भारत में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 62 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 97 हजार के पार हुई,अब तक,51.27 लाख से अधिक लोग स्वस्थ attacknews.in

नयी दिल्ली 29 सितंबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या सोमवार की देर रात 62 लाख के पार पहुंच गई है लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक 51.27 लाख से अधिक मरीज इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात तक करीब 84,464 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 62,27,483 हो गयी है। इस दौरान 1086 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 96 हजार के पार 97,227 हो गयी है।

राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 56,280 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या साढे 51 लाख के पार 51,54,853 हो गयी है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 9,51,424 रह गये हैं।

महाराष्ट्र 2,60,362 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक में 10453 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 5,92,911 हो गयी है। इस दौरान 6,628 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 4,76,378 हो गयी है। इसी अवधि में 136 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8,777 हो गयी है।

इस दौरान सक्रिय मामलों में 3,689 की वृद्धि दर्ज की गयी जिससे ऐसे मामले बढ़कर 1,07,737 हो गये।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 14,976 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,66,129 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी जिससे सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 2,60,362 रह गयी।

इस दौरान 19,212 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 10,69,159 हो गयी है।

राज्य में अब तक 13,66,129 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं तथा 430 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 36,181 हो गयी है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 78.26 फीसदी पहुंच गयी है वहीं मृत्यु दर महज 2.64 प्रतिशत है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी

राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,227 मामले फिर सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 2.76 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने के कारण सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में संक्रमितों की संख्या 2,76,325 हो गई। इस दौरान 2,778 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 2,43,481 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 48 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,320 हो गयी है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 59,102 लोगों जांच की गई और इसमें पाॅजिटिव दर 5.46 प्रतिशत रही। यहां वायरस के कुल 30,20,158 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर जांच का औसत आंकड़ा 1,58,995 है। दिल्ली में कुल जांच में पाजिटिव दर 9.15 प्रतिशत पाई जा रही है।

राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 401 और बढ़ कर 27,524 पहुंच गयी जो सोमवार को 27,123 थी। इनमें से होम आइसोलेशन में 16,049 हैं। दिल्ली में मृत्यु दर 1.93 प्रतिशत है।

संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के प्रयास में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या आज 40 और बढ़कर 2505 हो गयी है।

गौरतलब है कि राजधानी में पिछले दिनोें लगातार चार हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे।

झुग्गी बस्तियों और अन्य शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमण अधिक

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक प्रोफेसर बलराम भार्गव ने आज बताया कि देश के ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहरी इलाकों की झुग्गी बस्तियों तथा अन्य इलाकाें में रहने वाले लोग अधिक संख्या में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित हुए।

डॉ भार्गव ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में मंगलवार को दूसरे राष्ट्रीय सिरोलॉजिकल सर्वेक्षण रिपोर्ट को जारी करते हुए बताया कि देश के ग्रामीण इलाकों में 4.4 प्रतिशत व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आये जबकि शहर के झुग्गी इलाकों की 15.6 प्रतिशत आबादी और अन्य शहरी इलाकों में 8.2 प्रतिशत आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित रही।

उन्होंने बताया कि सिरोलॉजिकल सर्वेक्षण में आम आबादी के रक्त का नमूना लिया जाता है और उनमें आईजीजी एंटीबॉडी की जांच की जाती है। अगर किसी व्यक्ति में एंटीबॉडी पायी जाती है, तो इसका मतलब होता है कि वे पहले कोविड-19 वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसके बाद उनके शरीर में एंटीबॉडी विकसित हुई है। यह सर्वेक्षण यह पता लगाने के लिए किया जाता है कि देश की आम आबादी में कोरोना वायरस का संक्रमण किस हद तक फैला है। इसके संक्रमण से किस आयु वर्ग और लिंग के व्यक्ति को अधिक खतरा है और किन इलाकों में कंटेनमेंट को सख्ती से लागू करने की जरूरत है।

आईसीएमआर ने इसी कोशिश के तहत पहला सिराे सर्वेक्षण 11 मई से चार जून के बीच देश के 21 राज्यों के 70 जिलों के 700 गांवों में किया गया। पहला सर्वेक्षण वयस्क लोगों के बीच किया गया जिसमें पाया गया कि कोरोना संक्रमण 0.73 प्रतिशत आबादी में फैला है।

डॉ भार्गव ने बताया कि दूसरा सिरो सर्वेक्षण 10 साल और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के बीच किया गया। यह सर्वेक्षण 17 अगस्त से 22 सितंबर के बीच किया गया। यह सर्वेक्षण भी उन्हीं क्षेत्रों में किया गया, जहां पहला सिरो सर्वेक्षण किया गया था।

महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 2.60 लाख

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 14,976 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार रात बढ़कर 13.66 लाख के पार पहुंच गयी। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में साढे चार हजार से अधिक की कमी दर्ज की गयी है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी जिससे सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 4,670 और घट कर 2,60,363 रह गयी।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 2,281 हुई, अब तक एक लाख से अधिक स्वस्थ हुए attacknews.in

भोपाल, 29 सितंबर । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1877 नये मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या सवा लाख के पार हो गई। इनमें से एक लाख से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 18732 सैंपल की जांच में 1877 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है।

इस वैश्विक महामारी से प्रदेश में अब तक 126043 लोग संक्रमित हुए है। हालाकि इनमें से 10,2445 लोग कोरोना संक्रमण को हरा कर अपने घर जा चुके है। वर्तमान में 21317 कोरोना मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। संक्रमण की इस बीमारी से राज्य भर में आज 39 लोगों की जान चली गयी। इन्हें मिलाकर अब तक 2281 लोगों की मौत हो चुकी है। आज संक्रमण की दर 10 प्रतिशत रही।

इंदौर में कोरोना के 449 नये मामले

इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 449 नए मामले आने के बाद यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 23524 तक जा पहुंची है, जबकि 7 की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या बढकर 558 हो गयी। उधर राहत की खबर है कि अब तक 18510 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल देर रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि कल 1951 नमूनों की जांच में 449 नमूने संक्रमित पाये गये हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23524 तक जा पहुंची है। जबकि कल 7 संक्रमित रोगियों की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 558 रोगियों की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज की गयी है।

उधर, राहत की खबर है कि अब तक कुल 18510 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगियों) की संख्या 4456 है। वहीं, संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6537 लोगों को छोड़ा जा चुका है।

मुरैना में कोरोना के 9 नए मामले

मुरैना जिले में कोरोना के 09 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2560 तक पहुंच गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात प्राप्त जांच रिपोर्ट में 9 नए संक्रमित पाए गए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2560 हो गयी, जिनमें 2414 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कल एक और कोरोना संक्रमित मरीज की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत होने के बाद अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 बताई गयी है। वर्तमान में 125 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

डबरा एसडीएम राघवेंद्र पांडेय का कोरोना से निधन

ग्वालियर जिले के डबरा के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) राघवेंद्र पांडेय का आज कोरोना के चलते गुड़गांव स्थित वेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री पांडेय पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस से संक्रमित थे तथा उनका वेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। जहां सुबह 8 बजे उनका निधन हो गया। उनका तबादला हाल ही में दतिया हो गया था। वह वहां जॉइन नहीं कर पाए थे।

भोपाल में कोरोना के 329 नए मामले

राजधानी भोपाल में कोरोना के आज 329 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17510 तक पहुंच गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह प्राप्त जांच रिपोर्ट में 329 नए संक्रमित सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब तक 17510 तक पहुंच गयी है। इनमें से 14448 से अधिक मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं तथा 384 से अधिक व्यक्ति अब तक इस बीमारी से अपनी जान गवां चुके हैं। वर्तमान में दो हजार से अधिक एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

दमोह में कोरोना के 50 नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 50 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1667 हो गई है। इन 50 मरीजों में 33 पुरुष और 17 महिलाएं शामिल हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी द्वारा कल रात्रि जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 50 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 74 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 958 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वही 709 मरीज एक्टिव है, जिनका इलाज चल रहा है।

शिवपुरी जिले में मिले 19 कोरोना मरीज

शिवपुरी में आज 19 कोरोना मरीज मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज शाम जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में बताया गया है कि अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2316 हो गई है। अभी तक 2073 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 223 एक्टिव केस है। जबकि इस बीमारी से 20 लोगों की मौत हो गई है।

सीहोर में कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ हजार पार

सीहोर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ हजार के पार हो गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही मरीजों की संख्या डेढ़ हजार पार हो गई है। वही मृतकों की संख्या 31 पर जा पहुंची है। जिले में एक्टिव व्यक्तियों की कुल संख्या 377 हो गई है। आज 47 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिले में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1102 हो गई है। वही पाजेटिव मरीजों की सख्या 1510 हो गई है।

भिलाई इस्पात संयत्र में कोरोना से 19 अधिकारियों,कर्मचारियों की मौत,पूरा संयंत्र कोरोना की चपेट में आया,अधिकारियों और कर्मचारियों समेत 524 पाजिटिव attacknews.in

भिलाई 24 सितम्बर ।भारतीय इस्पात प्राधिकरण(सेल) के भिलाई इस्पात संयंत्र में इस माह कोरोना की चपेट में आने पर एक प्रबन्धक समेत 19 अधिकारियों,कर्मचारियों की मौत हो गई है।

संयंत्र प्रबन्धन से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना से जिन अधिकारियों, कर्मचारियों की मौत हुई है उनमें से अधिकांश आपरेटिंग स्टाफ थे।एक दिन में सबसे अधिक पांच संयंत्र कर्मियों की मौत गत 21 सितम्बर को हुई।
संयंत्र में अभी तक 142 अधिकारी, 360 कर्मचारी, 22 ठेका कर्मचारी कुल 524 कोरोना पाजिटिव पाए गए है।इनमें कुछ की जांच निगेटिव आने के बाद उन्हे अस्पताल/होम आइसोलेशन से छुट्टी मिल गई है, जबकि कुछ का अभी भी इलाज जारी है।

संयंत्र के भीतर 800 बेड का एक उच्च स्तरीय अस्पताल सेक्टर नौ में स्थित है,जिसकी स्थिति बहुत ही खराब है।

अस्पताल में 56 बेड का आईसीयू हैं,और अन्य सुविधाएं भी पहले से मौजूद है पर इसके अधीक्षक की हठधर्मिता के चलते यहां कोरोना के इलाज की समय रहते व्यवस्था नही की गई,और पीड़ितों को राजधानी रायपुर के शासकीय एवं निजी अस्पतालों में भेजा जाता रहा

काफी दबाव के बाद अब 25 बेड की कोरोना पाजिटिव मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है।

संयंत्र के इस अस्पताल का दायित्व यहां से सेवानिवृत कर्मचारी एवं उसकी पत्नी को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का है,लेकिन कोरोना पीडितों सेवानिवृत कर्मचारियों को इलाज की सुविधा नही मिल पाने से दूसरे अस्पतालों में एक दर्जन लोगो की मौत हो गई।

भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 लाख के पार हुई और 90 हजार से अधिक लोगों की मौत,केन्द्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी की कोरोना संक्रमण से मौत attacknews.in

नयी दिल्ली 23 सितंबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों में हाे रही लगातार वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या अब 57 लाख से अधिक हो गयी है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार देर रात तक 84,702 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 57,28,183 हो गयी है। इस दौरान 894 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 90 हजार से अधिक होकर 90,944 हो गयी है। राहत की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

इस दौरान 57,106 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 46,41,498 हो गयी है। देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में आज 2,591 की वृद्धि के बाद सक्रिय मामलों की संख्या अब 9,70,968 पर पहुंच गई है।

महाराष्ट्र 2,73,477 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में 94,652 मामले और आंध्र प्रदेश में 70,357 सक्रिय मामले हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर 17.02 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 81.37 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.59 फीसदी है।

महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 21,029 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार रात बढ़कर 12,63,799 हो गयी। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,067 और बढकर 2,73,477 हो गयी।इस दौरान 19,476 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 9,56,030 हो गयी है।इस अवधि में रिकॉर्ड 479 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33,886 हो गयी है। पिछले सप्ताह शुक्रवार को सर्वाधिक 24,886 नये मामले सामने आये थे।राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 75.64 फीसदी पहुंच गयी है वहीं मृत्यु दर 2.68 फीसदी है।

रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना के कारण निधन

संसद के मानसून सत्र के पहले जांच में कोरोना विषाणु से संक्रमित पाये गये रेल राज्य मंत्री सुरेश चेन्नाबासप्पा अंगड़ी का आज रात यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया।

वह 65 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्रियां हैं। उन्हें 11 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उनका एम्स में उपचार चल रहा था। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने रात करीब आठ बजे अंतिम श्वास ली।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने श्री अंगड़ी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

गुजरात में 1372 नए मामले, 15 मौतें, 1289 हुए स्वस्थ

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 15 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 3370 हो गया है तथा इसके 1372 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 127541 पर पहुंच गयी है।

पिछले 24 घंटे में 1289 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 107701 हो चुका है।

हरियाणा में कोरोना के 1986 नये मामले, कुल संख्या 116856 हुई, 1233 मौतें

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में गत तीन दिनों से कुछ गिरावट आई है। राज्य में आज सायं तक कोरोना के 1986 नये मामले आने के बाद राज्य में इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 116856 हो गई है। वहीं इनमें से 1233 लोगों की मौत हो चुकी है और 96347 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 19276 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 6.67 प्रतिशत, रिकवरी दर 82.45 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.06 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं तथा इनमें संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। फरीदाबाद और गुरूग्राम कोरोना मामलों की तालिका में सबसे ऊपर हैं। ग्रुरूग्राम और फरीदाबाद में काेरोना के कुल मामले क्रमश: 18814 और 18467 तक पहुंच गये हैं। इनमें से 15759 और 16692 ठीक हो चुके हैं।

कर्नाटक में कोरोना सक्रिय मामलों में वृद्धि जारी

वैश्विक महामारी कोविड-19 से गंभीर रूप से जूझ रहे कर्नाटक में 6,997 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार रात 5.40 लाख को पार कर गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामले 1,499 बढकर 97 हजार के करीब पहुंच गये।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 5,460 मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.38 लाख के करीब पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,40,847 तथा संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 4,37,910 हो गयी है। इस दौरान 38 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8,266 हो गयी है। स्वस्थ होने वाले मरीजाें की दर आज आंशिक रूप से बढकर 80.96 प्रतिशत हो गयी।

चिंता की बात यह है कि राज्य में सक्रिय मामलों में 1,499 की वृद्धि होकर इनकी संख्या 94,652 हो गयी है जो मंगलवार को 93153 थी।

महाराष्ट्र के बाद देश में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक सक्रिय मामले कर्नाटक में हैं। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 2.97 लाख से अधिक है। कोरोना मौत के मामले में कर्नाटक महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले बढ़कर 2.73 लाख

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 21,029 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार रात बढ़कर 12.63 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में भी वृद्धि शुरू हो चुकी है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गयी जिससे सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 1,067 और बढकर 2,73,477 हो गयी।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.13 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 2,077 हुई,बुधवार को कोरोना के 2346 नए मामले सामने आए attacknews.in

भोपाल, 23 सितंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच जहां 2346 नए मामले सामने आए, वहीं इसी बीमारी से पिछले चौबीस घंटों के दौरान रिकार्ड 42 नयी मौतें दर्ज की गयी।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में जहां एक ओर कोरोना के 2346 नए मरीज मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 113057 तक पहुंच गयी। वहीं रिकार्ड 42 नई मौतें दर्ज हुयीं। इनमें सबसे अधिक सात मौतें इंदौर में हुयी। इसके अलावा सागर में चार, भोपाल, ग्वालियर जबलपुर, होशंगाबाद और रायसेन में दो-दो मरीजों तथा अन्य जगहों में एक-एक मौतें हुयीं हैं।

प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 2077 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं, राहत की खबर यह रही कि आज 2138 मरीज स्वस्थ हुए, जिसके बाद अब 88168 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वर्तमान में 22812 एक्टिव (उपचाररत) हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में चल रहा है।

इस बीच सबसे अधिक 451 नए मरीज इंदौर में मिले। वहीं राजधानी भोपाल में 249 नए मामले सामने आए। इसके अलावा जबलपुर में 245, ग्वालियर में 172, नरसिंहपुर में 64, खरगोन में 56, धार में 60, शहड़ोल में 69, छिंदवाड़ा में 56, उज्जैन में 47, सागर में 35, बैतूल में 31, सतना में 44, झाबुआ में 42, भिंड में 49, बालाघाट में 41, देवास में 30 अनूपपुर में 30 के अलावा अन्य शहरों में नए मरीज मिले हैं।

इंदौर जिले में कोरोना के 451 नये मामले

इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 451 नये मामले आने के बाद यहाँ वायरस से संक्रमितों की संख्या 20834 जा पहुंची है। राहत की खबर है कि इनमें से अब तक 16364 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जाँचे गये 3315 सैम्पलों में 451 नये संक्रमित सामने आने के बाद यहाँ वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20834 जा पहुंची है। कल 7 रोगियों की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 516 रोगियों की मौत हो चुकी है।

उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 16364 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 3954 है। उधर संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6438 लोगों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है।

नीमच में कोरोना संक्रमित 24 मरीज मिले

नीमच जिले में 24 और कोरोना संक्रमित मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात विभिन्न-लैब से 24 और व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, इनमें 11 नीमच, एक जावद, दो मनासा और 10 जिले के अन्य गांवों के हैं। इन्हें मिला कर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1872 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 31 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।

मुरैना जिले में 15 कोरोना मरीज मिले

मुरैना जिले में मुरैना की जिला जेल में बंद पांच कैदियों सहित 15 नए कोरोना संक्रमण के मरीज मिले है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2493 हो गई है। जबकि 2274 मरीज स्वस्थ हुए है जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। मुरैना जिले में 200 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार आईशोलेशन बार्ड में किया जा रहा है।

दमोह में कोरोना वायरस के 24 नए मामले

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 24 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1439 हो गई है। इन 24 मरीजो में 16 पुरुष व 8 महिलाएं शामिल है। इसमें जिला पंचायत के एक अधिकारी भी संक्रमित हो गई हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर द्वारा कल रात्रि जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 24 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 60 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 856 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वही 583 मरीज एक्टिव है।

शिवपुरी में कोरोना के 27 नए मामले

शिवपुरी में आज 27 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 2186 हो गयी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज बुलेटिन के अनुसार अब तक इस बीमारी से 1841 मरीज ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 325 एक्टिव केस है तथा 20 की अब तक मौतें हो चुकी हैं।

सीहोर में कोरोना के 31 नए मामले, एक की मौत

सीहोर जिले में आज कोरोना के 31 नए मामले सामने आए, तो वहीं एक बुजुर्ग महिला ने इस बीमारी से इलाज के दौरान भोपाल में दमतोड़ दिया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज 31 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर नगर से 11 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। आष्टा विकासखंड से 13 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इसके अलावा नसरुल्लागंज अन्तर्गत इटावा जदीद से 1 व्यक्ति पॉजीटिव मिला हैं। इछावर अन्तर्गत 3 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है।

जबलपुर में कोरोना के 196 नए मरीज मिले, 202 स्वस्थ

मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज कोरोना के 196 नए मरीज मिले, तो वहीं, 202 मरीज इस बीमारी को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में कोरोना के 196 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 202 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 7115 हो गई है। वहीं कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 8687 तक पहुंच गयी है। वर्तमान में कोरोना के 1438 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। यहां अब तक 134 व्यक्तियों की मृत्यु हुयी है।

हरदा में कोरोना के 12 नए मामले

हरदा जिले में आज कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं।।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि 177 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 12 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। आज 298 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 13732 में से 13167 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 134 है तथा 614 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

भारत में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 90 हजार 45.40 लाख मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

नयी दिल्ली, 22 सितंबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलोें में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितोें की संख्या अब 56 लाख से अधिक हो गयी है जबकि नये मामलों की तुलना में रोगमुक्त लोगों की संख्या में मामूली अंतर रहा।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात तक 88,602 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 56,48,722 हो गयी है। इस दौरान 534 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 89,499 हो गयी है। राहत की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 41,805 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 54,248 हो गयी है। देश में इस समय कोविड-19 के सक्रिय मामले आज 9, 74, 446 है।

महाराष्ट्र 2,74, 623 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में 93,173 मामले और आंध्र प्रदेश में 71,465 सक्रिय मामले हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर 17.54 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 80.86 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.60 फीसदी है।

महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 2,74,623 है। राज्य में संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 9,16,348 हो गयी है। राज्य में अब तक 33,015 लोगों की मौत हुयी है।

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े पांच लाख से पार

तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना के पांच हजार से अधिक नये मामलों के साथ इसके संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े पांच लाख को पार कर गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक आज कोरोना संक्रमण के 5337 नये मामले सामने आये जिसे मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 5,52,674 हो गयी। इसके साथ ही 76 और लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8947 हो गयी।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटो के दौरान 84, 730 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी। राज्य में अब तक 66,40,058 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसी अवधि में 5406 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 4,97,377 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

तमिलनाडु में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 46,350 है।

कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राजधानी चेन्नई में आज 989 नये मामले आए और अब तक 1,57,614 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इसके साथ ही 19 और संक्रमितों की मौत के साथ यहां 3091 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पंजाब में कोरोना मामले एक लाख के पार

पंजाब में 1498 नये मामले आने के साथ कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या एक लाख के पार जाकर 101341 हो गई।

पंजाब सरकार के देर शाम यहां जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 1498 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। प्रदेश में आज 66 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है जिनमें जालंधर से 11, अमृतसर, लुधियाना व पटियाला से नौ-नौ, गुरदासपुर से छह, बठिंडा, फिरोजपुर व रोपड़ से तीन-तीन, मोगा व मोहाली से दो-दो और फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फजिल्का, कपूरथला, मानसा, मुक्तसर, पठानकोट, संगरूर व तरण तारण से एक-एक व्यक्ति शामिल है। इसके बाद प्रदेश में कोरोना महामारी फैलने से लेकर अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2926 हो गई है।

हरियाणा में कोरोना के 1795 नये मामले, कुल संख्या 114870 हुई, 1206 मौतें

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में गत दो दिनों से गिरावट का दौर जारी है। राज्य में आज सायं तक कोरोना के 1795 नये मामले आने के बाद राज्य में इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 113075 हो गई है। वहीं इनमें से 1206 लोगों की मौत हो चुकी है और 93776 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 19888 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 6.67 प्रतिशत, रिकवरी दर 81.64 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.05 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं तथा इनमें संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। फरीदाबाद और गुरूग्राम कोरोना मामलों की तालिका में सबसे ऊपर हैं। ग्रुरूग्राम और फरीदाबाद में काेरोना के कुल मामले क्रमश: 18528 और 18205 तक पहुंच गये हैं। इनमें से 15600 और 16393 ठीक हो चुके हैं।

आंध्र में कोरोना के 7553 नये मामले , 51 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है और मंगलवार को 7,738 नये मामले सामने आये जबकि 51 और संक्रमितों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,39,302 हो गयी है। इस दौरान 10,555 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 5,62,376 हो गयी। इसी अवधि में 51 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 5461 पहुंच गया है।

राज्य में अभी 71,465 सक्रिय मामले हैं और इससे जुड़े लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.10 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 2,035 हुई,मंगलवार को 2544 नए मरीज मिले, 2412 हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 22 सितंबर ।काेरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच मध्यप्रदेश में जहां 2544 नए मरीज सामने आए, वहीं 2412 मरीज इस बीमारी से मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 17698 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 2544 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है। इसी के साथ प्रदेश में इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर अब 110771 तक पहुंच गयी, जबकि 2412 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से 86030 मरीज मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों के चलते एक्टिव (उपचाररत) मरीजों में इजाफा हुआ है। प्रदेश में वर्तमान में 22646 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वाॅरेंटाइन सेंटरों में चल रहा है। वहीं इस बीमारी से प्रदेश भर में 28 नए रोगियों की मौतें दर्ज किए जाने के बाद अब तक कोरोना से प्रदेश में 2035 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

इस बीच सबसे अधिक 446 नए मरीज इंदौर में मिले हैं। वहां पिछले कुछ दिनों से काेरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसके अलावा राजधानी भोपाल में 272 नए मामले सामने आए। वहीं, ग्वालियर में 164, जबलपुर में 249, शहड़ोल में 89, नरसिंहपुर में 66, धार में 57, सागर में 58, छिंदवाड़ा में 49, अनूपपुर में 52, सिवनी में 47, नीमच में 40, होशंगाबाद में 41 के अलावा अन्य जिलों में भी नए मरीज मिले हैं।

इंदौर जिले में कोरोना के मामले 20,000 पार

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 446 नये मामले आने के बाद यहाँ वायरस से संक्रमितों की संख्या 20383 जा पहुँची है। जबकि 16000 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल दो लाख सतत्तर हजार छह सौ बयालीस (277642) सैम्पल जाँचे गये हैं। इनमें कल जाँचे गये 3642 सैम्पल भी शामिल हैं। कुल जाँचे सैम्पलों में अब तक 20383 संक्रमित पाये गये हैं। कल चार पुरुषों की मौत दर्ज होने के बाद अब तक कुल 509 रोगियों की वायरस से मौत दर्ज की जा चुकी है।

उधर राहत की खबर है कि अब तक 16000 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 3874 है। संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6426 को छोड़ा जा चुका है।

नीमच में मिले 11 नये काेरोना मरीज

नीमच जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 11 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल देर रात नीमच-लैब से 11 और व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जो सभी नींमच के है। इन्हें मिला कर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1836 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 31 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।

दमोह में मिले 22 नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 22 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1415 हो गई है। इन 22 मरीजों में 14 पुरुष व 8 महिलाएं शामिल है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर द्वारा कल देर रात जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 22 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 57 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 830 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कलेक्टर तरुण राठी द्वारा निजी कोविड-19 अस्पताल खोलने के लिए दो चिकित्सकों द्वारा अनुमति माँगे जाने के उपरांत उन्हें स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन दो अस्पतालों के खुल जाने के बाद सागर भोपाल एवं जबलपुर इलाज कराने जाने वाले मरीजों को आसानी होगी।

मुरैना में मिले 19 कोरोना मरीज

मुरैना जिले में 19 और नए कोरोना के मरीज मिले हैं, अब बढ़कर इनकी संख्या 2478 हो गई है, जबकि 2242 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी देदी गई है।

अधिकारी जानकारी के अनुसार कल देर रात आई कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 19 नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मृत्यु होने के बाद मृतकों की संख्या 21 हो गई है।

रूस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन की 3 मिलियन खुराक कर देगा तैयार,रूसी कंपनियों की फरवरी 21 तक अधिकतम टीका बनाने की योजना attacknews.in

मास्को 22 सितंबर । रूसी कंपनियों की फरवरी 2021 तक वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ जंग के लिए टीके के निर्माण की अधिकतम क्षमता तक पहुंचने की योजना है।

रूसी उद्योग और व्यापार मंत्री डेनिस मंटुरोव ने रूसी अखबार से बातचीत में मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि,’ हम उम्मीद करते हैं कि अक्टूबर में 500,000 वैक्सीन खुराक तैयार होगी, साल के अंत तक – 2 से 3 मिलियन खुराक। हम अगले साल के फरवरी तक अधिकतम क्षमता तक पहुंचने की योजना बना रहे हैं।”

रूस का दावा, कोरोना टीके का नहीं दिखा कोई दुष्प्रभाव

इधर रूस ने दावा किया है वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ विकसित उसके टीके को पंजीयन से पहले के ट्रायल में करीब 2500 वालंटियर को लगाया गया था और उसका किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं देखा गया।
रुस ने कहा है कि तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में करीब 40 हजार लोग शामिल हैं।

भारत में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 लाख के करीब पहुंची और मौत का आंकड़ा 86 हजार के पार हुआ,42.50 लाख मरीज स्वस्थ हुए attacknews.in

नयी दिल्ली,18 सितंबर ।देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलोें में हाे रही लगातार वृद्धि के कारण संक्रमितोें की संख्या अब 53.92 लाख हो गयी है जबकि 42.50 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार देर रात तक 86,067 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 53,91,723 हो गयी है। इस दौरान 418 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 86,013 हो गयी है।

राहत की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

इस दौरान 46,308 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 42, 49, 648 हो गयी है। देश में इस समय कोविड-19 के 10,15,275 सक्रिय मामले हैं।

महाराष्ट्र 3,00, 887 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में 98,564 मामले और आंध्र प्रदेश में 81,763 सक्रिय मामले हैं।

देश में सक्रिय मामलों की दर 19.10 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 79.28 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.61 फीसदी है।

महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या अब यह 3,00,887 हो गयी है। राज्य में अब तक 8,34,432 लोग निरोग हुए हैं। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी,संक्रमितों की संख्या 1.03 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 2 हजार के करीब पहुंची,अब तक 80 हजार मरीज ठीक हुए attacknews.in

भोपाल, 19 सितंबर । मध्यप्रदेश में हर दिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार के बीच आज 2607 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये। इस वैश्विक महामारी से अब तब प्रदेश भर में 103065 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालाकि अब तक मिले संक्रमित मरीजों में करीब 80 हजार लोग ठीक हो चुके है। इंदौर जिले में आज दूसरे जिलों की अपेक्षा सबसे अधिक मरीज मिले।

वहीं आज इस वैश्विक महामारी के कारण राज्य में 42 लोगों की जान चली गयी। वहीं 2209 कोरोना मरीज आज इस वैश्विक बीमारी को परास्त कर अस्पताल से घर पहुंच गये हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 19209 कोरोना जांच सैंपल रिपोर्ट में 2607 लोग कोरोना महामारी से संक्रमित पाए गये। इन मरीजों को मिलाकर अब तब राज्य भर में कोरोना मरीजों की संख्या 103065 पहुंच गयी है। राहत की खबर यह है कि इसमें से अब तक 79158 मरीज अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।

इस वैश्विक महामारी के चलते राज्य में 1943 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं वर्तमान में स्थिति में 21964 मरीजों का उपचार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में जारी है। वैश्विक महामारी का प्रभाव राज्य के सभी 52 जिलों में है।

कोरोना संक्रमण के मामले में इंदौर जिले में आज भी सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले है। यहां 408 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये। इस जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 19125 पहुंच गयी है। इनमें से 14521 मरीज कोरोना संक्रमण को हरा कर अपने घर पहुंच गये हैं। वर्तमान स्थिति में अभी भी 4112 मरीजों का उपचार चल रहा है।

इसके अलावा भोपाल जिले में 263 कोरोना के नये प्रकरण मिले हैं। अब भोपाल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 14602 हो गयी है। इसमें से अब तब 12575 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके है। इस वैश्विक महामारी के कारण भोपाल जिले में 354 लोग जान गंवा चुके है।

इसके अलावा ग्वालियर में 218, जबलपुर में 242, खरगौन में 42, उज्जैन में 52, सागर मं 77, धार में 51, नीमच में 54, नरसिंहपुर में 77 नये मरीज मिले। अन्य जिलों में भी एक से 50 के बीच कोरोना संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में कोराेना पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत आज 13़ 5 रहा। कोरोना जांच के लिए राज्य भर में 747 फीवर क्लीनिक संचालित है। तथा प्रदेश भर में कुल 7513 एक्टिव कंटेन्टमेंट एरिया है।

इंदौर में कोरोना के मामले 19000 पार

इंदौर जिले में कोविड 19 के 408 नये मामले आने के बाद यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या 19125 जा पहुंची है। जबकि कल 7 की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 492 जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि अब तक 14521 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 268128 सेम्पल जांचे गये हैं। इनमें कल जांचे गये 3476 सेम्पल भी शामिल हैं। कल जांचे सैम्पल में 408 संक्रमित पाये जाने के बाद यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 19125 पहुंच गयी है। जबकि कल एक महिला समेत 7 की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 492 रोगियों की मौत दर्ज की गयी है।
उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 14521 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं, जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 4112 है।

शव के कंकाल बन जाने के मामले में छह निलंबित

इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय (एमवायएच) के शव गृह में सामने आई अमानवीय अनियमितता के मामले में चार अस्पताल कर्मियों के साथ एक पुलिस अधिकारी तथा एक अन्य को निलंबित कर दिया गया है।

संभागायुक्त पवन शर्मा ने बताया कि बीते 16 सितंबर को एमवायएच के शव गृह में लापरवाही पूर्वक रखे एक शव के कंकाल में तब्दील हो जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद मामले की जांच कराई गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर एमवायएच के चार वार्ड बॉय को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही अस्पताल अधीक्षक पीएस ठाकुर और एक अन्य डॉक्टर को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है। इसी मामले में अस्पताल के एक डॉक्टर की दो माह की वेतन वृद्धि रोके जाने के आदेश दिए गए हैं।

नीमच में कोरोना 31 नए मामले सामने आए

नीमच जिले में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 7 नीमच, 7 जावद, 5 मनासा और 12 जिले के अन्य गांवों की हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन्हें मिला कर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1735 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 31 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। अभी तक सामने आए कोरोना पीड़ितों में नीमच के 794 जावद के 496 एवं 42 व्यक्ति उम्मेदपुरा एवं तारापुर के और 95 मनासा तथा बाकी अन्य स्थानों के हैं। जिले में 1251 व्यक्ति रिकवर होकर घर लौट गए है, जबकि 453 व्यक्ति एक्टिव मरीज हैं।

दमोह में कोरोना के 57 नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 57 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 1322 हो गई है। इन 57 मरीजों में 41 पुरुष व 16 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, अभी तक 50 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर द्वारा जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 57 नए मरीज मिले हैं। इनमें सांसद प्रतिनिधि, शिशु रोग विशेषज्ञ का पूरा परिवार, शिक्षक शामिल हैं, जबकि अभी तक 50 मरीजों की इस बीमारी से मृत्यु हो चुकी है, जिनमें कल हुई मौत में न्यायालय कर्मी भी शामिल है। अभी तक 782 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और वर्तमान में 540 एक्टिव केस हैं।

उज्जैन में मिले कोरोना के 52 नए मामले

उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के 52 नए मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 2493 हो गयी, जिसमें 1918 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी हेल्थ बुलेटिन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 933 प्राप्त सेंपल में से 52 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। इनमें से 50 उज्जैन शहर के और नागदा कस्बे के 02 मरीज शामिल है। जिले में अभी तक 2493 पॉजिटिव मिले हैं। इस वैश्विक महामारी से एक महिला एवं एक पुरुष की मौत होने के बाद जिले में अभी तक 85 लोगों की मौत हो गयी है।

कटनी में मिले कोरोना के 29 नए मामले

कटनी जिले में कोरोना के आज 29 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 965 तक पहुंच गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की तादात बढ़कर 965 तक पहुंच गयी, जिसमें से 604 लोग ठीक जो चुकें हैं और 14 कोरोना मरीजों की आज तक मौत हुयी है।

मुरैना में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए

मुरैना जिले में कोरोना पॉजिटिव 34 नए मरीज मिलने से इनकी संख्या बढ़कर 2413 पहुंच गई है, जबकि अब तक 2201 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल देर रात आई कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 34 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। मुरैना जिले में अब केवल 193 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। वहीं, 2201 मरीज अब तक इस महामारी को मात देकर घर पहुंच गए हैं।

सागर में कोरोना के 76 नए मामले, दो की मौत

सागर जिले में कोरोना के 76 नए मामले सामने आए, तो वहीं दो मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन 76 नए मरीजों में जिले के ढाना में स्थित सेना के 28 जवानों शामिल हैं। वहीं कल दमोह और छतरपुर के दो मरीजों की बीएमसी में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढती ही जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है।

भोपाल में कोरोना के 307 नए मामले

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज रिकार्ड 307 नए मामले सामने आने के बाद यहां इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14909 तक पहुंच गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह प्राप्त जांच रिपोर्ट में राजधानी में कोरोना के एक दिन में रिकार्ड 307 नए मामले आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 14909 हो गयी, जिसमें से अब तक 12575 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में यहां दो हजार से अधिक एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। राजधानी में पिछले कुछ दिनों से तेजी से मामले बढ़े, जिससे एक्टिव मरीजों में इजाफा हुआ है।

इसके साथ ही यहां इस वैश्विक महामारी से अब तक 354 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।

सिवनी में मिले कोरोना के 45 नए संक्रमित मरीज

सिवनी जिले में आज 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. सी. मेशराम के अनुसार 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। अब तक जिले में कुल 16173 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 578 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 367 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में वर्तमान समय में कोरोना के 204 एक्टिव केस हैं।

बैतूल जिले में कोरोना के 72 नये मामले,26 स्वस्थ हुये

बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 72 नये मामले सामने आये है। वही 26 लोगों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1447 हो गई। शेष संक्रमित 457 (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है।अभी तक 956 मरीज स्वस्थ हो चुके।आज कोरोना वायरस की जॉच के लिए 309 नमूने भेजे है। अभी तक 346 व्यक्तियों की जॉच रिपोर्ट अप्राप्त है। जिले में अभी तक 34 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

शिवपुरी जिले में मिले और 34 कोरोना मरीज

शिवपुरी जिले में आज 34 और कोरोना मरीज मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना जांच रिपोर्ट में आज 34 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2081 हो गई है। अभी तक इनमें से 1631 मरीज ठीक हो चुके हैं। 432 एक्टिव केस हैं। वहीं 18 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

नीमच जिले में मिले 30 कोरोना मरीज

नीमच जिले में आज 30 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसा नीमच-रतलाम-लैब से 30 और व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, इनमें से 7 नीमच, 8 ग्राम रूपपुरा, 3 मनासा और 12 जिले के अन्य गांवों की है। इन्हें मिला कर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1765 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 31 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।

हरदा जिले में मिले 26 पाजिटिव

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में आज कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कुल 43 सैंपल की रिपोर्ट में 26 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 17 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। जिले में अभी तक भेजे गए कुल 12842 में से 12442 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 400 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 181 है, 531 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 15 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं। 4 हज़ार 064 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है।

सीहोर में आज मिले 23 कोरोना पाॅजेटिव

सीहोर जिले में आज 23 कोरोना मरीज मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज 23 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आयी है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1268 जा पहुंची है। जिले में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 758 हो गई है।

शिवपुरी जिले में मिले और 34 कोरोना मरीज

शिवपुरी जिले में आज 34 और कोरोना मरीज मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना जांच रिपोर्ट में आज 34 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2081 हो गई है। अभी तक इनमें से 1631 मरीज ठीक हो चुके हैं। 432 एक्टिव केस हैं। वहीं 18 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

बैतूल जिले में कोरोना के 72 नये मामले,26 स्वस्थ हुये

बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 72 नये मामले सामने आये है। वही 26 लोगों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1447 हो गई। शेष संक्रमित 457 (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है।अभी तक 956 मरीज स्वस्थ हो चुके।आज कोरोना वायरस की जॉच के लिए 309 नमूने भेजे है। अभी तक 346 व्यक्तियों की जॉच रिपोर्ट अप्राप्त है। जिले में अभी तक 34 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया में शीर्ष पर पहुंचा भारत,एक दिन में रिकॉर्ड 95,880 मरीज हुए स्वस्थ,ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 42 लाख के पार; वैश्विक रिकवरी दर का 19 फीसदी attacknews.in

नयी दिल्ली, 19 सितंबर । देश में पहली बार एक दिन कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या संक्रमण के नये मामलों को पार कर गयी है। देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड संख्या में 95,880 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं जबकि इस दौरान संक्रमण के 93,337 नये मामलों की ही पुष्टि हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कहा कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले व्यक्तियों में 19 प्रतिशत भारतीय हैं। कोरोना रिकवरी दर के मामले में अमेरिका को पीछे करके भारत शीर्ष पर आ गया है। भारत की राष्ट्रीय औसत कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 79 प्रतिशत के पार 79.28 प्रतिशत हो गयी है।

वैश्विक स्तर पर भारत की कोरोना रिकवरी दर 18.81 प्रतिशत है जबकि अमेरिका की 18.77 प्रतिशत, ब्राजील की 16.96 प्रतिशत, रूस की 4.03 प्रतिशत कोलंबिया की 2.78 प्रतिशत, पेरू की 2.69 प्रतिशत, दक्षिण अफ्रीका की 2.63 प्रतिशत, मेक्सिको की 2.20 प्रतिशत, अर्जेंटीना की 2.09 प्रतिशत तथा चिली की 1.86 प्रतिशत है।

भारत ने एक ऐतिहासिक वैश्विक उपलब्धि हासिल की है। कोविड 19 से ठीक होने वाले रोगियों की दर के मामले में भारत ने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को पछाड़ते हुए विश्व में पहला स्थान हासिल कर लिया है।

भारत में अभी तक सबसे अधिक 42 लाख से अधिक (42,08,431) कोविड के रोगी ठीक हो चुके हैं। वैश्विक रिकवरी दर में भारत का योगदान करीब 19% है। इसकी बदौलत भारत का राष्ट्रीय रिकवरी दर लगभग 80% (79.28%) पर पहुंच गया है।

ठीक होने वाले रोगियों की दर (रिकवरी दर) में तेजी से वृद्धि हो रही है।

केंद्र सरकार के नेतृत्व में आक्रामक तरीके से जांच करके रोगियों की जल्दी पहचान करने के केंद्रित, क्रमबद्ध और प्रभावी उपायों, त्वरित निगरानी और मानकीकृत उच्च गुणवत्ता पूर्ण क्लीनिकल देखभाल के कारण इस वैश्विक उपलब्धि को हासिल किया जा सका है।

कोविड-19 के खिलाफ अपनी मजूबत लड़ाई में, भारत ने पिछले 24 घंटों के दौरान एक दिन में सबसे अधिक रिकवरी दर हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान कुल 95,880 रोगी ठीक हुए हैं। 16 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों से नए ठीक होने वाले मामलों की सख्या 90% बताई जा रही है।

ठीक होने वाले नए मामलों में से लगभग 60% मामले पांच राज्यों से आए हैं जिनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। अकेले महाराष्ट्र ने 22,000 (23%) से अधिक का योगदान दिया है और आंध्र प्रदेश ने एक दिन में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या में 11,000 (12.3%) से अधिक का योगदान दिया है।

कुल रिकवर होने वाले मामलों में 90% योगदान 15 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों का है।

अधिकतम मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश जैसे शीर्ष पांच राज्यों से आए हैं और इन्हीं राज्यों से सबसे अधिक रोगियों के ठीक होने की दर भी सामने आई है।

भारत बहुत अधिक संख्या में रोगियों के ठीक होने की दिशा में लगातार बढ़ रहा है। यह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में विशेष केंद्रित रणनीतियों के साथ समन्वित प्रभावी कार्रवाई का परिणाम है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने व्यापक नैदानिक देखभाल प्रबंधन और उपचार प्रोटोकॉल के मानक जारी किए हैं। वैश्विक उभरते उदाहरणों को देखते हुए इनमें नियमित रूप से संशोधन किया जा रहा है।देश में रेमडेसिविर, प्लाज्मा थैरेपी अैर टोसिलीजुमैब जैसी अनुसंधान आधारित पद्धतियों के तर्कसंगत इस्तेमाल की अनुमति दी गई और अन्य तरीकों को भी अपनाया गया। हल्के और कम लक्षणों वाले मामलों के लिए घर पर देखभाल / आइसोलेशन की सुविधा, रोगियों के तुरंत और समय पर उपचार के लिए एंबुलेंस की बेहतर सेवाओं से रोगियों को बेहतर मदद मिली है।

एम्स के साथ सक्रिय सहयोग से स्वास्थ्य मंत्रालय ‘नेशनल ई-आईसीयू ऑन कोविड -19 प्रबंधन’ परीक्षण कर रहा है, जिसमें उत्कृष्टता केंद्रों के माध्यम से राज्य / केंद्रशासित प्रदेश के अस्पतालों के आईसीयू डॉक्टरों आते हैं। सप्ताह में दो बार, मंगलवार और शुक्रवार को आयोजित, इन सत्रों ने मामलों की प्रजनन दर में गिरावट में प्रमुख भूमिका निभाई है। अब तक देश भर में 28 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के 249 अस्पतालों को कवर करते हुए 19 ऐसे राष्ट्रीय ई-आईसीयू आयोजित किए गए हैं।

केंद्र नियमित रूप से राज्य / केंद्रशासित प्रदेश सरकारों को दी जाने वाली सहायता की समीक्षा कर रहा है। कई उच्च स्तरीय बहु-विशेषज्ञ केंद्रीय टीमों को राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में तैनात किया गया है। ये कंटेनर, निगरानी, परीक्षण और कुशल नैदानिक प्रबंधन को मजबूत करने में उनकी सहायता करते हैं। केंद्र सरकार नियमित रूप से नियमित रूप से अस्पतालों तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर भी लगातार नजर रख रही है। इन सबने भारत में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या में बड़ी भूमिका निभाई है और मृत्यु दर (सीएफआर) को कम करने में भी सहायता की है जो वर्तमान में 1.61% है।

भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 51 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 83 हजार के पार तथा सक्रिय मामले 10 लाख से अधिक attacknews.in

नयी दिल्ली 16 सितंबर । देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलोें में हाे रही लगातार वृद्धि से सक्रिय मामलों की संख्या बुधवार देर रात 10 लाख से अधिक हो गयी।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11,748 और बढ़कर 10,07,681 हो गये हैं। वहीं 92,958 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 51,10,992 पहुंच गयी है। इस दौरान 75,286 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या 40,14,401 हो गयी है।

देर रात तक 1090 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 83,181 हो गयी है।

महाराष्ट्र 2.97 लाख से ऊपर सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में एक लाख से अधिक और आंध्र प्रदेश में 90,279 सक्रिय मामले हैं।
देश में सक्रिय मामले 19.79 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 78.62 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.62 फीसदी है।

कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर यह है कि हैदराबाद की दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज लिमिटेड रूस द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ के 10 करोड खुराक खरीदेगी और देश में इसके तीसरे चरण का मानव परीक्षण करेगी। इसके अलावा पुणे के सीरम इंस्टीच्यूट को कोरोना वैक्सीन का देश में दोबारा मानव परीक्षण करने की अनुमति भी दी गयी है।

पूरे विश्व में कोरोना महामारी की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है और इससे अब तक 2.96 करोड लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9.36 लाख जानें जा चुकी हैं।

अमेरिका में इस वायरस से सबसे अधिक 66 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 1.96 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भारत का स्थान है।

तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां अब तक 43.82 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं तथा 1.33 लाख से अधिक के लोगों की मौत हुयी है। मौत के मामले में ब्राजील अब भी दूसरे स्थान पर है।

महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 5,328 और बढ़कर 2,97,125 हो गयी तथा 474 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 30,883 हो गयी। इस दौरान 17,559 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 7.92 लाख से अधिक हो गयी है। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले तीन लाख के करीब

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 23,365 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार रात बढ़कर 11.21 लाख के पार पहुंच गयी तथा सक्रिय मामले 2.97 लाख से अधिक हो गये हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में फिर से गिरावट दर्ज की गयी जिससे सक्रिय मामलों में बढ़ोत्तरी हुयी है। इनकी संख्या 5328 और बढ़कर 2,97,125 हो गयी। इस दौरान 17,559 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 7.92 लाख से अधिक हो गयी है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंची,मृतकों की संख्या 1,844 हुई, बुधवार को सामने आए 2462 नए मरीज, एक्टिव केस 22136 हुए attacknews.in

भोपाल, 16 सितंबर ।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के आज 2462 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 95515 हो गयी है। इसके अलावा 24 की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 1844 तक पहुंच गयी है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में एक्टिव केस 22136 हैं और 71535 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

मुरैना में कोरोना के 19 नए मरीज मिले

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कोरोना से संक्रमित 19 नए मरीजों की पुष्टि के बाद कुल संक्रमितों संख्या अब बढ़कर 2324 हो गयी, जिसमें से अभी तक 2174 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब जिले में केवल 131 एक्टिव (उपचाररत) केस हैं, जिनका उपचार आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। वहीं, जिले में 19 मरीज अब तक इस बीमारी से जान गवां चुके हैं।

इंदौर में कोरोना के रिकार्ड 393 नए मामले

इंदौर जिले में ‘कोविड 19 के सर्वाधिक 393 नये मामले आने के बाद यहां एक्टिव केस (उपचाररत रोगियों) की संख्या बढ़कर 5399 जा पहुंची है, जबकि 6 की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 473 रोगियों की मौत को आधिकारिक रूप से दर्ज किया गया है।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक 258495 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। इनमें कल जाँचे गये 2741 सैम्पल भी शामिल हैं। कल जाँचे सैम्पलों में 393 संक्रमित पाये जाने के बाद अब तक कुल 17940 संक्रमित मामले सामने आये हैं। जबकि कल 3 महिला और 3 पुरुषों की मौत दर्ज किये जाने के बाद कुल 473 रोगियों की मौत हो गयी है।

उधर, राहत की खबर है कि कल 286 रोगियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 12068 रोगियों को छुट्टी दी गयी है, जिसके बाद अस्पताल में उपचाररत रोगियों की संख्या 5399 जा पहुंची है। उधर संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक कुल 6346 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।

भोपाल में कोरोना के 245 नए मामले सामने आए

राजधानी भोपाल में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामले के बीच आज 245 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14147 तक पहुंच गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में राजधानी में 245 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। इसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 14147 हो गयी। इनमें से 11812 मरीजों के अब तक स्वस्थ हो जाने के बाद वर्तमान में दो हजार से अधिक एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।

बैतूल जिले में कोरोना से स्वस्थ हुए 68 मरीज, तीन की मौत

बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 49 नये मामले सामने आए है। वही तीन लोगों की मृत्यु हो गई। आज 68 लोगों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1277 हो गई है। शेष संक्रमित 394 (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है। अभी तक 853 मरीज स्वस्थ हो चुके। जिले में बैतूल के खंजनपुर निवासी 62 वर्षीय पुरूष और भग्गूढाना निवासी 50 वर्षीय पुरूष तथा पाथाखेड़ा निवासी 55 वर्षीय पुरूष की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई। इसे मिलाकर अभी तक जिले में 30 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

सीरम इंस्टीट्यूट को कोरोना वैक्सीन का दोबारा परीक्षण शुरु करने की मिली अनुमति,रूस से कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक खरीदेगी डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज attacknews.in

नयी दिल्ली 16 सितंबर ।पुुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को कोरोना वैक्सीन का भारत में मानव परीक्षण दोबारा शुरु करने के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने बुधवार को अनुमति दे दी।

ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा मिलकर विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट भारत में दूसरे और तीसरे चरण का मानव परीक्षण कर रही है। ब्रिटेन में इस वैक्सीन के लिए जारी परीक्षण के दौरान एक वालंटियर की रीढ़ की हड्डी संबंधी समस्या सामने आने के बाद छह सितंबर को एस्ट्राजेनेका ने सभी साइट पर परीक्षण रोक दिया था। भारत में हालांकि एसआईआई ने फिर भी परीक्षण जारी रखा और बाद में डीसीजीआई के निर्देश पर 10 सितंबर को परीक्षण रोका।

डीसीजीआई ने परीक्षण दोबारा शुरु करने की अनुमति देते हुए एसआईआई से परीक्षण के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतने का निर्देश दिया है और कहा है कि वह वालंटियर के स्वीकृति फार्म में अतिरिक्त जानकारी मुहैया कराये और परीक्षण के दौरान तथा बाद में आने वाली समस्याओं पर पैनी निगरानी करे। एसआईआई को साथ ही डीसीजीआई के कार्यालय में परीक्षण के दौरान दी जाने वाली वैक्सीन तथा दवाओं के संबंध में पूरी जानकारी देनी है।

रूस से कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक खरीदेगी डॉ रेड्डीज

इधर हैदराबाद स्थित दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज लिमिटेड ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की कि वह रूस द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ के 10 करोड़ डोज खरीद रही है और वह भारत में इस वैक्सीन का तीसरे चरण का मानव परीक्षण करेगी।

डॉ रेड्डीज के सह अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जी वी प्रसाद ने आरडीआईएफ के साथ समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आज कहा ,“ स्पूतनिक वी का पहला और दूसरे चरण का मानव परीक्षण सफल साबित हुआ है और हम भारत में इसका तीसरे चरण का मानव परीक्षण करेंगे ताकि यह भारतीय नियामक के मानकों पर खरा उतरे। स्पूतनिक वी भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में एक भरोसेमंद विकल्प बन सकता है।”

डॉ रेड्डीज ने बताया कि रूस के डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) और उनकी कंपनी ने भारत में रूस की कोरोना वैक्सीन (स्पूतनिक वी) के चिकित्सकीय परीक्षण और 10 करोड़ डोज की आपूर्ति के लिए समझौता किया है।

रूस की संवाद समिति स्पूतनिक से मिली जानकारी के मुताबिक आरडीआईएफ ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति इस साल के अंत तक शुरु हो जायेगी। आरडीआईएफ स्पूतनिक वी वैक्सीन को विकसित करने वालों में से एक है।

आरडीआईएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरिल दमित्रियेव ने कहा ,“ रूस में डॉ रेड्डी की उपस्थिति 25 साल से भी अधिक समय से है और यह भारत के अग्रणी दवा निर्माण कंपनियों में से एक है। भारत कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल है और हमारा मानना है कि स्पूतनिक वी वैक्सीन कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के एक सुरक्षित और वैज्ञानिक रूप से मान्य विकल्प साबित होगी।”

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 93 हजार के पार हुई और मृतकों की संख्या 1820 हुई,2323 कोरोना के नये मामले सामने आए attacknews.in

भोपाल, 15 सितंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2323 नये मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 93053 पहुंच गयी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 20259 सेम्पलों की जांच रिपोट में 2323 नए संक्रमित मरीज मिले है। इसके बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 93053 पहुंच गयी है।

आज राज्य भर से 1902 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर घर गये। इस महामारी से अब तक 69613 मरीज संक्रमण को मात देकर घर जा चुके हैं।

वहीं वर्तमान में 21620 मरीज हैं और इनका इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में चल रहा है। आज भी 29 लोगों मौत हो गयी, अब तक इस महामारी से 1820 लोगों की मौत हो चुकी है।

जबलपुर में 195 कोरोना संक्रमित मुक्त हुए तो 202 नए मिले

जबलपुर, 15 सितंबर । मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में 195 व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुुंचे, तो 202 नए संक्रमित भी मिले हैं।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ओर से कल रात जारी जानकारी के अनुसार बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 202 नये मरीज सामने आये हैं। वहीं कल डिस्चार्ज हुये 195 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर जिले में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 5294 हो गयी है।

इसके अलावा अभी तक जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 6643 तक पहुंच गयी है। बीते चौबीस घंटे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु को मिलाकर जिले में कोरोना से अभी तक 115 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1234 हैं।

राज्य में कोरोना का सबसे पहला प्रकरण 20 मार्च को जबलपुर जिले में ही आया था। राज्य में सबसे अधिक एक्टिव प्रकरण इंदौर जिले में 5162, इसके बाद ग्वालियर जिले में 2094, भोपाल जिले में 1769 और जबलपुर जिले में 1234 हैं।

छिंदवाड़ा में कोरोना से एक जेलर का निधन

छिंदवाड़ा में जिला जेल के जेलर आर के त्रिपाठी का अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया, वह कोरोना से संक्रमित थे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री त्रिपाठी को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कल उनका निधन हो गया। वहीं जिले में अब तक 9 मरीज इस महामारी से जान गवां चुके हैं, जिनमें सात छिंदवाड़ा जिले, एक सिवनी और एक बालाघाट के मरीज शामिल हैं। श्री त्रिपाठी का आज कोरोना पोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इंदौर जिले में कोरोना के 386 नये मामले, 4 की मौत

इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 386 नए मामले आने के बाद यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17547 जा पहुंची है। जबकि चार की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या आधिकारिक रूप से 467 जा पहुंची है।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक 255754 सेम्पल जांचे गये हैं। इनमें कल जांचे 2959 सेम्पल भी शामिल हैं। कल जांचे सेम्पलों में 386 नये संक्रमित मिलने के बाद यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या 17547 जा पहुंची है। वहीं, कल चार रोगियों की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 467 रोगियों की मौत दर्ज की गयी है।

उधर, राहत की ख़बर है कि कल 246 रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 11782 रोगियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 5298 है, उधर संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6318 लोगों को छोड़ा जा चुका है।

नरसिंहपुर सीएमएचओ एन यू खान हटाए गए

नरसिंहपुर जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन यू खान को उनके प्रभार से अस्थाई रुप से मुक्त कर दिया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीएमएचओ डाॅ खान को कल कलेक्टर वेदप्रकाश ने अस्थाई रूप से प्रभार से मुक्त कर दिया। उनकी जगह अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ पी सी आनंद को सीएमएचओ का प्रभार सौंपा गया है।

दमोह में कोरोना के 11 नए मरीज, अब तक 42 की मौत

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 11 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1120 तक पहुंच गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर ने आज सुबह जारी बुलेटिन में बताया कि सोमवार को दो और मरीजों की मौत दर्ज हुयी, जिसके बाद अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में मिले 11 मरीजो में हटा तहसील के 7 और दमोह के 4 मरीज शामिल है। जिले में 686 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 434 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

भोपाल में कोरोना के 280 नए मामले आए

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच आज रिकार्ड 280 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13926 तक पहुंच गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में 280 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद राजधानी में इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13926 तक पहुंच गयी है। इनमें से अब तक 11574 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद वर्तमान में दो हजार से अधिक एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में इलाज किया जा रहा है।

नीमच जिले में मिले 16 कोरोना मरीज

नीमच जिले में आज 16 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। अब जिले में इनकी संख्या 1594 पहुंच गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज दोपहर नींमच लैब से 16 और व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, इनमें से 5 नींमच 2 जावद, 4 मनासा और 5 जिले के अन्य गांवों की है। इन्हें मिला कर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1594 हो गई है। जिले में 1189 व्यक्ति ठीक होकर घर लौट गए है जबकि 376 व्यक्ति एक्टिव मरीज है। जिले में अभी तक कोरोना से 31 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।

बैतूल जिले में कोरोना के 57 नये मामले, दो की मौत

बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 57 नये मामले सामने आए है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जिले में आज पांच लोगों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी। अभी तक 785 मरीज स्वस्थ हो चुके। जिले में कोरोना संक्रमण से बैतूल के 64 वर्षीय पुरूष और 58 वर्षीय महिला की आज मौत हो गई। इसे मिलाकर अभी तक जिले में 27 लोगों की मौत हो चुकी है।

पन्ना जिले में पाए गए 36 कोरोना मरीज

पन्ना जिले में आज 36 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्राप्त हुईं 250 जांच रिपोर्टों में 36 पॉजीटिव पाए गये। अब तक कुल 430 कोरोना के मरीज मिल चुके है। इनमें से 311 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि 118 मरीजों का उपचार चल रहा है।

सीहोर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1100 पार

सीहोर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1100 पार हो गई। आज भी 37 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 37 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव व्यक्तियों की कुल संख्या 433 हो गई है। जिले में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 663 हो गई है। जिले में अभी तक 1121 लोग पाजेटिव हो गए हैं।

शिवपुरी जिले पाए गए 57 कोरोना संक्रमित

शिवपुरी जिले में आज 57 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार आज के कोरोना बुलेटिन में 57 लोग कोरोना मरीज मिले। अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1951 हो गई है। इनमें से 1424 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 503 एक्टिव केस हैं। 15 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

सरकार कोविड नियंत्रण के लिये स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलायेगी-सारंग

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि राज्य सरकार कोविड नियंत्रण के लिये स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलायेगी। इसमें इंटर्न, मेडिकल स्टूडेंट, प्रायवेट प्रेक्टिसनर्स, आयुष डॉक्टर और नर्सिंग स्टूडेंट को शामिल किया जायेगा।

श्री सारंग मंगलवार को मंत्रालय में भोपाल में कोरोना नियंत्रण एवं व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि लगभग 22 प्रायवेट अस्पताल कोविड का इलाज प्रारंभ कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि आवश्यकता को देखते हुए अन्य निजी अस्पतालों को भी कोविड सेंटर बनाया जाये। अस्पतालों में आईसीएमआर की गाइड-लाइन के अनुरूप उपचार उपलब्ध कराने के दिशा-निर्देश प्रसारित किये जा रहे हैं। ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। नये अस्पतालों को शामिल करते समय देखा जाये कि निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था हो।

नीमच में मिले 15 और कारोना मरीज

नीमच जिले में आज 15 कोरोना मरीज पाए गये।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार रात्रि में नींमच लैब से 15 और व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, इनमें से 14 नींमच और 1 जिले के अन्य गांवों की है। इन्हें मिला कर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1609 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 31 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। जिले में 1199 व्यक्ति रिकवर होकर घर लौट गए है जबकि 382 व्यक्ति एक्टिव मरीज है।

हरदा जिले में मिले 22 कोरोना मरीज

हरदा जिले में आज कोरोना संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि आज कुल 149 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 22 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 127 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। अभी तक भेजे गए कुल 12127 में से 12018 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। वर्तमान में हरदा जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 164 है। 499 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 14 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं तथा 4 हज़ार 227 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है।

कांग्रेस विधायक सहित दमोह में मिले 46 नए मरीज

दमोह जिले में आज कांग्रेस के एक विधायक सहित 46 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1166 तक पहुंच गयी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर ने आज रात्रि जारी बुलेटिन बताया कि कांग्रेस के एक विधायक सहित 46 नए संक्रमित पाए गए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1166 तक पहुंच गयी। इसी के साथ एक और मरीजों की मौत दर्ज हुयी है, जिसके बाद अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।