भारत में शुक्रवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ के पार हुई,मृतकों की संख्या 1.45 लाख के पार पहुंची,सक्रिय मामलों की संख्या 3.07 लाख रह गयी attacknews.in

नयी दिल्ली 18 दिसंबर । देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गए हैं लेकिन राहत की बात यह है कि बीमारी को मात देने वालों की संख्या भी 95.48 लाख से अधिक हो गयी है तथा सक्रिय मामले 3.07 लाख रह गये हैं।

विभिन्न राज्यों से शुक्रवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 28,661 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,00,06,495 हो गया। इस दौरान 28,390 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 95,48,434 तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.45 फीसदी हो गयी है।

देश में सक्रिय मामले करीब छह हजार कम होकर 3,07,295 पर आ गये हैं और इसकी दर घट कर 3.09 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 308 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,137 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,377 रह गयी।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 458 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,77,806 तक पहुंच गयी और कोरोना से 534 और मरीजों के ठीक होने के बाद इस वायरस से मुक्त होने वालों कुल संख्या 8,66,359 हो गयी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के संक्रमण से एक और मरीज के मौत होने से मृतकों की संख्या 7,070 हो गयी है।

केरल में इस दौरान सबसे अधिक 5,456 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,93,866 हो गयी लेकिन अच्छी बात यह है कि इस महामारी से 4,701 और लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़ कर 5,93,137 हो गयी है। इसी अवधि में 23 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,758 हो गयी है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 553 और घटकर 60,352 रह गए हैं। इस दौरान सर्वाधिक 75 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,574 हो गया है। अभी तक 17,78,722 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 1,979 कम होकर 11,419 रह गयी। वहीं 35 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,219 हो गयी है। दिल्ली में 5,93,137 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 1,72,15,045 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं जबकि तीन लाख 11 हजार दस लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब पहुंची,भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 99 लाख के पार attacknews.in

नयी दिल्ली 16 दिसंबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की कुल संख्या 99.55 लाख से अधिक हो गई है जबकि राहत की बात यह है कि इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी 94.81 लाख के पार पहुंच गई है।

विभिन्न राज्यों से बुधवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 27,173 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 99,60,081 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 25,856 और बढ़कर 94,81,649 हो गयी है। इस दौरान कोविड-19 से 228 और मौतें होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,44,359 हो गई है।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि हुई और अब यह 95.24 प्रतिशत पहुंच गयी है।

इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या में 7,850 और कमी आने से ऐसे मामले अब 3,26,468 रह गये हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर 3.26 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में 75 की गिरावट दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 72,383 रह गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,304 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,80,893 पहुंच गयी है।इसी अवधि में 4,678 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,69,897 हो गयी है तथा 95 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 48,434 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 94.09 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.56 प्रतिशत है।

केरल में 6,185 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार को 6,83,441 पहुंच गयी। इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 58,191 रह गयी। इस दौरान 5,728 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 6,22,394 हो गयी है। तथा 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,708 हो गयी है।

पश्चिम बंगाल में 2,293 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार को 5,28,211 पहुंच गयी। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 20,141 रह गयी। इस दौरान 2,767 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 4,98,877 हो गयी है। तथा 46 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9,191 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में 1,200 से अधिक की गिरावट होने से इनकी संख्या घटकर अब 13 हजार के करीब रह गयी तथा साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96 फीसदी के पार पहुंच गयी है।राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है। बुधवार को यहां सक्रिय मामले 1,219 और घटकर 13,261 रह गये।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 1,547 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,11,994 हो गयी है जबकि 2734 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,88,586 हो गयी। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 96 फीसदी के पार 96.18 प्रतिशत पहुंच गयी है।इस दौरान 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,147 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गयी है।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 1,181 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को 8.02 लाख के पार पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामले नौ हजार के करीब रह गये। इस बीच राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 97 फीसदी के पार पहुंच गयी है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। देश में रिकवरी दर बढ़कर अब 95.21 प्रतिशत और मृत्यु दर महज 1.45 प्रतिशत रह गई हैं।राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामलों में कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 12 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,931 हो गया।स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,02,342 पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य में 1,240 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 7,80,531 हो गयी, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.28 फीसदी हो गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 71 की और कमी दर्ज की गयी जिससे इन मामलों की संख्या घटकर अब 9,880 रह गई।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 1.62 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 2.99 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 99.30 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 1.44 लाख के करीब पहुंची,स्वस्थ लोगों की संख्या 94 लाख के पार attacknews.in

नयी दिल्ली 15 दिसंबर । देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की कुल संख्या के 99 लाख के पार पहुंचने के साथ ही इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या भी 94 लाख के पार पहुंच गई।

विभिन्न राज्यों से मंगलवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 25,405 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 99,32,062 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 22,289 और बढ़कर 94,44,229 हो गयी है।

देश में इस दौरान कोविड-19 से 238 और मौतें होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,43,985 हो गई है।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि हुई और अब यह 95.10 प्रतिशत पहुंच गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या में 5489 और कमी आने से ऐसे मामले अब 3,34,265 रह गये हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर 3.44 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1721 की गिरावट दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 72,383 रह गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2,49 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,365 पहुंच गयी है।

इसी अवधि में 4,610 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,61,615 हो गयी है तथा 60 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 48,269 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 93.54 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.56 प्रतिशत है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 5,218 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 6.77 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी है जो अब 57 हजार से अधिक हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 5,066 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 6,16,666 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 6,77,256 तक पहुंच गयी है तथा 33 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,681 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 115 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़ कर 57,757 पहुंच गयी।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में 700 से अधिक की गिरावट होने से इनकी संख्या घटकर अब 14 हजार के करीब रह गयी तथा साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 1,617 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,10,447 हो गयी है जबकि 2,343 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,85,852 हो गयी। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 96 फीसदी के करीब 95.97 प्रतिशत पहुंच गयी है।

इस दौरान 41 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,115 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 1,132 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 8.01 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामले 10 हजार से कम हो गये।

इस बीच राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 97 फीसदी के पार पहुंच गयी है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। देश में रिकवरी दर बढ़कर अब 95.12 प्रतिशत और मृत्यु दर महज 1.45 प्रतिशत रह गई हैं।

राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामलों में कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 10 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,919 हो गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,01,161 पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य में 1,210 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 7,79,291 हो गयी, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.27 फीसदी हो गयी है।
इस दौरान सक्रिय मामलों में 88 की और कमी दर्ज की गयी जिससे इन मामलों की संख्या घटकर अब 9,951 रह गई।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 1.62 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 2.99 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में COVID19 टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ ही मरने वालों की संख्या तीन लाख हुई,यह वियतनाम युद्ध में मारे गए अमेरिकियों की संख्या का पांच गुणा;सभी अस्पतालों में टीका पहुंचाने के किये गये इंतजाम attacknews.in

वाशिंगटन, 15 दिसंबर (एपी) अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने के बीच कोविड-19 के कारण देश में मारे गए लोगों की संख्या सोमवार को तीन लाख हो गई।

मृतकों की यह संख्या सेंट लुइस और पिट्सबर्ग की जनसंख्या के बराबर है। यह कैटरीना तूफान जितनी बड़ी त्रासदी को साढ़े पांच महीने हर रोज दोहराने के समान है।

यह मृतक संख्या वियतनाम युद्ध में मारे गए अमेरिकियों की संख्या का पांच गुणा है। यह संख्या 100 से अधिक दिनों तक हर रोज एक 9/11 हमला होने के बराबर है।

देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी ने कहा, ‘‘यह संख्या हैरान करने वाली है– यह 1918 में स्पैनिश फ्लू के बाद 102 से अधिक साल में सबसे अधिक लोगों को प्रभावित करने वाली श्वास तंत्र संबंधी वैश्विक महामारी है।’’

अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या उस दिन तीन लाख हुई है, जब अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। देश में लोगों को फाइजर का कोविड-19 टीका दिया जाएगा।

‘जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ ने स्वास्थ्य प्राधिकारियों द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों की मदद से मौतों की यह संख्या बताई गई है, जबकि ऐसा माना जा रहा है कि वास्तविक मृतक संख्या इससे भी अधिक होगी।

विश्वभर में इस वायरस से 16 लाख लोगों की जान जा चुकी है।

अमेरिका में और अस्पतालों में पहुंच रहा है कोविड टीका:

अमेरिका में कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने के क्रम में मंगलवार को देश के और अस्पताल कर्मियों को टीका देंगे। दूसरी ओर, संघीय स्वास्थ्य अधिकारी दूसरी कंपनी के टीके की समीक्षा कर रहे हैं।

फाइजर-बायोएनटेक कंपनी के टीके को अत्यंत निम्न तापमान में रखने के लिए ड्राइआइस में पैक किया जा रहा है। टीके की खेप 400 अतिरिक्त अस्पतालों और अन्य वितरण स्थलों पर पहुंचने को तैयार है।

इस बीच, अमेरिका में एक दिन पहले कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख के पार चली गई है।

अमेरिका में शुरुआती 30 लाख खुराकों अग्रिम मोर्चे पर सेवारत स्वास्थ्य कर्मियों एवं बुजुर्ग मरीजों के लिए आवंटित किया गया है। अधिकतर अमेरिकियों को जानलेवा संक्रमण से बचाने के लिए आने वाले महीनों में टीके की लाखों खुराकों की जरूरत होगी।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) कोविड-19 के दूसरे टीके को लेकर अपना अध्ययन प्रकाशित करने के भी तैयारी कर रहा है। मॉडर्ना ने यह टीका बनाया है और बृहस्पतिवार को एफडीए ने इस टीके को हरी झंडी दिखा दी तो इस टीके को भी टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा।

बहरहाल, पहले टीके ने डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल के कर्मियों में उत्साह भरा है।

फ्लाइट नर्स का काम करने वाले 43 वर्षीय जॉनी पीपल्स को मिशिगन मेडिकल केयर सेंटर में सोमवार दोपहर को टीका दिया गया। वह यह टीका लेने वाले पहले शख्स बने हैं।

उन्होंने कहा, “ इसका हिस्सा बनने पर अच्छा एहसास हो रहा है।“

मार्च के महीने से पीपल्स राज्य के आसपास से कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को छोटे अस्पतालों से विमान के जरिए विश्वविद्यालय के चिकित्सा केंद्र लेकर आए हैं।

फ्लोरिडा में सरकारी अधिकारियों को उम्मीद है राज्य के पांच अस्पतालों को मंगलवार तक टीके की एक लाख खुराकें मिलेंगी।

टाम्पा जनरल अस्पताल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन कौरिस ने कहा कि यह उम्मीद की 20,000 खुराकें हैं।

सोमवार को अस्पताल को टीके की 3900 शीशियां मिली थी। प्रत्येक शीशी में टीके की पांच खुराकें होती हैं।

इस टीके को दो बार लगाया जाएगा। पहली खुराक देने के तीन हफ्ते बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा।

न्यूजर्सी में भी मंगलवार से टीकाकरण अभियान शुरू होने की उम्मीद है जहां 76000 खुराक स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सिंग होम के कर्मियों में वितरित किया जा रहा है।

अमेरिकी अधिकारियों ने दोहराया है कि दिसंबर अंत तक दो करोड़ अमेरिकियों को टीके की पहली खुराक दे दी जाएगी और जनवरी में तीन करोड़ और लोगों को टीका लगाया जाएगा।

पिछले महीने मॉडर्ना और एनआईएच ने कहा था कि उनका टीका 95 फीसदी तक असरदार दिखता है। 30,000 लोगों पर किए अध्ययन के आधार पर यह दावा किया गया था।

टीके की दूसरी खुराक के बाद मुख्य दुष्प्रभावों में थकान, मांसपेशियों में दर्द, इंजेक्शन लगने वाली जगह पर दर्द शामिल है। कई टीकों में फ्लू जैसी प्रतिक्रिया सामान्य है और यह इस बात का संकेत होता है कि टीका रोग प्रतिरोधक प्रणाली को वायरस से लड़ने के लिए सक्रिय कर रहा है।

मॉडर्ना ने अपने अध्ययन में किसी अहम सुरक्षा समस्या का उल्लेख नहीं किया है।

भारत में सोमवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 99 लाख के पार और 1 करोड़ की ओर बढ़ाया कदम, मृतकों की संख्या 1.44 लाख के करीब पहुंची attacknews.in

नयी दिल्ली 14 दिसंबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की कुल संख्या 99 लाख के पार पहुंच गई है जबकि राहत की बात यह है कि इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी 94 लाख से अधिक हो गई है।

विभिन्न राज्यों से सोमवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 29,380 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 99,14,096 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 30,458 और बढ़कर 94,18,066 हो गयी है।

देश में इस दौरान कोविड-19 से 317 और मौतें होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,43,710 हो गई है।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि हुई और अब यह 95.10 प्रतिशत पहुंच गयी है।

इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या में 12,832 और कमी आने से ऐसे मामले अब 3,39,754 रह गये हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर 3.44 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1,721 की गिरावट दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 72,383 रह गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2,949 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,365 पहुंच गयी है।

इसी अवधि में 4,610 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,61,615 हो गयी है तथा 60 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 48,269 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 93.54 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.56 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र के बाद नये मामलों और सक्रिय मामलों के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित केरल में 2,707 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या सोमवार को 6,72,038 पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस अवधि में सक्रिय मामलों में 1,759 की और कमी होने से इनकी संख्या घट कर 57,642 रह गयी जो रविवार को 59,440 थी।

इस दौरान 4,481 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 6,11,600 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 6,72,038 तक पहुंच गयी है तथा 24 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,648 हो गयी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 1.62 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 2.99 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।।

आईआईटी मद्रास बना कोरोना हॉटस्पॉट, 71 संक्रमित

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास हाल के दिनों में 66 छात्रों समेत 71 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद नए कोविड-19 हॉटस्पॉट के रूप में उभर कर सामने आया है। इसके कारण प्रबंधन को सभी विभागोें को बंद करना पड़ा है।

आईआईटी-एम के प्रबंधन ने साेमवार को सभी छात्रों को कोरोना जांच कराने को कहा है और यदि कोई छात्र कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे क्वारंटीन में भेजा जाएगा।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों में फिर गिरावट

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 830 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार रात 9.02 लाख के पार पहुंच गयी हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गयी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है जबकि आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौताें के मामले में भी कर्नाटक अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,02,240 हो गयी है। इस दौरान 2,164 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,74,202 हो गयी है। इसी अवधि में 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11,954 हो गया है।

नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में और कमी दर्ज की गयी। अब राज्य में सक्रिय मामले 1,344 और घट कर 16,065 रह गये हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में कर्नाटक चौथे स्थान पर है।

महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले घट कर 72 हजार

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में सोमवार को 1,721 की गिरावट दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 72,383 रह गयी है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2,949 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,365 पहुंच गयी है।

राजस्थान में कोरोना के 1250 नये मामले, 13 लोगों की मौत

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 1250 नये मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर दो लाख 92 हजार से ऊपर हो गई है। राज्य में इससे आज 13 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2555 हो गया।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक नये मामले राजधानी जयपुर में आज कोरोना के 256 नये मामले मिले हैं ।

गोवा में कोरोना मामले 50,000 के करीब

गोवा में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 112 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या पचास हजार के करीब 49,474 पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में एक और मरीज की मौत से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 707 पर पहुंच गया। इस दौरान 147 मरीजों से कोरोना को मात दी जिससे कोरोना से पूरी तरह ठीक होने वालों की तादाद 47,737 हो गई। राज्य में रिकवरी दर 96.48 प्रतिशत है।

केरल में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 57 हजार के करीब

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2,707 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या सोमवार को 6.72 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गयी है जो अब 57 हजार के करीब रह गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 4,481 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 6,11,600 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 6,72,038 तक पहुंच गयी है तथा 24 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,648 हो गयी है।

मध्यप्रदेश में रविवार देर रात कोरोना के 1181 नए मामले और 13 की मृत्यु के साथ संक्रमितों की संख्या 2 लाख 23 हजार 578 पर पहुंची और मृतकों 3,404 हुई attacknews.in

भोपाल, 13 दिसंबर ।मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1181 नए मामले सामने आने के साथ ही 13 संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गयी।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 27,331 सैंपल की जांच में 1181 नए संक्रमित मिले हैं और संक्रमण दर 4़ 3 दर्ज की गयी।

राज्य में अब तक कुल 2,23,578 मरीज मिले हैं। आज 1278 मरीज स्वस्थ हुए और अब तक कुल 2,07,337 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को परास्त कर चुके हैं। तेरह लोगों की मृत्यु के बाद अब तक कोरोना के कारण 3404 लोगों को जान गंवाना पड़ी है।

इंदौर जिले में कोरोना के 427 नए मामले

इंदौर जिले में कोरोना के 427 नए मामले मिलने के साथ चार रोगियों की उपचार के दौरान मौत हो गयी।इसके अलावा कल ही 610 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस की संख्या घटकर 4592 पर आ गयी है।

दमोह में मिले कोरोना के सात नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के सात नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2588 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि कल जिले में सात नए मरीज मिले हैं, जबकि अब तक 110 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमित 2180 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 298 एक्टिव मरीज हैं।

उज्जैन में मिले कोरोना के 14 नए मामले

उज्जैन जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 4500 के पार हो गयी है, जबकि इनमें से 4176 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 495 सैंपल की जांच में से 22 कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक 4514 पॉजिटिव मिले हैं। मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हो गयी है और 238 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

भारत में रविवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 99 लाख के करीब पहुंची और मृतकों की संख्या 1.43 लाख के पार,वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी 93.83 लाख से अधिक attacknews.in

नयी दिल्ली 13 दिसंबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की कुल संख्या 99 लाख करीब पहुंच गई है वहीं इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी 93.83 लाख से अधिक हो गई है।

विभिन्न राज्यों से रविवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 30,977 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 98,88,357 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 93,83,735 हो गयी है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 297 मौतें होने के साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,43,352 हो गई है।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि हुई और अब यह करीब 94.96 फीसदी पर पहुंच गयी है।देश में सक्रिय मामलों की दर 3.55 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में रविवार को 562 की वृद्धि दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 74,104 तक पहुंच गयी है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,717 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,80,416 पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 3,083 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,57,005 हो गयी है तथा 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 48,209 हो गया है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 93.43 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.57 प्रतिशत है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले अब कम होते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गई।

स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गयी है। शनिवार को यहां सक्रिय मामले 1,303 और घटकर 17,373 रह गये।

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले अब कम होते जा रहे हैं और इस दौरान 33 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया।

स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गयी है। रविवार को यहां सक्रिय मामले 588 और घटकर 16,785 रह गये।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 1,984 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,07,454 हो गयी है जबकि 2,539 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,80,655 हो गयी। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 95.58 फीसदी पहुंच गयी है।

इस दौरान 33 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,014 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गयी है।

केरल में इस बीच कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4,698 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या रविवार को 6.69 लाख पहुंच गयी। इस बीच कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई है इसके साथ राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2,624 हो गई है।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 506 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर पौने नौ लाख के पार (8.75 लाख से अधिक) पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 99 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।

आंध्र में मरीजों के ठीक होने का औसत राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है। देश में रिकवरी दर बढ़कर अब 94.93 प्रतिशत हो गयी है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में आज संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,75,531 हो गयी। इस दौरान पांच और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7,057 हो गयी है। राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 613 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,63,508 हो गयी है। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी दर 98.62 फीसदी पहुंच गयी।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,195 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या रविवार को 7.98 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 97 फीसदी के पार पहुंच गयी है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

इस बीच राज्य में कोरोना के संक्रमण से 12 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,895 हो गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,98,888 पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य में 1,276 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 7,76,878 हो गयी। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.24 फीसदी हो गयी है।

इस दौरान सक्रिय मामलों में 93 की और कमी दर्ज की गयी जिससे इन मामलों की संख्या घटकर अब 10,115 रह गई।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले 74 हजार के पार

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में रविवार को 562 की वृद्धि दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 74,104 तक पहुंच गयी है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,717 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,80,416 पहुंच गयी है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों में फिर गिरावट

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,196 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार रात 9.01 लाख के पार पहुंच गयी हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गयी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है जबकि आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौताें के मामले में भी कर्नाटक अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।

मध्यप्रदेश में शनिवार देर रात तक कोरोना के 1282 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या 2 लाख 22 हजार 397 पर पहुंची और 1418 हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 12 दिसंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के 1282 नए मामले सामने आने के साथ ही 1418 नए मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 29307 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1282 नए मामले सामने आए हैं। कुल रिपोर्ट प्राप्त में से पॉजीटिव प्रकरण का प्रतिशत 4.3 रहा है। इसी के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 222397 तक पहुंच गयी है। इसके साथ ही 1418 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक कुल 206059 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

इंदौर में कोरोना के कारण चार की मौत, 431 नए मामले

इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के कारण चार मरीजों की मौत दर्ज किये जाने के साथ 431 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 648 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद यहां एक्टिव केस की संख्या 4779 तक पहुंच गयी है।

जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रभारी ने बताया कि कल 4489 सैंपल की जांच में 431 संक्रमित सामने आए हैं और चार लोगों की मौत दर्ज की गयी है। अब तक किये गए कुल 5,68,711 टेस्ट में 48,270 संक्रमित सामने आए हैं। इनमें से 807 रोगियों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है, जबकि अब तक कुल 42,684 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

उज्जैन में कोरोना के 22 नए मामले

उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 22 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4500 हो गयी है, हालाकि इनमें से 4138 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 613 सैंपल की जांच में 22 कोरोना संक्रमित पाए गए। जिले में अब तक 4498 संक्रमित मिले हैं। कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हो गयी है और 263 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में बिजली गुल होने के कारण एक मरीज की मृत्यु

भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में रात्रि में बिजली गुल होने और बैकअप सिस्टम के उचित ढंग से कार्य नहीं करने के कारण एक मरीज की मृत्यु हो गयी है।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली अचानक चली गयी। बैकअप सिस्टम के जरिए भी मात्र लगभग दस मिनट तक बिजली रही। इसके बाद कोरोना मरीजों के इलाज संबंधी उपकरणों की दक्षता प्रभावित हुयी और इसके चलते अकबर खान नाम के मरीज की मृत्यु हो गयी।

शिवराज ने कोरोना वार्ड की बिजली गुल होने के मामले की जांच के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में बिजली गुल होने का मामला सामने आने के बाद इस मामले की आज जांच के निर्देश दिए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने भोपाल संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत को तुरंत जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। श्री चौहान ने कहा है कि यदि ऐसा है, तो यह गंभीर लापरवाही है तथा शाम तक जांच कर इसकी रिपोर्ट दी जाए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में बिजली गुल हो गयी थी।

दमोह में कोरोना के पांच नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के पांच नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2581 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि जिले में कल पांच नए मरीज मिले हैं, जबकि अब तक 110 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। हालाकि 2166 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। शेष लगभग 300 एक्टिव मरीज हैं।

शिवपुरी में कोरोना के 6 नए मरीज

शिवपुरी जिले में आज 6 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3646 हो गई है तथा अभी तक 3410 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने आज देर शाम कोरोना बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि अभी तक 28 मौतें हो चुकी हैं एवं एक्टिव केस 208 हैं।

भारत में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 98 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 1.43 लाख के करीब पहुंची,महाराष्ट्र अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित attacknews.in

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। इसी क्रम में शनिवार को करीब 29,220 नए मामले सामने आए और 200 संक्रमितों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में सक्रमितों की संख्या 98.56 लाख को पार कर गई है वहीं इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 93.50 लाख से अधिक हो गयी है।

विभिन्न राज्यों से शनिवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 29,220 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 98,56,240 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 93,50,056 हो गयी है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 200 मौतें होने के साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,42,953 हो गई है।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी और अब यह करीब 94.86 फीसदी पर पहुंच गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 3.65 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4259 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,76,699 तक पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 3,949 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,53,922 हो गयी है तथा 80 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 48,139 हो गया है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 93.45 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.57 प्रतिशत है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले अब कम होते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गई।

स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गयी है। शनिवार को यहां सक्रिय मामले 1,303 और घटकर 17,373 रह गये।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 1,935 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,05,470 हो गयी है जबकि 3,191 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,78,116 हो गयी। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 95.48 फीसदी पहुंच गयी है।

इस दौरान 47 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,981 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गयी है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 5,949 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या शनिवार को 6.64 लाख पहुंच गयी।
इस बीच कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है इसके साथ राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2,594 हो गई है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान 59,690 नमूनों का परीक्षण किया गया और परीक्षण पॉजिटिव दर 9.97 प्रतिशत है। राज्य में अब तक कुल 69,21,597 नमूने का परीक्षण किया गया है।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 510 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,75,025 हो गयी। इस दौरान तीन और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7,052 हो गयी है। इस दौरान 665 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,62,895 हो गयी है।

तमिलनाडु में इसी अवधि में कोरोना संक्रमण के 1218 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,97,693 तक पहुंच गयी जबकि इस वायरस से 1296 लोगों के रोगमुक्त होने के बाद इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,75,602 हो गयी वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,208 रह गयी। इस महामारी से अभी तक राज्य में 11,883 लोगों की मौत हो गयी।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले साढ़े 73 हजार के पार

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में शनिवार को 270 की वृद्धि दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 73,542 तक पहुंच गयी है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,259 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,76,699 पहुंच गयी है।

हरियाणा में कोरोना के 1008 नये मामले, कुल संख्या 251402 हुई, 2710 मौतें

हरियाणा में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है जहां इसके आज 1008 नये मामले आने के बाद राज्य में इस महामारी के पीड़ितों की कुल संख्या 251402 हो गई है जिनमें से 238374 अब तक ठीक हो चुके हैं तथा 11 और मरीजों के दम तोड़ देने से इस महामारी से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ कर 2710 पहुंच गया है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण दर 6.38 प्रतिशत, रिकवरी दर 94.82 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.08 प्रतिशत है। राज्य के हालांकि सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं लेकिन गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में अपेक्षाकृत कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ना जारी है। राज्य में कोरोना के गुरूग्राम में 276, फरीदाबाद 182, सोनीपत 64, हिसार 38, अम्बाला 76, करनाल 39, पानीपत नाै, रोहतक 58, रेवाड़ी 14, पंचकूला 36, कुरूक्षेत्र 51, यमुनानगर और सिरसा 19-19, महेंद्रगढ़ 12, भिवानी 18, झज्जर 20, पलवल 32, फतेहाबाद पांच, कैथल छह, जींद 30, नूंह एक और चरखी दादरी में तीन मामले आये।

दिल्ली में कोरोना के 1935 नये मामले, 3191 हुए स्वस्थ

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले अब कम होते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गई।

स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गयी है। शनिवार को यहां सक्रिय मामले 1,303 और घटकर 17,373 रह गये।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 1,935 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,05,470 हो गयी है जबकि 3,191 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,78,116 हो गयी। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 95.48 फीसदी पहुंच गयी है।

इस दौरान 47 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,981 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गयी है।

राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 73,413 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 71.50 लाख के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक दस लाख पर जांच का औसत 3,76,345 है।

इस बीच निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में बढ़ोतरी भी चिंता का कारण बनी हुई है। अब ऐसे क्षेत्रों की संख्या बढ़कर साढ़े छह हजार के पार पहुंच गयी है ।

भारत में दिसम्बर अंत तक कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति और जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो सकता हैं,डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक ने वैक्सीन जागरूकता बढ़ाने का अनुरोध किया attacknews.in

नयी दिल्ली/माॅस्को 12 दिसंबर । विश्व की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला का कहना है कि इस माह के अंत तक देश में कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति मिल सकती है और जनवरी से यहां टीकाकरण अभियान शुरू हो सकता है।

अदार पूनावाला ने शुक्रवार को एक ग्लोबल बिजनेस समिट में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस माह के अंत तक एसआईआई को वैक्सीन के आपात इस्तेमाल का लाइसेंस मिल सकता है लेकिन उसके वृहद इस्तेमाल की अनुमति बाद में मिलेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि नियामक की मंजूरी मिलते ही जनवरी 2021 से भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो जायेगा।

डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक ने कोविड-19 वैक्सीन के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अनुरोध किया

मास्को,से खबर है कि,विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने दुनिया भर की सरकारों और स्वास्थ्य अधिकारियों से कोविड-19 वैक्सीन के बारे में नागरिकों को अधिक से अधिक जागरूक करने का अनुरोध किया।

सुश्री स्वामीनाथन ने कहा, “दुनिया भर की सरकारें और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने देशों के नागरिकों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को समझाने के लिए पहल शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि चीजें बहुत तेजी से घट रही हैं और लोगों के मन में आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं। बहुत सारे वास्तविक प्रश्न हैं जिनका लोगों को जवाब दिए जाने की आवश्यकता है।”

उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग ही टीकाकरण के लिए तैयार नहीं हैं।

डब्ल्यूएचओ की वर्तमान सूची में कोविड-19 से संबंधित 48 वैक्सीन हैं। कुछ वैक्सीन निर्माताओं ने टीकों के तीसरे चरण के परीक्षणों के अंतरिम परिणामों जारी करने शुरू कर दिए हैं। रूस के स्पूतनिक वी, अमेरिका की फाइजर/बायोएनटेक और मॉडर्ना ने प्रारंभिक आंकड़ा जारी किए हैं जिसके अनुसार वैक्सीन कोरोना के खिलाफ 90% सुरक्षा करती है।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक दूनिया भर में कुल 69,143,017 मामले सामने आए हैं जबकि 1,576,516 लोगों की मौत हो चुकी है।

डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना टीके की अनुमति दी और निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन ने 100 दिनों में 10 करोड़ अमेरिकियों को टीका लगाने का लक्ष्य बताया attacknews.in

वाशिंगटन, 12 दिसंबर ।अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने देशवासियों से आग्रह किया है कि वे प्रथम श्रेणी के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किए गए कोविड-19 के टीके पर विश्वास रखें। इसका मूल्यांकन करने में राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने शुक्रवार को अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर और उसकी जर्मनी की साझेदार बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके के आपात स्थिति में देश में इस्तेमाल करने को मंजूरी दे दी है।

व्हाइट हाउस की ओर से एफडीए आयुक्त डॉ स्टीफन हन पर दबाव की खबरों के बीच बाइडन ने कहा, “ मैं जनता को स्पष्ट करना चाहता हूं कि आपको इसमें (टीके में) विश्वास रखना चाहिए। इसमें किसी तरह का राजनीतिक प्रभाव नहीं है।“

डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े बाइडन ने शुक्रवार को डेलवेयर के विलमिंगटन में पत्रकारों से कहा, “ वे प्रथम श्रेणी के वैज्ञानिक हैं और अपना समय ले रहे हैं और उन सभी तत्वों को देख रहे हैं, जिन्हें देखे जाने की जरूरत है। वैज्ञानिकों पर हमारा यकीन हमें यहां तक लेकर आया है। “

उन्होंने कहा, “ आप जानते हैं कि चीजें अभी मुश्किल हैं, लेकिन मेरा दृढ़ता से विश्वास है कि आने वाले दिनों में चीजें बेहतर होंगी। हमें कल एक अच्छी खबर मिली। एफजीए समिति ने फाइजर और बायोएनटेक के कोविड-19 के टीके के आपात स्थिति में इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है।“

बाइडन ने कहा कि वे उन वैज्ञानिकों, अनुसंधानकर्ताओं, संगठनों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने इस टीके को विकसित किया है।“

उन्होंने कहा, “ हम उन जन विशेषज्ञों के भी आभारी हैं जिन्होंने बिना राजनीतिक प्रभाव के टीके की सुरक्षा और प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया।“

रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर एफडीए को “एक बड़ा, पुराना और सुस्त कछुआ“ बताया था।

उन्होंने कहा कि डॉ हन अब टीके को इस्तेमाल करने की इजाजत दें। “खेल खेलना बंद करें तथा जिंदगियां बचाना शुरू करें। “

गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रंप ने अबतक अपनी हार नहीं मानी है।

“वाशिंगटन पोस्ट“ ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने शुक्रवार को हन को आदेश दिया कि वह टीके को मंजूरी दें या अपना इस्तीफा दें।

बाइन ने इस हफ्ते के शुरू में कहा था कि उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी कोविड प्रतिक्रिया टीम टीके के विर्निर्माण और वितरण को बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा कि पद संभालने के 100 दिनों के भीतर 10 करोड़ लोगों को टीका लगाना उनके प्रशासन का लक्ष्य रहेगा।

बाइडन ने कहा कि अमेरिका में कोविड-19 से एक दिन में तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यह महामारी के दौरान एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या है।

वह 20 जनवरी को राष्ट्रपति का पद संभालेंगे।

उप राष्ट्रपति निर्वाचित हुई कमला हैरिस ने कहा कि वे स्वास्थ्य देखभाल टीम लेकर आए हैं जो इस महामारी को नियंत्रित करने में मदद करेगी। साथ में एक आर्थिक टीम है जो अर्थव्यवस्था को खड़ा करने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति टीम है जो राष्ट्र को सुरक्षित रखने में मदद करेगी तथा दुनिया भर में अमेरिकी नेतृत्व को बहाल करेगी एवं आगे बढ़ाएगी।

जोन होपकिन्स के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के 1,58,34,965 मामले हैं जबकि 2,94,874 लोगों की जान गई है।

अमेरिका में फाइजर/बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के इस्तेमाल को मंजूरी मिली,पहली खुराक 24 घंटे से भी कम अवधि के भीतर दी जाएगी attacknews.in

वाशिंगटन, 12 दिसंबर ।अमेरिका में शुक्रवार को देश के पहले कोविड-19 टीके को मंजूरी दे दी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। टीके की पहली खुराक 24 घंटे से भी कम अवधि के भीतर दी जाएगी।

अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर और उसके जर्मन साझेदार बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके के आपात स्थिति में उपयोग (ईयूए) की इजाजत दी है।

एफडीए द्वारा टीके को मंजूरी देने के तुरंत बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो मे कहा, ‘‘आज हमारे देश में एक चिकित्सीय चमत्कार हुआ। हमने महज नौ महीने में सुरक्षित एवं प्रभावी दवा उपलब्ध करवाई।’’

वीडियो में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका दुनिया का ऐसा पहला देश है जिसने सुरक्षित एवं प्रभावी टीका विकसित किया, आज की उपलब्धि अमेरिका की असीमित क्षमता की याद दिलाती है।

उन्होंने कहा कि यह टीका अमेरिकियों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।

ट्रंप ने कहा, ‘‘यह बताते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि यह टीका अमेरिकी जनता तक नि:शुल्क पहुंचे। फेडएक्स और यूपीएस के साथ साझेदारी के जरिए हमने टीके को हर राज्य और देश के हर स्थान तक पहुंचाने का काम शुरू भी कर दिया है। 24 घंटे से भी कम समय में पहला टीका लगाया जाएगा।’’

एफडीए आयुक्त स्टीफन एम. हान ने इसे भयावह महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक ‘‘उल्लेखनीय उपलब्धि’’ बताया।

शुक्रवार देर रात जारी एक वक्तव्य में एफडीए ने कहा कि उसने यह निश्चित किया कि ईयूए जारी करने के लिए आवश्यक सांविधिक मापदंडों पर यह टीका खरा उतरे।

एफडीए ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि टीके के ज्ञात एवं संभावित लाभ, ज्ञात खतरों से अधिक हैं जिसे देखते हुए 16 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में टीके का इस्तेमाल किया जा सकता है।

एफडीए ने कहा कि टीके में संदेशवाहक आरएनए है जो एक जैविक सामग्री है। इसमें सार्स-सीओवी-2 के एमआरएनए का लघु अंश है जो रोग-प्रतिरोधक प्रणाली को सार्स-सीओवी-2 के लिए प्रतिरक्षा विकसित करने को प्रेरित करता है।

इससे पहले ब्रिटेन, कनाडा, मेक्सिको, बहरीन और सऊदी अरब फाइजर के टीके को आम जनता के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे चुके हैं।

ट्रंप ने वीडियो में कहा कि उनके प्रशासन ने फाइजर तथा अन्य कंपनियों को बहुत सारा धन दिया था और उम्मीद के मुताबिक ही परिणाम सामने आए। उन्होंने इसे साकार करने वाले वैज्ञानिकों, तकनीशियनों, चिकित्सकों और कर्मचारियों का आभार जताया।

ट्रंप ने कहा कि फाइजर और मॉर्डना ने घोषणा की है कि उनके द्वारा विकसित टीके करीब 95 फीसदी प्रभावी हैं जो उम्मीद से कहीं अधिक है। ये टीके भी सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे मरने वालों की और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में तेजी से उल्लेखनीय कमी आएगी। जब चीन के वायरस ने हमारे यहां घुसपैठ की तो मैंने वादा किया था कि हम साल के अंत से पहले, रिकॉर्ड वक्त में टीका विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह नहीं हो सकता। लेकिन आज की घोषणा से पहले हमने अब वह लक्ष्य प्राप्त कर लिया है।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘महामारी भले चीन में शुरू हुई लेकिन हम यहां अमेरिका में इसका अंत कर रहे हैं।’’

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोविड-19 के कुल 1,58,34,965 मामले हैं।