इंदौर में कम्प्यूटर बाबा के अवैध कब्जे पर सोमवार को भी जारी रही कार्रवाई,मुक्त कराई गईं 13 करोड़ रुपये की जमीनें,सुपर कॉरिडोर से 20,000 और अम्बिकापुरी एक्सटेंशन से भी 20,000 वर्ग फुट का अवैध कब्जा ढहाया attacknews.in

इंदौर, नौ नवंबर । मध्यप्रदेश की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में राज्य मंत्री के दर्जे के साथ नदी संरक्षण न्यास के अध्यक्ष रहे कम्प्यूटर बाबा द्वारा यहां धार्मिक स्थलों की आड़ में जमीनों पर कथित रूप से अवैध कब्जा जमाने के खिलाफ प्रशासन की मुहिम सोमवार को भी जारी रही। इस मुहिम के तहत कुल 40,000 वर्ग फुट की दो जमीनें अतिक्रमण से मुक्त कराई गईं जिनका मौजूदा बाजार मूल्य 13 करोड़ रुपये आंका जा रहा है।

अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राजेश राठौड़ ने बताया कि शहर के सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में एक मंदिर से सटी 20,000 वर्ग फुट जमीन पर कम्प्यूटर बाबा के अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह निर्माण उस जमीन पर किया गया जो इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) की एक योजना में शामिल थी और कम्प्यूटर बाबा के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इस जमीन का मौजूदा बाजार मूल्य लगभग पांच करोड़ रुपये है।

एसडीएम ने बताया कि प्रशासन ने अम्बिकापुरी एक्सटेंशन में श्री दक्षिण काली पीठ त्रिमहाविद्या मंदिर के परिसर में 20,000 वर्ग फुट पर किया गया कम्प्यूटर बाबा का अवैध कब्जा हटा दिया है। इस जगह का मौजूदा बाजार मूल्य आठ करोड़ रुपये के आस-पास है।

उन्होंने बताया, “मंदिर परिसर पर अवैध कब्जा कर कम्प्यूटर बाबा ने अपनी आरामगाह के रूप में पांच कमरे भी बना रखे थे। इन कमरों से कम्प्यूटर बाबा का सामान बाहर निकाल कर उनके एक प्रतिनिधि को सौंप दिया गया।” एसडीएम ने बताया कि फिलहाल इन कमरों में कोई तोड़-फोड़ नहीं की गई है और इन्हें अम्बिकापुरी एक्सटेंशन कॉलोनी के रहवासी संघ को रख-रखाव के लिए सौंपा गया है।

उन्होंने बताया, “अम्बिकापुरी एक्सटेंशन में जिस जगह मंदिर बनाया गया, उसे इस कॉलोनी के बरसों पहले स्वीकृत नक्शे में सार्वजनिक बगीचा विकसित करने के लिए छोड़ी गई जमीन बताया गया था। लेकिन वहां पहले मंदिर बनाया गया और बाद में कम्प्यूटर बाबा ने इस धार्मिक परिसर पर कब्जा कर लिया।” इस बीच, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) अजयदेव शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान जिले के अजनोद गांव की 3.125 हेक्टेयर कृषि भूमि की 10लाख रूपए के सौदे की रजिस्ट्री भी जब्त की गई है जिसमें खरीदार के रूप में “नामदेवदास त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा” का नाम दर्ज है।

उन्होंने बताया, “इस रजिस्ट्री से स्पष्ट होता है कि कम्प्यूटर बाबा खुद के नाम पर भी जमीनों की खरीद-फरोख्त में शामिल थे। हम इस बारे में विस्तृत जांच कर रहे हैं।” एडीएम ने बताया कि शहर के गांधी नगर क्षेत्र की एक बैंक शाखा में नामदेवदास त्यागी (कम्प्यूटर बाबा का असली नाम) के नाम पर खाते के बारे में भी पता चला है। संबंधित बैंक से इस खाते के जरिये गुजरे बरसों में हुए लेन-देन की पूरी जानकारी मांगी गई है।

गौरतलब है कि इंदौर शहर से सटे जम्बूर्डी हप्सी गांव में सरकारी जमीन पर बने कम्प्यूटर बाबा के अवैध आश्रम को जमींदोज किए जाने के साथ ही इस धार्मिक हस्ती समेत सात लोगों को रविवार को एहतियातन गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया था। इस दौरान आश्रम से राइफल और एयरपिस्टल भी मिली थी।

कम्प्यूटर बाबा के कब्जे की मुक्त कराई 40 एकड़ सरकारी.भूमि से रायफल, एयरगन और वाहन समेत अनेक सामान मिला,पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू की attacknews.in

इंदौर, 08 नवंबर । मध्यप्रदेश के इंदौर में आज अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान बाधा उत्पन्न करने की आशंका में कम्प्यूटर बाबा के नाम से प्रसिद्ध पूर्व में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रहे नामदेव दास त्यागी समेत 07 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार यहां हातोद तहसील क्षेत्र में ग्राम जमूडी हपसी के अंतर्गत कंप्यूटर बाबा का दो एकड़ शासकीय भूमि पर अनाधिकृत रूप से क़ब्ज़ा प्रमाणित पाया गया है।

अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के तहत जमींदोज किया गया कम्प्यूटर बाबा का आश्रम

इंदौर जिले की हातोद तहसील की सरकारी भूमि पर चर्चित कम्प्यूटर बाबा उर्फ नामदेव दास त्यागी का आश्रम प्रशासन ने आज अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के तहत जमींदोज कर दिया।

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि कम्प्यूटर बाबा के कब्जे की लगभग 40 एकड़ सरकारी भूमि को मुक्त करा लिया गया है। मौके से रायफल, एयरगन और वाहन समेत अनेक सामान मिला है, जिसे पुलिस प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कब्जा खाली करवाने की कार्रवाई शुरू की।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि अतिक्रमण से मुक्त हुयी जमीन का सरकार की नीतियों के अनुरूप बेहतर उपयोग किया जाएगा।

दिग्विजय ने कंप्यूटर बाबा मामले में कार्रवाई की निंदा की

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इंदौर में आज कंप्यूटर बाबा के आश्रम के मामले में प्रशासनिक कार्रवाई की निंदा की है।

श्री सिंह ने ट्वीट के जरिए आरोप लगाया कि कंप्यूटर बाबा का आश्रम नोटिस दिए बगैर तोड़ा गया। उन्होंने इसे राजनैतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताते हुए इसकी निंदा की है।

कंप्यूटर बाबा पिछले कुछ सालों से राजनैतिक गतिविधियों में सक्रिय थे और उन्होंने चुनावों के दौरान कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया था।

अतिक्रमण से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर गोशाला बनाएंगे – लालवानी

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कम्प्यूटर बाबा के नाम से प्रसिद्ध नामदेव दास त्यागी के अवैध आश्रम की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की कार्रवाई को उचित बताया है।

श्री लालवानी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि वे शासन-प्रशासन से कहेंगे कि मुक्त कराई गई भूमि पर एक शासकीय गोशाला का निर्माण किया जाए।

श्री लालवानी ने बाबा की राजनीतिक सक्रियता की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी भाषा और महत्वाकांक्षा एक संत के आचरण के बिल्कुल विपरीत है।

कम्प्यूटर बाबा से मिलने जेल जायेंगे दिग्विजय

पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद दिग्विजय सिंह 9 नवंबर को कंप्यूटर बाबा से भेंट करने इंदौर स्थित सेंट्रल जेल जाएंगे।

श्री सिंह जी 9 नवंबर को सुबह 10:30 बजे सड़क मार्ग से भोपाल से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहाँ दोपहर 2 बजे वे कम्प्यूटर बाबा से सेंट्रल जेल में मुलाकात करेंगे। श्री सिंह शाम को सड़क मार्ग से इंदौर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। वे रात नौ बजे भोपाल पहुंचेगे एवं विश्राम करेंगे ।

कम्प्यूटर बाबा के आश्रम पर प्रदेश सरकार की कार्यवाही द्वेशपूर्ण- पटवारी

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश मीडिया अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सत्ता का दुरूपयोग कर राजनैतिक बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही की निंदा की है।

श्री पटवारी ने कंप्यूटर बाबा के आश्रम और भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद के कालेज पर की गई अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही की निंदा करते हुए कहा कि पिछले 15 साल में भाजपा सरकार को यह अतिक्रमण नहीं दिखा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अतिक्रमण का समर्थन नहीं करती लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा दोनों के खिलाफ की गई कार्रवाई की टाईमिंग की निंदा करती है। प्रदेश सरकार बदले की भावना से द्वेशपूर्ण कार्यवाही कर रही है।

असम में सुप्रीम कोर्ट अनुमति दे तो फिर से शुरू होगी एनआरसी प्रक्रिया,सरकार ने एनआरसी में शामिल नामों की फिर से जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से पहले ही अनुमति मांग ली attacknews.in

गुवाहटी 06 नवम्बर ।असम के वित्त मंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि यदि उच्चतम न्यायालय अनुमति देता है तो राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की पूरी प्रक्रिया फिर से शुरू की जायेगी।

असम में पिछले वर्ष एनआरसी की सूची जारी की गई थी जिसमें राज्य में रहने वाले 19 लाख लोगों का नाम शामिल नहीं था।

श्री शर्मा यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व एनआरसी राज्य समन्वयक प्रतीक हजेला ने जो एनआरसी तैयार किया है वह मौलिक रूप से गलत है। उच्चतम न्यायालय ने पिछले वर्ष हजेला को मध्य प्रदेश स्थांतरित भी कर दिया था।

उन्होंने कहा, “वह प्रतीक हजेला ही था जिसने इस तरह से पूरे एनआरसी प्रक्रिया में हेरफेर किया था जिसने चोर को ही पुलिस बन दिया था। वर्ष 2021 विधानसभा चुनावों के बाद यदि सुप्रीम कोर्ट अनुमति देता है तो एनआरसी की पूरी प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जाएगा।”

मंत्री ने कहा, “भाजपा के नेतृत्व वाली असम सरकार ने एनआरसी में शामिल नामों की फिर से जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से पहले ही अनुमति मांग ली है। राज्य सरकार ने सूची में शामिल नामों की फिर से जांच करने की मांग की है जिसमें से बीस प्रतिशत नाम सीमावर्ती जिलों में रहने वाले लोगों के हैं।”

नतीजे पर नहीं पहुंच पाई कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और राजस्थान सरकार के IAS अफसर नीरज की बातचीत,गुर्जरों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी attacknews.in

भरतपुर/जयपुर , 03 नवम्बर । राजस्थान में गुर्जर आरक्षण मसले को लेकर दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर पीलूपुरा रेलवे ट्रेक को जाम कर आंदोलन कर रहे गुर्जर समाज के कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और आईएएस नीरज के़ पवन के बीच बातचीत फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।

श्री पवन रात में अचानक आंदोलन स्थल पर पहुंचे और कर्नल बैंसला को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कर्नल बैंसला एवं विजय बैंसला की उपस्थिति में समाज के लोगों से गुर्जरों की विभिन्न मांगों पर सरकार की सहमति बताते हुए आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया। इस दौरान समाज के लोग सरकारी भर्तियों में बैकलॉग एवं मृतकों को नौकरी एवं मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। करीब 40 मिनट बाएद नीरज के पवन वापस जयपुर के लिए रवाना हो गए।

गुर्जरों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी

इधर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर गुर्जरों का आंदोलन मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनकारियों के दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर पटरी पर बैठे होने के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया वहीं रोडवेज ने कुछ बसों का संचालन बंद कर दिया।

संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के समर्थक बयाना के पास पीलूपुरा में रेल लाइन पर बैठे हैं। इससे दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है। कुछ सड़क मार्ग भी इस आंदोलन से प्रभावित हैं।

वहीं, रेलवे ने तीसरे दिन पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल पर हिंडौन सिटी—बयाना रेल खंड पर रेल यातायात अवरूद्ध होने के कारण नई दिल्ली—इंदौर, गाजीपुर सिटी—बांद्रा टर्मिनस, इंदौर नई दिल्ली , हजरत निजामुद्दीन—उदयपुर सिटी सहित नौ सवारी गाडियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया है। मंगलवार को जनशताब्दी रद्द की गई।

राजस्थान रोडवेज के भरतपुर डिपो द्वारा संचालित बयाना रूट की बसों का संचालन बंद किया गया है।

रोडवेज के भरतपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार बंसल ने बताया कि गुर्जर आंदोलन के कारण बयाना—हिंडौन—करौली रूट पर रोडवेज की बसों का संचालन बंद किया गया है।

बैंसला ने बताया कि सरकार की ओर से प्रशासनिक अधिकारी नीरज के पवन मंगलवार को उनसे मिलने आये थे। बुधवार सुबह इस मुद्दे पर फिर से चर्चा की जायेगी।

राजस्थान में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक नवंबर से प्रदेश भर में आंदोलन के ऐलान के साथ चक्का जाम करने की चेतावनी दी attacknews.in

भरतपुर 30 अक्टूबर । राजस्थान में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक नवंबर से पीलूपुरा समेत प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर आंदोलन के ऐलान के साथ चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।

हिंडौन सिटी के वर्धमान नगर स्थित अपने आवास पर मीडिया के साथ बातचीत में श्री बैसला ने बताया कि इस मसले को लेकर बार-बार समझाइश के लिए उनके पास पहुंच रहे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एंट्री भी उन्होंने शुक्रवार दोपहर से अपने आवास पर कर बंद फिलहाल बातचीत की तमाम सम्भावनाओ को खत्म कर दिया है।

श्री बैसला के अनुसार सरकार को जो भी देना है वह समाज के बीच में आ कर दे अब कोई वार्ता नहीं की जाएगी।

उज्जैन में दर्दनाक दुर्घटना:बाइक पर सवार परिवार को डंपर ने रौंदा,3 मासूम बच्चों सहित महिला की मौत, एक बच्चे का शरीर डंपर के टायरों में फंसा,एक बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया attacknews.in

उज्जैन, 28 अक्टूबर । मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के पवासा थाना क्षेत्र में आज एक डंपर ने मोटर साइकिल से जा रहे एक परिवार को टक्कर मार दी, जिससे महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि पति गंभीर रुप से घायल है, जिसे इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मक्सी रोड चौराहे पर दोपहर पंड्याखेडी निवासी अवतार अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ मोटर साइकिल से इंदौर जा रहा था।

इस दौरान डंपर की टक्कर लगने से मेघा (08), शनवी (02) एवं उसका पुत्र मोही दो माह की मौके पर ही मौत हो गयी और उसकी पत्नी पूनम (30) ने जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड दिया और उसके पति अवतार को इन्दौर रैफर कर दिया गया।

मक्सी रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाईक सवार परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में बाईक सवार तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति- पत्नि गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पत्नी की मौत हो गई और पति की हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी अनुसार घटना पवासा थाना क्षेत्र की है। यहां अवतार सिंह पुत्र तूफानसिंह निवासी वर्माजी का कुआं क्षेत्र अपनी पत्नी पूनमबाई के साथ शहर के गोपालपुरा इलाके की ओर आ रहा था। उसके साथ मेघा (7 वर्ष), शानवी (4 वर्ष) और एक दो महीने का बालक भी था। इस दौरान दोपहर करीब 2 बजे पांड्या खेड़ी चौराहे के पास बाईक पर जा रहे परिवार को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार बच्चे और पति- पत्नी उछलकर सडक़ पर जा गिरे। जिसके चलते डंपर के टायरों के नीचे आकर 2 बच्चों की जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं घटना के बाद चालक डंपर मौके पर छोडक़र फरार हो गया।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायलों को रहवासियों ने ऑटो में बिठाकर जिला अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि एक बच्चे का शरीर डंपर के टायरों के बीच बुरी तरह से फंस गया था। जबकि एक बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल अवतार और उसकी पत्नी पूनमबाई को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसने दम तोड़ दिया । डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर थी। पुलिस ने फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

शिवराज ने उज्जैन में सड़क हादसे में मृतकों के प्रति शोक जताया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

श्री चौहान ट्वीट कर उज्जैन में सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु पर गहन शोक व्यक्त किया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

मध्यप्रदेश में कोविड-19 वैक्सीन आने के पूर्व की तैयारी जारी,प्रथम फेस में चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों एवं हाई रिस्क ग्रुप हितग्राहियों का डाटाबेस तैयार किया जाना है attacknews.in

भोपाल, 24 अक्टूबर । भारत शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कोविड वैक्सीनेशन संबंधी प्रारंभिक तैयारियाँ सभी राज्यों द्वारा पूर्ण की जा रही हैं। इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश में प्रथम फेस में चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों (कोरोना योद्धा) एवं हाई रिस्क ग्रुप हितग्राहियों का डाटाबेस तैयार किया जाना है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार तत्संबंध में राष्ट्र एवं राज्य-स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित कर समस्त अधिकारियों एवं स्टॉफ का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। यथाशीघ्र समस्त शासकीय अस्पतालों (स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा, पुलिस, गैस राहत, नगर निगम) आदि एवं क्लीनिकल स्टेबलिशमेंट एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत सभी क्लीनिक, अस्पताल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर में कार्यरत चिकित्सक एवं स्टॉफ का फोटो, पहचान-पत्र एवं मोबाइल नम्बर प्रारूप में दर्ज किया जायेगा, ताकि टीकाकरण दिवस पर एसएमएस के माध्यम से टीकाकरण स्थान एवं समय की जानकारी प्रेषित की जा सके।

उज्जैन SP सत्येन्द्र कुमार शुक्ला का कड़ा संदेश:3 साल से अधिक समय से एक ही थाने पर जमे हुए पुलिसकर्मियों के किए जाएगें तबादले attacknews.in

उज्जैन, 23 अक्टूबर । मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में पिछले सप्ताह जहरीली शराब पीने से एक दर्जन लोगों की मौत के मामले में दोषी पुलिसकर्मियो की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

नवागत पुलिस अधीक्षक सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल आज यहां पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जहरीली शराब मामले में लापरवाही करने वाले नौ पुलिसकर्मियो को निलंबित किया गया है और अब इनकी विभागीय जांच के आदेश दे दिये गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में संलिप्त आरक्षक नवाज शरीफ और शेख अनवर को बर्खास्त कर दिया गया, जबकि आरक्षक सुदेश खाडे फरार है, जिसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

एसपी के अनुसार जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता अमर्यादित कार्यशैली की वजह से धूमिल हो रही पुलिस की छवि को सुधारने की रहेगी। इसके लिए पुलिस सिस्टम को सुधारने की आवश्यकता है। जिसकी शुरूआत दागी पुलिसकर्मियों के तबादलों के साथ की जाएगी।

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि पुलिस का काम लॉ एंड ऑर्डर सहित कानून की रक्षा करना है। जब पुलिसकर्मी ही गंभीर अपराध में शामिल हो जाएगें तो फिर आम जन का क्या होगा। इसलिए ही जहरीली शराब कांड में आरोपी नवाज शरीफ और शेख अनवर को बर्खास्त किया गया है। मामले में फरार चल रहे निलंबित आरक्षक की गिरफ्तारी पर भी 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। मामले में अब तक 9 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। जबकि 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

जिले में ऐसे कई आरक्षक और प्रधान आरक्षक है जो कई सालों से एक ही थाने पर जमे हुए है। थानों के ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है।

एसपी शुक्ल ने बताया कि 3 साल से अधिक समय से एक ही थाने पर जमे हुए पुलिसकर्मियों के तबादले किए जाएगें। इसके साथ ही झिंझर कांड में अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच जारी है। आरोपियों के नाम बढ़ सकते है।

ग्वालियर हाईकोर्ट के फैसले के कारण चुनावी सभाएं निरस्त,शिवराज सिंह चौहान द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, क्योंकि एक देश में दो विधान जैसी स्थिति जहाँ मध्यप्रदेश के एक हिस्से में रैली व सभा हो सकती हैं, दूसरे हिस्से में नहीं attacknews.in

भोपाल, 22 अक्टूबर । मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ के फैसले के परिप्रेक्ष्य में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अशोकनगर जिले के शाडोरा और दतिया जिले के भांडेर क्षेत्र में प्रस्तावित चुनावी सभाएं निरस्त कर दीं।

श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी देते हुए दोनों क्षेत्रों की जनता से इसके लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वे उच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्होंने इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने का निर्णय लिया है।

श्री चौहान को आज शाडोरा के अलावा भांडेर विधानसभा क्षेत्र के बराच में चुनावी सभाओं को संबोधित करना था।

श्री चौहान ने कहा कि वे शाडोरा और भांडेर के बराच के भाइयों-बहनों से क्षमा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन वे शीघ्र उनके बीच आएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ ने सभाएं नहीं करने, वर्चुअल रैली करने का या फिर चुनाव आयोग से अनुमति लेकर ही सभाएं करने का आदेश दिया है।

श्री चौहान ने कहा कि वे न्यायालय और उनके फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इन फैसले के संबंध में उच्चतम न्यायालय जा रहे हैं, क्योंकि एक देश में दो विधान जैसी स्थिति हो गई है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के एक हिस्से में रैली व सभा हो सकती हैं, दूसरे हिस्से में नहीं हो सकती। बिहार राज्य में सभाएं हों रही हैं, रैलियां हो रही हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के एक हिस्से में सभाएं नहीं हो सकती।

शिवराज की डबरा और ग्वालियर पूर्व की सभाएं यथावत – पाराशर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आज ग्वालियर जिले के डबरा और ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित चुनावी सभाओं में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये दोनों सभाएं यथावत रहेंगी।

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में मामलों की जांच के लिए सीबीआई का सीधा अधिकार समाप्त किया , अब राज्य सरकार की अनुमति लेना होगी attacknews.in

मुंबई 22 अक्टूबर । महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में मामलों की जांच के लिए केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को दी गयी आम सहमति वापस ले ली है।

इस फैसले के बाद सीबीआई को महाराष्ट्र में किसी भी मामले की जांच के लिए अब महाराष्ट्र सरकार की अनुमति लेनी होगी। राज्य में मामलों की जांच को लेकर केन्द्रीय एजेंसी की शक्तियां अब सीमित कर दी गयी हैं।

इससे पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल भी सीबीआई को मामलों की जांच के लिए दी गयी आम सहमति वापस ले चुके हैं।

अधिकारियों ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले से बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच पर असर पड़ेगा।

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सुशांत मामले की जांच मुंबई पुलिस से सीबीआई को सौंप दी गयी थी।

महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग की ओर से बुधवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया। यह फैसला ऐसे समय में किया गया है जब उत्तर प्रदेश सरकार ने टीआरपी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करके पूरा मामला सीबीआई को सौंप दिया है।

मुंबई पुलिस की ओर से इस महीने की शुरुआत में टेलीविजन न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी के खिलाफ शुरू की गयी जांच के बाद महाराष्ट्र सरकार और केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के बीच तनातनी बढ़ गयी है।

मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनलों पर टीआरपी से संबंधित गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था। रिपब्लिक टीवी के मालिक अर्नब गोस्वामी ने इन आरोपों से इनकार किया है।

टेलीविजन रेटिंग जारी करने वाली एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने कहा था कि कुछ टीवी चैनल विज्ञापन देने वालों को आकर्षित करने के लिए टीआरपी हासिल करने के लिए गड़बड़ी कर रहे हैं।
मुंबई पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

शिवराज सिंह चौहान के सामने उज्जैन में जहरीली शराब से हुई मौतों की प्राथमिक रिपोर्ट आते ही ताबड़तोड़ SP,ASP और CSP के तबादले के साथ निलंबन की कार्यवाही attacknews.in

भोपाल, 18 अक्टूबर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में हाल ही में जहरीली शराब के सेवन के कारण एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत के मामले की प्रारंभिक जांच के बाद आज पुलिस अधीक्षक (एसपी) को हटाने के आदेश दिए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने यहां अपने निवास स्थित कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में उज्जैन घटना से संबंधित पूर्ण जानकारी हासिल की है।

बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की मौजूदगी में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने उज्जैन घटना की जांच के दौरान आए तथ्यों से अवगत कराया। इसके बाद श्री चौहान ने उज्जैन एसपी को हटाने और नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) को निलंबित करने के निर्देश दिए।

उज्जैन के खाराकुआ थाना के प्रभारी और तीन अन्य पुलिस कर्मचारियों को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

श्री चाैहान ने आज की बैठक में फिर से दोहराया कि उज्जैन की घटना में सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने राज्य में अन्य जिलों में भी सक्रिय संगठित असामाजिक तत्वाें के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने उज्जैन की घटना में अभी तक हुयी कार्रवाई का विवरण भी डॉ राजौरा से प्राप्त किया।

बैठक में बताया गया कि आरोपियों की गिरफ्तारियां हुयी हैं और पुलिस एवं आबकारी अमले के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है। उज्जैन की घटना की जांच डॉ राजौरा ने की है और इस संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है।

श्री चाैहान ने निर्देश दिए कि अवैध रूप से नशीली वस्तुओं का विक्रय रोका जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर बैठने वाले अत्यंत गरीब व्यक्ति और भिखारी इस तरह की नशीली वस्तुओं का सेवन नहीं कर पाएं, इसके लिए भी आवश्यक प्रबंध किए जाने चाहिए। इस तरह की नशीली वस्तुएं प्रदाय करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

उज्जैन में हाल ही में नशीली वस्तुओं और कथित तौर पर जहरीली शराब के सेवन के कारण कम से कम 12 लोगों की मौत हुयी है। इस मामले की जांच का जिम्मा मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजौरा को सौंपा था।

उज्जैन और शहडोल जिलों के एसपी के तबादले

मध्यप्रदेश सरकार ने आज उज्जैन जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनाेज कुमार सिंह का तबादला पुलिस मुख्यालय भोपाल कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री सिंह को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के रूप में पदस्थ किया गया है। शहडोल एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला को एसपी उज्जैन के रूप में पदस्थ किया गया है।

उज्जैन मामले में एसपी के तबादले के बाद दो अन्य पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई

मध्यप्रदेश सरकार ने उज्जैन जिले में जहरीली शराब के कारण लगभग 12 लोगों की मौत के मामले में आज पुलिस अधीक्षक (एसपी) के तबादले के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रुपेश कुमार द्विवेदी का भी स्थानांतरण और उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) रजनीश कश्यप कोल को निलंबित कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 14 और 15 अक्टूबर की रात्रि में जहरीली शराब की अवैध रूप से बिक्री और इसके सेवन के कारण 12 लोगों की मौत के मामले में घोर लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में डीएसपी का मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय भोपाल रहेगा और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता भी मिलता रहेगा।

मध्यप्रदेश में नवरात्र के दौरान सभी देवी मंदिर खुले रहेंगे तथा श्रद्धालुजन आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे, मंदिर प्रांगण अथवा हॉल में एक समय में वहां 200 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे attacknews.in

भोपाल, 14 अक्टूबर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नवरात्र के दौरान प्रदेश के सभी देवी मंदिर खुले रहेंगे तथा श्रद्धालुजन आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे।

श्री चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि यथासंभव घर पर ही माता की पूजा-अर्चना करें तथा मंदिरों में भीड़ एकत्रित न हो। साथ ही उन्होंने जनता से कहा है कि वह अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखने, हाथ सैनेटाइज करने आदि सभी सावधानियों का पालन करे। थोड़ी सी असावधानी कोरोना संक्रमण का कारण बन सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि मंदिर प्रांगण अथवा हॉल कितना भी बड़ा क्यों न हो, एक समय में वहां 200 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होने चाहिएं। छोटे स्थानों पर उतने ही व्यक्ति एक बार में एकत्रित हों जिससे एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बनी रहे।

श्री चौहान ने कहा कि मंदिरों में दर्शन के लिए लगने वाली लाइनों में एक-दूसरे श्रद्धालु के बीच पर्याप्त अंतर हो, यह मंदिर प्रबंध समितियाँ तथा व्यवस्थापक सुनिश्चित करें।

श्री चौहान ने कहा कि नवरात्र पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जा सकेंगी तथा स्थापित की जाने वाली प्रतिमाओं पर 6 फीट ऊँचाई का प्रतिबंध नहीं है। परन्तु प्रतिमाएं स्थापित किए जाने तथा झांकियां बनाए जाने में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि उनके दर्शन श्रद्धालुओं को सुगमता से बिना रूके हो जाएं, जिससे कहीं भी भीड़ एकत्रित न हो। गुफा या इस प्रकार की झांकी न बनाई जाए, जिसके दर्शन में श्रद्धालु को सकरे रास्ते से अथवा झुककर जाना पड़े, अधिक समय लगे अथवा एक स्थान पर रूकना पड़े।

श्री चौहान ने कहा है कि नवरात्र पर किसी भी प्रकार के चल समारोह नहीं होंगे। प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए आयोजन समिति के अधिकतम 10 व्यक्ति निर्धारित विसर्जन स्थलों पर जा सकेंगे। विसर्जन में भी पूरी सावधानियों एवं तत्संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।

श्री चौहान ने कहा कि दशहरे के अवसर पर रावण दहन किया जा सकेगा तथा रामलीलाएं भी हो सकेंगी। परन्तु कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी रखने, मास्क लगाने आदि की सावधानियां अनिवार्य रूप से बरतनी होंगी।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.49 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 2,671 हुई,1.32 लाख से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 13 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार जारी है और आज 1463 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,49,761 हो गयी। हालाकि 1,32,429 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस 14,661 रह गए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से रात्रि में जारी बुलेटिन के अनुसार आज 26 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी और इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 2671 हो गयी है। हालाकि आज 1708 व्यक्ति स्वस्थ भी घोषित किए गए।

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर मंगलवार की स्थिति

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर अक्टूबर, मंगलवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है।

जिला…….संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए

इंदौर………29938….643..25627
भोपाल…….20244….430..17847
जबलपुर…..11490….184…10386
ग्वालियर…..11346….147…10673
खरगौन……3620……55…3355
उज्जैन…….3190…….97….2917
सागर………2894…..116….2385
नरसिंहपुर…2850… 22…….2641
मुरैना………2689…..23…..2597
धार……….2506…….36….2320
शिवपुरी……2529……24….2218
रतलाम…..2226…….48….1986
शहडोल….2205……25…..1980
नीमच…….2143……34…..2009
होशंगाबाद..2184…..44…..1930
बैतुल……..2167……50….1739
रीवा………2045…..29….1730
बडवानी….1984…….21….1765
दमोह…….1919……45….1529
विदिशा…..1869……38….1686
सीहोर…….1952…..44….1532
सतना…….1814…..34….1708
देवास…….1728……23…1498
छिदंवाडा….1728….33…1481
खंडवा……1664…..42….1537
मंदसौर…..1663……19….1544
झाबुआ……1604…..14…1423
रायसेन……1566…..30…1317
राजगढ……1492…..29…1274
बालाधाट……1569….8…..1256
कटनी …….1517….15….1294
छतरपुर……1372….28….1274
दतिया…….1309…..19….1207
अनुपपुर…….1360….11…1139
सिवनी……..1105…..7…..1040
हरदा………..1171..18…..973
सीधी………..1094….9……910
सिंगरौली……1117…22….901
शाजापुर…….1048….17….925
अलीराजपुर…1026….13….969
भिंड…………1029…..7….976
श्योपुर………947….6…..850
टीकमगढ़…..889…26….804
मंडला………862….9….757
गुना…………842…15…748
उमरिया…….805…..11….661
बुरहानपुर….762…25….700
पन्ना………..757….3….699
डिण्डोरी…….590….0….511
अशोकनगर…539…14…461
आगर मालवा.429…8….394
निवारी………373….1….346
योग…….149761…2671…132429

इंदौर में कोरोना के 418 नए मामले

इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 418 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 29,938 हो गयी है, हालाकि अब तक 25,627 रोगी कोरोना को मात भी दे चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि कल 2,471 सैम्पल की जांच में 418 नये रोगी सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 29,938 हो चुकी है। वहीं पांच रोगियों की मृत्यु दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 643 हो गयी है।

राहत की खबर है कि अब तक कुल 25,627 रोगी इस बीमारी से मुक्त होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

मध्यप्रदेश में सबसे अधिक काेरोना संक्रमित इंदौर जिले में हैं।

भोपाल में कोरोना के 213 नए मामले

भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 213 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,244 तक पहुंच गयी है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से कल देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार 213 सैंपल पाॅजीटिव और 1280 सैंपल निगेटिव पाए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 20़,244 हो गयी, जिनमें से 17,847 व्यक्ति अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं।

दमोह में 20 नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 20 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1,939 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में 20 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 87 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा 1,491 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। शेष लगभग 448 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

मुरैना में आठ नए कोरोना संक्रमित

मुरैना जिले में आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से इनकी संख्या बढ़कर 2,689 हो गई है।

प्रशासन की ओर से कल रात जारी बुलेटिन में बताया गया है कि आठ नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 2,597 मरीज अब तक ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं। जिले में अब केवल 69 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। पिछले 3 सप्ताह में प्रदेश में कोरोना के नए प्रकरणों में 37 प्रतिशत की कमी आई है। प्रदेश की रिकवरी रेट 88.4 हो गई है तथा बड़ी संख्या में मरीज रोज़ स्वस्थ हो रहे हैं।

श्री चौहान आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्टिव मरीजों की संख्या जो 20 हज़ार से ऊपर पहुंच गई थी, अब घटकर 14 हजार 932 रह गयी है।

श्री चौहान ने कहा कि इसके साथ ही मृत्यु दर में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है, प्रदेश की मृत्यु दर अब 1.78 प्रतिशत हो गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बैड्स उपलब्ध हैं तथा ऑक्सीजन की भी पर्याप्त उपलब्धता है। उद्योगों को भी उनकी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन मिलेगी।

उन्होंने आगामी त्योहारों पर विशेष सावधानी बरतने तथा सर्दी के मौसम के लिए सभी ज़िलों में कोरोना संबंधी पूरी तैयारी रखने के निर्देश सभी कलेक्टर्स तथा संबंधित अधिकारियों को दिए।

अपर मुख्य सचिव श्री सुलेमान ने बताया कि आज भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल द्वारा मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। केंद्रीय सचिव ने आगामी समय में कोरोना के वैक्सीन के लिए प्रदेश में कोल्ड चेन की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश दिए हैं।

जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश के इंदौर एवं भोपाल जिलों में कोरोना के सर्वाधिक नए प्रकरण सामने आ रहे हैं। इंदौर में कोरोना के 418 नए प्रकरण आए हैं, वहीं भोपाल में 213 नए प्रकरण आए हैं। यद्यपि सभी जिलों में कोरोना की ग्रोथ रेट में निरंतर कमी आ रही है। इंदौर में कोरोना की ग्रोथ रेट 1.59 प्रतिशत है, वहीं भोपाल में यह 1.15 प्रतिशत है।

समीक्षा में पाया गया कि ग्वालियर, उज्जैन एवं मुरैना जिले, जहां पर पूर्व में कोरोना का अधिक संक्रमण था, वहां कोरोना की स्थिति में विशेष सुधार हुआ है।

ग्वालियर में नए कोरोना प्रकरण 50 आए हैं तथा वहां कोरोना ग्रोथ रेट 0.51% है। इसी प्रकार उज्जैन में नए कोरोना प्रकरण 10 आए हैं तथा वहां कोरोना ग्रोथ रेट 0.51% है। मुरैना में कोरोना के 8 नए प्रकरण आए हैं तथा वहां की कोरोना ग्रोथ रेट 0.27% है।

मुख्यमंत्री ने बालाघाट एवं सीहोर जिलों की विस्तृत समीक्षा के दौरान वहां के कलेक्टर्स को कोरोना नियंत्रण के संबंध में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बालाघाट में कोरोना के 305 एक्टिव मरीज हैं, कोरोना ग्रोथ रेट 2.57 प्रतिशत है तथा 36 नए औसत प्रकरण प्रतिदिन आ रहे हैं। सीहोर में कोरोना के 376 एक्टिव मरीज हैं, वहां कोरोना की ग्रोथ रेट 2.11 प्रतिशत है तथा वहां प्रतिदिन औसत 38 नए मरीज आ रहे हैं। हरदा जिले में 45 नए प्रकरण आने पर मुख्यमंत्री ने वहां के कलेक्टर को भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सचिव श्री सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों में 55 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में हैं, वहीं 45 प्रतिशत मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की हर जिले में स्थापित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।

मध्यप्रदेश में चुनाव सभा में सौ व्यक्तियों की सीमा समाप्त,सौ से अधिक जनसमूह के कार्यक्रम प्रशासन की अनुमति से आयोजित हो सकेंगे attacknews.in

भोपाल, 08 अक्टूबर । मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के चुनाव सभाओं में सौ व्यक्तियों की सीमा को समाप्त कर दी गई है।

डॉ मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में नई गाइड लाइन आयी है।

उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार अब प्रदेश में जहां पर चुनाव सभाएं होगी उन सभाओं में 100 व्यक्तियों की सीमा को खत्म कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि चुनाव सभाओं में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिग और सेनिटाजर का उपयोग अनिवार्य रुप से लागू रहेगी।

सौ से अधिक जनसमूह के कार्यक्रम प्रशासन की अनुमति से आयोजित हो सकेंगे-राजौरा

कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए विधानसभा उप चुनाव के विधानसभा क्षेत्रो में राजनैतिक कार्यक्रमों में जनसमूह के संबंध में गृह विभाग द्वारा भारत सरकार की नवीन गाइडलाइन अनुसार दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि जिला प्रशासन की अनुमति से खुले मैदान में 100 से अधिक संख्या में जनसमूह के राजनैतिक कार्यक्रम फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन और थर्मल स्केनिंग की व्यवस्थाओं के पालन की शर्तों के साथ आयोजित हो सकेंगे।

हाथरस घटना की आड़ में जातीय उन्माद फैलाने की साजिश,योगी आदित्यनाथ ने कहा: सरकार के खिलाफ साजिश रचने वालों से सतर्क रहने की जरूरत attacknews.in

लखनऊ, 04 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश में लखनऊ के हजरतगंज थाने में हाथरस की घटना के आड़ में योगी सरकार को बदनाम करने के लिये जातीय उन्माद फैलाने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि हाथरस की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक न्यूज चैनल का फर्जी स्क्रीन शॉट तैयार कर जातीय उन्माद फैलाने और सरकार को बदनाम करने की साजिश का मामला सामने आया है। एक पुलिस उप निरीक्षक की तहरीर पर हजरतगंज पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। स्क्रीन शॉट में मुख्यमंत्री की फोटो के साथ उनका फर्जी बयान जारी किया गया और इसे साजिश के तहत वायरल किया गया।

सरकार के खिलाफ साजिश रचने वालों से सतर्क रहने की जरूरत: योगी

इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परोक्ष रूप से विपक्ष पर हमला बोलते हुये कहा कि कुछ लोगों सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे है जिनका विकास से कोई नाता नहीं रहा है। ऐसे तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है।

श्री योगी ने रविवार को अमरोहा के नौगांव सादात क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा प्रारंभ से ही नर को नारायण और जनता को जनार्दन मान कर राष्ट्र सेवा के कार्य में समर्पित रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले छह साल में अनेक जनकल्याण कारी कार्य हुए हैं। हालांकि कुछ लोग जिनका विकास से कोई कभी कोई सरोकार ही नहीं रहा है, उनको यह काम पच नहीं रहे। ऐसे लोग रोज साजिशें रच रहे हैं, इनसे सतर्क रहें, इनकी साजिशों को बेनकाब करें।