मध्यप्रदेश में कोरोना के 1222 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या 2 लाख 21 हजार115 तक पहुंची attacknews.in

भोपाल, 11 दिसंबर ।मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के 1222 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 221115 तक पहुंच गयी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 29352 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1222 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 221115 तक पहुंच गयी है। इसके साथ ही 1347 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक कुल 204641 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं।

इंदौर में कोरोना से 800 से ज्यादा मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 803 लोगों की मौत हुयी हैं और एक्टिव केस की संख्या पांच हजार तक पहुंच गयी है।

जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कल तीन रोगियों की मौत दर्ज किए जाने के साथ 412 नए संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। इस प्रकार यहां अब तक 47,839 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इन्ही में से उपचार के बाद 42036 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

दमोह में कोरोना के पांच नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बीच पांच नए मरीज मिले हैं।जिले में अब तक मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 2576 हो गई है।

उज्जैन में कोरोना के 16 नए मामले

उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 4478 हो गयी है, जबकि इनमें से 4123 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 561 सैंपल की जांच में 16 नए संक्रमित मिले। जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हो गयी है और 256 मरीजों का अस्पताल में उपचार जारी है।

नकली प्लाज्मा चढाने से कोरोना संक्रमित की मौत के मामले में दो गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के ग्वालियर की पडाव थाना पुलिस ने नकली प्लाज्मा चढाने से एक कोरोना संक्रमित की मौत के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित की कल नकली प्लाज्मा चढ़ाने के उपरांत मौत हो गयी, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज उनकी तलाश शुरू की, जिसमें दो आरोपी महेश और अस्पताल के एक सुरक्षा गार्ड जगदीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस मामले का मास्टरमाइंड त्यागी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

सीहोर में कोरोना के 16 नए मरीज

सीहोर जिले में कोरोना के आज 16 नए मरीज मिलने के साथ ही इससे प्रभावितों की कुल संख्या बढ़कर 2500 के करीब पहुंच गयी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 16 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2498 तक पहुंच गयी है। इसमें 48 की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 2328 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 122 हैं

शिवपुरी में कोरोना के 10 नए मामले

शिवपुरी में आज 10 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें एक रिपोर्ट अशोकनगर के मरीज की शामिल है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज देर शाम यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3641 हो गई है। अभी तक 3402 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 211 एक्टिव केस हैं तथा 28 मौतें हो चुकी है ।

हरदा में पांच नए कोरोना पॉजीटिव

हरदा जिले में आज कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि आज कुल 328 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 05 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 39 है तथा 1832 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

भारत में शुक्रवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 98 लाख के पार और मृतकों की 1.43 लाख के करीब पहुंची,93 लाख से अधिक मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की कुल संख्या 98 लाख को पार कर गई है वहीं इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 93 लाख से अधिक हो गयी है।

विभिन्न राज्यों से गुरुवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 31,081 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 98,27,901 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 93,20,004 हो गयी है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 375 मौतें होने के साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,42,597 हो गई है।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी और अब यह करीब 94.86 फीसदी पर पहुंच गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 3.65 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4268 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,72,440 तक पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 2774 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,49,973 हो गयी है तथा 87 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 48,059 हो गया है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 73,315 है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या दोगुनी अधिक दर्ज की गई है। गुरुवार को यहां सक्रिय मामले 77 घटकर 18,676 रह गये। इस अवधि में 2,385 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,03,535 हो गयी है जबकि 2,402 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,74,925 हो गयी। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 95.25 फीसदी पहुंच गयी है।

इस दौरान 60 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,934 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गया है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4,642 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 6,58,684 तक पहुंच गयी और सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है और इनकी संख्या बढ़कर 59,403 हो गयी।

इस दौरान 4748 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 5,96,593 हो गयी है। राज्य में इस दौरान 29 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,563 हो गयी है।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 520 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,74,515 हो गयी। इस दौरान दो और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7,049 हो गयी है। इस दौरान 519 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,62,230 हो गयी है।

तमिलनाडु में इसी अवधि में कोरोना संक्रमण के 1235 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,96,475 तक पहुंच गयी जबकि इस वायरस से 1311 लोगों के रोगमुक्त होने के बाद इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,74,306 हो गयी वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,299 रह गयी। इस महामारी से अभी तक राज्य में 11,870 लोगों की मौत हो गयी।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना रिकवरी दर 98 फीसदी के पा

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र प्रदेश से अच्छी खबर यह है कि इस राज्य में सबसे अधिक कोरोना वायरस मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.59 फीसदी को पार कर चुकी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 520 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 8.74 लाख के पार पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98 फीसदी से अधिक 98.59 फीसदी पहुंच गयी है।

दिल्ली में कोरोना के 2385 नये मामले, 2402 हुए स्वस्थ

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले अब कम होते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गई।

स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गयी है। शुक्रवार को यहां सक्रिय मामले 77 घटकर 18,676 रह गये।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 2,385 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,03,535 हो गयी है जबकि 2,402 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,74,925 हो गयी। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 95.25 फीसदी पहुंच गयी है।

इस दौरान 60 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,934 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गया है।

राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 71,679 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 70.71 लाख के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक दस लाख पर जांच का औसत 3,72,481 है।

इस बीच निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में बढ़ोतरी भी चिंता का कारण बनी हुई है। अब ऐसे क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 6,501 पहुंच गयी।

भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 97.60 लाख के पार,मृतकों की संख्या 1.42 लाख के करीब पहुंची,महाराष्ट्र में ही संक्रमितों की संख्या 19 लाख के करीब पहुंची attacknews.in

नयी दिल्ली, 09 दिसंबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की कुल संख्या 97.68 लाख से ज्यादा हो गयी है और इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 92.42 लाख से अधिक हो गयी है।

विभिन्न राज्यों से बुधवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 32,127 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 97,68,144 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 92,42,361 हो गयी है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 300 मौतें होने के साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,41,698 हो गई है।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी और अब यह करीब 94.55 फीसदी पर पहुंच गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.01 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4981 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,64,348 तक पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 5111 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,30,715 हो गयी है तथा 75 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 47,902 हो गया है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 73,166 है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या दोगुनी से अधिक दर्ज की गई है। बुधवार को यहां सक्रिय मामले 1764 और घटकर 20,546 रह गये। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 2463 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या छह लाख के करीब 5,99,575 हो गयी है जबकि 4,177 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 5,69,216 हो गयी। राजधानी में कोरोना रिकवरी दर 94.93 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 50 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,813 पहुंच गया है जो चिंताजनक है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.64 फीसदी हो गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 3,272 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 6,39,665 तक पहुंच गयी और सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है और इनकी संख्या बढ़कर 59,482 हो गयी।

इस दौरान 4705 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 5,77,616 हो गयी है। राज्य में इस दौरान 23 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,442 हो गयी है।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 316 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,72,288 हो गयी। इस दौरान पांच और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7,038 हो गयी है। राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 595 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,59,624 हो गयी है। नये मामलाें की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आयी है। आज सक्रिय मामले घटकर 5,626 रह गये।

तमिलनाडु में इसी अवधि में कोरोना संक्रमण के 1312 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,91,552 तक पहुंच गयी जबकि इस वायरस से 1389 लोग मुक्त होने के बाद इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,69,048 हो गयी वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10695 रह गयी। इस महामारी से अभी तक राज्य में 11,809 लोगों की मौत हो गयी।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

हरियाणा में कोरोना के 1400 नये मामले, कुल संख्या 248079 हुई, 2650 मौतें

हरियाणा में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है जहां इसके आज 1400 नये मामले आने के बाद राज्य में इस महामारी के पीड़ितों की कुल संख्या 248079 हो गई है जिनमें से 233696 अब तक ठीक हो चुके हैं तथा 26 और मरीजों के दम तोड़ देने से इस महामारी से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ कर 2650 पहुंच गया है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण दर 6.47 प्रतिशत, रिकवरी दर 94.20 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.07 प्रतिशत है। राज्य के हालांकि सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं लेकिन गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में अपेक्षाकृत कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ना जारी है। राज्य में कोरोना के गुरूग्राम में 436, फरीदाबाद 218, सोनीपत 86, हिसार 88, अम्बाला 50, करनाल 43, पानीपत 52, रोहतक 72, रेवाड़ी 34, पंचकूला 40, कुरूक्षेत्र 38, यमुनानगर 13, सिरसा 47, महेंद्रगढ़ तीन, भिवानी 60, झज्जर 33, पलवल 15, फतेहाबाद 37, कैथल नौ, जींद 10, नूंह नौ और चरखी दादरी में सात मामले आये।

पंजाब में कोरोना से सोलह मरीजों की मौत

पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से सोलह मरीजों की मौत हो गयी तथा बाईस मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4980 तक पहुंच गयी । राज्य में अब तक कुल 34 लाख 23 हजार से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये गये तथा एक लाख 45 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुये ।

हिमाचल में कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत

हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौतें हो गयी । इसी के साथ राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 748 हो गयी है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां की ।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश में कोरोना के 208 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें चंबा में एक, हमीरपुर 8, कांगडा 68, कुल्लू 8, लाहौल स्पीति 4, मंडी 26, शिमला 41, सिरमौर 34, सोलन में एक और उना में 17 मामले नये सामने आये हैं ।

महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले 73000 के करीब

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में बुधवार को 208 की और कमी दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 73,166 तक पहुंच गयी है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,981 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,64,348 पहुंच गयी है।

मध्यप्रदेश में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 18 हजार 574 हुई और मृतकों की संख्या 3 हजार 366 पर पहुंची attacknews.in

भोपाल, 09 दिसंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के 1272 नए मामले सामने आने के साथ ही 8 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गवां दिए हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 29497 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1272 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 218574 तक पहुंच गयी है। इसके अलावा 8 नए मरीजों की इस बीमारी से आधिकारिक रुप से मृत्यु दर्ज किए गए जाने के साथ अब तक कुल 3366 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।

इंदौर में कोरोना से 4 की मौत, 495 नए संक्रमित

इंदौर जिले में कोरोना के कारण चार लोगों की उपचार के दौरान मौत दर्ज किए जाने के साथ 495 नए संक्रमित सामने आए है। एक्टिव केस की संख्या 5168 हो गई है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार कल 495 नए मामले सामने आए। अब तक जांचे गए 5,54,448 सैंपल की जांच में 46971 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें से 796 संक्रमितों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है, जबकि 41007 रोगी उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में तेजी से फेल रहे संक्रमण की रोकथाम के फिलहाल प्रतिदिन 5 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे जा रहे हैं।

उज्जैन में कोरोना के 23 नए मामले

उज्जैन जिले में मंगलवार देर रात तक कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 4453 हो गयी है, जबकि इनमें से 4076 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 702 सैंपल की जांच में 23 कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से उज्जैन शहर के 17 और नागदा कस्बे के तीन, महिदपुर तहसील के दो और बड़नगर तहसील का एक मरीज शामिल है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हो गयी है और 278 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

दमोह में कोरोना के 12 नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 12 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 2564 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने कल रात बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में 12 नए मरीज मिले हैं। जबकि अभी तक 110 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। राहत की बात है कि 2149 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और शेष लगभग 305 मरीजों का इलाज चल रहा है।

शिवपुरी में कोरोना के 20 नए मरीज

शिवपुरी में आज 20 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3621 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोरोना बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि अभी तक 3381 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 213 एक्टिव केस है तथा 27 मौतें हो चुकी हैं।

भारत में सोमवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 97 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 1.41 लाख के करीब पहुंची,वायरस से निजात पाने की संख्या 91.67 लाख से अधिक हुई attacknews.in

नयी दिल्ली 07 दिसंबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की कुल संख्या 96.95 लाख से ज्यादा हो गयी है और इस वायरस से निजात पाने की संख्या 91.67 लाख से अधिक हो गयी है।

विभिन्न राज्यों से सोमवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 31,275 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 97,09,432 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 91,67,277 हो गयी है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 264 मौतें होने के साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,40,874 हो गई है।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी और अब यह करीब 94.55 फीसदी पर पहुंच गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.01 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3075 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,55,341 तक पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 7345 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,30,715 हो गयी है तथा 40 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 47,774 हो गया है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 75,767 है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या दोगुनी से अधिक दर्ज की गई है। सोमवार को यहां सक्रिय मामले 2,207 और घटकर 22,486 रह गये। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 1674 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,93,924 हो गयी है जबकि 3818 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 5,61,732 हो गयी।

राजधानी में कोरोना रिकवरी दर 94.60 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 63 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9706 पहुंच गया है जो चिंताजनक है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.6 फीसदी हो गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 3,272 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या सोमवार को 6,39,665 तक पहुंच गयी और सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है और इनकी संख्या बढ़कर 59,482 हो गयी।

इस दौरान 4705 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 5,77,616 हो गयी है। राज्य में इस दौरान 23 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,442 हो गयी है।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 316 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,72,288 हो गयी। इस दौरान पांच और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7,038 हो गयी है। राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 595 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,59,624 हो गयी है। नये मामलाें की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आयी है। आज सक्रिय मामले घटकर 5,626 रह गये।

तमिलनाडु में इसी अवधि में कोरोना संक्रमण के 1312 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,91,552 तक पहुंच गयी जबकि इस वायरस से 1389 लोग मुक्त होने के बाद इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,69,048 हो गयी।वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10695 रह गयी। इस महामारी से अभी तक राज्य में 11,809 लोगों की मौत हो गयी।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

मध्यप्रदेश में शनिवार देर रात 1352 नए मामले आने के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.13 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 3,326 हुई,सबसे अधिक मामले इंदौर और भोपाल में सामने आए attacknews.in

भोपाल, 05 दिसंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना के 1352 नए मामले सामने आए, तो वहीं 1449 नए मरीज स्वस्थ हो गए। इस बीच सबसे अधिक मामले इंदौर और भोपाल में सामने आए हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 29952 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1352 नए मरीज सामने आए। इस बीच इंदौर में 546 और भोपाल में 324 नए मामले सामने आने, जो प्रदेश के अन्य जिले के मुकाबले सबसे अधिक हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 213050 तक पहुंच गया है।

वहीं कुल सेंपलों की जांच में पाॅजीटिव प्रकरण का प्रतिश 4.5 रहा है। इसके अलावा 1449 नए मरीजों के स्वस्थ होने जाने के बाद प्रदेश में अब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 196192 तक पहुंच गयी है। वर्तमान में प्रदेश में 13532 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में चल रहा है।

इसी प्रकार 12 नए मरीजों की आधिकारिक रुप से मृत्यु दर्ज किए जाने के बाद अब तक इस बीमारी से 3326 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों के दौरान भोपाल और इंदौर के अलावा प्रदेश के अन्य सभी 52 जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर शनिवार की स्थिति

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर 05 दिसंबर, शनिवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है।

जिला…….संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए

इंदौर………44918….779..39197
भोपाल…….33569…527…29965
ग्वालियर….14850…186…14057
जबलपुर…..14421…226..13694
खरगौन…….4474….80…4286
सागर………4458….144….4107
उज्जैन…….4168……100…3786
रतलाम……3664……71….3275
धार………..3430……52….3242
रीवा………..3332….32…..3164
होशंगाबाद…3306…..56….3189
शिवपुरी……3294…..27….3153
नरसिंहपुर…3270…. 27….3183
मुरैना………3113….25….3024
बैतुल………2993….66….2781
विदिशा……2984….55….2758
सतना……..2853….40….2706
शहडोल…..2806….30….2694
बालाधाट…..2696…11….2528
नीमच……..2690….36….2551
छिदंवाडा….2532….39…2436
दमोह……..2440…..72…2231
सीहोर…….2431…..48….2264
बडवानी….2430….21….2283
देवास……..2421….26….2312
मंदसौर…..2364…..27…2256
रायसेन……2190…..41..2014
राजगढ……2079…..57…1894
खंडवा……2060…..57….1928
झाबुआ……2021…..24…1877
कटनी …….1949….16….1893
अनुपपुर…..1932…..14….1889
हरदा………1877….30…..1786
छतरपुर……1830….31….1756
सीधी………1758….12…..1639
सिंगरौली…..1687…25….1588
दतिया……..1673…20….1568
शाजापुर……1548….22…1460
सिवनी……..1385….10…1326
भिंड…………1383….9…1335
गुना…………1264…21….1120
श्योपुर………1259…11…1199
टीकमगढ़…..1148…27….1087
उमरिया………1134…16..1085
अलीराजपुर…1133..13….1102
मंडला……….1103….9….1076
अशोकनगर…..953…16…..865
पन्ना…………..931….3…..881
डिण्डोरी………898…..1……862
बुरहानपुर…….822…..26….783
आगर मालवा..573….10…..539
निवाडी……….553….2……536

योग…….213050…3326…196192

शिवपुरी में मिले 18 काेरोना संक्रमित

शिवपुरी में पिछले 24 घंटों में 18 लोगों की कोरोना मरीज पॉजिटिव मिली है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने आज बताया कि कल भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन आदि संविदा कर्मचारियों के समर्थन में शिवपुरी के संविदा कर्मचारियों के हडताल पर जाने के बाद कोरोना जांच का काम कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। इसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था करके स्वास्थ विभाग के अन्य कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट के कार्य में लगाया गया। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 380 से अधिक सैंपल लिए गए, जिसमें 18 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

दमोह में मिला एक कोरोना पॉजिटिव

दमोह जिले में एक कोरोना मरीज मिलने से संक्रमित मरीजों की संख्या 2538 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में जिले में मात्र एक ही मरीज मिला है। कोरोना पीड़ित एक 15 वर्षीय एक गरीब बालिका है। जिले में अभी तक 110 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। यहॉं अभी तक 2136 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 292 है।

इंदौर में कोरोना से 8 की मौत, 546 नए मामले, एक्टिव केस 4900 के पार

कोरोना संक्रमण से प्रभावित मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 24 घन्टे में उपचार के दौरान 8 संक्रमितों की मौत हुई है जबकि 546 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के साथ यहां कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 4,942 के रिकॉर्ड स्तर तक जा पहुंची है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कल जांचें गए कोविड-19 के 5164 सेम्पल में से 546 संक्रमित सामने आ चुके हैं। जिले में अब तक जांचे गए कुल 533292 सेम्पल में 44918 संक्रमित सामने आए हैे। कोरोना संक्रमितों में से 39197 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 779 की मौत दर्ज की जा चुकी है। शेष का उपचार जारी है। जिले में वर्तमान में 6000 हजार से ज्यादा बिस्तर विभिन्न अस्पतालों में कोरोना रोगियों की लिए आरक्षित है। जिले में कल 2394 रैपिड एंटीजन टेस्ट के तथा 2770 सेंपल अरटीपीसीआर टेस्ट के एकत्रित किये गए हैं।

उज्जैन में मिले कोरोना के 31 नए मामले

उज्जैन जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 31 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4367 हो गई है जबकि 3986 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1032 प्राप्त सैंपल में से 31 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। नए मिले कोरोना पीड़ितों में से 26 उज्जैन शहर के और पांच नागदा कस्बे के निवासी हैं। जिले में अभी तक कुल 4367 पॉजिटिव मिले हैं। इस वैश्विक महामारी से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हो गई और 282 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक एक लाख 39 हजार 539 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

भोपाल में कोरोना के 324 नए मरीज, एक्टिव केस 3000 के पार

भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 324 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव केस की संख्या तीन हजार के पार हो गयी है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार कल रात 3106 सैंपल की जांच में 324 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही अब तक जिले में 33,569 संक्रमित मिल चुके हैं। हालाकि कल ही 320 मरीज स्वस्थ हुए और कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 29,965 हो गयी है।

राज्य में कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर तैयारियाँ निरंतर जारी है: चौधरी

मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारियाँ सतत रूप से निरंतर जारी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तैयारियों की स्वयं निगरानी कर रहे हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ चौधरी टीकाकरण की तैयारियों की साप्ताहिक समीक्षा भी कर रहे हैं। कोविड-19 के टीके के उपलब्ध होने के साथ ही टीकाकरण अभियान को निर्वाध रूप से संचालित किया जा सके। कोविड-19 टीकाकरण अभियान की वृहद कार्य-योजना को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में गठित राज्य संचालन समिति की प्रारंभिक बैठक हो चुकी है।

शिवपुरी में कोराेना के 77 नए मरीज

शिवपुरी में आज 77 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज रात कोरोना बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3468 हो गई है। इसमें अभी तक 3332 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान 109 एक्टिव केस हैं।

सीहोर में कोरोना के 14 नए मामले

सीहोर जिले में 14 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में 14 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2428 है। इसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, 2261 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 119 है।

भारत में गुरुवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 96 लाख के करीब पहुंची,मृतकों की संख्या 1.39 लाख के पार हुई,90 लाख से अधिक मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

नयी दिल्ली 03 दिसंबर । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 40,331 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या साढ़े 95 लाख के पार 95,75,565 पहुंच गयी जबकि राहत की बात यह है कि इस दौरान संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर से कमी हुई है।

विभिन्न राज्यों से गुरूवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 8,019 की कमी दर्ज की गयी जिससे यह संख्या घट कर 4,14,924 रह गयी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 35,536 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़ कर 90,08,247 हो गयी है। इसी अवधि में 416 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,39,102 हो गया है।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी दर में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी और अब यह करीब 94.18 फीसदी पर आ गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.33 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में गुरुवार को 3,002 की और कमी दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 85,535 तक पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 5,182 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,37,358 पहुंच गयी है।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक दर्ज की गई है। गुरुवार को यहां सक्रिय मामले 1,182 और घटकर 29,120 रह गये।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 3,734 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,82,058 हो गयी है जबकि 4,834 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 5,43,514 हो गयी। कोरोना रिकवरी दर 93.37 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 82 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9424 पहुंच गया है जो कि काफी चिंताजनक माना जा रहा है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.61 फीसदी हो गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गया है।

इसी अवधि में 8,066 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17 लाख के पार 17,03,274 हो गयी है तथा 115 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 47,472 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 92.70 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.58 प्रतिशत है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 5,376 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या गुरूवार को 6.20 लाख के पार पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गयी है जो घट कर 61,000 के करीब पहुंच गयी।

इस दौरान 5,590 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 5,56,378 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 6,20,050 तक पहुंच गयी है तथा 31 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,330 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 370 की और कमी होने से इनकी संख्या घट कर 61,217 पहुंच गयी है।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 664 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,70,076 हो गयी। इस दौरान 11 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7,014 हो गयी है।राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 835 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,56,320 हो गयी है। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी दर 98.41 फीसदी पहुंच गयी। नये मामलाें की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आयी है। आज सक्रिय मामले 1,098 और घट कर 6,742 रह गये।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,446 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 8,89,113 हो गयी है। इस दौरान 894 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,52,584 हो गयी है। इसी अवधि में 13 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11,821 हो गया है।

नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में और वृद्धि दर्ज की गयी जिससे अब राज्य में सक्रिय मामले 539 और बढ़ कर 24,689 पहुंच गये हैं।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब एक करोड़ से अधिक 1,39,41,101 पहुंच गयी है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 43.76 लाख से अधिक मामले पीछे है। देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है जिसके कारण दोनों देशों के बीच अंतर भी बढ़ता ही जा रहा है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,446 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार रात 8.90 लाख के करीब पहुंच गयी, और चिंता की बात यह भी है कि इस दौरान स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की गयी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है जबकि आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौताें के मामले में भी कर्नाटक अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 8,89,113 हो गयी है। इस दौरान 894 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,52,584 हो गयी है। इसी अवधि में 13 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11,821 हो गया है।

नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में और वृद्धि दर्ज की गयी जिससे अब राज्य में सक्रिय मामले 539 और बढ़ कर 24,689 पहुंच गये हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में कर्नाटक पश्चिम बंगाल के बाद पांचवें स्थान पर है।

हरियाणा में कोरोना के 1635 नये मामले, कुल संख्या 239239 हुई, 2520 मौतें

हरियाणा में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है जहां इसके आज 1635 नये मामले आने के बाद राज्य में इस महामारी के पीड़ितों की कुल संख्या 239239 हो गई है जिनमें से 221203 अब तक ठीक हो चुके हैं तथा 32 और मरीजों के दम तोड़ देने से इस महामारी से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ कर 2520 पहुंच गया है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण दर 6.63 प्रतिशत, रिकवरी दर 92.46 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.05 प्रतिशत है। राज्य के हालांकि सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं लेकिन गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में अपेक्षाकृत कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ना जारी है। राज्य में कोरोना के गुरूग्राम में 437, फरीदाबाद 305, सोनीपत 90, हिसार 58, अम्बाला 43, करनाल 46, पानीपत 62, रोहतक 85, रेवाड़ी 73, पंचकूला 76, कुरूक्षेत्र 36, यमुनानगर 32, सिरसा 71, महेंद्रगढ़ 28, भिवानी 45, झज्जर 47, पलवल 11, फतेहाबाद 20, कैथल 37, जींद 14, नूंह छह और चरखी दादरी में 13 मामले आये।

महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में 3,002 की कमी दर्ज की गई

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में गुरुवार को 3,002 की और कमी दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 85,535 तक पहुंच गयी है।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 5,182 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,37,358 पहुंच गयी है।

आंध्र में कोरोना रिकवरी दर 98 फीसदी के पार

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 664 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 8.70 लाख के पार पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98 फीसदी के पार पहुंच गयी है।

आंध्र में मरीजों के ठीक होने का औसत राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है। देश में रिकवरी दर बढ़कर अब 93.94 प्रतिशत हो गयी है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में आज संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,70,076 हो गयी। इस दौरान 11 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7,014 हो गयी है।

राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 835 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,56,320 हो गयी है। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी दर 98.41 फीसदी पहुंच गयी।
नये मामलाें की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आयी है। आज सक्रिय मामले 1,098 और घट कर 6,742 रह गये।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है।

राजस्थान में कोरोना के 2086 नये मामले, 20 लोगों की मौत

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 2086 नये मामले सामने आने के बाद गुरूवार को इसकी संख्या बढ़कर दो लाख 74 हजार 486 हो गई वही 20 संक्रमितों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2370 पहुंच गया।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक संक्रमित मामले राजधानी जयपुर में 590 सामने आये है। इसके अलावा जोधपुर में 201, कोटा में 149, अजमेर में 112 और अलवर में 101 नये मामले सामने आये है।

केरल में कोरोना के सक्रिय मामले घट कर 61,000 हुए

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 5,376 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 6.20 लाख के पार पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गयी है जो घट कर 61,000 के करीब पहुंच गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 5,590 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 5,56,378 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 6,20,050 तक पहुंच गयी है तथा 31 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,330 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 370 की और कमी होने से इनकी संख्या घट कर 61,217 पहुंच गयी जो बुधवार को 61,587 थी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। कोरोना संक्रमण के मामले में केरल तमिलनाडु के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच गया ।

तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 97 फीसदी के पार

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 1,416 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 7.86 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 97 फीसदी के पार पहुंच गयी है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

देश में रिकवरी दर बढ़कर अब 94.11 प्रतिशत और मृत्यु दर महज 1.45 प्रतिशत हो गई हैं। राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामलों में कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 14 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,747 हो गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,86,163 पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य में 1,413 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 7,63,428 हो गयी, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.10 फीसदी हो गयी है।

इस दौरान सक्रिय मामलों में 11 की कमी दर्ज की गयी जिससे इन मामलों की संख्या घटकर अब 10,988 रह गयी है जो बुधवार को 10,999 थी।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में तमिलनाडु चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों के मामले में कर्नाटक के बाद इसका तीसरा स्थान है ।

भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 95 लाख के पार 95.40 लाख हुई और मृतकों की संख्या 1.38 लाख के पार हुई,सक्रिय मामलों की संख्या घटी attacknews.in

नयी दिल्ली 02 दिसंबर । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 39,916 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,39,668 पहुंच गयी।

विभिन्न राज्यों से बुधवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 5141 की कमी दर्ज की गई है जिससे यह संख्या घटकर 4,22,534 हो गयी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 30,616 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़ कर 89,62,419 हो गयी है। इसी अवधि में 326 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,38,486 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.45 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 561 की कमी दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 88,537 तक पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 5600 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख के पार 18,32,176 पहुंच गयी है।

इस अवधि में स्वस्थ मामलों की संख्या संक्रमितों से कम रहने से चिंता फिर से चिंता बढ़ गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराना से 5027 और मरीजों के स्वस्थ होने पर इनकी कुल संख्या बढ़कर 16,95,208 हो गयी। इस महामारी से 111 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़क 47,357 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 92.52 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.58 प्रतिशत है।

आंध्र प्रदेश में आज संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,69,412 हो गयी। राज्य में सात और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7003 हो गयी है। राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 1159 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,55,485 हो गयी है।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 1,428 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या गुरुवार को 7.84 लाख के पार पहुंच गयी। इस अवधि में कोरोना के संक्रमण से 11 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,733 हो गया। इस दौरान राज्य में 1,398 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 7,62,015 हो गयी।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान 6316 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 6,14,674 पहुंच गयी, वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 61,462 रह गई है। राज्य में इस दौरान 5,924 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 5,50,788 हो गयी है। मृतकों की संख्या बढ़कर 2,299 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में जहां कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 3944 नए मामले सामने आये ,वहीं कोरोना से मुक्त होने की संख्या नए मामलों से ज्यादा 5329 रही। राहत की बात यह रही कि सक्रिय मामलों में कमी आने से बुधवार को इनकी संख्या घटकर 30,302 रह गयी है। दिल्ली में उक्त अवधि में फिलहाल सक्रिय मामले 1467 घटकर मंगलवार के 31,769 के मुकाबले 30,302 रह गये हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 3944 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,78,324 हो गयी है जबकि 5,329 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 5,38,680 हो गयी। कोरोना रिकवरी दर 93.14 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 82 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,342 पहुंच गया है जो काफी चिंता की बात है। यहां कोरोना मृत्यु दर 1.61 हो गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गया है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब एक करोड़ से अधिक 13,741,687 हो गयी है।देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।

पंजाब में कोरोना से चौबीस मरीजों की मौत

पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से चौबीस मरीजों की मौत हो गयी तथा बारह अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में चौबीस मरीजों की मौत के साथ अब तक मरने वालों की संख्या 4842 हो गयी है । राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये रोजाना 29हजार से अधिक सेंपल लिये जा रहे हैं । अब तक कुल 32लाख 37 हजार से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं ।

तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर में कमी आयी

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 1,428 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 7,84,747 तक पहुंच गयी लेकिन कोरोना से ठीक होेने वाले मरीजों की संख्या में कमी आने से चिंता बढ़ गयी है।

राज्य में इस अवधि में स्वस्थ हाेने वालों की संख्या 1398 बढ़ने से कुल संख्या 7,62,015 हो गयी। राज्य में रिकवरी दर 97.1 फीसदी रही है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

इस दौरान सक्रिय मामलों में 19 की वृद्धि दर्ज की गयी जिससे इन मामलों की संख्या बढकर अब 10,999 हो गयी, जो मंगलवार को 10,980 थी।

राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामले में वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 11 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,733 हो गया।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों के मामले में कर्नाटक के बाद इसका तीसरा स्थान है।

आंध्र में कोरोना सक्रिय मामलों में कमी आयी

आंध्र प्रदेश में एक लंबे अंतराल के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 663 नये मामले की पुष्टि होने से संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 8.69 लाख के पार पहुंच गयी।

लेकिन राहत की बात यह रही कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मामलों में वृद्धि जारी है जिससे सक्रिय मामलों में कमी आयी है और यह संख्या घटकर 6924 रह गयी है।

आंध्र में मरीजों के ठीक होने का औसत राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है। राज्य में रिकवरी दर 98.4 फीसदी है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में आज संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,69,412 हो गयी। इस दौरान सात और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या सात हजार के पार यानी 7,003 हो गयी है।

राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 1,159 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,55,485 हो गयी है।

नये मामलाें की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आयी है। आज सक्रिय मामले 503 और घट कर 6,924 रह गये।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,440 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार रात 8.87 लाख के पार पहुंच गयी, लेकिन चिंता की बात यह रही कि इस दौरान सक्रिय मामले बढ़कर 24,150 हो गए।

कोरोना संक्रमण के मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है जबकि आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौताें के मामले में भी कर्नाटक अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 8,87,667 तक पहुंच गयी है। इस दौरान 983 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,51,690 हो गयी है। इसी अवधि में 16 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11,808 हो गया है।

स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में और वृद्धि दर्ज की गयी जिससे अब राज्य में सक्रिय मामले 441 और बढ़ कर 24,150 पहुंच गये हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में कर्नाटक पश्चिम बंगाल के बाद पांचवें स्थान पर हैं ।

राजस्थान में कोरोना के 1990 नये मामले, 19 संक्रमितों की मौत

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से 1990 नये मामले सामने आने के बाद आज इसकी संख्या बढ़कर दो लाख 72 हजार चार सौ हो गई वहीं 19 संक्रमितों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2350 पहुंच गया।

चिकित्सा निदेशालय की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर में 610, जोधपुर 218, अजमेर 195, कोटा 155, अलवर 130 मामले सामने आए हैं।

मध्यप्रदेश में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.9 लाख के करीब पहुंची और मृतकों की संख्या 3,287 हुई,संक्रमण के सबसे अधिक मामलों में इंदौर-भोपाल आगे attacknews.in

भोपाल, 02 दिसंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के 1439 नए मामले सामने आने के साथ ही 1838 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 29792 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1439 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयी है।

इसी के साथ ही कुल रिपोर्ट प्राप्त में से पाॅजीटिव प्रकरणों को प्रतिशत 4.8 रही है। इन नए मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 208924 तक पहुंच गयी है।

वहीं, 1838 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक इस वैश्विक महामारी से 191618 मरीज मुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में 14019 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।

इसके अलावा 17 नए मरीजों की मौत हो जाने के बाद प्रदेश भर में अब तक 3287 मरीज इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

इस बीच सबसे अधिक 595 नए मामले इंदौर में सामने आए। इसके अलावा राजधानी भोपाल में 306, ग्वालियर में 73, जबलपुर में 32, उज्जैन में 26, खरगोन में 14, रतलाम में 26, होशंगाबाद में 18, बैतूल में 16, विदिशा में 19, सतना में 17, बालाघाट में 15, सीहोर में 15, देवास में 20, रायसेन में 19, सीधी में 12, धार में 12 के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

दमोह में मिले कोरोना के सात नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के सात नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2516 हो गई है। इन 7 मरीजो में 6 पुरुष और 1 महिला शामिल है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में 7 नए मरीज मिले हैं,जबकि अभी तक 110 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 2102 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 304 एक्टिव मरीज हैं ।

उज्जैन में मिले कोरोना के 26 नए मामले

उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले आने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4300 हो गई है, जबकि 3896 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में 653 प्राप्त सैंपल में से 26 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 21 उज्जैन शहर के और नागदा कस्बे के 03, खाचरोद एवं बड़नगर तहसील का एक -एक मरीज शामिल हैं। जिले में अभी तक 4296 पॉजिटिव मिले हैं।

इंदौर जिले में 595 कोरोना के नए मामले, 4 की मौत

मध्यप्रदेश के सर्वाधिक कोरोना संक्रमण प्रभावित इंदौर जिले में पिछले 24 घन्टे में 595 नए मामले सामने आने के साथ यहां 4 रोगियों की मौत दर्ज की गई है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जिले में जांचे गए 5274 सैम्पलों में रिकार्ड 595 नए संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार अब तक कुल जांचे गए 518563 संदेहियों के सैम्पलों में यहां कुल 43286 मामलें सामने आ चुके हैं। इनमें से 37963 संक्रमित उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। यहां संक्रमण से मरने वालों की दर्ज संख्या 767 तक जा पहुंची हैं। जिले में एक्टिव केस का भार 4556 तक जा पहुंचा है। प्रशासनिक अमला कोरोना रोकथाम में युद्ध स्तर पर डटा हुआ है।

हरदा में मिली 05 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव

हरदा जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 370 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें 05 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और 365 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। कल 192 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 36376 में से 35732 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं जबकि 644 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 79 है, जबकि 1735 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

मध्यप्रदेश में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.7 लाख के पार और मृतकों की संख्या 3,270 हुई,इंदौर और भोपाल सर्वाधिक संक्रमित जिले रहे attacknews.in

भोपाल, 01 दिसंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के जहां 1357 नए मामले सामने आए, वहीं इस वैश्विक महामारी से 10 नए लोगों ने अपनी जान गंवायी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 28769 नए सेंपल जांचे गए, जिसमें 1357 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयी है। इसे मिलाकर प्रदेश भर में इस बीमारी से संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 207485 तक पहुंच गयी, जबकि 10 नए लोगों की मृत्यु दर्ज किए जाने के बाद इस बीमारी से अब तक 3270 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

वहीं, 1683 नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद प्रदेश भर में अब तक 189780 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है। वर्तमान में 14435 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में चल रहा है।

इस बीच सबसे अधिक 542 नए मरीज इंदौर में मिले, जहां कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 42691 तक पहुंच गयी। वहीं राजधानी भोपाल में 269 नए मामले सामने आए। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 32242 तक पहुंच गयी है, जिसमें से अब तक 28819 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

इसके अलावा ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, खरगोन, उज्जैन, धार, बालाघाट, छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों में नए मामलें सामने आए हैं।

हरदा में 09 सेम्पल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

हरदा जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए हैं।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 349 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 09 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और 340 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।

उज्जैन में मिले कोरोना के 27 नए मामले

उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले सामने आने के बाद कोरेाना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4270 हो गई है जिसमें से 3879 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 398 प्राप्त सैंपल में से 27 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। इसमें से 18 मरीज उज्जैन शहर के, नागदा कस्बे के 06, महिदपुर तहसील के दो और बड़नगर तहसील का एक मरीज शामिल है। जिले में अभी तक 4270 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस वैश्विक महामारी से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हो गई और 292 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक एक लाख 36 हजार 212 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

शिवपुरी में मिले 19 कोरोना संक्रमित

शिवपुरी में 19 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें सीआरपीएफ के सात मरीज शामिल हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी ने आज बताया कि कल रात तक 19 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3411 हो है। अभी तक 3238 कोरोना संक्रमित में ठीक हो चुके हैं। जिले में कोरोना एक्टिव केस 147 हैं। जिले में 26 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

दमोह में मिले कोरोना के 10 नए मरीज

दमोह जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2509 हो गई है। इन 10 मरीजों में सात पुरुष और तीन महिलाएं हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि जिले में कल रात तक 10 नए मरीज मिले हैं। यहाँ अभी तक 110 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 2097 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 302 एक्टिव मरीज हैं।

कोरोना संक्रमण में गिरावट:भारत के चार राज्यों उत्तराखंड , गुजरात,असम और गोवा को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में सक्रिय मामलों में कमी आई attacknews.in

नयी दिल्ली 01 दिसम्बर । देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में काफी गिरावट आयी है जिससे चार राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों में सक्रिय मामले घटे हैं और इनकी दर 4.60 फीसदी पर आ गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में सिर्फ चार राज्यों उत्तराखंड , गुजरात,असम और गोवा में सक्रिय मामले बढ़े। वहां भी संक्रमण के नये मामलों और स्वस्थ होने वालों की संख्या में मामूली अंतर रहा। इस दौरान 31,118 नये मामले सामने आये वहीं 41,985 मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 94.62 लाख और काेरोनामुक्त होने वालों की तादाद 88.89 लाख हो गयी। सक्रिय मामलों में 11,349 की गिरावट के साथ यह संख्या 4.35 लाख पर आ गयी। इसी अवधि में 482 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,621 हो गया है।

देश में रिकवरी दर बढ़कर अब 93.94 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.45 फीसदी हो गयी है। पिछले 24 घंटों में केरल में सर्वाधिक 6055 मरीज स्वस्थ हुए और सक्रिय मामलों की संख्या सबसे कम 2694 यहीं रही जबकि दिल्ली में सबसे अधिक 108 लोगों की मौत हुई।

कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले कम होकर 91,623 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,151 हो गया है, वहीं अभी तक 16.85 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.38 लाख से अधिक हो गयी और सक्रिय मामले 62,025 हो गये हैं जबकि 2244 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 2206 कम होकर अब 32,885 हो गयी है। वहीं अब तक 9174 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.28 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1224 कम होकर 23,298 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,778 पर पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.49 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 557 की कमी होने से यह 7840 हो गई। राज्य में अब तक कोरोना से 6992 लोगों की मौत हुई है और 8.53 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 476 कम होकर 24,099 हो गये है तथा इस महामारी से 7761 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 5.12 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,997 हो गयी है तथा अभी तक 11,712 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.59 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 4921 हो गये हैं और 1739 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.12 लाख से अधिक हो गयी है। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 9627 रह गए हैं और 1461 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.59 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में 107 की कमी आने के बाद संख्या घटकर 24,298 हो गयी है और 8424 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक साढ़े चार लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 7842 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.39 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4807 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर होकर 14,771 हो गयी है तथा अब तक 1.88 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3260 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 14,970 हो गये हैं तथा 3989 लोगों की मौत हुई है और 1.90 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 5359 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1264 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.27 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ में 2861, हरियाणा में 2428, राजस्थान में 2312, जम्मू-कश्मीर में 1694, उत्तराखंड में 1231, असम में 981, झारखंड में 964, गोवा में 688, पुड्डुचेरी में 610, त्रिपुरा में 370, हिमाचल प्रदेश में 645, चंडीगढ़ में 277, मणिपुर में 281, लद्दाख में 116, मेघालय में 111, सिक्किम में 109, नागालैंड में 64, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 54 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ा:1514 नए मामले, 13 की मृत्यु के साथ संक्रमितों की संख्या 2.5 लाख के करीब पहुंची और मृतकों की संख्या 3,250 हुई attacknews.in

भोपाल, 29 नवंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित 1514 नए मरीज मिलने के बाद इस जानलेवा वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 2,04,745 हो गयी है। हालाकि आज 1508 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं और अब तक 1,86,521 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 31754 सैंपल की जांच में 1514 नए संक्रमित व्यक्ति मिले। तेरह संक्रमितों की जान भी चली गयी और अब तक 3250 लोगों की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है।

वर्तमान में सक्रिय मामले 14974 हैं। सबसे अधिक सक्रिय मामले इंदौर जिले में 4674 हैं। इसके अलावा भोपाल जिले में 2836, ग्वालियर जिले में 838, जबलपुर में 698, खरगोन में 234 और सागर जिले में 302 हैं। रतलाम जिले में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 552 हो गयी है। सभी 52 जिलों में सक्रिय मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

नए प्रकरण आज फिर सबसे अधिक इंदौर जिले में 536 सामने आए हैं। इसके अलावा भोपाल जिले में 339, ग्वालियर में 70, जबलपुर में 63, खरगोन में 31, सागर में 25, रतलाम में 26, विदिशा में 28, देवास में 28 और गुना जिले में 12 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा कुल 13 मृत्यु में से सबसे अधिक चार मौत इंदौर जिले में दर्ज की गयी हैं। वहीं भोपाल में दो और ग्वालियर, जबलपुर, सीधी, रतलाम, बैतूल, गुना तथा खरगाेन में एक एक संक्रमित की जान नहीं बचायी जा सकी।

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले फिर से बढ़ने के कारण इस पर अंकुश लगानें के लिए जनजागरुकता पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। लोगों को मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने, साबुन से बार बार हाथ धोने और सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए बार बार कहा जा रहा है।

हरदा में 16 सेम्पल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

हरदा जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 305 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 16 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और 289 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। शनिवार को 199 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 35324 में से 34687 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं जबकि 637 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 99 है। अब तक जिले में 1686 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

उज्जैन में मिले कोरोना के 28 नए मामले

उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4224 हो गई है, जबकि 3842 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 931 प्राप्त सैंपल में से 28 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। इनमें से 23 उज्जैन शहर के और जिले के नागदा कस्बे के 5 लोग शामिल हैं। जिले में अभी तक 4224 पॉजिटिव मिले हैं। इस वैश्विक महामारी से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हो गई है जबकि 283 कोरोन संक्रमितों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक एक लाख 34 हजार 967 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

इंदौर में कोरोना से चार लोगों की मौत, 536 नए मामले

इंदौर जिले में कोरोना के चार रोगियों की मौत होने के साथ यहां 536 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 5044 सेम्पल जांचे गए, जिसमें 536 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसी प्रकार अब तक जांचे गए कुल 503047 सैम्पलों में 41626 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमे से उपचार के बाद 36196 संक्रमित स्वस्थ हो अपने घर जा चुके हैं। अब तक कुल 756 रोगियों की उपचार के दौरान मौत हुई है। जिले में वर्तमान में 4674 संक्रमितों का यहां उपचार जारी है।

दमोह में मिले कोरोना के सात नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के सात नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 2489 हो गई। इन 7 मरीजों में 4 पुरुष व 3 महिलाएं शामिल हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताय कि पिछले 24 घंटों में जिले में कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 110 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 2081 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 298 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं।

नीमच में 12 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट मिली पॉजिटिव

नीमच में पिछले 24 घंटों में विभिन्न लैब से 12 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसमें 7 मरीज नीमच, 4 मनासा और 1 जिले के ग्रामीण क्षेत्र का है।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में मिले 12 कोरोना संक्रमितों को मिला कर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2530 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 37 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक सामने आए कोरोना पीड़ितों में नीमच के 1091, जावद के 545 और 44 व्यक्ति उम्मेदपुरा एवं तारापुर के, 166 मनासा तथा बाकी अन्य स्थानों के है। जिले में 2319 कोरोना संक्रमित रिकवर होकर अपने घर लौट गए हैं जबकि 174 व्यक्ति एक्टिव मरीज हैं।

मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा,शनिवार रात तक संक्रमितों की संख्या 2.3 लाख के पार 2,03,231 और मृतकों की संख्या 3,237 हुई,ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1.85 लाख के पार attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना के 1634 नए मामले, सक्रिय मामले 15 हजार के करीब पहुंचे

भोपाल, 28 नवंबर । मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण बढ़ने का क्रम बरकरार है और अाज 1634 नए संक्रमित सामने आए। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 14981 हो गयी है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 30312 सैंपल की जांच में 1634 व्यक्ति संक्रमित पाए गए और संक्रमण की दर 5़ 3 प्रतिशत रही। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,03,231 तक पहुंच गयी है। हालाकि इनमें से 1,85,013 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। आज स्वस्थ होने वालों की संख्या 1317 रही, जो नए मामलों की तुलना में कम है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर 28 नवंबर, शनिवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है।

जिला…….संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए

इंदौर………41090….752..35722
भोपाल…….31333…515…28071
ग्वालियर….14468…180…13427
जबलपुर…..14103…222..13167
खरगौन…….43349….74…4046
सागर………4306….139….3865
उज्जैन…….3997……100…3622
रतलाम……34484……67….2836
धार………..3323……52….3042
रीवा………..3231….31…..2919
होशंगाबाद…3230…..56….3105
नरसिंहपुर…3222…. 27….3113
शिवपुरी……3221…..26….2986
मुरैना………3053….25….2972
बैतुल………2904….65….2695
विदिशा……2844….55….2497
शहडोल…..2762….28….2654
सतना……..2733….40….2592
नीमच……..2639….35….2456
बालाधाट…..2596…11….2425
छिदंवाडा….2482….38…2332
दमोह……..2387…..71…2130
सीहोर…….2360…..48….2167
बडवानी….2346….21….2228
मंदसौर…..2309…..26…2170
देवास……..2293……26..2112
रायसेन……2098…..39…1920
राजगढ……2040…..57…1796
खंडवा……2000…..56….1851
झाबुआ……1952…..22…1806
कटनी …….1913….16….1865
अनुपपुर…..1899…..14….1842
हरदा………1811….28…..1686
छतरपुर……1804….31….1675
सीधी………1704….11…..1565
सिंगरौली…..1635…25….1529
दतिया……..1627…19….1499
शाजापुर……1518….22…1383
भिंड…………1353….9….1277
सिवनी……..1342….9….1291
श्योपुर………1232…11…1152
गुना…………1205…17….1036
टीकमगढ़…..1126…26….1060
अलीराजपुर…1121..13….1074
उमरिया………1106…16..1041
मंडला……….1090….9….1038
अशोकनगर…..906…16…..783
पन्ना…………..898….3…..862
डिण्डोरी………882…..1……833
बुरहानपुर…….804…..26….769
आगर मालवा..556….10…..511
निवाडी……….531….1……508

योग…….203231…3237…185013

शिवपुरी में मिले 18 कोरोना पॉजिटिव

शिवपुरी में पिछले 24 घंटों में 18 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3384 हो गई है। अभी तक 3149 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस 209 हैं जबकि अब तक 26 लोगों की मौत कोरोना से हुई है

दमोह में मिले 10 नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 10 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2482 हो गई है। इन 10 मरीजो में 8 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने आज बताया कि पिछले 24 घंटों में जिले में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अभी तक 110 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 2074 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में काेरोना एक्टिव केस 298 हैं।

भोपाल में कोरोना के 356 नए मामले

भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 356 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 31,333 हो गयी है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अोर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार 3176 सैंपल की जांच में 356 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं 263 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। कुल 28071 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। जिले में अब तक 515 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में एक्टिव केस लगभग 2700 हैं।

नीमच में छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट मिली पॉजिटि

नीमच में पिछले 24 घंटों में विभिन्न लैब से प्राप्त कोरोना रिपोर्ट में छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 3 पॉजिटिव रिपोर्ट नीमच की, 1 जावद,1 मनासा और 1 जिले के एक गांव की है।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मिले छह कोरोना पॉजिटिव लोगों को मिलाकर यहाँ कोरोना पॉजिटिव संख्या 2518 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 37 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक सामने आए कोरोना पीड़ितों में नीमच के 1084, जावद के 545 और 44 व्यक्ति उम्मेदपुरा एवं तारापुर के, 166 मनासा तथा बाकी अन्य स्थानों के है। जिले में 2319 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट गए है जबकि 162 व्यक्ति एक्टिव मरीज है।

उज्जैन में मिले कोरोना के 28 नए मामले

उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के 28 नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4200 हो गई है, जबकि 3822 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्राप्त 964 सैंपल में से 28 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। ये सभी 28 उज्जैन शहर के हैं। जिले में अभी तक 4196 पॉजिटिव मिले हैं। इस वैश्विक महामारी से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हो गई और 275 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक एक लाख 34 हजार 56 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

इंदौर जिले में 568 कोरोना के नए मामले, एक्टिव केस 4600 पार

इंदौर जिले में 568 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद यहां एक्टिव केस की संख्या 4616 हो गई है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार कल कोरोना के जांचे गए 5206 सैम्पलों में से 568 संक्रमित पाए गए है। इसी क्रम में अब तक किये गए कुल 498003 टेस्ट में 41090 संक्रमित सामने आ चुके है। जिनमें से 35722 रोगी उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके है। कल तीन रोगियों की उपचार के दौरान मृत्यु दर्ज किए जाने के बाद यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 752 तक जा पहुंची है।

हरदा में 16 सेम्पल की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव

हरदा जिले में आज कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि 28 नवम्बर को कुल 305 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 16 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और 289 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। शनिवार को 199 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 35324 में से 34687 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं जबकि 637 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 99 है। जिले में अब तक 1686 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

शिवपुरी में 5 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई

शिवपुरी में आज 5 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके साथ यहाँ कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3389 हो गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से आज देर शाम जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि अभी तक 26 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना के 190 एक्टिव केस हैं जबकि 3173 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार 2,01,597 और मृतकों की संख्या 3,224 हुई, इंदौर हाईकोर्ट आया कोरोना संक्रमण की चपेट में attacknews.in

भोपाल, 27 नवंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर 27 नवंबर, शुक्रवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है।

जिला…….संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए

इंदौर………40522….749..35505
भोपाल…….30977…513..27808
ग्वालियर….14382…180…13312
जबलपुर…..14055…221..13095
खरगौन…….4329….74…..4023
सागर………4283….138….3836
उज्जैन…….3969……100….3609
रतलाम……3441……65….2784
धार………..3303……52….3020
होशंगाबाद…3216…..56….3082
रीवा………..3208….31….2874
शिवपुरी……3203…..26….2995
नरसिंहपुर…3199…. 27….3104
मुरैना………3051….25….2949
बैतुल………2885….65….2688
विदिशा……2811….53….2455
शहडोल…..2754….28….2648
सतना……..2720….39….2582
नीमच……..2633….35….2445
बालाधाट…..2573…11….2417
छिदंवाडा….2474….38…2320
दमोह……..2379…..71…2116
सीहोर…….2351…..48….2158
बडवानी….2334….21….2209
मंदसौर…..2296…..26…2163
देवास……..2274……26..2063
रायसेन……2083…..39…1916
राजगढ……2021…..57…1788
खंडवा……1984…..56….1850
झाबुआ……1941…..21…1800
कटनी …….1908….16….1854
अनुपपुर…..1891…..14….1828
छतरपुर……1799….31….1659
हरदा………1799….28…..1675
सीधी………1698….11…..1556
सिंगरौली…..1633…25….1517
दतिया……..1627…19….1499
शाजापुर……1510….22…1365
भिंड…………1347….9….1267
सिवनी……..1338….9….1288
श्योपुर………1227…11…1148
गुना…………1193…17….1032
टीकमगढ़…..1124…26….1049
अलीराजपुर…1114..13….1064
उमरिया………1103…16..1038
मंडला……….1084….9….1033
अशोकनगर…..897…16…..779
पन्ना…………..896….3…..862
डिण्डोरी………876…..1……833
बुरहानपुर…….803…..26….769
आगर मालवा..552….10…..506
निवाडी……….527….1……501

योग…….201597…3224…183696

दमोह में कोरोना पीड़ित 7 नए मरीज मिले

दमोह जिले में सात नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2472 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटों में सात कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें 5 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं। अभी तक 110 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी तक 2069 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 293 एक्टिव मरीज हैं

पिछले 24 घंटों में नीमच में मिले 5 कोरोना पॉजिटि

नीमच जिले में पिछले 24 घंटों में विभिन्न लैब से पाँच व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है, इनमें से 3 नीमच और 2 जिले के अन्य गांवों के हैं।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मिले पाँच कोरोना मरीजों को मिला कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2512 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 37 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक सामने आए कोरोना पीड़ितों में नीमच के 1081, जावद के 544 और 44 व्यक्ति उम्मेदपुरा एवं तारापुर के, 165 मनासा तथा बाकी अन्य स्थानों के है। जिले में 2316 कोरोना पीड़ित स्वस्थ होकर घर लौट गए है, जबकि 159 व्यक्ति एक्टिव मरीज हैं।

इंदौर में कोरोना के 556 नये मामले, 4 मरीजों की मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 556 नए मामले आने के साथ कल जिले में संक्रमण से चार मरीजों की मौत हुई है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार अब तक कोरोना के संदेहियों के कुल 4,92,797 टेस्ट किए गए है, इनमें से पाए गए 40,522 संक्रमितों में से 35,505 रोगियों के स्वस्थ हो जाने के बाद जिले में आज 4,268 एक्टिव मामले हैं। जबकि कल 556 नए संक्रमित सामने आने के साथ 181 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले में कल चार संक्रमितों की मौत होने के बाद यहां कोरोना से अब तक कुल 749 रोगी काल कवलित हो चुके हैं।

इंदौर हाईकोर्ट के 30 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के आज 30 से ज्यादा कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने से बीते पांच दिनों में यहां 50 से ज्यादा संक्रमित सामने आ चुके है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय में इन दिनों विडिओ कांफ्रेंसिग के माध्यम से केवल ऑनलाइन सुनवाई ही की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद यहां अन्यत्र विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को आवश्यक दस्तावेजी रिकार्ड व्यवस्था जैसे कार्यों के लिए हाजिर होना होता है। इनके साथ ही यहां अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए अधिवकताओं समेत अन्य प्रशासनिक कर्मियों और अन्य लोगों की आवाजाही भी बनी रहती है। यही वजह है कि यहां बीती 23 मार्च से जारी सिलसिलेवार जांच में अब तक 51 कर्मचारी संक्रमित पाए गए है। हाईकोर्ट बार काउंसिल के एक पदाधिकारी ने मुख्य न्ययाधिपति को एक पत्र लिख कर एहतियातन अदालतों में अवकाश रखने की मांग की है।

भारत में शुक्रवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 93 लाख के पार,मृतकों की संख्या 1.36 लाख के पार हुई और सक्रिय मामले साढ़े चार लाख के पार attacknews.in

नयी दिल्ली 27 नवंबर । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 41,757 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 93 लाख के पार 93,51,628 पहुंच गयी जबकि चिंता की बात यह है कि इस दौरान संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में कमी आने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर से वृद्धि हुई है।

विभिन्न राज्यों से शुक्रवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 548 की वृद्धि हुई है जिससे यह संख्या बढ़कर 4,56,103 हो गयी है।

पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही थी लेकिन पिछले शुक्रवार को इस संख्या में 491 की वृद्धि हुई थी जबकि शनिवार काे 4047 की कमी आई थी।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गयी और अब यह 93.62 फीसदी पर आ गयी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 25,654 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़ कर 87,43,363 हो गयी है। इसी अवधि में 274 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,026 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.89 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 2,006 की और वृद्धि दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर अब 87,969 तक पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 6,185 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख के पार 18,08,550 पहुंच गयी है।

इसी अवधि में 4,089 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 16,72,627 हो गयी है तथा 85 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 46,898 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक कमी के साथ 92.48 फीसदी रह गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.62 प्रतिशत है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब एक करोड़ से अधिक 1,28,87,240 हो गयी है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 35.53 लाख मामले पीछे है। देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।

राजस्थान में कोरोना के 3093 नये मामले, 18 लोगों की मौत

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 3093 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को इसकी संख्या बढ़कर दो लाख 60 हजार 40 हो गई वहीं 18 संक्रमितों की मौत हो गई।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार को सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर में 643 में सामने आए हैं। इसके अलावा जौधपुर में 531, अजमेर में 290, कोटा में 241, अलवर जिले में 147, भीलवाड़ा में 101 एवं उदयपुर में 127 मामले सामने आए हैं ।

गुजरात में 16 और मौतें, 1607 नए मामले, सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 16 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 3938 हो गया है तथा इसके 1607 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 205116 पर पहुंच गयी है।

पिछले 24 घंटे में 1388 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 186446 हो चुका है। सक्रिय मामले बढ़ कर 14732 हो गए हैं जिनमें से 96 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 97 फीसदी के पार

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 1,442 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 7.77 लाख से अधिक हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 97 फीसदी के पार पहुंच गयी है।

राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामले में कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 12 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,681 हो गया।

आंध्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट जारी

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 733 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 8.66 लाख के पार पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गयी है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में आज संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,66,438 हो गयी। इस दौरान छह और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 6,976 हो गयी है।

पंजाब में काेरोना से 28 मरीजों की मौत

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये पिछले चौबीस घंटों में 28 मरीजों की मौत हो गयी ।

इसी के साथ कोरोना से राज्य में मरने वालों की संख्या 4737 को पार कर गयी । अब राज्य में 19 मरीजों की गंभीर हालत बनी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज यहां जारी बुलेटिन में दी गई । अब राज्य में 31 लाख 28 हजार से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये गये हैं। पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 812 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं तथा इसी के साथ अब तक पाजिटिव मामलों की संख्या एक लाख 36 हजार से अधिक हो गयी

महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले 88,000 के पास

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी और इनकी संख्या बढ़ कर अब 88,000 के करीब पहुंच गयी है।

राज्य में सक्रिय मामलों में 2,006 की और वृद्धि दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर अब 87,969 तक पहुंच गयी है।