भारत में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 1 लाख 8 हजार के पार,रोग मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 61 लाख के करीब पहुंची attacknews.in

नयी दिल्ली 10 अक्टूबर । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा शनिवार देर रात 70 लाख से अधिक हो गया और सुकुन की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गयी है जो 8.74 लाख पर आ गयी हैं।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक 71,751 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 70,48,844 हो गयी है। इस दौरान 775 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 1,08,225 हो गयी।

देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 71,174 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 60,57,015 हो गयी है।

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 18,649 की कमी दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर आज रात 8,74,943 रह गयी।

महाराष्ट्र 2,21,156 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,20,929 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 95,918 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 11,416 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,17,434 पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 15,355 और घटकर 2,21,156 रह गयी।

इस दौरान रिकॉर्ड 26,440 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 12,55,779 हो गयी है तथा 358 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 39,430 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 81.13 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। भारत अमेरिका से महज 6.34 लाख ही पीछे है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 76,70,419 है।

तमिलनाडु में कोरोना के 5242 नये मामले, 5222 स्वस्थ

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 5,242 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर साढ़े छह लाख के पार पहुंच गयी लेकिन सुकुन की बात यह है कि सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,51,370 हो गयी है। इस दौरान 5,222 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 5,97,033 हो गयी है, यानि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91.65 फीसदी पहुंच गयी है।

इस अवधि में 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,187 हो गयी है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.56 फीसदी है।

इस दौरान सक्रिय मामले 47 और कम होकर 44,150 रह गये जो शुक्रवार को 44,197 थे।

गौरतलब है कि तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में देश में चौथे स्थान पर है लेकिन कोरोना मौत के मामले में यह महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

केरल में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ कर 95 हजार

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के रिकॉर्ड 11,755 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या शनिवार रात 2.58 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है जो आज 95 हजार के पार पहुंच गये।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 7,570 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 1,82,874 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 2,79,856 हो गयी है तथा 23 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 978 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामले 4,162 और बढ़कर 95,918 पहुंच गये जो शुक्रवार को 91,756 रह गये थे। सभी मरीजों का विभिन्न केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि जारी

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 10,517 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात को सात लाख के पार पहुंच गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी।

कोरोना संक्रमण के मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बाद तीसरे स्थान पर है। तमिलनाडु संक्रमण के मामले में चौथे स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौत के मामले में तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि कर्नाटक तीसरे स्थान पर है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 7,00,786 हो गयी है। इस दौरान 8,337 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,69,947 हो गयी है। इसी अवधि में 102 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9,891 हो गयी है।

इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने के कारण सक्रिय मामलों में 2,078 की वृद्धि दर्ज की गयी जिससे ऐसे मामले बढ़कर 1,20,929 हो गये जो शुक्रवार को 1,18,851 थे।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों के मामले में कर्नाटक महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2.21 लाख

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 11,416 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या शनिवार रात बढ़कर 15.17 लाख के पार पहुंच गयी। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में 15 हजार से अधिक की कमी दर्ज की गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 15,355 और घटकर 2,21,156 रह गयी।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार के पार हुई और मृतकों की संख्या दो हजार 4 सौ के पार attacknews.in

भोपाल, 10 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में कोरोना के 1616 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 145245 तक पहुंच गयी, जिसमें से 2147 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद इस वैश्विक महामारी से अब तक प्रदेश भर में 127034 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 29254 सेंपल जांचे गए, जिसमें 1616 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुयी। इसके अलावा नए मरीज मिलने के मुकाबले 2147 मरीज स्वस्थ हो गए, जिसके बाद अब तक इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 127034 तक पहुंच गयी है। वर्तमान में 15612 एक्टिव (उपचाररत) रोगी हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।

इंदौर जिले में कोरोना के 439 नये मामले

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 439 नये मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 28638 जा पहुंची है। हालाकि इनमें से अब तक 24024 मरीज स्वस्थ हो डिस्चार्ज हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 329778 सैम्पल जाँचे गये हैं। इनमें कल जाँचे 2279 सैम्पल भी शामिल हैं। कल जाँचे सैम्पलों में 439 संक्रमित आने के बाद यहाँ वायरस से संक्रमितों की सँख्या 28638 जा पहुंची है। जबकि कल 7 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 628 जा पहुंची है।

उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 24024 रोगी स्वस्थ हो डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 3986 है।

दमोह में 14 नए मरीज मिले

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 14 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1897 हो गई है। इन 14 मरीजो में 12 पुरुष व 2 महिलाएं शामिल है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी द्वारा शुक्रवार की रात्रि जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 14 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 85 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 1351 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

नीमच जिले में कोरोना के छह नये मामले

नीमच जिले में छह और कोराेना संक्रमित मरीज मिले है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार विभिन्न लैब से कल 6 और व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें तीन नीमच और तीन जिले के अन्य गांवों के है। इन्हें मिला कर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2120 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 35 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। जिले में 1889 व्यक्ति रिकवर होकर घर लौट गए है जबकि 193 व्यक्ति एक्टिव मरीज है।

कोरोना वायरस से एक पुलिसकर्मी की मौत

जबलपुर जिले में आज कोरोना वायरस से संक्रमित एक पुलिसकर्मी की उपचार के दाैरान मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खितौला थाने में निरीक्षक के पद पर पदस्थ गोपाल सिंह जगेत (58) डियुटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान आज मौत हो गई।

सीहोर में कोरोना के 48 नए मामले

सीहोर जिले में आज कोरोना के 48 नए संक्रमित सामने आए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया के अनुसार आज जिले में 48 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इनमें सीहोर से 06 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। आष्टा से 17 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इछावर विकासखण्ड अंतर्गत 8 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। श्यामुपर अंतर्गत 9 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके अलावा नसरूल्लागंज अंतर्गत 8 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त आयाी है।

भारत में शुक्रवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 69 लाख के पार,मृतकों की संख्या 1 लाख 6 हजार के पार,सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज attacknews.in

नयी दिल्ली 09 अक्टूबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हाेने के साथ ही शुक्रवार देर रात संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69.77 लाख से अधिक हो गई और राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गयी है जो 8.92 लाख पर आ गयी है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक 71 हजार नये मामले सामने आने पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69,77,598 हो गयी है। इस दौरान 356 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या बढ़कर 1,06,877 हो गयी।

राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 32,359 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,35,566 हो गयी है।

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हाेने वाले मरीजों कीसंख्या में लगातार वृद्धि होने के साथ सक्रिय मामलों की संख्या घटकर आज रात 8,91,915 रह गयी।

महाराष्ट्र कोरोना वायरस के 14,93,884 मामलों के साथ शीर्ष पर है और यहां अब तक इस वायरस से 39,430 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 12,12,016 संक्रमित स्वस्थ भी हुये हैं।

आंध्र प्रदेश कोरोना वायरस के 7,44,864 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है और यहां अब तक इस वायरस से 6,159 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 6,91,040 संक्रमित स्वस्थ हुये हैं और वर्तमान में 47,665 सक्रिय मामले हैं।

कर्नाटक कोरोना वायरस के 6,90,260 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है और यहां इस वायरस से 9,789 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 5,61,610 संक्रमित स्वस्थ हुये हैं और वर्तमान में 1,17,143 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना वायरस के मामले में चौथे स्थान पर चल रहे तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 5185 नये मामले सामने आये जबकि 68 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक कोरोना के नये मामलों के साथ संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 6,77,128 हो गया और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,120 हो गयी। इसी अवधि में 5357 मरीज स्वस्थ हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 5,91,811 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 97,087 नमूनों की जांच की गयी जिसे मिलाकर अब तक 81,41,534 नमूनों की जांच की चुकी है। राज्य में अभी 44,197 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना के प्रकोप से सर्वाधिक प्रभावित राजधानी चेन्नई में आज 1288 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 22 और मरीजों की मौत हो गयी। चेन्नई में संक्रमण और मौत के आंकड़े क्रमश: 1,79,424 और 3373 हो गये है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 78,365 लोग संक्रमित हुए थे और इन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी । इसके बाद देश में इस प्राण घातक विषाणु से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59.06,069 हो गयी है। इसी अवधि में 70,496 नये लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 69,06,152 हो गया है।देश में पिछले रविवार से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

हरियाणा में कोरोना के 1250 नये मामले, कुल संख्या 138682 हुई, 1562 मौतें

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में गत कुछ समय से गिरावट का सिलसिला जारी है। राज्य में आज सायं तक कोरोना के 1250 नये मामले आने के बाद राज्य में इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 138682 हो गई है। वहीं इनमें से 1562 लोगों की मौत हो चुकी है और 126267 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 10867 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 6.51 प्रतिशत, रिकवरी दर 91.14 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं तथा इनमें संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। फरीदाबाद और गुरूग्राम कोरोना मामलों की तालिका में सबसे ऊपर हैं। ग्रुरूग्राम और फरीदाबाद में काेरोना के कुल मामले क्रमश: 23036 और 21187 तक पहुंच गये हैं। इनमें से 20425 और 20032 ठीक हो चुके हैं।

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 10,913 नये मामले

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 10,913 नये मामले सामने आये जबकि 114 और संक्रमितों की मौत हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 6,90,260 हो गयी है। इसी अवधि में 114 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9789 हो गयी है। इस दौरान 9091 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,61,610 हो गयी है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों के मामले में कर्नाटक महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 43 हजार के पार हुई और मृतकों की संख्या 2 हजार 5 सौ के पार,शुक्रवार को 1607 नए मामले सामने आए, 27 की मौत attacknews.in

भोपाल, 09 अक्टूबर ।मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1607 नए मामले सामने आए, तो वहीं इस वैश्विक महामारी से 27 नए मरीजों ने अपनी जान गवां दी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 28027 सेंपल जांच गए, जिनमें 1607 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 143629 तक पहुंच गयी, जबकि 27 नए मरीजों की जान चली गयी है। इसके बाद प्रदेश में इस महामारी से जान गवाने वालों की संख्या बढ़कर 2574 तक पहुंच गयी है।

इंदौर जिले में कोरोना के 441 नये मामले

इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 441 नये मामले आने के बाद यहाँ वायरस से संक्रमितों की संख्या 28199 जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि अब तक 23428 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 3 लाख सत्ताईस हजार चार सौ न्यायन्वे (327499) सैम्पल जाँचे गये हैं। कुल जाँचे सैम्पलों में अब तक 28199 सैम्पल संक्रमित पाये गये हैं। जबकि कल 6 रोगियों की मौत दर्ज होने पर अब तक 621 रोगियों की मौत दर्ज हो चुकी है।

उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 23428 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं जिसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 4150 है।

मुरैना जिले में मिले दस कोरोना मरीज

मुरैना जिले में दस और कोरोना के मरीज मिलने से इनकी संख्या बढ़कर 26767 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल रात आई कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में दस नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। अभी तक पाये गये संक्रमित मरीजों में से 2568 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

दमोह में पांच कोरोना के नए मरीज मिले

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के पांच नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1883 हो गई है। इन 5 मरीजों में 4 पुरुष व 1 महिलाएं शामिल है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी द्वारा गुरुवार की रात्रि जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 5 नए मरीज मिले हैं। अभी तक मिले 1883 मरीजों में से 1320 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस महामारी से अभी तक 83 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

कोरोना पीडित ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या

जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पीडित ने आज सुबह अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह शासकीय मेडिकल अस्पताल में भर्ती 46 वर्षीय एक व्यक्ति ने दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। कटनी जिले के कुंआ ग्राम निवासी इस व्यक्ति को दिल की बीमारी थी, जिसका लम्बे अर्से से उपचार चल रहा था। अधेड विगत 3 अक्टबर को दिल की बीमारी का इलाज करवाने जबलपुर आया था। इलाज के दौरान वह कोरोना संक्रिमत पाया गया था।

शिवपुरी में कोरोना के 43 नए मरीज मिले

शिवपुरी में आज 43 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2666 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार अभी तक 2305 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 24 मौतें हो चुकी हैं। वर्तमान में 337 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 68 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 1 लाख 5 हजार के पार, सक्रिय मामले बढ़कर फिर 9.08 लाख attacknews.in

नयी दिल्ली 07 अक्टूबर । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार देर रात 68.31 लाख से अधिक हो गया और चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी है जो 9.08 लाख पर आ गयी हैं।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक 77,684 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 68,31,863 हो गयी है। इस दौरान 868 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 1,05,459 हो गयी।

राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 68,908 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 58,10,161 हो गयी है। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में वृद्धि होने और स्वस्थ मरीजों में तुलनात्मक कमी आने के कारण सक्रिय मामले 398 और बढ़कर 9,08,281 रह गये।

महाराष्ट्र 2,44,527 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,16,153 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 92,161 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 14,578 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,80,489 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,496 और घटकर 2,44,527 रह गयी।

इस दौरान 16,715 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 11,96,441 हो गयी है तथा 355 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 39,072 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 80.81 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना रिकवरी दर 92 फीसदी के पार

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 5,120 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमिताें की संख्या 7.34 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 92 फीसदी से अधिक हो गयी है।

बुधवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,34,427 हो गयी है। इस दौरान 34 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 6,086 हो गयी है।

राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में खासी वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 6,349 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 6,78,828 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर आज 92.42 प्रतिशत पहुंच गयी जो मंगलवार को 92.20 फीसदी थी।

नये मामलाें की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आयी है। आज 1,263 की कमी के साथ सक्रिय मामले घटकर 49,513 पर आ गये हैं। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश दूसरे स्थान पर है। सक्रिय मामलों के मामले में आंध्र केरल के बाद चौथे स्थान पर है।

केरल में कोरोना के सक्रिय मामले 92,000 के पार

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के रिकॉर्ड 10,606 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार रात ढाई लाख के पार 2.54 लाख के करीब पहुंच गयी और चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में वृद्धि जारी है जो आज 92 हजार से अधिक हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 6,161 मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 1,60,253 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 2,53,406 हो गयी है तथा 22 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 907 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामले 4,423 और बढ़कर 92,161 हो गये जो मंगलवार को 87,738 थे। सभी मरीजों का विभिन्न केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 10,947 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार की रात को 6.68 लाख के पार हो गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी।

कोरोना संक्रमण के मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बाद तीसरे स्थान पर है। तमिलनाडु संक्रमण के मामले में चौथे स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौत के मामले में तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि कर्नाटक तीसरे स्थान पर है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 6,68,652 हो गयी है। इस दौरान 9,832 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,42,906 हो गयी है। इसी अवधि में 113 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9,574 हो गयी है।

इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने के कारण सक्रिय मामलों में 1,002 की वृद्धि दर्ज की गयी जिससे ऐसे मामले बढ़कर 1,16,153 हो गये जो मंगलवार को 1,15,151 थे।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों के मामले में कर्नाटक महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

तमिलनाडु में कोरोना के 5447 नये मामले,5524 स्वस्थ

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 5,447 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 6.35 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,35,855 हो गयी है। इस दौरान 5,524 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 5,80,736 हो गयी है। यानि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91 फीसदी के पार 91.33 प्रतिशत पहुंच गयी है।

इस अवधि में 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9,984 हो गयी है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.57 फीसदी है।

राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामले 144 और कम होकर 45,135 रह गये जो मंगलवार को 45,279 थे।

गौरतलब है कि तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में देश में चौथे स्थान पर है लेकिन कोरोना मौत के मामले में यह महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

राजस्थान में 2151 नये कोरोना मामले, 16 लोगों की मौत

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 2151 नये मामले सामने आने के साथ ही बुधवार को इसकी संख्या बढ़कर एक लाख 50 हजार 467 हो गयी वहीं 16 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1590 पहुंच गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सर्वाधिक मामलों में राजधानी जयपुर में 473, जोधपुर में 329, बीकानेर में 261 केस सामने आए। इसके अलावा, अलवर में 185, उदयपुर में 126, अजमेर में 90, बांसवाड़ा में 10, बारां में 6, बाड़मेर में 11, भरतपुर में 31, भीलवाड़ा में 120, बूंदी में 7, चित्तौड़गढ़ में 31, चुरू में 18, दौसा में 16, धौलपुर में 11, डूंगरपुर में 46, गंगानगर में 33 संक्रमित केस मिले हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3455 नए मामले, 58 की मौत

पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 3455 नए मामलों की पुष्टि हुई और 58 लोगों की मौत हुई है।

राज्य सरकार स्वास्थ्य बुलिटेन के अनुसार इस दौरान नए मामले सामने आने से राज्य में सक्रमितों की संख्या 2,80,504 हो गई है। इस बीच 58 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5376 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2.44 लाख

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 14,578 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार रात बढ़कर 14.80 लाख के पार पहुंच गयी। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,496 और घटकर 2,44,527 रह गयी।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 40 हजार के पार हुई और मृतकों की संख्या दो हजार दो सौ के पार ,अब तक 120267 रोगी कोरोना को दे चुके हैं मात attacknews.in

भोपाल, 07 अक्टूबर ।मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1639 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 140307 तक पहुंच गयी, जिसमें से 2228 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद इस महामारी से अब तक 120267 रोगी कोरोना को मात दे चुके हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान रिकार्ड 31725 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1639 की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी है। इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 140307 तक पहुंच गयी, जिसमें से 120267 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद वर्तमान में 17522 एक्टिव (उपचारत) मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

दमोह में कोरोना के 17 नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 17 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1859 हो गई है। इन 17 मरीजों में 10 पुरुष व 7 महिलाएं शामिल है। वही अभी तक 83 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी के अनुसार जिले में 17 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 83 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 1253 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वही 606 मरीज एक्टिव है।

कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान 30 नवम्बर तक

कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान आज से शुरू हो गया, जिसे 30 नवम्बर तक संचालित किया जायेगा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार संचालक राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो ने अभियान से संबंधित निर्देशों को क्रियान्वित करने के लिये सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है। इसके साथ ही निर्देश दिये गये हैं कि विधानसभा उप निर्वाचन-2020 की आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए अभियान में गतिविधियाँ संचालित की जायें।

शिवपुरी में कोरोना के 30 नए मामले

शिवपुरी में आज 30 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज रात कोरोना बुलेटिन जारी कर बताया गया है कि अभी तक कुल 2588 पॉजिटिव मरीज है तथा 2264 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 300 एक्टिव (उपचारत) मरीज है, जिनका इलाज किया जा रहा है तथा 24 की अब तक मौतें हो चुकी हैं।

भारत में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 67 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 1 लाख 4 हजार के पार,सक्रिय मामले घटकर 9.08 लाख हुए attacknews.in

नयी दिल्ली, 06 अक्टूबर । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा मंगलवार देर रात साढ़े 67 लाख के पार हो गये लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है जो 9.08 लाख पर आ गयी हैं।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक 79,609 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 67,61,917 हो गयी है। इस दौरान 935 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 1,04,536 हो गयी।

राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 75,330 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 57,34,638 हो गयी है। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और स्वस्थ मरीजों में तुलनात्मक वृद्धि के कारण सक्रिय मामले 10,236 और घटकर 9,08,787 रह गये।

महाराष्ट्र 2,47,023 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,15,151 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 87,738 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 12,258 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,65,911 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 5,254 और घटकर 2,47,023 रह गयी।

इस दौरान 17,141 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 11,79,726 हो गयी है तथा 370 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,717 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 80.47 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.64 प्रतिशत है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना रिकवरी दर 92 फीसदी के पार

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 5,795 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमिताें की संख्या 7.30 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 92 फीसदी से अधिक हो गयी है।

मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,29,307 हो गयी है। इस दौरान 33 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 6,052 हो गयी है।

राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में खासी वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 6,046 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 6,72,479 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर आज 92.20 फीसदी पहुंच गयी जो सोमवार को 92.11 थी।

नये मामलाें की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आयी है। आज 284 की कमी के साथ सक्रिय मामले घटकर 50,776 पर आ गये हैं। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश दूसरे स्थान पर है। सक्रिय मामलों के मामले में आंध्र केरल के बाद चौथे स्थान पर है।

केरल में कोरोना के सक्रिय मामले 88,000 के करीब

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के रिकॉर्ड 7,871 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार रात 2.42 लाख के पार पहुंच हो गयी। चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में वृद्धि जारी है जो आज 88 हजार के करीब पहुंच गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 4,981 मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 1,54,092 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 2,42,800 हो गयी है तथा 25 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 885 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामले 2,862 और बढ़कर 87,738 हो गये जो सोमवार को 84,876 थे। सभी मरीजों का विभिन्न केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है।

तमिलनाडु में कोरोना के 5395 नये मामले,5572 स्वस्थ

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 5,017 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 6.30 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,30,408 हो गयी है। इस दौरान 5,548 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 5,75,212 हो गयी है। यानि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91 फीसदी के पार 91.24 प्रतिशत पहुंच गयी है।

इस अवधि में 71 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9,917 हो गयी है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.57 फीसदी है।

राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामले 602 कम होकर 45,279 रह गये जो सोमवार को 45,881 थे।

भारत में सोमवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 1 लाख 3 हजार के पार,सक्रिय मामले घटकर 9.20 लाख हुए attacknews.in

नयी दिल्ली, 05 अक्टूबर । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार देर रात 67 लाख के पार हो गई,लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है जो 9.20 लाख पर हैं।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक 78,827 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 67,01,007 हो गयी है। इस दौरान 774 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 1,03,489 हो गयी।

राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 66,542 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 56,49,995 हो गयी है।

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और स्वस्थ मरीजों में तुलनात्मक वृद्धि के कारण सक्रिय मामले घटकर 9,20,589 रह गये।

महाराष्ट्र 2,52,277 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,15,477 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 84,876 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 10,244 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,53,653 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,004 और घटकर 2,52,277 रह गयी।

इस दौरान 12,982 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 11,62,585 हो गयी है तथा 263 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,347 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 79.97 फीसदी पहुंच गयी है, मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

तमिलनाडु में कोरोना के 5395 नये मामले,5572 स्वस्थ

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 5,395 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 6.25 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,25,391 हो गयी है। इस दौरान 5,572 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 5,69,664 हो गयी है, यानि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91 फीसदी के पार 91.08 प्रतिशत पहुंच गयी है।

इस अवधि में 62 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9,846 हो गयी है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.57 फीसदी है।

राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामले 239 कम होकर 45,881 रह गये जो रविवार को 46,120 थे।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर 2.52 लाख

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 10,244 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या सोमवार रात बढ़कर 14.53 लाख के पार पहुंच गयी। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,004 और घटकर 2,52,277 रह गयी।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 37 हजार के पार हुई और मृतकों की संख्या दो हजार चार सौ के पार हुई,सोमवार को सामने आए 1460 पॉजिटिव, ठीक हो चुके 115878 मरीज attacknews.in

भोपाल, 05 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में आज भी कोरोना संक्रमण के चौदह सौ से अधिक नये मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या एक लाख सैतीस हजार के पार हो गयी है। वहीं इनमें अब तक एक लाख पंद्रह हजार से अधिक मरीज कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 24073 सैंपल की जांच में 1460 व्यक्ति इस वैश्विक महामारी के शिकार हुए हैं। अब तक महामारी से प्रदेश भर में 137098 लोग संक्रमित हो चुके है। वहीं राहत की खबर यह है कि इस संक्रमण की बीमारी से अब तक 115878 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 18757 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। आज इस बीमारी से राज्य भर में 29 लोगों की जान चली गयी है। अब राज्य में मृतकों की संख्या 2463 हो चुकी है। आज संक्रमण की दर 6़ 0 प्रतिशत रही।

इंदौर में कोरोना के 454 नये मामले

इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 454 नए मामले आने के बाद यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या 26382 तक पहुच गयी है। जबकि अब तक 597 रोगियों की वायरस से मौत दर्ज हो चुकी है। उधर 21346 रोगी स्वस्थ हो डिस्चार्ज हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक 315232 जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं। इनमें कल जांचे गये 3105 सेम्पल भी शामिल हैं। कल जांचे सेम्पल में 454 नये संक्रमित सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26382 तक पहुंच गयी है। कल 5 रोगियों की वायरस से मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 597 रोगियों की ‘कोविड 19’ वायरस से मौत आधिकारिक रूप से दर्ज की गयी है।

उधर राहत की खबर है कि अब तक 21346 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

नीमच में कोरोना के 23 नए मामले

नीमच जिले में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 1 नींमच, 3 जावद,12 ग्राम पड़दा, 1 तारापुर और 6 जिले के अन्य गांवों के हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात मिले इन नए मामलों को मिला कर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 2090 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 35 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है। अभी तक सामने आए कोरोना पीड़ितों में नीमच के 891 जावद के 521 एवं 44 व्यक्ति उम्मेदपुरा एवं तारापुर के 128 मनासा तथा बाकी अन्य स्थानों के है। जिले में 1799 व्यक्ति रिकवर होकर घर लौट गए हैं।

सीहोर में 24 पॉजीटिव मिले

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में 24 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार 24 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव व्यक्तियों की कुल संख्या 285 हो गई है। आज 30 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिले में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1330 हो गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 1651 है जिसमें से 36 की मृत्यु हो चुकी है।

धार्मिक आयोजनों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी निर्देश जारी

मध्यप्रदेश में धार्मिक कार्यक्रमों एवं त्यौहारों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु गृह विभाग द्वारा नवीन दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि नवीन आदेशानुसार झाँकी निर्माताओं एवं आयोजकों को संकुचित स्थान पर ज्यादा श्रद्धालु और दर्शक एकत्रित नहीं होने देना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराना होगा। विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की जाने वाली प्रतिमाओं और ताजिए की ऊँचाई संबंधी पूर्व में लगाये गये प्रतिबंध को गृह विभाग ने आज आदेश जारी करते हुए समाप्त कर दिया है। डॉ. राजौरा ने बताया है कि ऊँचाई संबंधी प्रतिबंध को खत्म करने के साथ ही आयोजन स्थलों पर पूर्व में जारी 10×10 फीट के स्थान पर 30×45 फीट आकार के पांडाल लगाये जाने की अनुमति प्रदान की गई है।

शिवपुरी जिले में 29 पॉजिटिव मिले

शिवपुरी जिले में आज 29 लोग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2531 हो गई है। इस महामारी से 2204 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं। इस बीमारी से अब तक 23 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। वहीं 304 एक्टिव केस है।

नीमच जिले में मिले छह कोरोना मरीज

नीमच जिले में आज छह कोरोना मरीज मिले है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज विभिन्न लैब से 6 और व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जो सभी ग्राम पड़दा,के है। इन्हें मिला कर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2096 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 35 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।

श्योपुर जिला जेल के 19 कैदियों में कोरोना संक्रमण

श्योपुर जिला जेल के 19 कैदियों में आज कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जेल प्रशासन द्वारा एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन ने करीब 27 कैदियों की कोरोना जांच जिला अस्पताल में कराई। देर शाम स्वास्थ्य मेडिकल बुलेटिन में 19 कैदियों को संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। इसके बाद संक्रमित सभी कैदियों को कोविड वार्ड भेज दिया गया। इसी तरह पुलिस लाइन की एक महिला आरक्षक समेत चार लोग भी संक्रमित मिले हैं।

भारत में रविवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 66 लाख के पार, मृतकों की संख्या 1.2 लाख के पार, सक्रिय मामले बढ़कर 9.42 लाख हुए attacknews.in

नयी दिल्ली, 04 अक्टूबर । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा रविवार देर रात 66 लाख को पार कर गया और चिंता की बात यह है कि फिर से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है जो 9.40 लाख से अधिक हो गये हैं।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक 79,960 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 66,27,373 हो गयी है। इस दौरान 772 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 1,02,584 हो गयी।

राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 60,279 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 55,67,015 हो गयी है।

देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में आज 5,061 की वृद्धि होने के साथ ही 9,42,686 पहुंच गये हैं।

महाराष्ट्र 2,55,281 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,15,574 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 84,497 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 13,702 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,43,409 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,827 और घटकर 2,55,281 रह गयी।

इस दौरान 15,048 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 11,49,603 हो गयी है तथा 326 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,084 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 79.64 फीसदी पहुंच गयी है, वहीं मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

केरल में कोरोना के सक्रिय मामले 84,000 के पार

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के रिकॉर्ड 8,553 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या रविवार रात 2.30 लाख के करीब पहुंच हो गयी। चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में वृद्धि जारी है जो आज 84 हजार से अधिक हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 4,851 मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 1,44,471 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 2,29,887 हो गयी है तथा 23 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 836 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामले 3,679 और बढ़कर 84,497 हो गये जो शनिवार को 80,818 थे। सभी मरीजों का विभिन्न स्थानों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर 2.55 लाख

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 13,702 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या रविवार रात बढ़कर 14.43 लाख के पार पहुंच गयी। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,827 और घटकर 2,55,281 रह गयी।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 35 हजार के पार,मृतकों की संख्या 2,434 हुई,रविवार को सामने आए 1720 नए मामले, 35 की मौत attacknews.in

भोपाल, 04 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में आज 1720 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 135638 हो गयी। इसके साथ ही 35 लोगों की मौत दर्ज होने के साथ ही अभी तक कुल 2434 लोग जान गवां चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 25226 सैंपल की जांच में से 1720 संक्रमित मिले। इस तरह संक्रमण की दर 6़ 8 रही। आज 2120 व्यक्ति स्वस्थ हुए और आज तक कुल 113832 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। अब राज्य में उपचाररत रोगियों (एक्टिव केस) की संख्या 19372 है।

राज्य में हमेशा की तरह इंदौर जिले में सबसे अधिक 477 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले और इनकी कुल संख्या 3437 हो गयी। इंदौर जिले में सात लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 592 हो गयी। इस बीच इंदौर जिले में 522 व्यक्ति स्वस्थ हुए और अभी तक 20870 कोरोना को पराजित कर चुके हैं। यहां पर एक्टिव केस 4466 है।

इसके अलावा भोपाल जिले में 202, जबलपुर में 164, ग्वालियर में 33, होशंगाबाद में 52, उज्जैन में 20, सागर में 36, नरसिंहपुर में 39, शिवपुरी में 27 और सीधी जिले में 31 नए कोरोना मरीज सामने आए। राज्य के सभी 52 जिलों में इन दिनों कोरोना का प्रकोप सभी को परेशान किए हुए हैं। राज्य का पहला मामला साढ़े छह माह पहले 20 मार्च को जबलपुर जिले में सामने आया था। इसके बाद सभी जिलों में कोरोना का प्रकोप बढ़ता चला गया।

इंदौर जिले में कोरोना के 477 नये मामले

इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 477 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25928 हो गयी है। इनमें से 20870 रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार कल 2823 सैंपल की जांच में 477 नये संक्रमित सामने आए। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25928 हो चुकी है। वहीं कल सात लोगों की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 592 हो गयी है।

उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 20870 रोगी कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। शेष एक्टिव केस (उपचाररत रोगियों) की संख्या 4466 है।

दमोह में 15 नए मरीज, कुल हुए 1800

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 15 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1797 हो गई है। इन 15 मरीजो में 10 पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में 15 नए मरीज मिले हैं और अब तक कुल 82 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। लगभग 1007 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और शेष लगभग 700 मरीजों का इलाज चल रहा है।

शिवपुरी में 36 लोगों की कोरोना रिपोर्ट मिली पॉजिटिव

शिवपुरी में आज 36 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2502 हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 23 लोगों की मौत हो चुकी है। आज तक 2195 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 284 हैं।

भारत में कोरोना वैक्सीन सबसे पहले किसे दी जाएगी,सूची अक्टूबर के अंत तक तैयार हो जायेगी, वैक्सीन के 40 से 50 करोड़ डोज खरीदे जायेंगे और उनका वितरण किया जायेगा attacknews.in

नयी दिल्ली 04 अक्टूबर । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि मंत्रालय एक प्रारूप तैयार कर रहा है, जिसमें सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश उन लक्षित आबादी समूहों की सूची पेश करेंगे, जिन्हें पहले कोरोना वैक्सीन दी जानी चाहिए। इस माह के अंत तक इस सूची के पूरी होने की संभावना है।

डॉ हर्षवर्धन ने संडे संवाद में कहा,“ सरकार युद्धस्तर पर इस दिशा में काम कर रही है कि जब कोरोना वैक्सीन तैयार हो, तो लोगों के बीच इसका समान वितरण सुनिश्चित हो पाये। दुनिया के अन्य देशों की तरह केंद्र सरकार भी इसी बात पर ध्यान दे रही है कि किस तरह हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन मुहैया करायी जाये। इसके लिए उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समूह का गठन किया गया है, जो कोरोना वैक्सीन के सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है।”

उन्होंने कहा,“स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों के साथ मिलकर एक खाका तैयार कर रहा है कि कोरोना वैक्सीन पहले किनको दी जाये। मंत्रालय फिलहाल एक फॉर्मेट तैयार कर रहा है, जहां राज्य सरकारें उन आबादी समूहों की सूची पेश करेंगी, जिन्हें कोरोना वैक्सीन पहले दी जानी है। इसमें अग्रिम मोर्चे पर डटे कोरोना स्वास्थ्यकर्मी तथा कोरोना के टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति को लागू करने में शामिल कर्मचारी शामिल हाेंगे। उम्मीद है कि यह सूची अक्टूबर के अंत तक तैयार हो जायेगी।”

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि राज्य सरकारों को साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि वे काेल्ड चेन फैसिलिटी और कोरोना वैक्सीन के वितरण से संबंधित अन्य आधारभूत ढांचों की पूरी जानकारी भी दें। केंद्र सरकार इसके अलावा वैक्सीन के समुचित और समान वितरण के लिए मानव संसाधन, प्रशिक्षण और निरीक्षण संबंधी क्षमता में विस्तार की योजना पर काम कर रही है। ऐसा अनुमान है कि जुलाई 2021 तक करीब 20 से 25 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जायेगी। यह भी अनुमान जताया गया है कि तब तक कोरोना वैक्सीन के 40 से 50 करोड़ डोज खरीदे जायेंगे और उनका वितरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सरकार इन योजनाओं को अंतिम रूप देने के समय कोरोना से संबंधित रोगप्रतिरोधक आंकड़ों पर नजर बनाये हुए है।

पत्रकारों को भी अन्य लोगों जितना है कोरोना का खतरा : हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 न देश में फर्क समझता है और न व्यक्ति के पेशे में तथा पत्रकारों को भी कोरोना से उतना ही खतरा है जितना हम लोगों को है और इससे बचाव के लिए उन्हें उन्हीं दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए जो एक आम इंसान के लिए है।

डॉ हर्षवर्धन ने ‘ कहा,“ हमारे मीडिया के साथी कोरोना वॉरियर्स की श्रेणी में आते हैं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मीडिया का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। बीते नौ महीने के दौरान मैंने देखा है कि किस तरह हमारे पत्रकार बंधु और बहनें कोरोना को लेकर देश और समाज को जागरूक बनाने का काम करते रहे हैं।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा,“ लेकिन यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि कोरोना न देश में फर्क करता है और न पेशे में इसलिए पत्रकारों को भी कोरोना का खतरा उतना ही है, जितना हम लोगों को है। उन्हें भी उन्हीं दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए , जो आम इंसान के लिए है। कुछ समय पहले जब यह खबर आयी थी कि बड़े पैमाने पर मीडियाकर्मी कोरोना के शिकार हो रहे हैं तब सरकार ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को पत्र लिखकर इस पर चिंता जतायी थी। पत्र में कोरोना से जुड़ी खबर को कवर करने वाले पत्रकारों को कोरोना से सावधानी बरतने की भी सलाह दी गयी थी। उस समय हमने मीडिया संस्थानों को अपने पत्रकारों के बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने काे कहा था।”

उन्होंने कहा,“ चाहे वो मुम्बई के पत्रकार हों या फिर दिल्ली के, मेरी सभी मीडियाकर्मियों से अपील है कि काम करते हुए वे कोरोना से बचाव के सभी तरीकों को अपनायें। जब वे किसी राजनेता और अन्य का बयान अपने कैमरे पर रिकॉर्ड करते हैं, तो उन्हें कुछ सावधानी बरतनी चाहिए। पत्रकारों को चाहिए कि वे मिलकर आपस में यह तय कर लें कि वे छह फुट की दूरी बनाकर रखेंगे ताकि वे एक दूसरे के संपर्क में न आयें। सामाजिक दूरी का ख्याल रखें और चेहरा ढंकने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।”

अफवाहाें पर ध्यान न दें, कोरोना का उपचार करायें: हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री डॉ़ हर्षवर्धन ने  कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण मौत होने पर मरीजों के अंग निकाले जाने के संबंध में पंजाब में फैली अफवाह राज्य के मरीजों के लिए घातक साबित हो सकती है इसलिए कोरोना संक्रमितों काे अफवाहों पर ध्यान न देकर अपना उपचार कराना चाहिए।

डॉ़ हर्षवर्धन से एक व्यक्ति ने सवाल पूछा कि पंजाब में यह अफवाह तेजी से फैल रही है कि कोरोना वायरस एक बहाना है, जिन लोगों को यह बीमारी नहीं है, कोविड-19 के सहारे उन्हें मारा जा रहा है और उनके अंग निकाल लिये जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है और ये सिर्फ अफवाहें हैं।

आमतौर पर दो डोज वाली वैक्सीन होती है ज्यादा प्रभावी: हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ़ हर्षवर्धन ने आज कहा कि किसी भी महामारी को नियंत्रित करने में दो खुराक वाली वैक्सीन ज्यादा प्रभावी साबित होती है।

डॉ़ हर्षवर्धन ने कहा कि किसी भी महामारी को नियंत्रित करने में एक खुराक वाली वैक्सीन की अपेक्षा दो खुराक वाली वैक्सीन ज्यादा कारगर साबित होती है। वैक्सीन की पहली खुराक व्यक्ति में अपेक्षित मात्रा में रोगप्रतिरोधक क्षमता का निर्माण नहीं कर पाती है जबकि दूसरी खुराक देने पर अपेक्षित मात्रा में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है।

डॉ हर्षवर्धन की अपील: प्लाज्मा दान करने से न घबरायें लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ़ हर्षवर्धन ने आज कहा कि कोरोना संक्रमण मुक्त हुए लोगों को प्लाज्मा दान करने से घबराना नहीं चाहिए क्याेंकि यह रक्तदान से भी आसान है।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि लोग प्लाज्मा देने से कतराते हैं क्योंकि शायद उन्हें इससे कुछ डर लगता है। केंद्रीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कुछ चुनिंदा संस्थानों को ही प्लाज्मा थेरेपी के परीक्षण की मंजूरी दी है। प्लाज्मा के दानकर्ता को तलाशना मुश्किल काम है क्याेंकि इसके लिए लोग आगे नहीं आते हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.32 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 2372 हुई,अब तक 1 लाख से अधिक मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 02 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में आज भी कोरोना संक्रमण के दो हजार से अधिक नये मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या एक लाख बत्तीस हजार के पार पार हो गयी है। राहत की खबर यह है कि इनमें से एक लाख से अधिक मरीज इस महामारी से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 29504 सैंपल की जांच में 2019 व्यक्ति इस वैश्विक महामारी के शिकार हुए हैं। अब तक महामारी से प्रदेश भर में 132107 लोग संक्रमित हो चुके है। वहीं राहत की खबर यह है कि इस संक्रमण की बीमारी से अब तक 109611 ठीक होकर अपने घर जा चुके है। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 20124 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। आज इस बीमारी से राज्य भर में 36 लोगों की जान चली गयी है। अब राज्य में मृतकों की संख्या 2372 हो चुकी है। आज संक्रमण की दर 6़ 8 प्रतिशत रही।

खरगोन में 92 वर्षीय वृद्धा ने दिया कोरोना को मात

खरगोन जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से 92 वर्षीय एक वृद्धा जिंदादिली का पाठ सिखा कर संक्रमण से मुक्त हो गयी है।

अधिकृत जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के सेगांव की बुजुर्ग महिला राज कौर गुप्ता कल संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौट गयी। उन्होंने 21 सितंबर को अपनी जांच कराई थी और पॉजिटिव आने पर 24 सितंबर को खरगोन के कोविड सेंटर में उन्हें भर्ती किया गया था।

दमोह में कोरोना के 34 नए मामले

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 34 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1758 हो गयी है। इन 34 मरीजों में 21 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी द्वारा कल रात्रि जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 34 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 77 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 978 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वही 780 मरीज एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

इंदौर में कोरोना के 495 नए मामले

इंदौर जिले में कोविड 19 के 495 नये मामले आने के बाद यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या 24970 जा पहुंची है, जबकि 6 मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 578 जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि अब तक 19825 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 306138 सेम्पल जांचे गए हैं। इनमें कल जांचे गये 3956 सेम्पल भी शामिल हैं। कल जांचे सेम्पलों में 495 नये मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 24970 जा पहुंची है।

सीएमएचओ ने बताया कि कल 6 रोगियों की उपचार के दौरान मौत दर्ज किये जाने के बाद यहाँ कोरोना वायरस से अब तक कुल 578 रोगियों की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज की जा चुकी है। उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 19825 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि संस्थागत क्वाॅरेंटाइन सेंटर से 6583 लोग छोड़े जा चुके हैं।

बैतूल में कोरोना के 362 एक्टिव मामले, 1488 स्वस्थ हुये

बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 27 नये मामले सामने आए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1894 हो गयी। शेष संक्रमित 362 (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है। कोरोना संक्रमित 39 मरीजों को स्वस्थ होने पर घर जाने छुट्टी दी। अभी तक 1488 मरीज स्वस्थ हो चुके। जिले में कोरोना संक्रमित 44 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।अभी तक 448 व्यक्तियों की जॉच रिपोर्ट अप्राप्त है।

सीहोर में 46 नए कोरोना पॉजीटिव

सीहोर जिले में आज 46 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 46 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 26 सीहोर के है। जिले में एक्टिव केस की कुल संख्या 315 हो गई है। आज 50 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिले में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1248 हो गई है। जिले संक्रमण से मृत्यु संख्या 32 हो गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 1595 है।

भारत में गुरुवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 लाख के करीब पहुंची और मृतकों की संख्या 1 लाख के करीब, 53.22 लाख से अधिक स्वस्थ attacknews.in

नयी दिल्ली 01 अक्टूबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या गुरुवार की देर रात 64 लाख के करीब पहुंच गई लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक 53.22 लाख से अधिक मरीज इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक 83,026 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 63,93,293 हो गयी है। इस दौरान 872 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या एक लाख के करीब 99,580 पहुंच गयी है।

राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 52,791 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 53,22,798 हो गयी है।

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले आज 9,556 वृद्धि के साथ बढकर 9,49,997 रह गये हैं।

महाराष्ट्र 2,59,006 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,10,412 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि इसबीच केरल 72,339 संक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 16,476 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या गुरुवार रात बढ़कर 14 लाख के पार 14,00,922 पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में मामूली कमी दर्ज की गयी लेकिन फिर भी सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 27 और घट कर 2,59,006 रह गयी।

इस दौरान 16,104 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 11,04,426 हो गयी है तथा 394 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 37,056 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 78.83 फीसदी पहुंच गयी है वहीं मृत्यु दर महज 2.64 प्रतिशत है।

दो दिन कम रहने के बाद फिर बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले

देश में दो दिन तक कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से अधिक रहने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें कमी नजर आयी और इस दौरान जहां 85,376 लोग कोरोनामुक्त हुए, वहीं 86,821 नये मामले सामने आये, जिससे सक्रिय मामलों में 264 की वृद्धि हुई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 63,12,585 पर पहुंच गयी है। इसी अवधि में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या अब 52,73,202 हो गयी है। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 264 बढ़कर 9,40,705 हो गयी है। इससे पहले दो दिन तक लगातार स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामलों में कमी आयी थी। सक्रिय मामलों में मंगलवार को 15,064 और बुधवार को 7,135 की कमी दर्ज की गयी थी। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,181 मरीजों की मौत हुयी, जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 98,678 पर पहुंच गई है।

देश में सक्रिय मामले 16.67 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.56 फीसदी रह गये हैं जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 83.53 प्रतिशत हो गयी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1,327 कम हाेकर 2,59,462 रह गये हैं जबकि 481 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 36,662 हो गयी है। इस दौरान 19,163 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,88,322 हो गयी।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 121 की कमी हुई है और राज्य में अब 1,07,635 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,864 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,85,268 लोग स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 990 कम होने से सक्रिय मामले 58,445 रह गये। राज्य में अब तक 5,828 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 6,29,211 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

केरल में कोरोना के सक्रिय मामले 72000 के पार

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के रिकॉर्ड 8,135 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या गुरुवार रात दो लाख के पार 2.04 लाख से अधिक हो गयी। चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में वृद्धि जारी है जो आज 72 हजार से अधिक हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 2,828 मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 1,31,048 हो गयी है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,04,242 हो गयी है तथा इस दौरान 29 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 772 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामले 5,277 और बढ़कर 72,339 हो गये जो बुधवार को 67,062 थे। सभी मरीजों का विभिन्न स्थानों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है।

तमिलनाडु में कोरोना के 5688 नये मामले,5516 स्वस्थ

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 5,688 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर छह लाख के पार पहुंच गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,03,290 हो गयी है।

इस दौरान 5,516 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 5,47,335 हो गयी है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 90.72 फीसदी पहुंच गयी जो बुधवार को 90.66 प्रतिशत थी।

इस अवधि में 66 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9,586 हो गयी है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.58 फीसदी है।

चिंता की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में 106 की वृद्धि दर्ज करते हुए यह 46,369 पहुंच गयी है जो बुधवार को 46,263 थी।

महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 2.59 लाख

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 16,476 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या गुरुवार रात बढ़कर 14 लाख के पार पहुंच गयी। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में मामूली कमी दर्ज की गयी लेकिन फिर भी सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 27 और घट कर 2,59,006 रह गयी।

कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 1.10 लाख के पा

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 10,070 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 6.11 लाख के पार हो गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में 2700 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी।

कोरोना संक्रमण के मामले में कर्नाटक महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बाद तीसरे स्थान पर हो गया है।

तमिलनाडु संक्रमण के मामले में चौथे स्थान पर है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 6,11,837 हो गयी है। इस दौरान 7,144 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 4,92,412 हो गयी है। इसी अवधि में 130 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8,994 हो गयी है।

इस दौरान सक्रिय मामलों में 2,796 की वृद्धि दर्ज की गयी जिससे ऐसे मामले बढकर 1,10,412 पहुंच गये जो बुधवार को 1,07,616 थे।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों के मामले में कर्नाटक महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 30 हजार के पार,मृतकों की संख्या 2336 हुई,एक लाख से अधिक मरीज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ्य हुए attacknews.in

भोपाल, 01 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के दो हजार इक्तालिस नये मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या एक लाख तीस हजार के पार पार हो गयी है। हालांकि इनमें से एक लाख से अधिक मरीज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 28631 सैंपल की जांच में 2041 व्यक्ति इस वैश्विक महामारी के शिकार हुए हैं। अब तक इस वैश्विक महामारी से प्रदेश भर में 130088 लोग संक्रमित हुए है। वहीं इस वैश्विक संक्रमण से 107279 लोग मुक्त होकर अपने घर जा चुके है।

वर्तमान स्थिति में 20473 कोरोना मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीमारी से आज राज्य भर में 20 लोगों की जान चली गयी। इन्हें मिलाकर अब तक 2336 लोगों की मौत हो चुकी है। आज संक्रमण की दर 7़ 1 प्रतिशत रही।

शिवपुरी में मिले कोरोना के 36 नए मामले

शिवपुरी में 36 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 2349 तक पहुंच गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कल देर रात जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी। कुल 2349 संक्रमितों में अभी तक 2101 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 21 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में 227 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

दमोह में 29 नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 29 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1724 हो गयी है। इन 29 मरीजों में 23 पुरुष व 6 महिलाएं शामिल हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने कल रात्रि जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 29 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 76 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 962 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वही 762 मरीज एक्टिव हैं, जिनकी इलाज चल रहा है।

इंदौर में कोरोना के मामले 24 हजार के पार

इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 469 नए मामले आने के बाद यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या 24475 तक पहुंच गयी, जबकि 7 संक्रमित रोगियों की मौत अधिकारिक रूप से दर्ज करने के बाद मृतकों की संख्या बढकर 572 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 302182 सेंम्पल जांचे गये हैं। इनमें कल जांचे गये 3125 सेम्पल भी शामिल हैं। कल जांचे सेम्पलों में 469 नये मरीज मिलने के बाद वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24475 जा पहुंची है, जबकि कल 7 रोगियों की मौत दर्ज किए जाने के बाद अब तक कुल 572 रोगियों की मौत हो चुकी है।

मुरैना में कोरोना के 24 नए मामले, कुल संख्या 2595 तक पहुंची

मुरैना जिले में 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से इनकी संख्या बढ़कर 2595 हो गई है, जबकि 2442 मरीज अभी तक स्वस्थ हुए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात 428 कोरोना संदिग्ध मरीजों की आई जांच रिपोर्ट में फिर 24 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले में वर्तमान में 132 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। कल स्वस्थ 12 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

सीहोर में आज 24 कोरोना मरीज मिले

सीहोर जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच आज भी 24 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 24 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव व्यक्तियों की कुल संख्या 319 हो गई है। आज 48 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिले में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1198 हो गई है। जिले संक्रमण से मृत्यु संख्या 32 हो गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 1549 है।

बैतूल में कोरोना पॉजिटिव के 49 नये मामले

बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 49 नये मामले सामने आए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1867 हो गयी। शेष संक्रमित 374 (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है।अभी तक 1449 मरीज स्वस्थ हो चुके। जिले में अभी तक 44 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।अभी तक 444 व्यक्तियों की जॉच रिपोर्ट अप्राप्त है।

मुरैना जिले में मिले आठ कोरोना मरीज

मुरेना जिले में आज और आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज आई 382 कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 372 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। दो मरीजों की जांच पुनः कराने भेजी जाएगी। नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिये आइसोलेशन बार्ड में भर्ती कराया गया है।

शिवपुरी जिले में मिले 52 कोरोना मरीज

शिवपुरी जिले में आज 52 कोरोना मरीज मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज मिली जांच रिपोर्ट में 52 लोग पॉजिटिव पाये गये। अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2397 हो गई है।

भोपाल में कोरोना के 236 नए मामले

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के आज 236 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17923 तक पहुंच गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार 236 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17923 तक पहुंच गयी, जिसमें से 242 नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक इस बीमारी से 15270 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए। वहीं, 403 मरीजों की अब तक मृत्यु हुयी है। वर्तमान में 2250 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में चल रहा है।