मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68 हजार के पार 68,586 हुई,मृतकों की संख्या 1,483 हुई, इंदौर और भोपाल में ही 25 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज attacknews.in

भोपाल, 03 सितंबर । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1672 नये मरीज मिले है और इन्हें मिलाकर राज्य भर में अब तक 68586 लोग संक्रमित पाये जा चुके है। इनमें से 52215 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 23727 सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 1672 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 68586 हो गयी है। इस महामारी बीमारी के कारण आज 30 लोगों की जान गई। इस बीमारी से अब तक 1483 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंदौर में कोविड 19 के 259 नये मामले

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 259 नये मामले आने के बाद यहां उपचाररत रोगियों की संख्या 3849 जा पहुंची है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 222412 सैम्पल जाँचे गये हैं। इनमें कल जाँचे 2997 सैम्पल भी शामिल हैं। कल जाँचे सैम्पलों में 259 नये मामले आने के बाद यहाँ कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 13752 तक जा पहुंची है। वहीं, कल चार की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 406 जा पहुंची है।

उधर, राहत की खबर है कि अब तक 9497 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 3849 है। वहीं, संस्थागत क्वाॅरेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6181 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है।

नीमच में कोरोना के मिले 22 नए मरीज

नीमच जिले में 22 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1264 तक पहुंच गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात प्राप्त जांच रिपोर्ट में जिन 22 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुयी है। इनमें से 15 नीमच, 2 मनासा और शेष 5 जिले के विभिन्न गांवों के हैं। जिले के दो व्यक्तियों की कल कोरोना से मृत्यु की भी खबर है। जिले में अभी तक कोरोना से 23 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है।

सागर में मिले 25 नए मरीज, कुल संख्या 1100 के पार

सागर जिले में 25 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कुल संख्या बढ़कर 1125 तक पहुंच गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कुल मिले 1125 मरीजों में अब तक साढे आठ सौ मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में वर्तमान में 113 मरीज भर्ती हैं। सितंबर माह के दो दिनों में ही 43 मरीज मिले हैं। वहीं, बीएमसी में 71 मरीजों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।

सिवनी में मिले 13 नए मरीज कुल संख्या 268 हुयी

सिवनी जिले में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब तक कुल 268 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेश्राम ने बताया कि कल देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 268 तक पहुंची गयी है। इनमें से अब तक 204 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं तथा वर्तमान में 58 मरीजों का इलाज जारी हैं।

भोपाल में कोरोना के 253 नए मरीज

भोपाल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 253 नए मरीज मिलने के बाद इनकी कुल संख्या 11309 हो गयी है।

भोपाल जिले में पिछले साढ़े पांच माह के दौरान आज रिकार्ड संख्या में सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं। इसके पहले एक ही दिन में इतने अधिक संक्रमित व्यक्ति नहीं मिले।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार सुबह 253 सैंपल पॉजीटिव पाए गए। इन्हें मिलाकर अब तक जिले मेें कुल 11309 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 296 लोगों की मौत हो चुकी है।

हालाकि 9200 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात देकर घर लौट चुके हैं। शेष लगभग 1800 एक्टिव मरीजों का अस्पतालों, होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है।

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भोपाल जिला, इंदौर के बाद दूसरे क्रम पर है।

सीहोर में आज कोरोना के 16 नए मामले

सीहोर जिले में कोरोना संक्रमण के आज फिर 16 नये मामले सामाने आये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज 16 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिले में कोरोना एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 217 है। आज 7 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 491 है। जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 20 है। अभी तक जिले में 728 लोग पाजेटिव हो चुके हैं।

बैतूल में कोरोना के 23 नये मामले, 566 ठीक हुए

बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 23 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 765 पहुंच गयी। उपचार के बाद आज 17 मरीजों को छुट्टी दे दी गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जिले में अभी तक 566 मरीज स्वस्थ हो चुके। शेष संक्रमित 185 (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है। जिले में कोरोना वायरस से अभी तक 14 लोग अपनी जान गवा चुके है।

शिवपुरी जिले में आज मिले 29 कोरोना मरीज

शिवपुरी जिले में आज 29 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये।आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज 29 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 1258 हो गई है। इनमें से आज तक 813 मरीज ठीक हो चुके हैं। 437 एक्टिव केस हैं तथा 8 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

सागर जिले में मिले 21 कोरोना मरीज

सागर जिले में आज बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज के कोविड केयर वार्ड में भर्ती छह मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज 21 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। जिनमें एक डॉक्टर भी शामिल है। अन्य में 53 वर्षीय महिला एवं 41 वर्षीय दो पुरुष बीना, 62 वर्षीय पुरुष बरियाघाट वार्ड, 28 वर्षीय पुरुष एवं 27 वर्षीय महिला सनराईज मेगा सिटी, 83 वर्षीय पुरूष चकराघाट, 27 वर्षीय पुरुष शाहगढ़, 36 एवं 40 वर्षीय पुरुष कैंट, 29 वर्षीय महिला लालकुर्ती सागर, 38 एवं 56 वर्षीय पुरुष तथा 40 वर्षीय महिला दीनदयाल नगर मकरोनिया, 49 वर्षीय पुरुष पटकुई, 63 वर्षीय पुरुष मण्डी सागर एवं मढ़िया अग्रसेन सागर निवासी शामिल है। सितंबर माह में पहले दिन 18 और दूसरे दिन 25 मरीज संक्रमित मिले थे। आज 21 मरीज मिले । तीन दिन में कुल 64 मरीज मिल चुके है। वहीं 12 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुँच गए हैं।

कोरोना संक्रमितों को लेने गए दल को ग्रामीणों के विरोध के चलते लौटना पड़ा

खरगोन जिले के महेश्वर तहसील क्षेत्र के ठनगांव में आज शाम कोरोना संक्रमितों को लेने गए शासकीय दल को ग्रामीणों के विरोध के चलते लौटना पड़ा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार शाम को पुलिस,
स्वास्थ्य विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों ने ठनगांव पहुंच एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और पुत्री के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के चलते उन्हें कोविड-19 सेंटर में चलने के लिए कहा, किंतु ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि वे तीनों स्वस्थ हैं और उन्हें अनावश्यक रूप से ले जाया जा रहा है।

मध्यप्रदेश में राशन दुकानों से घटिया चावल गरीबों में बांटने के मामले की जांच ईओडब्ल्यू को सौंपी ,करोडों के घालमेल की जानकारी आ रही हैं सामने attacknews.in

भोपाल, 03 सितंबर ।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के बालाघाट और मंडला जिले में निम्मस्तरीय चावल राशन दुकानों के जरिए गरीबों में बांटे जाने से संबंधित संपूर्ण मामले की जांच आज आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) से कराने के आदेश दिए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। श्री चौहान ने कहा है कि घटिया चावल को राशन की दुकानों तक पहुंचाने वाले दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ईओडब्ल्यू मामले की जांच कर सच उजागर करेगा और दोषियाें के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राज्य में पिछले दो तीन दिनों से यह मामला काफी गर्माया हुआ है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर आरोप लगाए हैं, तो सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार के समय का यह मामला मौजूदा सरकार के कार्यकाल में उजागर हुआ है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

श्री चौहान ने कहा है कि उपभोक्ताओं को गुणवत्ताविहीन चावल प्रदाय करने का मामला गंभीर है। उन्हाेंने कहा कि इस वर्ष फरवरी माह में बालाघाट में मिल संचालकों से प्राप्त गुणवत्ताविहीन चावल को सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बांटने के मामले में पूर्व सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह गंभीर मामला है। इसमें विभिन्न स्तर पर सांठ-गांठ की भी आशंका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच में जो तथ्य उजागर होंगे, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बालाघाट और मंडला जिलों के निरीक्षण के बाद गोदामों से चावल का प्रदाय और परिवहन बंद किया गया है। मिलिंग नीति के अनुसार गुणवत्ताविहीन चावल के स्थान पर मानक गुणवत्ता का चावल प्राप्त किया जाएगा। भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा।
चावल घोटाले की सीबीआई जांच होना चाहिए – अजय

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता अजय सिंह ने राज्य में निम्न गुणवत्ता वाला चावल गरीबों को बांटे जाने संबंधी मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।

श्री सिंह ने एक बयान में कहा कि राज्य में ऐसा चावल गरीबों को वितरित किया गया, जो मनुष्य नहीं खा सकता है। यह आपराधिक कृत्य है और वे पहले की ही तरह आज भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में कुछेक अधिकारियों के खिलाफ ही कार्रवाई की है, जो पर्याप्त नहीं है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार पर पहुंची,अब तक 1,453 मरीजों की मौत,51 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 02 सितंबर ।मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1424 नये मरीज पाये गये और इन्हें मिलाकर राज्य भर में अब तक 66914 लोग संक्रमित पाये जा चुके है। इनमें से 51124 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर जा चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 21473 सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 1424 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 66914 हो गयी है। इस महामारी बीमारी के कारण आज 27 लोगों की मौत हो गई। अब तक इस बीमारी से 1453 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर आज की स्थिति

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर बुधवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है-

जिला…….संक्रमितमृत्यु..ठीक हुए

इंदौर………13493…..402….9393
भोपाल…….10858…..293….9011
ग्वालियर…..5615…..56…..4077
जबलपुर……4323…..85….3256
मुरैना………2109……15…..1967
उज्जैन……..1816……80….1464
खरगौन…….1656……28….1294
नीमच………1247…..15…..1019
सागर……….1174……55……931
बडवानी……1156……15…..1025
रतलाम……..1074……19…..805
शिवपुरी…….1057……..7…..601
खंडवा………963……22…..836
विदिशा……..954…….18…..692
धार…………935…….16…..696
राजगढ……..875…….13…..658
मंदसौर……..822…….12…..687
रीवा…………787……13…..597
देवास……….744……16…..590
बैतुल………..742……14…..534
सीहोर……….715…..20…..517
दतिया……….707……7…..555
रायसेन……..693……14….554
दमोह………..685…..19….495
शहडोल……..670…..5…..414
झाबुआ………652……7….425
छतरपुर………636…..15…520
भिंड…………634……4…..562
अलीराजपुर…627……6…..388
होशंगाबाद…..573…21…..444
सतना……….573….16…..445
बुरहानपुर……566…..25….517
श्योपुर……….523…..3…..407
कटनी ………498…..10…406
छिदंवाडा…….468…..7…..377
शाजापुर……..465…..7…..402
हरदा…………449…..10…382
नरसिंहपुर……441….3……337
टीकमगढ़……438….12….358
अनुपपुर…….436….4……330
सिंगरौली…….383….7…..274
गुना…………341……8…..199
सीधी………..324…..2…..231
बालाधाट……300…..1…..254
पन्ना………..274…..0…..228
मंडला………259…..1……123
सिवनी……..255……6…..199
अशोकनगर…222….10….156
आगर मालवा.216….6……161
निवारी……….187…1…….138
डिण्डोरी…….169…..0…..113
उमरिया…….135……2……80
योग……..66914….1453…51124

इंदौर में कोरोना के 243 नये मामले

इंदौर जिले में कोविड 19 के 243 नये मामले आने के बाद वायरस से उपचाररत रोगियों (एक्टिव केस) की संख्या 3698 जा पहुंची है। उधर, चार मौतें दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या भी 402 जा पहुंची है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 219415 सेम्पल जांचे गये हैं। इनमें कल जांचे गये 2975 सेम्पल भी शामिल हैं। कल जाँचे सेम्पलों में 243 नये संक्रमित आने के बाद वायरस से संक्रमितों की संख्या 13493 तक जा पहुंची हैं। कल चार रोगियों की मौत दर्ज किये जाने के बाद वायरस से मृतकों की संख्या 402 तक जा पहुंची है।

उधर, राहत की खबर है कि कल 125 रोगियों को डिस्चार्ज करने के बाद अब तक कुल 9393 रोगियों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है, जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 3698 है। उधर संस्थागत कवारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक कुल 6165 संदेहियों को स्वस्थ पाये जाने पर छोड़ा जा चुका है।

नीमच में कोरोना के 22 नए मामले आए

नीमच जिले में कोरोना के 22 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1242 तक पहुंच गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात प्राप्त जांच रिपोर्ट में 22 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें से 6 नीमच, 1 जावद, 1 मनासा और शेष 14 जिले के विभिन्न गांवों के हैं। इन्हें मिलाकर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1242 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 21 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।

भोपाल में मिले कोरोना के 209 नए मरीज

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के आज 209 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11067 तक पहुंच गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में 209 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है। इसके साथ ही इस बीमारी से प्रभावितों की संख्या बढ़कर अब 11067 हो गयी। इनमें से 9011 मरीजों के अब तक स्वस्थ हो जाने के बाद वर्तमान में 1500 से अधिक एक्टिव (उपचाररत) मरीजों का इलाज चल रहा है।

वहीं, इस बीमारी से अब तक 293 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।

बैतूल जिले में 14 नये कोरोना पॉजिटिव, 15 स्वस्थ हुए

बैतूल जिले में आज कोरोना के 14 नये मामलें सामने आए है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 742 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। आज 15 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। अभी तक 549 मरीज स्वस्थ हो चुके। शेष संक्रमित 179 (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है। जिले में कोरोना वायरस से अभी तक 14 लोग जान गवा चुके है।

शिवपुरी जिले में मिले 33 कोरोना मरीज

शिवपुरी में नित्य बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच आज 33 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से आज मिले कोरोना बुलेटिन में बताया गया है कि आज 33 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1229 हो गई है। आज तक 775 मरीज ठीक हो चुके हैं और 445 एक्टिव केस हैं। 6 मौतें हो चुकी हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62 हजार के पार,1558 नए मामले, 29 की मौत के साथ 1374 हुआ मौत का आंकड़ा attacknews.in

भोपाल, 30 अगस्त ।मध्यप्रदेश में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है और आज 1558 नए मामले प्रकाश में आए हैं। इसके अलावा 29 संक्रमितों की मृत्यु भी हो गयी।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 24963 सैंपल की जांच में से 1558 संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62433 हो गयी। आज की संक्रमण दर 6़ 2 प्रतिशत दर्ज की गयी। इसके अलावा 29 लोगों की जान भी गयी और मृतकों की कुल संख्या 1374 हो गयी है।

इंदौर में कोरोना के 265 नये मामले

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 265 नये मामले आने के बाद यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या 12720 तक जा पहुंची है। वहीं 5 की मौत दर्ज किये जाने के बाद वायरस से मृतकों की संख्या 389 तक जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि अब तक 8847 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 210428 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। इनमें कल जाँचे 2577 सेम्पल भी शामिल हैं। कल जाँचे सैम्पलों में 265 संक्रमित पाये जाने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12720 तक जा पहुंची है। उधर कल पांच संक्रमित रोगियों की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 389 जा पहुंची है।

उधर राहत की खबर है कि कल 159 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 8847 रोगियों को छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 3484 है। उधर संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6091 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है।

भोपाल में कोरोना के 198 नए मामले सामने आए

राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 198 नए मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 10505 तक पहुंच गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह प्राप्त जांच रिपोर्ट में 198 नए मरीज पाए गए, जिसके बाद यहां संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 10505 तक पहुंच गयी। इनमें से अब तक 8489 मरीजों के स्वस्थ होकर घर पहुंच जाने से वतर्मान में 1500 से अधिक एक्टिव (उपचाररत) मरीजों का अस्पतालों, होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वाॅरेंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है। इस बीमारी से अब तक यहां 280 मरीज की मौतों हो चुकी है।

हरदा में मिले दस नए कोरोना मरीज

हरदा जिले में दस नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद एक्टिव (उपचाररत) मरीजों की संख्या बढ़कर 62 तक पहुंच गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात 511 सेंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुयी, जिसमें दस नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। इसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 62 तक पहुंच गयी है। इसके अलावा 345 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 9 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है।

सीहोर में 12 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव

सीहोर जिले में आज 12 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयी जिसमें सीहोर नगर में 8, आष्टा के 1, बुधनी 2 एवं श्यामपुर का 1 व्यक्ति शामिल है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन मरीजों के मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 643 तक पहुंच गयी, जिसमें से 463 मरीजों के स्वस्थ हो जाने और 18 की इस बीमारी से अब तक मृत्यु हो जाने के बाद, वर्तमान में 162 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

नीमच में मिले 27 कोरोना पॉजिटिव

नीमच में आज रात 7 बजे तक विभिन्न लैब से 27 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मिले कोरोना पॉजिटिव 27 मरीजों में से 13 नीमच,1 मनासा, 3 जावद, 3 अठाना और शेष 7 जिले के विभिन्न 4 गांवों के हैं। इन्हें मिला कर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1210 हो गई है। पिछले चौबीस घण्टों में तीन कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। इन्हें मिला कर जिले में अभी तक 19 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

शिवपुरी में मिले 56 कोरोना पॉजिटिव

शिवपुरी सहित जिले में आज 56 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1082 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी में बताया गया है कि आज शिवपुरी सहित जिले में 56 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल पॉजिटिव मरीज 1082 हो गए हैं तथा 703 मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक जिले में 7 मौतें कोरोना संक्रमण से हो चुकी हैं। जिले में 372 एक्टिव केस हैं।