नहीं है।

यह है मामला

पुराना भोपाल के कबाड़खाना क्षेत्र में लगभग 30 हजार वर्ग फीट जमीन का मामला कोर्ट में लंबित था, जिसका कोर्ट से फैसला आने के बाद आरएसएस रविवार को जमीन पर फेसिंग करा रही है।

मध्यप्रदेश में सफाईकर्मियों को लगाया गया कोरोना का पहला टीका, प्रदेश में 150 जगहों पर प्रारंभ हुआ टीकाकरण अभियान attacknews.in

भोपाल, 16 जनवरी ।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के खिलाफ देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ होने पर प्रसन्नता जताते हुए आज कहा कि राज्य में भी आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 150 स्थानों पर टीकाकरण (वैक्सीनेशन) प्रारंभ हुआ ।

श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं। इन्हें हमारे वैज्ञानिकों ने जांचा और परखा है।
मुख्यमंत्री ने राज्य में विपक्ष के नेताओं से भी आग्रह करते हुए कहा कि यह समय एकजुटता दिखाने का है। समाज में भ्रम की स्थिति पैदा नहीं होने दी जाए। नकारात्मकता नहीं फैलाएँ और न ही फैलने दें।

कुछ लोगों द्वारा यह सवाल उठाने पर कि मुख्यमंत्री क्यों टीका नहीं लगवा रहे हैं, के संदर्भ में श्री चौहान ने कहा कि कुछ नादानों ने इस तरह का सवाल उठाया है।

उन्होंने कहा कि वे बताना चाहते हैं कि हम लोगों को वैक्सीन संबंधी प्रोटोकाल का पालन करना है। वैक्सीनेशन की एक पूरी प्रक्रिया है। अगर इसका पालन मुख्यमंत्री ही नहीं करेगा, तो यह अभियान सफल कैसे होगा।

श्री चौहान ने कहा कि पहले ‘कोरोना वॉरियर्स’ को टीका लगेगा। इसके बाद वे लगवाएंगे।

मप्र में सवा चार लाख स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगेगा टीका – शिवराज

मुख्यमंत्री चौहान ने आज कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के प्रथम चरण में लगभग सवा चार लाख स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जायेगा, जिन्होंने हम सबकी जिन्दगी बचाने का कार्य किया है।

श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि पहला टीका ‘सफाई मित्र’ को लगाया जायेगा। यह इनकी सेवाओं का सम्मान भी होगा, जो कोरोना काल में उन्होंने की है।

भोपाल में पहले टीके के लिए जे पी हॉस्पिटल में कार्यरत सफाई कर्मचारी का चयन किया गया है। टीकाकरण के लिए प्रसन्नता के माहौल के बीच एक उत्सव सा माहौल तैयार किया गया । संबंधित टीकाकरण केंद्रों को काफी सजाया संवारा गया । वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए भी आवश्यक उपाय भी किए गए ।

श्री चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सीन’ दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया के मित्रों से अपील की है कि वे वैक्सीन के बारे में किसी भ्रामक जानकारी या अफवाह को पनपने नहीं दें और इस महाअभियान को सभी मिलकर सफल बनाने में सहयोग दें।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की आज फिर सराहना करते हुए कहा कि कोरोना की चुनौती का सामना हमारे प्रधानमंत्री ने जिस दूरदर्शिता के साथ किया, उसे पूरी दुनिया ने सराहा है। ऐसा सक्षम नेतृत्व पाना देश का सौभाग्य है। उनके नेतृत्व में देश इस चुनौती से पूर्णत: मुक्त होने के पथ पर बढ़ चला है। हम सफल होंगे।

भोपाल में संजय यादव को लगाया गया पहला कोरोना वैक्सीन

दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहला कोरोना वैक्सीन यहां स्वास्थ्य कर्मचारी संजय यादव को लगाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।

इंदौर में आरंभ हुआ कोरोना वैक्सीनेशन

इंदौर के महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय में स्थापित प्रमुख कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केंद्र पर आज सुबह सवा ग्यारह बजे एक हितग्राही को टिका लगाकर वैक्सीनेशन का कार्य आरंभ हुआ।

इस अवसर पर यहां राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी समेत स्थानीय अधिकारी औऱ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। टीकाकरण के आरंभ में जिला अस्पताल में सेवारत 54 वर्षीय सफाईकर्मी आशा पंवार को टीका लगाया गया।

खरगोन जिले में पहली कोरोना वैक्सीन वार्ड बॉय को लगाई गयी

खरगोन जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत आज जिला अस्पताल में कार्यरत वार्ड बॉय को वैक्सीन लगाने के साथ हुई।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्टाफ नर्स कृष्णा गुर्जर ने जिला अस्पताल खरगोन में पहला वैक्सीन वार्ड बॉय राहुल डोडवे को लगाया।

बड़वानी में कोरोना वैक्सीन सबसे पहले सफाई कर्मचारी राजेश डोडवे को लगाया गया

बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में आज जिले का पहला कोरोना वैक्सीन सफाई कर्मचारी राजेश डोडवे को लगाया गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार नर्स चांदनी धनगर ने जिला अस्पताल में कार्यरत राजेश डोडवे को जिले का पहला टीका लगाया गया ।

शिवपुरी में सफाई कर्मचारी को लगाया गया कोरोना का पहला टीका

शिवपुरी में आज कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत सफाई कर्मी धर्मेंद्र खरे को टीका लगाकर हुयी।

पन्ना मेंं पहला टीका कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर औऱ पूर्व सीएमएचओ को लगा

पन्ना जिले में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सिनेशन का कार्य आज से शुरू हो गया है। पहला टीका कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर 35 साल के नरेंद्र बागरी और 72 साल के पूर्व सीएमएचओ डॉ.एच एन शर्मा को लगाया ।

सागर में राजू बाल्मीकि को लगा कोविड-19 का पहला टीका

सागर जिले में भी सफलतापूर्वक शुरू किया गया। इस अभियान का हिस्सा बनकर सफाई कर्मी राजू वाल्मीकि बेहद ख़ुश हैं। जिले का पहला टीका राजू वाल्मीकि की को लगा है।

सागर के तिली केंपस गुलाब कॉलोनी निवासी राजू बाल्मीकि 40 वर्ष के हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही खबर मिली कि 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है, उन्होंने तत्काल आगे आकर कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाने का फ़ैसला किया।

मंदसौर में स्वच्छता प्रहरी भेरूलाल कल्याणे को जिले का पहला टीका लगा

मध्यप्रदेश के नवीन, नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग की उपस्थिति में आज मंदसौर में कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्वच्छता प्रहरी भेरूलाल कल्याणे को जिले का पहला टीका लगा। श्री डंग ने कहा कि हम सभी कोरोना के इस युद्ध को जीतने के अहम पड़ाव पर हैं।

बैतूल में महिला सफाई कर्मी को लगा पहला कोरोना टीका, विधायक पंडाग्रे ने भी लगाया टीका

बैतूल जिले में आज महिला सफाई कर्मी को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाने के साथ ही टीकाकरण अभियान का प्रांरभ हुआ। जिला चिकित्सालय के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही एवं आमला में भी कोविड वैक्सीन टीकाकरण प्रारंभ हुआ।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान के शुभारंभ पर यहॉ के कोरोना वार्ड में कार्यरत महिला सफाई कर्मी मंजू आर्य को पहला टीका लगाया ।

हरदा में सफाई कर्मी जब्बार शेख को लगा पहला टीका

हरदा जिला मुख्यालय पर आज जिला चिकित्सालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन का शुभारंभ कोरोना योद्धा सफाई कर्मी जब्बार शेख को पहला टीका लगाकर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजय गुप्ता द्वारा सफाई कर्मी को पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार इसी क्रम में आज जिले में कोरोना का दूसरा टीका हरदा जिला चिकित्सालय में पदस्थ सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ शिरीश रघुवंशी को लगाया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और अस्पताल का पूरा मेडीकल स्टाफ,सफाई कर्मी एवं अन्य कोरोना वेरियर्स उपस्थित थे।

इंदौर में पहले दिन 378 हितग्राहियों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन

इंदौर शहर के पांच टीकाकरण केंद्रों पर आज कुल 378 फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को ‘कोविशील्ड’ का टिका लगाया गया है।

अधिकारी जानकारी के अनुसार शहर के महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय स्थित केंद्र में 73 हितग्राहियों को टीका लगाया गया। बॉम्बे हॉस्पिटल में 86 पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए हैं। इसी तरह राजश्री अपोलो में 74, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के आदर्श अस्पताल में 75, श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में 70 हिग्राहियों को वैक्सीन का टीका लगाया है।

नीमच में टीकाकरण अभियान में सम्मिलित हुए सखलेचा

मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा आज नीमच में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में शामिल हुए और अपनी मौजूदगी में कोरोना से जंग के योद्धा सफाईकर्मी पंकज कुमावत को पहला टीका लगवाया।

श्री सखलेचा ने टीकाकरण प्रारंभ होने पर स्वास्थ्य अमले को बधाई देते हुए कहा कि जिन्होंने आपदा की घड़ी में अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की स्वास्थ्य-सुरक्षा में अपना योगदान दिया है उन्हें प्राथमिकता क्रम में सबसे पहले टीका लगाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा को अवसर में बदल दिया है। भारत में दो- दो कोरोना वैक्सीन बनकर तैयार हो गई हैं। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि,उत्तरप्रदेश में अब अपराधी, माफिया गले में तख्तियां लटका कर माफी मांग रहे है,उनके रहनुमाओं को परेशानी हो रही है attacknews.in

फर्रुखाबाद 10 जनवरी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में भय,आतंक फैलाने वालों की कोई जगह नही है और आज अपराधी ,माफिया गले मे तख्ती लटका कर माफी मांग रहे हैं।

आरोग्य मेला के उद्घाटन के मौके पर श्री योगी ने यहां रविवार को कहा कि प्रदेश में भय,आतंक फैलाने वालों की कोई जगह नही है। ये वही प्रदेश है जिसमे बेटी बहनें भयभीत रहती थीं।

उन्होने कहा कि जिन्होंने प्रदेश में भय आतंक फैलाया था, आज वही अपराधी ,माफिया गले मे तख्ती लटका कर माफी मांग रहे हैं। उनके रहनुमाओं को अब परेशानी हो रही है,उन्हें बुरा लग रहा है,उनमें छटपटाहट हो रही है,क्योंकि उनके गुर्गों पर सरकार का बुलडोज़र चल रहा है।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 जनवरी से वैक्सीन लगाने की घोषणा कर दी है। ये देश,प्रदेश के लिए प्रसन्नता का अवसर है। वह वैज्ञानिकों का और प्रधानमंत्री का हृदय से धन्यवाद देते है। आरोग्य मेला बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं के लाभ देने के लिए आयोजित हो रहा है, कई बार शासन द्वारा योजनाएं लोगों को जानकारी न होने की वजह से लाभ नही मिल पाता।

श्री योगी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सामान्य बीमारियों के लिए जांच ,और इलाज करेंगे ,साथ ही शासन के आयुष्मान कार्ड योजना की भी जानकारी देंगे,जिन बीमारियों का इलाज नहीं हो सकता उसे हायर सेंटर भी भेजेंगे। यही इस योजना का उद्देश्य है। पिछले वर्ष फरवरी से इस योजना को शुरू किया गया,और अंतिम मेला 15 मार्च तक करीब 6,7 लाख लोगों को लाभ मिला,लेकिन कोरोना के संकट की वजह से इसे रोक दिया गया लेकिन अब जब कोरोना पर नियंत्रण कर लिए गया है, इसलिए इस योजना को फिर से शुरू किया जा रहा है, ये हर रविवार को फिर से हर स्वास्थ्य केंद्र पर शुरू होगा।

उन्होने कहा कि जनता साढ़े तीन सालों में बदलाव देख रही है। पहले दिल्ली से भेजा पैसा बीच मे ही बंदरबांट हो जाता था,लेकिन अब श्री मोदी ने ऐसी व्यवस्था कर दी कि दिल्ली का पैसा सीधे गरीब के खाते में जाता है।

श्री योगी ने कहा “ अभी मैं यहां आ रहा था,तो शौचालय बने देखे ये अरोग्यता के साथ नारी गरिमा का भी पहचान है। अब आपने देखा होगा कि .गांवों में एक सामुदायिक शौचालय निर्माण हो रहा, इसके साथ ही गांव की एक महिला को छह हजार रुपये मासिक पर इसकी जिम्मेदारी भी दी जा रही है।”

उन्होने कहा कि पहले प्रदेश के अंदर नौकरियां निकलती थीं, और फर्रुखाबाद का नौजवान देखता रह जाता था लेकिन अब ऐसा नही है। प्रदेश के अंदर हमारी योजना कुछ समय मे चार लाख नौकरियों को देने का लक्ष्य है। किसी के साथ कोई भेदभाव नही है क्योंकि हमने प्रदेश के 24 करोड़ लोगों को परिवार माना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्रुखाबाद का वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट का आज प्रसार हो रहा है। रोजगार की सम्भावनाओं के लिए बैंकों से ऋण लेकर इसे और बढ़ावा दे रहे हैं। यहां के आलू की नई नई वेरायटी किसान उत्पादित कर रहा है। किसानों की मेहनत का लाभ देने के लिए सरकार सक्रिय हैं। किसानों के हित के कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को मिलकर बैठकर योजना बनानी होंगी।
उन्होने कहा कि फर्रुखाबाद में धर्म से भी जुड़ी सम्भावनायें हैं। जैसा विकास कुशीनगर,सारनाथ,कपिलवस्तु और कौशाम्बी का हो रहा है,उसी तरह इस संकिसा का भी होगा। बुद्ध की इस पावन धरती पर आरोग्य मेला का आयोजन इसीलिए हो रहा है कि इस मेले के साथ इस संकिसा का भी बौद्ध तीर्थाटन के रूप में विकास हो। अधिकारियों को कहा है कि इस पर कार्ययोजना बनाये। गौतमबुद्ध नगर से सारनाथ के रूट मैप में संकिसा को भी जोड़ा जायेगा।

उज्जैन,सांची, खजुराहो,ओरछा, ओंकारेश्वर व पीताम्बरा पीठ पर्यटन स्थलों पर लगेगी धार्मिक स्थलों पर बच्चों द्वारा भीख मांगने और बाल श्रम पर रोक attacknews.in

देश के बाल संरक्षण गृहों की स्थिति में सुधार व बच्चों का संरक्षण राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की प्राथमिकता : प्रियंक कानूनगो

भोपाल 9 जनवरी । बाल अधिकार संरक्षण आयोग देश के धार्मिक स्थलों पर बच्चों द्वारा भीख मांगने और बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए परिवार आधारित देखभाल व्यबस्था के लिए गाइड लाइन जारी करने जा रहा है। प्रथम चरण में इसके लिए देश के 50 पर्यटन स्थल चुने गए हैं, जिनमें मप्र के 6 स्थान सांची, खजुराहो, उज्जैन, ओरछा, ओंकारेश्वर व पीताम्बरा पीठ का चयन किया गया है।

देश के विभिन्न क्षेत्रों के बाल संरक्षण गृहों की स्थिति में सुधार करना और उनमें रह रहे बच्चों की सुरक्षा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की प्राथमिता है।

यह बात राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने आज भोपाल में पत्रकारों से चर्चा में कही।

उन्होंने बताया कि देश के सभी बाल संरक्षण गृहों की स्थितियों की लगातार मॉनिटरिंग की जायेगी। जिससे यहां रहने बाले बच्चों की स्थिति, सुरक्षा व वातावरण में अपेक्षित सुधार होंगे।

उन्होंने कहा कि इन बाल संरक्षण गृहों की सुरक्षा व निगरानी के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ‘मासी’ नामक एप लॉन्च करने जा रहा है।

श्री कानूनगो ने बताया कि जीपीएस इनेवल्ड इस एप से बाल संरक्षण ग्रहों में निरीक्षण के लिए पहुंचने वाले अधिकारियों की रियल टाइम जानकारी व उनके द्वारा दिया जा रहा डाटा भी रियल टाइम में मिल जायेगा।

बच्चो के अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि देश में सभी बाल संरक्षण गृहों की मौजूदा स्थिति का आंकलन करवाने के बाद आयोग ने एक रिपोर्ट तैयार की है। जिसे राज्यों के साथ साझा किया गया है। ताकि आपेक्षित सुधार हो सकें।

भोपाल में बालिकाओं के यौन शोषण से जुड़े एक मामले का जिक्र करते हुए बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पीडि़त बालिकाओं से संरक्षण गृह में मुलाकात की है। आयोग इन बालिकाओं की सुरक्षा, व्यवस्था और देखभाल के साथ उन्हें मानसिक संत्रास की स्थिति से उबरने में हर संभव सहयोग देगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि बालिकाओं के यौन शोषण के आरोपियों को न्यायसंगत दंड दिलाने के लिए आयोग प्रतिबद्ध है।

श्री कानूनगो ने बताया कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग देश के धार्मिक स्थलों पर बच्चों द्वारा भीख मांगने और बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए परिवार आधारित देखभाल व्यबस्था के लिए गाइड लाइन जारी करने जा रहा है। प्रथम चरण में इसके लिए देश के 50 पर्यटन स्थल चुने गए हैं, जिनमें मप्र के 6 स्थान सांची, खजुराहो, उज्जैन, ओरछा, ओंकारेश्वर व पीताम्बरा पीठ का चयन किया गया है।

आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि भोपाल स्थित एक संस्था द्वारा कथित तौर पर कुछ संगठनों के माध्यम से बच्चों के शोषण के बारे में भ्रामक जानकारियां फैलाने व उसकी शिकायत बाल अधिकार संरक्षण आयोग में करने का मामला सामने आया है। आयोग ने राज्य सरकार के माध्यम से इस संस्था से शिकायत संबंधी डाटा मांगा था कि कहां पर इस प्रकार इस प्रकार के मामले आए हैं। लेकिन उक्त संस्था राज्य सरकार को कोई डाटा उपलब्ध नहीं करा सकी है। आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि संस्थान के खिलाफ अपराधिक प्रकरण की दृष्टि से जांच की जाए।

एक अन्य मामले में आयोग ने सागर कलेक्टर द्वारा की गई कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए निर्देश दिए हैं कि सागर कलेक्टर धर्मांतरण का मामला दर्ज करने के साथ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की समुचित धाराओं के तहत कार्यवाही करें।

इंदौर में अंतरराष्ट्रीय कार्गो टर्मिनल हब के लोकार्पण समारोह में शिवराज सिंह चौहान ने कहा:माफियाओं मध्यप्रदेश छोड़ देना, वरना ‘शिवराज’ कह रहा है, तबाह कर दिए जाओगे attacknews.in

इंदौर, 06 जनवरी ।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कानून के विरुद्ध काम करने वाले माफियाओं के प्रति सरकार सख्त है। प्रदेश की धरती पर एक भी माफिया नहीं दिखेगा।

श्री चौहान ने आज यहाँ देवी अहिल्या बाई होल्कर विमान तल पर अंतरराष्ट्रीय कार्गो टर्मिनल हब के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार जरूरी है। इसका विस्तार सुनिश्चित किया जाएगा और इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी को 22 एकड़ जमीन दी जाएगी।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश, देश में भविष्य का लॉजिस्टिक हब है। देश के मध्य में होने के कारण हमारा प्रदेश संभावनाओं से परिपूर्ण है। इंदौर कार्गो हब प्रदेश को लॉजिस्टिक हब बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। इन्दौर एयरपोर्ट से 20 किलोमीटर की परिधि में लॉजिस्टिक हब विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने विदेश जाने वाले एक पार्सल को प्रतीकात्मक रूप से भेज कर आज से इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर विमान तल पर अंतर्राष्ट्रीय कार्गो की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि इंदौर में अंतरराष्ट्रीय कार्गो टर्मिनल के खुलने से उद्योगों एवं किसानों को लाभ मिलेगा। किसान खेतों से जो माल यहां कार्गो तक लाएगा, उसका आधा किराया सरकार देगी। उन्होंने किसानों से और उद्योगों से अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्पाद बनाने का आव्हान किया ताकि उत्पाद को यहाँ स्थित अंतरराष्ट्रीय हब से विदेश भेजा जा सके।

कार्यक्रम के बाद मीडिया के प्रश्नों का जवाब देते हुये श्री चौहान ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रदेश में बर्ड फ्लू से चिंता की जरूरत नहीं है। आज ही समीक्षा बैठक ली है। कौआ सहित अन्य पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए हैं। पोल्ट्री फॉर्म्स में रेंडम चेकिंग के निर्देश दिए हैं। पोल्ट्री फॉर्म्स के संबंध में जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी। केरल सहित दक्षिण राज्यों में मुर्गे-मुर्गियों में बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने के चलते 10 दिन के लिए इन राज्यों से पक्षियों के परिवहन पर रोक लगा दी गई है। कल ड्रग की बड़ी खेप पकड़ने के प्रश्न पर उन्होंने इंदौर पुलिस की प्रशंसा की है।

कोविड काल में एविएशन सेक्टर हुआ प्रभावित, लेकिन अब फिर ऊंचाई की ओर अग्रसर- हरदीप

केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कोविड काल में एविएशन सेक्टर प्रभावित हुआ है, लेकिन इस सेक्टर में हम फिर से ऊंचाई की ओर अग्रसर हैं।
नागरिक उड्डयन श्री पुरी आज मध्यप्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय विमान तल पर अंतरराष्ट्रीय कार्गो टर्मिनल हब के लोकार्पण पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।

उन्होंने कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुये कहा कि कोविड महामारी के कारण लगे लॉकडाउन खुलने के बाद 25 मई 2020 को 30500 यात्रियों के साथ घरेलु उड़ानों को शुरू किया गया था। तीन जनवरी 2021 तक घरेलु यात्रियों की संख्या बढ़कर 2 लाख 70 हजार तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि जल्द ही कोविड के पहले वाली स्थिति को हम छू लेंगे।

श्री पुरी ने एयर कार्गो संचालन के बारे में बताते हुए कहा कि नवंबर 2020 के अंत तक एयर कार्गो मूमेंट नवंबर 2019 के स्तर तक पहुँच चुका है।

उन्होंने आगे कहा कि आज भारत के पास डेडिकेटेड फ्राइटर एयरक्राफ्ट की संख्या 6 से बढ़कर 20 हो गयी है। उन्होंने कोविड महामारी के दौरान एविएशन सेक्टर की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कोविड काल के दौरान सरकार ने 150 विमानों को पैसेंजर से कार्गो के लिए स्वीकृति दी, जिस पर कृषि और मेडिकल उत्पादों को विशेष रूप से भेजा गया।

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान केन्द्र सरकार ने लाइफ लाइन उड़ान योजना चलाई, जिसमें लगभग 1930 टन मेडिकल कार्गो देश के विभिन्न स्थानों तक पहुंचाया गया। इसी दौरान कृषि उड़ान के तहत पेरिशेबल कार्गो को भी देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया गया। देश के अन्य एयरपोर्ट्स पर भी कार्गो ऑपरेशन में वृद्धि दर्ज की गयी। अमृतसर एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक कार्गो में 78 प्रतिशत, श्रीनगर एयर कार्गो में 370 प्रतिशत तथा सूरत में एयर कार्गो मूमेंट में 200 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।

श्री पुरी ने इन्दौर को नये कार्गो टर्मिनल हब की शुरुआत के लिये बधाई देते हुये कहा कि इंदौर एयरपोर्ट पर 1330 वर्ग मीटर में एयर कार्गो परिसर के विस्तार और पूर्व निर्माण कार्गो का उदघाटन हो रहा है। उन्होंने कहा इस एयरपोर्ट पर कोल्ड स्टोरेज सुविधा, डेंजरस गुड्स शेड्सऔर ट्रांसशिपमेंट सुविधा भी उपलब्ध है।

उन्होंने इंदौर से होने वाले निर्यात के बारे में बताते हुये कहा कि यहाँ से टेक्सटाइल और रेडिमेंट गारमेंट 70 करोड़, फार्मास्युटिकल 120 करोड़, ईटेबल गुड्स का 2 करोड़ का निर्यात यहाँ से होता है। इस विकसित नए एयर कार्गो के बनने से वार्षिक हैंडलिंग क्षमता में यहाँ 3 गुना से ज्यादा की वृद्धि होगी। इंदौर कार्गो हब में 10585 मीट्रिक टन से 37960 मीट्रिक टन वार्षिक क्षमता का विस्तार हो गया है। यहाँ 2 से 8 डिग्री तापमान पर कोल्ड स्टोरेज में सामान रखा जा सकता है।

गुंडे, बदमाश और माफियाओं को तबाह करे प्रशासन – शिवराज

माफियाओं और गुंडों के खिलाफ अभियान छेड़ने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां प्रशासन से सार्वजनिक तौर पर कहा कि गुंडे, बदमाश और माफियाओं को तबाह करो।

श्री चौहान ने यहां कहा कि वे राज्य के प्रशासन से सार्वजनिक तौर पर कह रहे हैं कि गुंडे, बदमाश और माफियाओं को तबाह किया जाए। इन्हें नेस्तनाबूद किया जाए।

मुख्यमंत्री ने अपने चिरपरिचित अंदाज में गैरकानूनी कार्यों में लिप्त लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि माफियाओं मध्यप्रदेश छोड़ देना, वरना ‘शिवराज’ कह रहा है, तबाह कर दिए जाओगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हुक्का पार्टी, ड्रग पार्टी भी नहीं चलने दी जाएगी। वे प्रदेश के बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे।

श्री चौहान ने बेटियों के पूजन का जिक्र करते हुए कहा कि वे स्वयं बेटियों की पूजा करते हैं और उनके साथ ज्यादती करने वाले किसी भी कीमत पर नहीं छोड़े जाएंगे। समाज के ऐसे दुश्मनों के वे स्वयं दुश्मन हैं और ऐसे लोगों को जेल से बाहर नहीं आने दिया जाएगा।

श्री चौहान ने कहा कि बेटियों को बहला फुसलाकर, लालच, भय, प्रलोभन देकर ले जाने वालों के खिलाफ कानून बना दिया गया है। यह बेटियों की जिंदगी बर्बाद करते हैं, यह खेल इस राज्य में नहीं चलने दिया जाएगा। इन्हें अब जेल में भेजा जाएगा। उन्होंने मिलावट माफिया, पत्थरबाजों और गैरकानूनी कार्यों में लिप्त अन्य लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की बात दोहरायी।

श्री चौहान सुबह यहां पहुंचे थे और उन्होंने दिन में अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की। इसके बाद वे देर रात भोपाल के लिए रवाना हो गए।

इंदौर को विश्व का सबसे सुंदर शहर बनाया जाएगा-शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संस्कारी, सेवाभावी और सपनों के शहर इंदौर को विश्व का सबसे सुंदर शहर बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहाँ पिपल्याहाना क्षेत्र में नवनिर्मित फ्लाय ओव्हर के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर मेट्रो का काम तेजी से शुरू किया जाएगा। इंदौर में यातायात को और अधिक सुगम बनाने की दिशा में कार्ययोजना पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। केबल कार का कार्य प्रारंभ करने की ओर भी बढ़ रहे हैं। इसके अलावा इंदौर में कॉरिडोर की तरह ही पृथक् से बायपास का निर्माण भी किया जाएगा।

शिवराज सिंह चौहान के साथ मंत्रियों ने “आत्मनिर्भर “मंथन में विभागवार किए गए और होने वाले मध्यप्रदेश के विकास का नक्शा प्रस्तुत करके इसे”बेस्ट” राज्य बनाने की रूपरेखा तैयार की attacknews.in

शिवराज ने अपने मंत्रियों के साथ ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ को लेकर किया मंथन

भोपाल, 05 जनवरी । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां कोलार डेम क्षेत्र में स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ प्रदेश के विकास, ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ के रोडमैप के त्वरित क्रियान्वयन, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन, सुशासन और जनकल्याण आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चर्चा के दौरान श्री चौहान ने मंत्रियों द्वारा की गई विभागीय तैयारियों को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यदि इसी उत्साह एवं गति के साथ प्रदेश में कार्य होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब मध्यप्रदेश देश के श्रेष्ठ राज्यों में से एक होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोलार जलाशय क्षेत्र प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर है तथा पर्यटकों को सहज ही आकर्षित करता है। पर्यटन की दृष्टि से कोलार जलाशय क्षेत्र का हनुवंतिया की तरह ही विकास किया जाएगा।

गृह विभागमाफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में विभिन्न माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। हाल ही में लाया गया धर्म स्वातंत्र्य अध्यादेश बेटियों के लिए वरदान साबित होगा। पत्थरबाजी के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही के लिए सरकार शीघ्र ही नया कानून लाएगी। गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को विभागीय गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

लोक सेवा प्रबंधन विभाग – सुशासन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविन्द भदौरिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सुशासन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुशासन का अर्थ है जनता को बिना लिए-दिए सेवाएं नियत समयावधि में प्राप्त हो जाएं। इसके लिए उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़ें। प्रदेश में लोक सेवा गारंटी योजना का अच्छा क्रियान्वयन हो रहा है।

स्वास्थ्य विभाग – आयुष्मान योजना के एक करोड़ 70 लाख से अधिक कार्ड

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हर गरीब को वर्ष में पाँच लाख रूपए तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यह प्रसन्नता का विषय है कि इस योजना की मध्यप्रदेश में अच्छा क्रियान्वयन हुआ है तथा एक करोड़ 70 लाख से अधिक कार्ड बन चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया जाए, जिससे वे इसका पूरा लाभ ले सकें।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग – मालवा क्षेत्र में इस वर्ष 2 हजार नई इकाईयां

मुख्यमंत्री श्री चौहान को चर्चा के दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यममंत्री श्री ओ.पी. सखलेचा ने बताया कि इंदौर के पास फर्नीचर, कन्फेक्शनरी, रेडीमेट गारमेंट आदि के क्लस्टर विकसित किये जा रहे हैं। मालवा क्षेत्र में इस वर्ष के अंत तक लगभग दो हजार औद्योगिक इकाईयां स्थापित हो जाएंगी, जिनसे एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हर जिले में अधिक से अधिक निवेश लाने के प्रयास किए जाएं। भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर को आई.टी. पार्कस को और विकसित किया जाएगा। इससे अधिक से अधिक रोजगार सृजित हो सकेंगे।

उच्च शिक्षा विभाग – महापुरूषों के नाम पर हों महाविद्यालयों के नाम

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव से चर्चा के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश के महाविद्यालयों के नाम हमारे महापुरूषों के नाम पर होने चाहिए। श्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि मध्यप्रदेश भारत का एकमात्र राज्य हैं जहां कोरोना काल में स्नातक तथा स्नातकोत्तर परीक्षाएं संचालित हुईं। प्रदेश में आगामी समय में 200 नए महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की योजना है। इनमें पशुपालन एवं कृषि महाविद्यालय भी होंगे। रोजगार मेलों के माध्यम से शिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए हर जिले में “प्लेसमेंट ऑफिसर्स” बनाए जा रहे हैं। प्रदेश के 732 महाविद्यालयों को सैल्फ फाइनेंस की अनुमति दी गई है।

वन विभाग – मध्यप्रदेश के वन देते हैं अन्य राज्यों को ऑक्सीजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान को वन मंत्री श्री विजय शाह ने चर्चा के दौरान बताया कि मध्यप्रदेश के वन अन्य राज्यों को शुद्ध वायु तथा ऑक्सीजन देते हैं। हाल ही में अंडमान निकोबार सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को पेड़ लगाने के लिए 500 करोड़ रूपए की राशि दी गई है। हमारे राष्ट्रीय उद्यानों में अब दोगुना पर्यटक “बफर में सफर” का आनंद ले रहे हैं। पेंच, बांधवगढ़ व सतपुड़ा नेशनल पार्क में “नाइट सफारी” चालू हो गई हैं। कई स्थानों पर “हॉट एयर बैलून” चालू किए गए हैं। मध्यप्रदेश जो पहले केवल “टाइगर स्टेट” था अब “लियोपार्ड स्टेट” तथा “घड़ियाल स्टेट” बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। गिद्धों के संरक्षण का कार्य भी हो रहा है। वनों से रोजगार की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। वन क्षेत्रों में मत्स्य पालन के लिए तालाबों के पट्टे नि:शुल्क दिए जा रहे हैं। अब वन भूमि पर रोजगार की अनुमति ऑनलाइन मिल जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रयासों की सराहना की।

राजस्व एवं परिवहन विभाग – आई.टी. आधारित सर्वे हो

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में आपदा नुकसानी आदि का आई.टी. आधारित सर्वे किया जाए, इससे कार्य त्वरित एवं त्रुटिहीन होगा। पटवारियों को लैपटॉप दिए जा रहे हैं। मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि सीमांकन आदि कार्य के लिए अब “ब्लॉक चैन तकनीक” एवं “कोर्स पद्धति” आदि का उपयोग किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने बताया‍कि पब्लिक वाहनों में अब “पैनिक बटन” लगाए जा रहे हैं, जिससे कि आपात स्थिति में सहायता मिल सके। इसके कंट्रोल के लिए “व्हीकल लोकेशन कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर” बनाए जा रहे हैं।

चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी विभाग – भोपाल में उच्च स्तरीय गैस त्रासदी स्मारक

मुख्यमंत्री श्री चौहान को चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने चर्चा के दौरान बताया कि भोपाल में एक उच्च स्तरीय गैस त्रासदी स्मारक बनाए जाने की योजना है। प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों में बेहतर सुविधाएं दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहां “क्लीनिकल मेडिसीन कोर्स” तथा “बॉयो लैब” चालू किए जाएंगे। “मरीज मित्र योजना” भी प्रारंभ की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश कर हर चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सा की दृष्टि से आधुनिकतम एवं उत्कृष्ट होना चाहिए।

कृषि विभाग – एम.एस.पी. के साथ अब एम.आर.पी. भी

मुख्यमंत्री श्री चौहान को चर्चा के दौरान कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया कि किसानों को अब एम.एस.पी. (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के साथ ही एम.आर.पी (अधिकतम खुदरा मूल्य) की भी सुविधा प्राप्त होगी। विभाग द्वारा मॉडल मण्डी एक्ट के प्रावधानों को लागू किया जा रहा है। किसानों को कोल्ड स्टोरेज पर सब्सिडी दी जा रही है। हम वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को हासिल करेंगे।

आयुष विभाग – सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान को आयुष राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे ने बताया कि आयुष चिकित्सा का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। कोरोना काल में आयुष विभाग द्वारा काढ़ा आदि के वितरण के माध्यम से कोरोना की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग – पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह से चर्चा के दौरान कहा कि पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध किए जाने के संबंध में कार्यवाही की जाए। भविष्य में अवैध कॉलोनी निर्माण पर कड़ी कार्यवाही की जाए। इस संबंध में कड़ा कानून भी बनाया जाए। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पी.एम. स्ट्रीट वेण्डर योजना में मध्यप्रदेश देश में प्रथम है तथा पाँच लाख हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लक्ष्य को शीघ्र पूरा किया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों में सम्पत्ति कर का निर्धारण कलेक्टर गाइड लाइन अनुसार किया जाएगा।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग – ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर संयंत्र

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग से चर्चा के दौरान कहा कि ओंकोरश्वर में 300 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाला 600 मेगावॉट का फ्लोटिंग सोलर संयंत्र अनोखा एवं अपनी तरह का विश्व का सबसे बड़ा सोलर संयंत्र होगा। भविष्य की ऊर्जा सोलर ऊर्जा है। मंत्री श्री डंग ने बताया कि नीमच, आगर एवं शाजापुर के सोलर प्लांट तैयार हैं। प्रदेश में 25 हजार सोलर पम्प लगाए जाने का लक्ष्य है, जिनमें 05 हजार 343 लगा दिए गए हैं। “कुसुम योजना” के अंतर्गत बंजर भूमि पर सोलर संयंत्र लगाने वाले किसानों को नि:शुल्क बिजली की सुविधा दी जाएगी।

आदिम जाति कल्याण विभाग – 26 हजार वनाधिकार पट्टे वितरित

मुख्यमंत्री श्री चौहान को आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने चर्चा के दौरान बताया कि प्रदेश में 26 हजार जनजातीय परिवारों को वनाधिकार पट्टे वितरित किए गए हैं। हर पात्र को वनाधिकार पट्टे मिलेंगे। जनजातीय वर्ग के 300 विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दी गई थी, जिनमें से 200 का जेईईई तथा नीट परीक्षाओं में चयन हुआ है। प्रदेश में जनजातीय क्षेत्रों में 9वीं से 12वीं की कक्षाओं को स्मार्ट क्लास बनाया गया है। प्रदेश में जनजातीय बोलियों का विकास किया जा रहा है।

खाद्य विभाग – 25 हजार से अधिक “वन नेशन वन राशन कार्ड”

मुख्यमंत्री श्री चौहान को खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने चर्चा के दौरान बताया कि “वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना के अंतर्गत प्रदेश के 25 हजार से अधिक बाहर जाने वाले मजदूरों के योजना के राशन कार्ड बनाए गए हैं। प्रदेश में 37 लाख नए गरीब परिवारों को पात्रता पर्चियां जारी कर उचित मूल्य राशन प्रदाय किया गया है। आगामी 07 जनवरी को हर उचित मूल्य दुकान पर अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा। धान उपार्जन में इस वर्ष अभी तक 25 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जित हो गई है, जो कि गत वर्ष की तुलना में तीन गुना है।

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग – किसानों को कोल्ड स्टोरेज की सुविधा

मुख्यमंत्री श्री चौहान को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाहा ने चर्चा के दौरान बताया कि प्रदेश में उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को अपनी फसलों के अनुमान के संबंध में स्वयं गिरदावरी करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। उद्यानिकी किसानों की फसलों को सुरक्षित रखने के लिए छोटे-छोटे कोल्ड स्टोरेज की सुविधा दी जाएगी।

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग – उद्योगों में 25 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार

मुख्यमंत्री श्री चौहान को औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने चर्चा के दौरान बताया कि प्रदेश के उद्योगों में 25 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार देने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में 1600 किलोमीटर लंबे वाराणसी- मुंबई कॉरीडोर तथा 1400 किलोमीटर लंबे इंदौर-विशाखापट्टनम कॉरीडोर से यहां के उद्योगों को काफी लाभ होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश के अच्छे अवसर हैं। अधिक से अधिक निवेश लाने के लिए उद्योग और एम.एस.एम.ई. विभाग मिलकर कार्य करें।

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग – 524 ओ.बी.सी. छात्रावास बनेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने चर्चा के दौरान बताया कि प्रदेश में 524 नए अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास बनाए जाएंगे। “छात्रगृह योजना” का विस्तार हर ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा।

मिलावट के विरूद्ध अभियान के अच्छे परिणाम

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में मिलावट के विरूद्ध अभियान के अच्छे परिणाम आए हैं। अभियान के अंतर्गत मिलावट करने वाले 102 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. 16 व्यक्तियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में कार्यवाही तथा 25 व्यापारियों के लायसेंस निरस्त किए गए। संभाग स्तरीय प्रयोगशालाओं के माध्यम से 12 हजार परीक्षण किए गए।

आयुष्मान भारत-निरामय मध्यप्रदेश”

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाई जाएगी। हमारा ध्येय होगा “आयुष्मान भारत-निरामय मध्यप्रदेश”। जिला अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा तथा चिकित्सा महाविद्यालयों को उत्कृष्ट बनाया जाएगा। फीवर क्लीनिक्स को हर रोगों के प्राथमिक इलाज के लिए प्रभावी बनाया जाएगा।

विभागों के समूह बनाकर कार्य करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रीगणों से कहा कि शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए विभागों के समूह बनाकर काम किया जाए। एक प्रकृति के विभाग एक साथ रखे जाएं। शिक्षा समूह, कृषि समूह, रोजगार समूह, सुशासन समूह, महिला सशक्तीकरण समूह, निर्माण समूह एवं स्वास्थ्य समूह बनाए जा सकते हैं।

तनाव न रखें – बेहतर परिणाम दें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रीगणों से कहा कि वे किसी प्रकार का तनाव न रखें तथा बेहतर परिणाम दें। “मैं जब भी भोपाल में रहूँगा प्रतिदिन एक मंत्री से संवाद करूँगा।” विभागों में बार-बार स्थानांतरण न ‍किए जाएं। हरियाणा की स्थानांतरण नीति का अध्ययन करें।

मीडिया से संवाद रखें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंत्रीगणों से कहा कि वे मीडिया से निरंतर संवाद रखें। विभागीय प्रगति, योजनाओं आदि के संबंध में प्रचार-प्रसार करें। विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी नियमित संवाद रखें।

हर तीन महीने में इस प्रकार की बैठकें की जाएंगी

सभी मंत्रीगणों ने आज की बैठक को प्रदेश के विकास की दिशा में अच्छा प्रयास बताया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस प्रकार की बैठकें प्रत्येक तीन माह में आयोजित की जाएंगी। मंत्रीगण केन्द्र की योजनाओं के संबंध में प्रतिमाह एक दिन दिल्ली जाएं तथा समन्वय करें।

वित्त विभाग – जीएसटी संग्रहण में अच्छी स्थिति

मुख्यमंत्री श्री चौहान को वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने चर्चा के दौरान बताया कि प्रदेश में जी.एस.टी. संग्रहण की स्थिति अच्छी है तथा इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की सराहना भी की गई है। उन्होंने कोरोना काल में अच्छे वित्तीय प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत भारत शासन से अधिक से अधिक राशि प्राप्ति के प्रयास किए जाएं।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग – व्यावसायिक परिसरों से वार्षिक शुल्क

मुख्यमंत्री श्री चौहान को नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में व्यावसायिक परिसरों से वार्षिक शुल्क लिया जाएगा। शहरी स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाया जाएगा। फूलों एवं मसालों की पैदावार बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।

पशुपालन, सामाजिक न्याय विभाग – कन्यादान योजना पूर्व की तरह लागू होगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल से चर्चा के दौरान कहा कि गत सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ हितग्राहियों को देना बंद कर दिया था। इस योजना को प्रदेश में पुन: पूर्ववत लागू किया जाएगा। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण में अच्छी प्रगति के लिए विभाग की सराहना की। श्री चौहान ने गो-शालाओं को प्रोत्साहित करने तथा स्वावलंबी बनाए जाने के निर्देश दिए।

स्कूल शिक्षा विभाग – स्कूलों में शिक्षकों का न जाना महापाप

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार से चर्चा के दौरान कहा कि शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। स्कूलों में शिक्षकों का न जाना महापाप है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि शासकीय विद्यालयों में स्व-सहायता समूह के माध्यम से गणवेश दिए जाएंगे। विद्यालयों से पूर्व के छात्रों को जोड़ा जाएगा तथा जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों द्वारा विद्यालय जाकर पढ़ाने की परम्परा को पुन: प्रारंभ किया जाएगा।

पर्यटन, संस्कृति तथा अध्यात्म विभाग – महेश्वर से स्टेचू ऑफ यूनिटी तक जलीय मार्ग

मुख्यमंत्री श्री चौहान को पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने चर्चा के दौरान बताया कि विभाग महेश्वर से गुजरात में “स्टेचू ऑफ यूनिटी” तक तथा भोपाल से हनुवंतिया तक जलीय मार्ग बनाए जाने के संबंध में विचार कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्वालियर में अटल जी का स्मारक, ओंकारेश्वर में आचार्य शंकराचार्य की प्रतिमा तथा भोपाल में भारत माता मंदिर बनाया जाएगा। श्रीलंका में सीता माता मंदिर के निर्माण में सहयोग दिया जाएगा तथा राम वनगमन पथ का विकास किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के 70 हजार मठ एवं मंदिरों के संधारण के निर्देश दिए।

ऊर्जा विभाग – बड़े बिजली चोरों के विरूद्ध कार्यवाही

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में बड़े बिजली बकायादारों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा आई.टी.आई.‍ किए हुए व्यक्तियों को प्रशिक्षण देकर लाइनमेन का कार्य दिया जाएगा। मीटर रीडर्स का रूट बदला जाएगा। बिजली फॉल्ट में सुधार कार्य के समय को घटाकर 20 से 30 मिनिट किया जाएगा।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ के लिए नव चिंतन के साथ कार्ययोजनाओं को लाए अमल में- शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ के लिए नए साल में नव चिंतन के साथ कार्ययोजनाओं को अमल में लाया जाए। प्रदेश में कार्य ऐसा हो कि एक साल बाद लोग मध्यप्रदेश को बधाई दें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहाँ कोलार वन विश्राम गृह में मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ प्रदेश के विकास के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के नागरिकों के कल्याण के लिए ऐसा कार्य हो कि एक वर्ष बाद मध्यप्रदेश को बधाइयां मिलें।

उन्होंने ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ के निर्माण के लिए विभागवार समीक्षा कर अच्छे कार्यों को संपादित करने के निर्देश देते हुए कहा कि पिछले 10 महीने के दौरान प्रदेश में विकास के लिए कई कदम उठाए गए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की बात कही, उनके चिंतन की प्रक्रिया शुरू हो गई। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए ठोस पहल की गई। सभी मंत्रियों, अर्थशास्त्रियों, नीति आयोग के पदाधिकारियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार मंथन कर मध्यप्रदेश रोड मैप की तैयारी करने के सार्थक प्रयास हुए। मध्यप्रदेश सबसे पहले यह रोड मैप बनाने में सफल हुआ।

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था, रोजगार सुशासन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के मुद्दों पर रोड मैप में विस्तार से कार्य का निर्धारण किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाई गई है। जीएसटी कलेक्शन में मध्यप्रदेश अन्य राज्यों से आगे है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों की सहायता से विकास कार्यो को गति दी जा रही है। गेहूं उपार्जन के बाद किसानों के खातों में राशि पहुंचाने का कार्य किया गया। प्रदेश में दो एक्सप्रेस-वे प्रगति पर हैं। भोपाल के ग्लोबल स्किल पार्क से व्यापक पैमाने पर रोजगार की संभावनाओं को साकार किया जाएगा। बफर में सफर शुरू हो चुका है। जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तत्काल देने की व्यवस्था, किसानों को बिना चक्कर लगाए विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य प्रदेश में बखूबी किया जा रहा है। पत्थरबाजी पर प्रतिबंध के लिए कड़ा कानून बनाया जा रहा है ।

मध्यप्रदेश के इंदौर, मंदसौर और आगर जिलों में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि,उज्जैन, सीहोर, देवास, गुना, शाजापुर, खरगोन और नीमच जिले भी प्रभावित,अब तक लगभग 400 कौओं की मौत attacknews.in

भोपाल 5 जनवरी ।प्रदेश के इंदौर, मंदसौर और आगर जिलों में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जबकि उज्जैन, सीहोर, देवास, गुना, शाजापुर, खरगोन और नीमच जिलों में कौओं की मृत्यु होने पर सैम्पल एकत्र कर रोकथाम की कार्यवाही की गई है। इन जिलों से सैम्पल भारतीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला, भोपाल भेजे जाकर रोग पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है। प्रदेश में अब तक लगभग 400 कौओं की मृत्यु की सूचना मिली है।

संचालक पशुपालन के अनुसार मुर्गियों में बर्ड फ्लू वायरस H5N8 अभी तक नहीं पाया गया है। चिकन तथा अण्डों आदि को अच्छी तरह पकाकर उपयोग किया जा सकता है। इनसे मानव स्वास्थ्य को किसी प्रकार का खतरा नहीं है। प्रदेश में बर्ड फ्लू की स्थिति से भारत सरकार को प्रतिदिन अवगत कराया जा रहा है।

पशुपालन विभाग द्वारा बर्ड फ्लू वाले जिलों में कलेक्टर्स के मार्गदर्शन में पशुपालन, वन, स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय निकायों के समन्वित प्रयासों से तत्काल रोग नियंत्रण, सैम्पल एकत्रीकरण, डिसइन्फेक्शन, डिस्पोजल आदि की कार्यवाही की गई है। सभी जिलों को भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार कार्यवाही करने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं।

राज्य पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला भोपाल के माध्यम से जिलों से समन्वय कर तकनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है। संदिग्ध नमूने भोपाल स्थित भारतीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (NISHAD) को नियमित भेजे जा रहे हैं। पशुपालन विभाग द्वारा जन-जागरूकता के लिये कुक्कुट-पालकों और संबंधित व्यवसाईयों के बर्ड फ्लू से बचाव के लिये आवश्यक जानकारी दी जा रही है।

प्रदेश के सभी जिलों में पशुपालन विभाग के अमले द्वारा जन-जागरूकता के साथ पूर्ण सतर्कता और सावधानी रखी जा रही है। कौओं, मुर्गियों अथवा अन्य पक्षियों में बीमारी या अप्राकृतिक मृत्यु की सूचना मिलते ही तत्काल सैम्पल भोपाल लैब भेजे जा रहे हैं। संक्रमित स्थान को स्थानीय निकाय के सहयोग से तुरंत सेनेटाइज किया जा रहा है।

बर्ड फ्लू को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट जारी

देहरादून, से खबर है कि, पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में दस्तक दे चुके बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड ने भी मंगलवार को अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश के मुख्य वन्यजीव सरंक्षक जेएस सुहाग ने बताया कि हांलांकि, राज्य में अब तक किसी पक्षी की मौत का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है लेकिन प्रदेश के सभी वन प्रभागों को बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट रहने और सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों को आसन रिजर्व, झिलमिल झील, नानक सागर बांध और अन्य जगहों पर सतर्कता बरतने को कहा गया है ।

हर साल सर्दियों में बडी संख्या में प्रवासी पक्षी मध्य एशिया से उत्तराखंड आते हैं और यहां मार्च तक रहते हैं।

मध्यप्रदेश में जो अधिकारी ‘परफार्मेंस’ देगा, वो ही टिकेगा,प्रदेश को पूरी तरह “माफिया मुक्त” कर दो, गरीबों को कोई परेशानी नहीं हो,लेकिन गुंडे बदमाशों को किसी भी तरह से बख्शना मत attacknews.in

भोपाल, 04 जनवरी । सुशासन को प्राथमिकता दे रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर कहा कि इस राज्य को माफिया मुक्त बनाना है और प्रशासन इस दिशा में और बेहतर ढंग से कार्य करे।

श्री चौहान ने यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सभी संभाग आयुक्तों, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों की कांफ्रेंस को संबोधित किया। श्री चौहान ने पिछले दिनों अनेक जिलों में असामाजिक तत्वों और माफियाओं के खिलाफ की गयी कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश को पूरी तरह माफिया मुक्त करना है। यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें और साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि गरीबों को कोई परेशानी नहीं हो। लेकिन गुंडे बदमाशों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाए।

मुख्यमंत्री ने मौसम में आए बदलाव का भी जिक्र किया और धान, ज्वार और बाजरा खरीदी का कार्य बेहतर ढंग से करने वाले जिलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मौसम में आए बदलाव के चलते फसलों की सुरक्षा की व्यवस्थाएं भी की जाएं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर आने वाले समय में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) कार्य की तैयारियों की जानकारी भी ली।

श्री चौहान ने दिसंबर माह में हुयी इस तरह की बैठक में तय किए गए लक्ष्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।

वैध खनन करने वाले परेशान नहीं हों और अवैध के खिलाफ सख्त कार्रवाई – शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि रेत का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए, लेकिन वैध खनन करने वालों काे परेशान कतई नहीं किया जाए।

श्री चौहान ने अपने संबोधन की शुरूआत में ही साफ किया कि मध्यप्रदेश का विकास और जनता का कल्याण ही उनकी सरकार का एकमात्र लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें किसी से भी राग या द्वेष नहीं है, लेकिन हमें विकास के मामले में आगे बढ़ना है। इसलिए जो ‘परफार्मेंस’ देगा, वो ही टिकेगा।

उन्होंने धान की खरीदी संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और कहा कि किसानों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। अनेक जिलों में बाजरे की खरीदी संबंधी भुगतान की स्थिति ठीक नहीं होने पर उन्होंने भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए। खरीदी केंद्रों पर तुलायी संबंधी गड़बड़ियों की शिकायतें भी दूर करने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में बारदानों की भी कमी नहीं है।

शिवराज की सख्ती के बाद ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त को हटाया गया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बाद आज रात सरकार ने ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त संदीप कुमार माकिन को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वर्ष 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी श्री माकिन को राज्य मंत्रालय भोपाल में उप सचिव के रूप में पदस्थ किया गया है।

कटनी एसपी का भी तबादला

आज रात कटनी जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) ललित शाक्यवार को हटाते हुए उनका तबादला पुलिस मुख्यालय भोपाल कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री शाक्यवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

शिवराज सिंह चौहान की पत्थरबाजों पर नकेल: मध्यप्रदेश में अब पत्थरबाजी पर होगी कठोर कार्रवाई, सामान्य अपराध नहीं माना जाएगा, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को भी मिलेगी कड़ी सजा attacknews.in

भोपाल, 03 जनवरी । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में राज्य के कुछ स्थानों पर पत्थरबाजी की घटनाओं के बीच आज कहा कि एेसा करने वाले समाज के दुश्मन हैं और उन्हें इस राज्य में ऐसा नहीं करने दिया जाएगा।

श्री चौहान ने यहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निवास एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि पत्थरबाजी करने वाले पत्थरबाज समाज के दुश्मन हैं। इसे साधारण अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने कहा ”कहीं से भी उठाया और पत्थर दे दिया। इससे लोगों की जान भी जा सकती है। इससे भय और आतंक का माहौल पैदा होता है। भगदड़ मचती है। अव्यवस्थाएं होती हैं।’

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवियों को कड़ी सजा मिलेगी। इसके लिए कानून बनाया जा रहा है।

श्री चौहान ने कहा कि पत्थरबाजी करने वाले समाज के दुश्मन हैं। पत्थरबाजी साधारण अपराध नहीं है। इससे किसी की जान भी जा सकती है।पत्थरबाजी, भय और आतंक का माहौल बनाती है।

श्री चौहान ने कहा कि कानून का राज ही मध्यप्रदेश में रहेगा। पत्थरबाजी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। इसके लिए कड़ी सजा देने का कानून भी हम ला रहे हैं।

श्री चौहान ने कहा कि पत्थरबाजी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, आगजनी को अंजाम देना या किसी का व्यक्तिगत नुकसान या तोड़फोड़ करना अक्षम्य अपराध की श्रेणी में है। कोई भी बात शांतिपूर्ण ढंग से कहने की लोकतंत्र में इजाजत है। लेकिन पत्थरबाजी जैसी घटनाएं सहन नहीं की जाएंगी।

श्री चौहान ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को कड़ी सजा देंगे। सजा के साथ ही ऐसे उपद्रवी लोगों को पीड़ित व्यक्ति को क्षतिपूर्ति भी देनी होगी। उपद्रवी से आर्थिक भरपाई भी करवाई जाएगी। उसकी संपत्ति राजसात की जाएगी।

शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियो को जनता की सेवा का ध्येय रखकर कार्य करने और उन्हें भगवान मानकर सेवा करने को कहा attacknews.in

भोपाल, 02 जनवरी ।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से आज कहा कि वे जनता की सेवा का मुख्य ध्येय बनाकर कार्य करें।

श्री चौहान ने नए वर्ष में पहली बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सभी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित किया। सुशासन को प्राथमिकता दे रहे श्री चौहान ने कहा कि जब वे यह कहते हैं कि ‘जनता ही मेरी भगवान है’, तो वे अंतरात्मा से यह बात कहते हैं। लोकतंत्र में तंत्र जनता के लिए ही होता है। यदि हम अहंकार में डूब जाएंगे, तो अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन नहीं कर पाएंगे।

श्री चौहान ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी सब जनता की सेवा के लिए ही हैं। इसलिए वे जनता की सेवा को भगवान की सेवा मानते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए वे चाहते हैं कि आप सब भी इसी सोच के साथ कार्य करें और जनता की सेवा करें।

श्री चौहान ने कहा कि अभी बहुत कार्य करना शेष है। इसलिए पूरी प्रशासनिक मशीनरी तुरंत कार्य में जुट जाए। सरकार की प्राथमिकता गरीबों के कल्याण, प्रदेश के विकास और सभी वर्गों के कल्याण की है। हम लोग नीति बनाएंगे और उस पर ठोस अमल करने का कार्य प्रशासनिक अधिकारियों का है। इस कार्य में अधिकारी अपनी पूरी दक्षता लगाएं।

श्री चौहान ने कहा कि वे परिश्रम का सिर्फ उपदेश नहीं दे रहे हैं। वे स्वयं परिश्रम करेंगे। मंत्री भी इस पर अमल करेंगे और सारे प्रशासनिक अधिकारी भी इस पर अमल करें। उन्होंने कहा कि हम नए वर्ष में नए मापदंड स्थापित करें और परिश्रम के साथ इस दिशा में जुट जाएं।

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020 के शुरूआत में प्रारंभ हुए कोरोना के संकटकाल का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे अभूतपूर्व कठिन समय में हमने त्वरित फैसले करके उन्हें जमीन पर उतारने और आवश्यक व्यवस्थाएं करने में जो दक्षता दिखायी, इसी वजह से कोरोना इस राज्य में बहुत भयावह स्वरूप नहीं ले पाया। एक दो बार जरूर चिंताजनक हालात बनें, जब अस्पताल भर गए थे, लेकिन स्थितियां काबू में कर ली गयीं। सरकारी प्रयासों से व्यवस्थाएं बनायी गयीं और अब ताे कोरोना के वैक्सीन की शुरूआत होने लगी है।

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के महाराष्ट्र से सटे कुछ स्थानों में भूकंप के झटके,महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में मुख्य रूप से कंपन महसूस किए गए attacknews.in

बड़वानी, 02 जनवरी । मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल अनुविभाग के महाराष्ट्र से लगे कुछ स्थानों पर आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

पानसेमल के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसएस मुजाल्दे ने बताया कि ग्राम कांसूल और मेंदराणा के लोगों ने हल्के कंपन की सूचना दी है। इसके अलावा पानसेमल के तहसीलदार ने भी उन्हें इस संबंध में सूचना दी है।

कानसूल स्थित शासकीय हाई स्कूल में कक्षा 10 को पढ़ा रहे शासकीय शिक्षक राधेश्याम पटेल ने बताया कि लगभग 01 बज कर 24 मिनट पर अचानक अलमारी हिली और खिड़की में भी कंपन हुआ। विद्यार्थियों ने भी इसे महसूस किया और बाद में ग्रामीणों ने भी इसकी सूचना दी है।

मेन्द्राणा के एक निवासी तुकाराम ने बताया कि अचानक कंपन होने से मोहल्ले के लोग घर के बाहर आकर एकत्रित हो गए। कुछ अन्य ग्रामीणों ने भी इसकी पुष्टि की है।

वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की वेबसाइट के मुताबिक 1 बजकर 24 मिनट, 40 सेकंड पर रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया है। इसका अभिकेंद्र 21.79 अक्षांश और 74 .70 देशांतर पर है।

बड़वानी के जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि बड़वानी जिले में किसी भी प्रकार की जन धन हानि की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि संलग्न महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में मुख्य रूप से कंपन महसूस किए गए हैं।

पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर करीब 2000 दूरसंचार टावरों में तोडफ़ोड़ से डेढ़ करोड़ मोबाइल उपभोक्ता प्रभावित,जियो के साथ कनाडा की ब्रुकफील्ड कंपनी को भारी नुकसान attacknews.in

नयी दिल्ली, 30 दिसम्बर । केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन के दौरान दूरसंचार टावरों में बड़ी संख्या में तोड़फोड़ से संपर्क सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है और करीब डेढ़ करोड़ उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं तथा कोरोना के संकट में घर से पढ़ाई कर रहे छात्र और वर्क टू होम पेशेवर सबसे अधिक कठिनाई में हैं।

किसानों के प्रदर्शन का आज 35 वां दिन है। आज सरकार से भी सातवें दौर की बातचीत हुई है। इन सबके बीच हर गुजरते दिन के साथ आंदोलन के उग्र होने का प्रभाव नजर आने लगा । पहले रेल और सड़कें रोकी जा रही थीं किंतु अब धीरे-धीरे तोड़फोड़ की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार पंजाब में 3.9 करोड़ मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले लोग हैं। इनमें रिलायंस जियो के अनुसार करीब डेढ़ करोड़ उसके उपभोक्ता हैं।

पंजाब में आंदोलन के नाम पर रिलायंस जियो के 2000 के करीब मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अपील और चेतवानी भी खास असर वाली नहीं रही।

मंगलवार को सेलुलर आपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओआईए)ने भी टावरों में तोड़फोड़ से संपर्क व्यवस्था के चरमरा जाने की आशंका और चिंता जताई है। सीओएआई रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन- आइडिया जैसी कंपनियों की एसोसिशन है।

किसान आंदोलन समर्थक का अधिक गुस्सा रिलायंस जियो के टावरों पर नजर आ रहा हैं क्योंकि उन्हें अंदेशा है कि नए कृषि कानूनों का सबसे अधिक लाभ मुकेश अंबानी और अडानी की कंपनियों को ही मिलेगा, हालांकि न तो अंबानी का रिलायंस समूह और न ही अडानी की कंपनियां किसानों से अनाज खरीदने के कारोबार में हैं। यही नहीं अब बाबा रामदेव की पतांजलि के उत्पादों की भी आवाज उठने लगी है।

मुख्यमंत्री कैप्टन सिंह की चेतावनी और किसान संगठनों की अपीलें बेअसर साबित हुई है। एयरटेल, वोडा-आइडिया और रिलायंस जियो जैसी टेलीकॉम कंपनियों की साझा एसोसियेशन सीओएआई और टावर कंपनियों के संगठन, टावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर एसोसिएशन (टीएआईपीए) भी पंजाब में टावर को नुकसान न पहुंचाने की अपील कर चुके हैं। मुख्यमंत्री की कार्यवाही की चेतावनी देने के बावजूद तोड़फोड़ जारी है। सरकारी आदेशों का स्पष्ट अभाव दिख रहा है।हालांकि पुलिस जरूर कुछ हरकत में आई है।

रिलायंस जियो पिछले कुछ दिनों में तोड़फोड़ के कारण खराब हुए कुछ टावरों की तेजी से मरम्मत कर रहा है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम तक कुल 826 साइटें डाउन थीं। सूबे में जियो के करीब नौ हजार टेलीकॉम टावर हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सितंबर 2020 में जियो के दूरसंचार टावर संपत्ति का बड़ा हिस्सा कनाडा की ब्रुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स एलपी को बेच दिया था। यह डील 25,215 करोड़ रुपये में हुई थी। इसका मतलब है कि किसान जो टावर रिलायंस जियो का समझ कर तोड़ रहे हैं, दरअसल उसमें कनाडा की ब्रुकफील्ड की भी हिस्सेदारी हैं और इस तोड़फोड़ का नुकसान ब्रुकफील्ड को भी होगा।

विशेषज्ञों के मुताबिक कनाडा की ब्रुकफील्ड कंपनी की संपत्ति के नुकसान से भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि और निवेश की संभावनाओं को धक्का लगेगा। उद्योगों के लगातार विरोध से पंजाब से उद्योगों के पलायन का खतरा भी बढ़ जाएगा।

आम लोगों का मानना है कि राजनीतिक नफे नुकसान से इतर सरकारी या निजी संपत्ति के नुकसान से किसी को कोई फायदा नहीं पहुंचता। मोबाइल टावरों की विद्युत आपूर्ति काटना सूबे की जीवन रेखा को शिथिल करने जैसा है। बच्चे ऑनलाइन कक्षाओं से महरूम हैं, कोविड में जो लोग घर से काम कर रहे थे यानी वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे। उन्हें भी खतरे में धकेल दिया गया है। ऑनलाइन बिजनेस से जुड़े युवाओं के धंधे मंदे हो गए हैं।

जनहित में राज्य सरकार के बड़े फैसले:तय समय-सीमा में लोक सेवायें अपने आप ही आवेदक को मिल जावेगी, मिलावट करने पर अब आजीवन कारावास और प्रलोभन या धोखे से धर्म परिवर्तन कराने पर कड़ी सजा का प्रावधान attacknews.in

भोपाल 29, दिसम्बर ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नागरिकों को नियत समय-सीमा में लोक सेवा प्रदान करना सुनिश्चित करने के लिए अध्यादेश लाया जा रहा है। अब चिन्हित की गई लोकसेवा तय समय-सीमा में अधिकारी द्वारा प्रदाय नहीं की जाती है तो वे सेवायें अपने आप ही नागरिकों को मिल जावेगी। इसे डीम्ड सेवा कहा जावेगा। यह जनहित में राज्य सरकार का क्रांतिकारी कदम है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जो लोक सेवायें मध्यप्रदेश लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के तहत तय समय-सीमा में अधिकारी द्वारा आवेदक को प्रदान करनी होती है और तय समय-सीमा में आवेदक को प्रदाय नहीं होने पर अधिकारी पर जुर्माना लगाया जाता है। जुर्माने में मिली राशि आवेदक को दी जाती है। इस प्रावधान को जनहित में और प्रभावी बनाया गया है। इस अधिनियम में अध्यादेश के माध्यम से संशोधन कर प्रावधान किया जा रहा है कि सेवा प्रदाय की तय समस-सीमा तक यदि सेवा आवेदक को अधिकारी द्वारा प्रदाय नहीं की जाती है तो वे सेवायें स्वत: ही निर्धारित समय-सीमा के बाद आवेदक को मिल जाएगी।

मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश-2020

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में अध्यादेश के जरिए संशोधन कर महिलाओं, बेटियों, विशेषकर नाबालिक बेटियों, अनुसूचित जाति, जनजाति के भाई-बहनों का नियम विरुद्ध धर्म परिवर्तन कराने पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। इसमें न्यूनतम 2 वर्ष से लेकर अधिकतम 10 वर्ष तक का कारावास और 50 हजार रुपये का अर्थदण्ड दिया जा सकता है। लोभ, लालच, भय, प्रलोभन, परिचय छिपाकर धर्म परिवर्तन कराने या कुत्सितइरादों से धर्मांतरण कराने पर दण्ड दिया जा सकेगा। ऐसे अपराध बड़े पैमाने पर मध्यप्रदेश में हो रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। अपना धर्म छिपाकर या गलत व्याख्या कर धर्म परिवर्तन कराने पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिनियम विरुद्ध दो या अधिक व्यक्तियों का एक ही समय में सामूहिक धर्म परिवर्तन किये जाने पर न्यूनतम पांच वर्ष से अधिकतम 10 वर्ष तक कारावास और न्यूनतम एक लाख रुपये का अर्थदण्ड का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिस व्यक्ति का धर्म परिवर्तन अधिनियम के प्रावधानों के विरुद्ध किया गया है उसके माता-पिता, भाई-बहन इसकी शिकायत पुलिस थाने में कर सकेंगे। पीड़ित व्यक्ति के अन्य सगे संबंधी, कानूनी अभिभावक और दत्तक के संरक्षक भी परिवाद के माध्यम से सक्षम न्यायालय से आदेश प्राप्त कर सकेंगे। प्रस्तावित अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किए गए अपराध संज्ञेय और गैर जमानती होंगे। उनकी सुनवाई के लिए सत्र न्यायालय ही अधिकृत होगा। यह अध्यादेश राज्यपाल को भेजा जा रहा है।

मिलावट करने पर आजीवन कारावास

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मिलावट एक भयानक अपराध है। खाद्य पदार्थों और दवाईयों में यहां तक कि कोरोना संक्रमण के इलाज के उपयोग होने वाले प्लाज्मा में और कोरोना की वैक्सीन में मिलावट के समाचार मिले हैं। इससे बड़ा अपराध हो सकता है क्या? यह लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है। यह किसी भी कीमत पर मध्यप्रदेश में नहीं चलने दिया जावेगा। इसके लिए भी कैबिनेट की बैठक में अध्यादेश का अनुमोदन किया गया है। भारतीय दण्ड संहिता की धारा 272, 273, 274, 275 और 276 में संशोधन कर 6 माह के कारावास और एक हजार रुपये तक के जुर्माने के स्थान पर आजीवन कारावास और जुर्माना प्रतिस्थापित किया गया है। मिलावट करने वाले को आजीवन कारावास होगा। इस अध्यादेश में मिलावट कर सामग्री बनाने वाले को दण्ड मिलेगा। व्यापारी को दण्ड नहीं मिलेगा। जहां वस्तु बनती है, दोषी उस कारखाने का मालिक होगा। उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। जिन्दगी भर जेल में चक्की पीसनी पड़ेगी। नई धारा में 273(क) को जोड़ा गया है। जिसमें एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ के विक्रय पर पांच साल का कारावास और एक लाख रुपये जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान किया गया है। मिलावट के खिलाफ जो जंग चल रही है उसमें यह कानून मिलावट रोकने का बहुत बड़ा माध्यम बनेगा।