नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में इंदौर की युवती की हत्या करने वाला सागर सोनी शुजालपुर स्टेशन से चढ़ा और सीहोर में चाकू से लहू-लुहान करके कूदभागा, इकतरफा चाहत में घटित हुई यह घटना, हत्यारा गिरफ्तार attacknews.in

भोपाल, 02 जून । नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में इंदौर निवासी एक युवती की हत्या के मामले में शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने यहां के एक युवक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार जब्त कर लिया है।

मृत युवती की पहचान इंदौर के सुखलिया निवासी 23 वर्षीय मुस्कान हाड़ा के रूप में हुयी है, जो कल रात इंदौर से बिलासपुर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में इंदौर से भोपाल जाने के लिए सवार हुयी थी।लेकिन उसकी सागर सोनी नाम के युवक ने सीहोर स्टेशन आने के पहले ही धारदार हथियार से हत्या कर दी।

ट्रेन के डी 3 कोच में सवार युवती ने हत्या के पहले अपने भाई को खबर की थी कि पूर्व से परिचित सागर सोनी नाम का युवक ट्रेन में उसका पीछा कर रहा है।इसके बाद भाई ने पुलिस को सूचना दी।लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी युवती की हत्या की घटना को अंजाम दे चुका था।

जीआरपी सूत्रों के अनुसार पुलिस की विभिन्न टीम एक साथ सक्रिय हुयीं और कुछ ही घंटों में भोपाल के बजरिया क्षेत्र निवासी आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और उसका परिवार पहले इंदौर में ही रहता था।इस दौरान उसकी मुस्कान से मुलाकात हुयी और दोनों के बीच मेलजोल था।दोनों के बीच कुछ विवाद भी हुए।इस वजह से सागर युवती को सबक सिखाना चाहता था।

आरोपी ने बताया कि कल उसे मुस्कान के ट्रेन से इंदौर से भोपाल जाने की सूचना प्राप्त हुयी।वह किसी तरह रास्ते में पड़ने वाले स्टेशन शुजालपुर पहुंचा और ट्रेन में सवार हो गया।वह अपने साथ चाकू लाया था।

आरोपी युवती के कोच में भी पहुंच गया।इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने युवती पर चाकू से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और सीहोर स्टेशन पहुंचने के पहले ट्रेन की गति धीरे होने पर वह उतर गया।

बताया गया है कि युवती अपनी किसी सहेली से मिलने के लिए भोपाल आ रही थी।

ट्रेन में एक युवती की हत्या

इससे पहले सीहोर से खबर आई कि ,सीहोर जिले में इंदौर से आ रही नर्मदा एक्सप्रेस में एक अज्ञात युवक एक युवती की हत्या कर ट्रेन से कूद कर फरार हो गया ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात इदाैर से आ रही इंदौर-बिलासपुर (नर्मदा एक्सप्रेस) में सीहोर से पहले एक युवक और युवती के बीच विवाद हो गया।

दोनों ट्रेन के कोच ड़ी 3 के पास बात कर रहे थे। कुछ देर बाद युवती दौड़ते हुए अपनी सीट पर आयी और गिर गई, जिसके गले से खून बह रहा था।

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस बल के पहुंचने से पहले युवती की मौत हो गई।

मृतका की शिनाख्त इंदौर निवासी जयसिंह हाडा की पुत्री मुस्कान हाडा (22) के रूप में हुई। यात्रियों ने बताया कि आउटर पर ट्रेन के धीमा होते ही आरोपी युवक ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। युवती अपने किसी दोस्त से मिलने भोपाल आ रही थी।

धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर देहशोषण करने के बाद वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर किया अनेक बार बलात्कार ,पुलिस प्रकरण दर्ज attacknews.in

 

श्रीगंगानगर,02 जून ।।राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नोहर थाना पुलिस ने एक निजी बस के चालक और परिचालक पर एक युवती का धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर देहशोषण करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार चुरू जिले में सरदारशहर थाना क्षेत्र की पीड़िता ने बताया है कि वह नोहर के एक संस्थान में कोचिंग कर रही है।

वह कोचिंग करने के लिए इस निजी बस से आया जाया करती थी।इसी दौरान चालक और परिचालक से उसकी जान पहचान हो गई।

युवती के अनुसार इसी जान पहचान के चलते चालक उपेंद्रसिंह निवासी रातूसर और परिचालक कैलाश गुर्जर निवासी दुधवा ने उसे धोखे से एक दिन नोहर में कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के पास एक मकान में ले गए।उसे कोई नशीली वस्तु खिलाकर अश्लील वीडियो बना लिया।

वीडियो को सार्वजनिक कर देने की धमकी देकर कैलाश ने अनेक बार दुष्कर्म किया।

पुलिस के मुताबिक विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए इस मामले की जांच भादरा के डीएसपी सुनील झाझडिया कर रहे हैं।

पीड़िता का मेडिकल चेकअप करवाया गया है।दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

कोविंड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने के बाद भीड़ ने जूनियर डॉक्टर को पीटा, 3 हमलावर गिरफ्तार attacknews.in

असम 02 जून । असम के एक कोविंड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने के बाद भीड़ ने एक जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट की।

यह घटना मंगलवार की है। रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित एक मरीज की इलाज के दौरान मौत के बाद उसके रिश्तेदारों ने एक जूनियर डॉक्टर पर हमला कर दिया। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और डॉक्टर समुदाय और अन्य लोगों ने घटना के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है।

यह घटना मध्य असम के होजई जिले के एक कोविड केयर सेंटर में हुई। इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ होजई यूनिट ने सभी दोषियों की गिरफ्तारी तक कार्यों का पूर्ण बहिष्कार करने का आह्वान किया है।

राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इसे ‘बर्बर’ हमला करार देते हुये असम पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है

मध्य असम के होजई जिले के उदाली सीसीसी में तैनात डॉक्टर सेउज कुमार सेनापति पर मरीज के महिला समेत करीब 20 रिश्तेदारों ने हमला कर दिया।

मेघालय में एनपीपी विधायक थॉमस संगमा ने शादी करने का झूठा वादा कर अनेकों बार किया महिला के साथ बलात्कार;आवास  या शिलांग के एक होटल में करता रहा बलात्कार attacknews.in

 

शिलांग 02 जून। मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक थॉमस संगमा पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी।
श्री थॉमस संगमा मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के सलाहकार भी हैं।

मेघालय के नॉर्थ तुरा निर्वाचन क्षेत्र से नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक थॉमस संगमा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिलांग में पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराई, एनपीपी विधायक थॉमस संगमा पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि थॉमस संगमा ने उससे शादी करने का झूठा वादा कर कई मौकों पर उसके साथ दुष्कर्म किया है।

मेघालय में पुलिस ने बुधवार को सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक थॉमस ए संगमा के खिलाफ एक महिला की शिकायत के आधार पर बलात्कार का मामला दर्ज किया है।

पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधिक सिल्वेस्टर नोंगटंगर ने बताया, “महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विधायक पर बलात्कार, आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया है।”

पीड़िता ने आरोप लगाया कि थॉमस संगमा उसके आवास पर या शिलांग के एक होटल में उसके साथ बलात्कार किया करता था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके साथ पहले शिलांग के एक होटल में थॉमस संगमा ने बलात्कार किया। उसने कहा कि थॉमस संगमा ने उसे पुलिस के पास जाने की धमकी दी थी और उससे शादी करने का वादा किया था।

पीड़िता ने FRI में कहा कि “मैं उसके साथ संबंध बनाने के लिए तैयार हो गई, लेकिन मुझे कभी नहीं पता था कि वह केवल अपनी वासना को पूरा करने के लिए और शादी करने के बहाने मेरे साथ यौन संबंध बनाने के लिए चिल्ला रहा था।” पीड़िता ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया कि एनपीपी विधायक थॉमस संगमा जनवरी 2020 से इस साल 17 अप्रैल तक उससे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था।

आईडीबीआई बैंक को लगाया करोड़ों रूपये का चूना: गुवाहाटी के घोष ब्रदर्स आटोमोबाइल्स के प्रोमोटरों/संचालकों समेत CA तथा बैंक अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज attacknews.in

 

गुवाहाटी 01 जून । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईडीबीआई बैंक को 168.82 करोड़ रूपयों की हानि पहुंचाने के मामले में गुवाहाटी स्थित घोष ब्रदर्स आटोमोबाइल्स के चार प्रोमोटरों/संचालकों समेत एक चार्टर्ड एकाउन्टेंट तथा अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बैंक का आरोप है कि बेटकुची, गुवाहाटी स्थित निजी कंपनी को वाहन खरीदने के नाम पर बैंक की गुवाहाटी शाखा से 64.67 करोड़ रुपये की सावधि ऋण और नकद ऋण सुविधा स्वीकृत की गयी थी।

मामले में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनमें प्रणब कुमार घोष , प्रतुल कुमार घोष , गीता रानी घोष और प्रबीर कुमार घोष ( सभी मेसर्स घोष ब्रदर्स ऑटोमोबाइल्स के प्रोमोटर/संचालक) तथा अरुणाभा चट्टोपाध्याय (चार्टर्ड एकाउंटेंट) और अज्ञात बैंक अधिकारी / निजी व्यक्ति शामिल हैं।

बैंक ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने झूठे दस्तावेज जमा करके ऋण प्राप्त किया और जिस उद्देश्य के लिए ऋण स्वीकृत किया गया था, उसके अलावा अन्य कामों में रूपयों का उपयोग किया जिससे बैंक को 168.62 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

सीबीआई ने 670 करोड़ रुपए से अधिक के बैंक ऋण घोटाले में की छापेमारी, तेल कम्पनी और चार निदेशकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज attacknews.in

अहमदाबाद, 01 जून । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 670 करोड़ रुपए से अधिक के कथित बैंक ऋण घोटाला प्रकरण में आज कई स्थानों पर छापेमारी की और गुजरात के महेसाणा स्थित एक निजी खाद्य तेल कम्पनी, इसके चार निदेशकों और अज्ञात सरकारी कर्मियों तथा अन्य के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया।

सीबीआई की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ़ इंडिया की अगुवाई वाले तथा अन्य आठ बैंकों के गठजोड़ से आरोपियों ने 810 करोड़ रुपए की ऋण सुविधायें हासिल करने के बाद वर्ष 2014 से 1017 के बीच इस मामले में धोखाधड़ी की। उन्होंने ऋण राशि को अन्य कामों के लिए उपयोग करने समेत कई तरह के दुर्भावनापूर्ण कृत्य किए थे। इसके चलते बैंकों के उक्त गठजोड़ को क़रीब 678.93 करोड़ का नुक़सान हुआ।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक ऑफ इंडिया में 678.93 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े के आरोप में गुजरात के मेहसाणा स्थित तेल कंपनी विमल ऑयल और इसके निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मंगलवार को छह ठिकानों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की टीमों ने गुजरात के अहदाबाद और मेहसाणा में कंपनी तथा आरोपी व्यक्तियों के परिसरों पर छापेमारी की।

सीबीआई ने कंपनी के साथ ही इसके निदेशकों जयेशभाई चंदूभाई पटेल, मुकेश कुमार पटेल, दितिन नारायणभाई पटेल और मोना जिग्नेशभाई आचार्य के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है।

सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा कि आरोप है कि बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व एवं आठ बैंकों की सदस्यता वाले एक समूह ने आरोपियों को लगभग 810 करोड़ रुपये की विभिन्न ऋण सुविधाएं उपलब्ध कराईं तथा आरोपियों ने बदनीयत से बैंक समूह से 2014-2017 की अवधि में धोखाधड़ी की।

पानीपत नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक आईएनडी सेनिटेशन एंड सोल्यूशन कम्पनी के प्रशासनिक अधिकारी चंकित डराल ₹ 13.70 लाख रिश्वत लेते गिरफतार attacknews.in

चंडीगढ़, एक जून। हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने पानीपत नगर निगम में तैनात मुख्य सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार को आईएनडी सेनिटेशन एंड सोल्यूशन कम्पनी के प्रशासनिक अधिकारी चंकित डराल से 13.70 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफतार किया है।

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री डराल ने ब्यूरो को एक शिकायत देकर कहा था कि उनकी कम्पनी ने पानीपत, रोहतक, बहादुरगढ़, सोनीपत और पंचकूला में सड़कों की सफाई का ठेका ले रखा है। कम्पनी के निदेशक कृष्ण कुमार ने उन्हें सूचित किया कि आरोपी सुधीर कुमार उनके बिल पास करने और सफाई ठेका आगे बढ़ाने की एवज में 13.70 लाख रुपये रिश्वत मांग कर रहा है जिसकी निदेशक ने फोन में रिकार्डिंग कर ली है।

विवाह में रिवाल्वर से दे दनादन की नई परंपरा जुड़ी: प्रतापगढ़ में नई नवेली दुल्हन ने स्टेज पर शादी में जीवन साथी का हाथ पकड़ कर की हर्ष फायरिंग attacknews.in

प्रतापगढ 01 जून । उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में नई नवेली दुल्हन ने स्टेज पर अपनी शादी में अपने जीवन साथी का हाथ पकड़ कर अपने बाएं हाथ से हर्ष फायरिंग की है जिसका वीडियो वायरल हुआ है ।

हर्ष फायरिंग करने वाली दुल्हन रूपा पांडेय ने अपने चाचा कि लायसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की थी। फायरिंग करने वाली दुल्हन के विरूद्ध जेठवारा थाने की पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शादी समारोह में एक युवती द्वारा अपनी ही शादी में रिवाल्वर से फायरिंग कर रही है । वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जेठवारा पुलिस ने जांच की तो ज्ञात हुआ कि कल ग्राम लक्ष्मण का पुरवा में रामनरायण पाण्डेय की पुत्री रुपा पाण्डेय ने अपनी शादी में चाचा रामवास पाण्डेय की लाईसेन्सी रिवाल्वर से फायरिंग की थी।

घटना के सम्बन्ध में धारा 286, 188, 269, 270 भादवि, 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 30 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

कुशीनगर में नाबालिग लड़कियों को पूछताछ के नाम पर जबरदस्ती घर से उठाकर थाने ले जाने के मामले में पुलिस उपनिरीक्षक और मुख्य आरक्षी निलबित attacknews.in

कुशीनगर,01 जून । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दो नाबालिग लड़कियों को पूछताछ के नाम पर जबरदस्ती घर से उठाकर थाने ले जाने के मामले में देवरिया के रामपुर कारखाना थाने में तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक और मुख्य आरक्षी को निलबित कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार 27 मई को खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव से दो नाबालिग लड़कियों को बिना केस दर्ज कराये देवरिया जिले की रामपुर कारखाना थाने के दरोगा अखिलेश कुमार पुलिसकर्मियों के साथ जबरदस्ती उठाकर ले गए थे।

परिजनों का आरोप है कि सात घंटे तक पुलिस ने दोनों को थाने में रखा और मारपीट भी की। इस मामले के संज्ञान में आने पर मानव सेवा संस्थान के निदेशक राजेश मणि ने इस मामले को राष्ट्रीय व राज्य बाल आयोग सहित शीर्ष अधिकारियों के संज्ञान में लाया। उसके बाद देवरिया पुलिस ने गलती मानते हुए जांच की बात कही थी।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए देवरिया के पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने रामपुर कारखाना थाने में तैनात दरोगा अखिलेश कुमार व हेड कांस्टेबल संपत वमार् को निलंबित कर दिया। मामले की जांच अभी जारी है।

इस बीच मामले में किशोरियों के पिता ने सोमवार को पुन: उच्चाधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेजकर आरोपी पुलिसकर्मियों पर अपहरण, छेड़छाड़, मारपीट व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है। घटना के बाद से दोनों लड़कियां सदमे में हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो पूरे परिवार के साथ जान देने पर विवश होगे।

पुलिस पर धौंस झाड़ने वाला फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर हवालात में बंद;एक पारिवारिक झगड़े में समझौते के लिए लड़की वालों को धमका रहा था attacknews.in

जींद, 31 मई । एक पारिवारिक झगड़े में समझौते के लिए लड़की वालों की धमकाने और पुलिस पर ही धौंस झाड़ने के आरोप में एक फर्जी सीबीआई निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है।

हरियाणा के जींद जिले में सफीदों सदर पुलिस ने बताया कि ससुराल में प्रताड़ित किये जाने के बाद एक युवती अपने मायके चली गयी थी। उनके पिता भूप सिंह ने पुलिस को इस संबंध में दी शिकायत में बताया कि उनके पास अनिल दहिया नामक व्यक्ति का फोन आया था जिसने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताया और धमकाया कि बेटी को ससुराल भेज दो, नहीं तो उठवा लेंगे, मार डालेंगे। कुछ दिन बाद उनके पास फिर फोन आया और सामने वाले ने खुद को गोहाना का पुलिस थाना प्रभारी बताया।

इस बार श्री सिंह ने उसे सफीदों पुलिस थाने में आकर बात करने के लिए कहा। इसके बाद अनिल दहिया सफीदों पुलिस थाने में आया और वह खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताते हुए पुलिस से लड़की वालों पर कार्रवाई के लिए धौंस झाड़ने लगा।

उसके बार-बार धौंस झाड़ने पर थाना प्रभारी मलकीत सिंह को शक हुआ और दहिया के परिचय पत्र और पिस्तौल की जांच की गई तो दोनों चीजें फर्जी पाई गईं।

तथाकथित इंस्पेक्टर ने जांच कर रहे अधिकारी को भी धमकाया और थाने में मुंशी को भी लताड़ लगाई। इस समय एसएचओ थाने से बाहर थे।

जब युवक ने ज्यादा झाड़ लगानी शुरु की तो पुलिसकर्मियों को कुछ शक हुआ जिसके बाद जांच की गई। इसके बाद तथाकथित सीबीआई इंस्पेक्टर को पुलिसकर्मियों ने अपनी बातों में उलझाया और उसके कार्ड को वैरिफाई करवाया, लेकिन वो फर्जी निकला।

इसके बाद जब सरकारी असलहा के प्रकार की पिस्तौल डाली हुई थी उसकी चैकिंग की गई तो वह भी नकली निकली। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को काबू कर लिया । पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की तो आरोपी की पहचान गोहाना निवासी सुनील के रुप में हुई है।

सदर थाना सफीदों पुलिस ने सुनील के खिलाफ धोखाधड़ी, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, फर्जीवाड़े का सहारा लेने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों ने  पुलवामा के बगीचों में दो अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरणों (IID) का पता लगाकर निष्क्रिय किया,जिले में बड़ी त्रासदी टली attacknews.in

 

श्रीनगर, 31 मई । दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों ने सोमवार को पुलवामा जिले के बगीचों में दो अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरणों (आईआईडी) का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया जिससे जिले में बड़ी त्रासदी होने से टल गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि आतंकवादी पुलवामा के अवंतीपोरा में आईईडी हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

इस सूचना के मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सुबह पुलवामा के पंजगाम गांव के बाग में एक आईईडी का पता लगाया।

उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते को तत्काल बुलाया गया जिसने तुरंत बम को निष्क्रिय कर दिया गया।

पुलवामा के अवंतीपुरा में एक अन्य आईईडी का पता लगने के बाद उसे निष्क्रिय किया गया।

इन क्षेत्रों की घेरांबदी की गयी है और आईईडी लगाने के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।

चेन्नई में खिलाड़ी लड़की के यौन उत्पीड़न मामले में स्पोर्ट्स अकादमी का कोच गिरफ्तार,बचने के लिए किया था आत्महत्या का प्रयास attacknews.in

चेन्नई 30 मई । तमिलनाडु के चेन्नई में पुलिस ने एक खेल अकादमी में लड़कियों को एथलेटिक्स का परीक्षण देने वाले कोच को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया है।

पीडिता 19 वर्षीय लड़की ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद फ्लावर बाजार महिला थाने में पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कोच ने हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है।

गिरफ्तारी के भय से कोच पी नागार्जुन (59) ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया जिसके बाद उसे कल रोयापेट्टा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रविवार को उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जहां से उसे 11 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर द्वारा ग्राहक की जमाराशि का गबन:मैनेजर ने धोखाधड़ी कर निकाले 38 लाख और अपने खाते में जमा कर लिए attacknews.in

 

हमीरपुर,30 मई । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर शहर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सहायक प्रबंधक ने धोखाधड़ी कर ग्राहकों के 38 लाख रुपये निकाल कर अपने खाते में जमा करा लिए।

मामला प्रकाश में आने पर आरोपी सहायक प्रबंधक आमिर के खिलाफ सदर कोतवाली में गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीएनबी के सहायक प्रबंध आमिर पर आरोप है कि उसने 15 दिन के भीतर धीरे-धीरे 38 लाख रुपये अपने खाते में जमा कराने के बाद दूसरे के खाते में जमा कर निकाल लिये।

निकाला गया पैसा किसी ग्राहक का था जब इस मामले की जानकारी हुई तो जांच पड़ताल की गयी।

जांच में पाया कि संबंधित ग्राहक के खाते से पैसा निकाला गया है।

धोखेबाज सहायक प्रबंधक ने गबन के बाद बैंक आना बंद कर दिया, इस मामले की रिपोर्ट बैंक के प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने सदर कोतवाली में दर्ज करायी है।

सहायक प्रबंधक द्वारा 38 लाख रुपये की धनराशि निकालने के बाद मामले में बैंक में सन्नाटा है।

कोई किसी से बात करने को तैयार नहीं है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले में तैनात दलित महिला सिपाही को ब्लैकमेल करके दरोगा का बेटा करता रहा 2 साल तक बलात्कार attacknews.in

 

इटावा , 30 मई । उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के फ्रेंड्स कालोनी में तैनात दलित महिला सिपाही के साथ दरोगा के बेटे ने ब्लैकमेल करके दुष्कर्म किया ।

एसएसपी डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि महिला सिपाही की शिकायत पर दरोगा मकान मालिक के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है।

महिला सिपाही ने पुलिस को बताया है कि आरोपी मकान मालिक के बेटे कन्हैया ने दो वर्ष पूर्व कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया था ।

आरोपी ने महिला की अश्लील तस्वीरे और वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर ली थी जिन्हें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी युवक उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा और पैसों की मांग करता रहा ।

हनीट्रेप में फंसे कमलनाध:बहुचर्चित मामले में SIT ने पूर्व मुख्यमंत्री को नोटिस जारी कर 2 जून को बयान देने और सीडी/पेनड्राइव मुहैया कराने के लिए कहा attacknews.in

इंदौर, 30 मई । बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को नोटिस जारी कर दो जून को उसके समक्ष बयान और भौतिक साक्ष्य (सीडी/पेनड्राइव) मुहैया कराने के लिए कहा है।

एसआईटी के विवेचना सहायक (निरीक्षक) शशिकांत चौरसिया की ओर से श्री कमलनाथ को एक पेज का नोटिस जारी किया गया है, जो आज मीडिया तक पहुंचा।

नोटिस के मुताबिक श्री कमलनाथ से अपेक्षा की गयी है कि वे दो जून को दोपहर 12़ 30 बजे भोपाल के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में स्थित अपने निवास पर उपस्थित होकर अधोहस्ताक्षरकर्ता (श्री चौरसिया) के समक्ष कथन और भौतिक साक्ष्य (सीडी/पेनड्राइव) एसआईटी को देने का कष्ट करें।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कल भेजे गए नोटिस में बहुचर्चित हनीट्रैप मामले की उस कथित पेनड्राइव का जिक्र किया गया है, जिसका जिक्र वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने हाल ही में 21 मई को आयोजित एक ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में किया था। नोटिस में इसी पेनड्राइव को जांच के लिये उपलब्ध कराये जाने और इसी पेनड्राइव के संबंध में कथन दर्ज कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।

नोटिस के अनुसार श्री कमलनाथ द्वारा ली गयी प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया है कि हनीट्रैप प्रकरण की सीडी/पेनड्राइव उनके पास मौजूद है। इस प्रेस कांफ्रेंस का प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया गया था और संबंधित खबरें समाचारपत्रों में प्रकाशित हुयीं।

नोटिस के अनुसार इंदौर जिले के पलासिया थाने के अपराध क्रमांक 4़05/19 के अनुसंधान में यह सीडी पेनड्राइव अत्यंत महत्वपूर्ण साक्ष्य है। इस सीडी पेनड्राइव को प्राप्त कर इस अपराध के अनुसंधान को और अधिक प्रभावशाली तथा सुदृढ़ बनाया जा सकता है। अत्यंत महत्वपूर्ण व संवेदनशील हनीट्रैप प्रकरण के संबंध में नवीन तथ्य भी ज्ञात किए जा सकते हैं। हनीट्रैप प्रकरण का अनुसंधान मध्यप्रदेश शासन द्वारा गठित एसआईटी द्वारा किया जा रहा है।

इंदौर नगर निगम के एक तत्कालीन इंजीनियर की शिकायत पर लगभग दो वर्ष पहले यहां की पलासिया थाना पुलिस ने एक प्रकरण दर्ज किया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ महिलाओं ने उनके निजी पलों का आपत्तिजनक वीडियो बनाया है और वे उन्हें ब्लैकमेल करते हुए बड़ी धनराशि की मांग कर रही हैं।

इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने इंदौर से कुछ महिलाओं और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कुछ हाईप्रोफाइल महिलाओं की गिरफ्तारी भोपाल से की गयी थी। ये लगभग छह आरोपी इंदौर जेल में बंद हैं।

मामले के खुलासे के बाद महिलाओं के पास से जब्त मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस में कथित तौर पर अनेक प्रभावशाली व्यक्तियों के आपत्तिजनक वीडियो मिलने की खबरें सामने आयी थीं।

तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस मामले का खुलासा हुआ था और उसी समय मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था।

एसआईटी की ओर से इस नोटिस को बतौर विवेचना सहायक शशिकांत चौरसिया के दस्तखत से जारी किया गया है, जो इंदौर के किशनगंज थाना के प्रभारी हैं।