मथुरा में झाड़फूंक द्वारा गांव के लोगों का इलाज करने वाले तांत्रिक ने किया इलाज के बहाने विवाहिता से बलात्कार attacknews.in

मथुरा 05 जून । उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के बरसाना क्षेत्र के एक गांव में इलाज के बहाने तांत्रिक द्वारा विवाहिता के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि तांत्रिक झाड़फूंक द्वारा गांव के लोगों का इलाज दिन में कर रहा था।

इस बीच इलाज कराने गई विवाहिता से उसने रात को आने को कहकर लौटा दिया।

गुरूवार की रात दस बजे जब महिला तांत्रिक के पास गई तो उसने इलाज के बहाने महिला का शील भंग किया।

महिला ने जब आप बीती घरवालों को बताई तो महिला की ओर से बरसाना थाने में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

भरतपुर जिले के नगला बंडा का रहनेवाला तांत्रिक नरेन्द्र दिल्ली निवासी संदीप तोमर के साथ गांव आया था।

बलात्कार करने के बाद ही वह गांव से भाग गया।

बरसाना के थानाध्यक्ष इंसपेक्टर आजादपाल सिंह ने बताया कि दो बच्चों की मां का चिकित्सकीय परीक्षण करा दिया गया है।

संदीप तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि फरार तांत्रिक की तलाश जारी है।

प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी सिपाही की लात-घूसों से जमकर पिटाई,मोटरसाइकिल से प्रेमिका के घर पहुंचा जहां बैठकर अपने प्रेमी के साथ चल दी और पहरा देने वालों ने कर दी पूजा attacknews.in

औरैया, 05 जून । उत्तर प्रदेश के महोबा जिला में तैनात एक सिपाही को प्रेमिका से मिलने औरैया आना भारी पड़ गया, जहां प्रेमिका के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जालौन जिले के माधौगढ़ निवासी सिपाही सौरभ कठेरिया छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था।

इस बीच उसने सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली प्रेमिका से फोन पर बात की और दोनों ने मिलने के लिए आज का दिन तय किया।

सिपाही तय समय पर मोटरसाइकिल से प्रेमिका के घर पहुंचा जहां प्रेमिका मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने प्रेमी सिपाही के साथ चल दी।

लेकिन दोनों को यह खबर नहीं थी कि उनकी एक-एक हरकत पर परिजनों की नजर बनी हुई है और जैसे ही सिपाही मोटरसाइकिल लेकर आगे बढ़ा तभी परिजनों ने कुछ अन्य लोगों के साथ जालौन चैराहे पर सिपाही को घेर लिया।

इसके बाद लात-घूसों से उसकी जमकर पिटाई की, इस बीच प्रेमी को बचाने के प्रयास में प्रेमिका के भी कई हाथ लग गए, तभी झगड़ा होते देख किसी ने पुलिस को फोन से सूचना दे दी।

पुलिस मौके पर पहुंचती, आरोपी मारपीट कर वहां से भाग गए।

पीड़ित सिपाही ने बताया कि हमलावर उसके गले में पड़ी सोने की चेन व पर्स में रखे 19 हजार रूपये भी पार कर ले गए।

केरल के काला धन मामले में भाजपा से जुड़े लोकप्रिय मलयालम फिल्म अभिनेता सुरेश गोपी को भी SIT नै निशाने पर लिया;कभी भी पूछताछ attacknews.in

त्रिशूर, 05 जून ।कोडकारा काला धन चोरी मामले की जांच कर रही विशेष टीम लोकप्रिय मलयालम फिल्म अभिनेता सुरेश गोपी को पूछताछ के लिए बुला सकती है।

सूत्रों ने संकेत दिया है कि जरूरत पड़ने पर सुरेश गोपी से पूछताछ की जा सकती है।

पुलिस उस समय त्रिशूर में मौजूद सभी नेताओं के बयान ले रही है, क्योंकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता और मामले के आरोपी धर्मराजन विधानसभा चुनाव के समय त्रिशूर पहुंचे थे।

विशेष टीम ने जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की हेलिकॉप्टर यात्राओं की जांच की तो सुरेश गोपी की हेलिकॉप्टर यात्रा भी सवालों के घेरे में आ गयी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के निजी सचिव दीपिन से आज यहां पुलिस क्लब में पूछताछ की गयी।

पुलिस ने सुरेंद्रन के ड्राइवर लेबिश से भी पूछताछ की।

विशेष टीम मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कोडुंगल्लूर के एस.एन. पुरम निवासी कार्यकर्ता रेजिल से भी पूछताछ कर रही है, जिसने कथित तौर पर एक आरोपी से पैसे लिए थे।

आशंका जतायी जा रही है कि लूट के बाद फरार हुए गैंग ने रेजिल से मदद मांगी।

उसका एक आरोपी रंजीत से करीबी संपर्क में था।

पता चला है कि उन्होंने रेजिल को उनकी मदद के लिए तीन लाख रुपये दिये।

राजमार्ग पर हुई डकैती का खुलासा तब हुआ, जब पार्टी के दो कार्यकर्ताओं ने अप्रैल में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि कुछ लोगों ने उनके वाहन को रोक कर उससे 3.5 करोड़ रुपये लूट लिए।

आरोप है कि यह पैसा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी उम्मीदवारों को बांटने के लिए लाया गया था।

भाजपा की त्रिशूर इकाई के अध्यक्ष के. के. अनीश कुमार से शुक्रवार को पूछताछ की गयी।

मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

केरल भाजपा अध्यक्ष को कालाधन मामले में फंसाने की विजयन सरकार की तैयारी:SIT ने के. सुरेंद्रन के सचिव और चालक से पुलिस क्लब में पूछताछ की attacknews.in

त्रिशूर 05 जून । कोडकारा काला धन मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के सचिव और चालक से शनिवार को यहां पुलिस क्लब में पूछताछ की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने श्री सुरेंद्रन के सचिव दीपिन को दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद रिहा कर दिया और उनके चालक लिबेश से भी दीपिन के साथ दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गयी।

दोनों ने स्वीकार किया कि वे आरोपी धर्मराजन को जानते हैं और चुनाव के दौरान उन्होंने उनसे कई बार संपर्क साधा था।

पुलिस टीम ने कोडुंगल्लूर के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक कार्यकर्ता रिजिल से डकैती गिरोह के मुख्य आरोपी रंजीत को कथित रूप से मदद मुहैया कराने के सिलसिले में भी पूछताछ की।

विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार आने वाले दिनों में श्री सुरेंद्रन सहित भाजपा के और नेताओं को तलब किया जाएगा।

इससे पहले, एसआईटी ने हाल ही में संपन्न चुनाव के दौरान हवाला के जरिये राज्य में लाये गये करीब 3.5 करोड़ रुपये के संबंध में कुन्नमकुलम निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के. के. अनीश कुमार और भाजपा के आयोजन सचिव एम गणेश, राज्य कार्यालय सचिव जी. गिरीश सहित अन्य राज्य के नेताओं से भी गवाही ली थी।

एसआईटी को जानकारी मिली थी कि यह धन भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए लाया गया था।

पुलिस ने उत्तरी मालाबार के विभिन्न जिलों में आरोपियों और उनके दोस्तों के घरों पर छापेमारी की और तीन अप्रैल को कोडकारा में एक गिरोह द्वारा एक वाहन को लूटकर चुराये गये लगभग 1.25 करोड़ रुपये बरामद किए।

गरीब परिवार की बच्चियों को शादी का झांसा, रुपये का प्रलोभन देकर अन्य राज्यों में ले जाकर बेचने वाले अंतर प्रांतीय मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़,8 सदस्य गिरफ्तार attacknews.in

 

दुमका, 04 जून । झारखंड में दुमका जिला पुलिस ने गरीब परिवार की बच्चियों को शादी का झांसा और रुपये का प्रलोभन देकर अन्य राज्यों में ले जाकर बेचने वाले अंतर प्रांतीय मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ कर आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र सहित अन्य ग्रामीण इलाकों से मानव तस्करों द्वारा निर्धन परिवार की बच्चियों को रुपये और शादी का झांसा देकर अन्य राज्यों में बेचने की लगातार शिकायतें मिल रही थी।

इस सूचना पर पुलिस की विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गयी।

इसी क्रम में पुलिस टीम ने दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र में परिवार की बच्चियों को रुपए और शादी का प्रलोभन देकर उत्तर प्रदेश हरियाणा ओर मध्य प्रदेश आदि राज्यों में ले जाकर मानव तस्करी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

श्री कुमार ने बताया कि मानव तस्करी में सहयोगी का काम करने वाले झारखंड के दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़तल्ला निवासी आनंद पाल के साथ उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के ऐट थाना के पोचखरा के राजेंद्र सिंह, जखोली के हमीद, चमारी के रघुनाथ सिंह, केलिया थाना के कमतरी पहाड़पुर के रामरुप, थाना कोतवाली जालौन के सानू अली झांसी जिले के ऐरज थाना के बेहतर कुड़री के सोमनाथ और मध्य प्रदेश के भिंड जिले के असवार थाना के बरहा गांव निवासी लखन जाटव समेत आठ मानव तस्कर शामिल है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मानव तस्करी में संलिप्त गिरफ्तार अंतरप्रांतीय मानव तस्कर गिरोह के सदस्यों के पास से तलाशी के दौरान 80 हजार रुपए नगद, कई बच्चियों और उनके परिवार का आधार कार्ड, मोबाइल एवं एक वाहन बरामद किया गया है।

उन्होंने आमलोगों से इन मानव तस्करों के किसी तरह के प्रलोभन से बचने और शादी का झूठा दिलासा देकर यहां की बच्चियों को अन्यत्र बेचने से बचाने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त कोई भी अनजान व्यक्ति गांव में दिखे तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें जिससे यहां की बच्चियों के जीवन की रक्षा की जा सके।

उत्तर प्रदेश STF ने प्रतापगढ़ में आभूषण की दुकान में  दिन दहाड़े ₹ 90 लाख की डकैती घटना का 18वां आरोपी मास्टर माइन्ड शाहिद बाबा गिरफ्तार attacknews.in

 

प्रतापगढ 04 जून । उत्तरप्रदेश में प्रतापगढ़ शहर के श्याम बिहारी गली में सराफा व्यापारी की दूकान से 90 लाख रुपए के आभूषण की डकैती के अंतिम आरोपी शाहिद अली को एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने गुरुवार की रात को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

उस पर पचास हजार रूपए का इनाम घोषित था । डकैती में कुल १८ आरोपी चिन्हित किए गए थे जिनमें 17 को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है ।

पुलिस के अनुसार शाहिद प्रतापगढ के जेठवारा के काछा गांव का निवासी है। इसने फरारी के दौरान अन्य आरोपियों को अंडरग्राउंड होने में मदद करने व लूट के जेवरात बेचने में मदद की थी

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने प्रतापगढ़ में आभूषण की दुकान में 7 जनवरी 2021 में दिन दहाड़े पड़ी 90 लाख की डकैती की सनसनीखेज घटना के मास्टर माइन्ड शाहिद बाबा को 3 जून 2021 को गिरफ्तार कर लिया है। अन्तप्रान्तीय सुपारी किलर शाहिद बाबा पर 50 हजार का ईनाम रखा गया था।

एसटीएफ प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अन्तप्रान्तीय सुपारी किलर 50 हजार के इनामी शाहिद अली उर्फ बाबा को गुरुवार को करीब साढ़े 12 बजे भूपियामऊ लालगंज मार्ग से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया। वहां वह कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा था।

शाहिद प्रतापगढ़ कोतवाली नगर क्षेत्र में इसी साल जनवरी में श्याम बिहारी गली में दिन दहाड़े ज्वैलर्स की दुकान में पड़ी 90 की सनसनीखेज डकैती की घटना का मास्टर माइन्ड है।

जेठवारा इलाके के काछा भडरा निवासी शाहिद अली उर्फ बाबा के कब्जे से तमन्चा और कारतूस तथा मोबाइल बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि कोतवाली प्रतापगढ़ में दर्ज ज्वैलर्स दुकान की डकैती की घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों एवं टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।निर्देश के क्रम में प्रयागराज एसटीएफ की फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक के नवेन्दु कुमार के पर्यवेक्षण में टीम अभिसूचना संकलन की कार्यवाही कर रही थी।

प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को प्रयागराज फील्ड इकाई की एक टीम प्रतापगढ़ के कोतवाली नगर क्षेत्र में आपराधिक अभिसूचना संकलन में मामूर थी।

इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि ज्वैलर्स की दुकान में हुई 90 लाख की डकैती का मास्टर माइन्ड 50 हजार का इनामी अपराधी शाहिद अली उर्फ बाबा पुलिस से बचकर भागने की फिराक में भूपियामऊ लालगंज मार्ग पर किसी सवारी गाड़ी का इन्तजार कर रहा है।

सूचना पर एसटीएफ की टीम बताए स्थान पर पहुंची और बल प्रयोग कर उसे गिरफ्तार कर लिया ।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश शाहिद अली ने बताया कि लूट की घटना में शामिल शेबु, शुभम, इरशाद उर्फ गुड्डू और नावेद से उसने सम्पर्क किया था। लूट का सोना बिकवाने के लिए उसने नावेद से मिलकर लूट का सोना बिकवाया था और जो रुपए मिले आपस में सभी लोगों ने बांट लिये।

उसके बाद शेबू और शुभम को उसने वापी, गुजरात में किराये का कमरा दिलाया, जहॉ वह लोग छिपकर रहने लगे। बाद में धीरे-धीरे उसे छोड़कर सभी लोग पकड़े गये। उसे फरवरी में पता लगा कि उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का पुरस्कार किया गया है।

उसके बाद वह गुजरात, मुम्बई, दिल्ली, में छिप-छिप कर रहने लगा। इस बीच मैं घर आया था तथा लाकडाउन समाप्त होने के बाद पुन: गुजरात भागने की फिराक में था कि पकड़ा गया। प्रवक्ता के अनुसार इस बदमाश के खिलाफ गुजरात और प्रतापगढ़ के विभिन्न थानों में दस से अधिक गंभीर धाराओं में मामले दर्ज है।

महाराष्ट्र पुलिस ने पश्चिम बंगाल में बम विस्फोट करने वाला मलिक फकीर मीर उर्फ नेया को ठाणे से किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे, 04 जून । महाराष्ट्र पुलिस ने पश्चिम बंगाल में बम विस्फोट मामले में वांछित 50 वर्षीय आरोपी को शुक्रवार को यहां गिरफ्तार किया।आरोपी का नाम मलिक फकीर मीर उर्फ नेया है।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) ए. टी. कदम ने यूनीवार्ता को बताया कि विस्फोट के बाद आरोपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती थाने में मामला दर्ज किया गया था।

ठाणे अपराध शाखा ने एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के आस-पास जाल बिछाया।

आज लगभग सवा दस बजे आरोपी इलाके में आया जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

आरोपी वर्तमान में नवी मुंबई के तलोजा में रह रहा था।

श्री कदम ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया गया है।

अपराध शाखा के अधिकारी प्रफुल जाधव ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण आरोपी ने तीन अन्य लोगों के साथ पिछले साल 31 मार्च को बरुईपुर इलाके में अपने दुश्मन के घर पर बम विस्फोट किया था।

विस्फोट में कुल पांच लोग घायल हुए थे।

मलिक की गिरफ्तारी के बाद भी एक आरोपी अभी भी फरार है।

भामाशाह कार्ड बनवाने गई युवती के साथ ग्राम पंचायत भवन में कर्मचारी ने दिनदहाड़े कर दिया बलात्कार, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण attacknews.in

श्रीगंगानगर 04 जून । राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में नई मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में एक ग्राम पंचायत भवन में विवाहित युवती से दुष्कर्म किए जाने की घटना उजागर हुई है।

थाना प्रभारी धर्मपालसिंह शेखावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 25 वर्षीय पीड़िता द्वारा आज अपने पति के साथ थाने में आकर दी गई रिपोर्ट के आधार पर ग्राम पंचायत भवन में ई-मित्रा केंद्र में काम करने वाले एक अस्थाई कर्मचारी गणपतराम पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।

पीड़िता ने बताया है कि वह एक माह पहले दो मई को भामाशाह कार्ड बनवाने के संबंध में ग्राम पंचायत भवन में गई थी।

वहां ई मित्र केंद्र में काम करने वाले गणपत ने दोपहर का समय होने और पंचायत भवन में उसके अलावा कोई और नहीं होने का फायदा उठाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया।

पीड़िता के मुताबिक इसी दौरान उसका पति भी वहां आ गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले को लेकर पहले गांव में पंचायत होती रही।पंचायत में मामला नहीं सुलटा तो पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दे दी।धारा 376 अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।पीड़िता का मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है।

ईडी ने उर्वरक घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले और 685 करोड़ रुपए की रिश्वत की जांच में राजद नेता, राज्यसभा सदस्य अमरेंद्र धारी सिंह को गिरफ्तार attacknews.in

 

नयी दिल्ली, तीन जून । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित उर्वरक घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले और 685 करोड़ रुपए की रिश्वत के मामले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं राज्यसभा सदस्य अमरेंद्र धारी सिंह को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि 61 वर्षीय सांसद और कारोबारी सिंह को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की धाराओं के तहत यहां डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि सिंह को हिरासत में कब लिया गया।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) 2007-14 के बीच इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी और इंडियन पोटाश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक परविंदर सिंह गहलोत के प्रवासी भारतीय बेटों तथा अन्य द्वारा विदेशी आपूर्तिकर्ताओं से कथित तौर पर 685 करोड़ रुपए का अवैध कमीशन हासिल करने के मामले की जांच कर रहा है। इन लोगों पर अगस्तावेस्टलैंड मामले में आरोपी राजीव सक्सेना की मदद से हुए लेन-देन के जरिए यह कमीशन लेने का आरोप है।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसा कहते हैं कि सिंह इस मामले में संलिप्त फर्म ‘ज्योति ट्रेडिंग कॉरपोरेशन’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं।

उन्होंने बताया कि धनशोधन के संबंध में उनकी भूमिका ईडी की जांच के दायरे में है और अदालत से उनकी हिरासत हासिल करने के बाद एजेंसी उनसे आगे पूछताछ करेगी।

अधिकारियों ने सीबीआई की प्राथमिकी का अध्ययन किया, जिसके बाद ईडी का मामला दर्ज किया गया। सीबीआई ने इस मामले में पिछले महीने कम से कम एक दर्जन स्थलों पर छापे मारे थे।

सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि लेन-देन में एक जटिल नेटवर्क के जरिए उर्वरकों और कच्ची सामग्रियों के आपूर्तिकर्ताओं से कमीशन लिया गए।

एजेंसी के मुताबिक अवस्थी और गहलोत को दिए गए कमीशन को छिपाने के लिए कंसल्टेंसी समझौतों की आड़ में घुमावदार रास्तों से ये अवैध लेन-देन किए गए। गहलोत ने कथित तौर पर बढ़ी हुई कीमतों पर उर्वरकों और कच्ची सामग्रियों का आयात किया।

अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में रिश्वत भेजने के लिए कथित तौर पर इसी तरह के तौर-तरीके का इस्तेमाल किया गया था जिसमें सक्सेना के खिलाफ जांच चल रही है।

इफको कई राज्यों में काम करने वाली सहकारी कंपनी है, जबकि आईपीएल उसकी एक अनुषंगी है जो उन उर्वरकों की आपूर्ति करती है जिनकी कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार सब्सिडी देती है।

सीबीआई का आरोप है कि 2007-14 के बीच ऊंची सब्सिडी हासिल करने के लिए अवस्थी और गहलोत ने एक आपराधिक साजिश के तहत विभिन्न विदेशी आपूर्तिकर्ताओं से बढ़ी हुई कीमतों पर उर्वरकों का आयात किया जिनमें दोनों के कमीशन शामिल थे।

सीबीआई के मुताबिक कमीशन के पैसे अमेरिका में रहने वाले अवस्थी और गहलोत के बेटों और अन्य आरोपियों के जरिए भारत से बाहर भेजे गए।

प्राथमिकी के मुताबिक सक्सेना और उसके सहयोगियों ने अपने समूह की कंपनियों के खाते और जैन, गहलोत के बेटे विवेक, अवस्थी के बेटे अमोल एवं ए डी सिंह के निजी खातों में 60 रुपए प्रति डॉलर की लेन-देन दर पर करीब 685 करोड़ रुपए (11.43 करोड़ डॉलर) का अवैध कमीशन हासिल किया।

प्राथमिकी में कहा गया कि जानकारी मिली है कि रिश्वत के पैसे यू एस अवस्थी के बेटों अमोल अवस्थी एवं अनुपम अवस्थी और परविंदर सिंह गहलोत के बेटे विवेक गहलोत को मिले। तीनों अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीय हैं।

सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया है कि अमोल अवस्थी एवं अनुपम अवस्थी और विवेक गहलोत को उनके स्वामित्व वाली कंपनियों के खातों में या नकदी के रुप में जैन के रेयर अर्थ ग्रुप के जरिए करीब 8.02 करोड़ डॉलर (करीब 481 करोड़ रुपए) और बाकी 3.41 करोड़ डॉलर (करीब 204 करीब रुपए) मिले।

महाराष्ट्र  पुलिस ने तमिल और अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्रियों को सेक्स रैकेट अड्डे से किया गिरफ्तार,2 महिलाओं समेत 3 लोगों की गिरफ्तारी attacknews.in

 

ठाणे 03 जून ।महाराष्ट्र में ठाणे की पुलिस ने तमिल और अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी दो अभिनेत्रियों को देहव्यापार से मुक्त करा लिया और इस मामले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुंबरा के अमृत नगर की एक महिला देहव्यापार की दलाल के रूप में शहर के नौपाड़ा इलाके में एक आवास से यह धंधा किये जाने की पुलिस को सूचना मिली थी।

पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से एक डमी ग्राहक वहां भेजा , जिसने महिला से मॉडल अथवा ऑर्केस्ट्रा आर्टिस्ट लड़की और फिल्म अभिनेत्री की मांग की। महिला ने इसके लिए प्रत्येक को दो लाख रूपये देने की बात कही और मोलभाव के बाद वह 1.80 लाख रूपये के लिए राजी हुई।

आरोपी महिला ने गोरेगांव निवासी विशाल उर्फ सुनील कुमार उत्तमचंद के जरिए बुधवार को नौपाड़ा में एक अन्य महिला के आवास पर दो अभिनेत्रियों को बुलवाया।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 370(2),(3) और अन्य संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज किया है।

इसी दौरान पुलिस ने वहां छापा मारकर पीडि़तों को बचाया तथा दो महिलाओं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2,14,015 रुपए नकद और महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

पूछताछ में पता चला है कि तीनों आरोपियों अभिनेत्रियों और मॉडल लड़कियों को अच्छे पैसे का लोभ देकर देहव्यापार में ढकेलते रहे हैं। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 370(2),(3) और अन्य संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज किया है।

उत्तराखंड के रामनगर में पुलिस ने सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर चार महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया attacknews.in

 

नैनीताल, 03 जून । उत्तराखंड के रामनगर में पुलिस ने बुधवार देर रात को अनैतिक देह व्यापार (सैक्स रैकेट) का भंडाफोड़ कर चार महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

रामनगर थाना में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल ने बताया कि चोरपानी क्षेत्र में लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी।

क्षेत्र के लोगों की ओर से पुलिस में इस मामले की मौखिक शिकायत की गयी थी।

लोगों का आरोप था कि इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है।

इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो शिकायत सही निकली।

आरोपियों को पकड़ने के लिये एसओजी और पुलिस की एक टीम का गठन किया गया।

टीम ने पहले ग्राहक बनकर सैक्स रैकेट चलाने वाले सरगना रोहित और शंकर से बात की और पांच हजार रुपये में मामला तय हो गया।

इसी दौरान देर रात पुलिस की दूसरी टीम ने मौके पर छापा मारकर कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार लोगों में रोहित और शंकर के अलावा हर्षित, मुनीष तथा इरशाद शामिल हैं।

इनके अलावा इस धंधे में शामिल चार महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है।

सभी काशीपुर और चोरपानी क्षेत्र की रहने वाली हैं।

पुलिस को पता चला कि आरोपी ग्राहक से 2500 रुपये वसूलते थे और उस राशि का बराबर बांट लेते थे।

पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है।

राजस्थान में आठ वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार, आरोपी फरार attacknews.in

अलवर 03 जुन । राजस्थान में अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र में एक आठ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार बच्ची के पिता ने रिपोर्ट में लिखा है कि एक जून की सुबह वह किसी कार्य से घर से बाहर गया हुआ था और उसकी पत्नी जंगल में लकड़ी लेने चली गई थी।इसी दौरान घर में उसका दस वर्षीय पुत्र एवं आठ वर्षीय बच्ची अकेले थे।

इस दौरान पड़ोसी युवक मलकीत सिंह दीवार कूदकर घर में घुस गया।घर मे मौजूद पुत्र को मारपीट कर घर से भगा दिया और बेटी को रसोई में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीना मोके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

पीड़ित बच्ची के पिता ने पड़ोसी युवक मलकीत जाति ओढ़ निवासी हाजीपुर थाना नौगांवा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने बच्ची का रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया है और पीड़ित बच्ची के बयान दर्ज किए गए है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पाकिस्तान से भारत में नशीले पदार्थों की तस्करी: राजस्थान खाजूवाला सैक्टर में बीएसएफ ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा से पौने तीन अरब रुपए की हेरोइन बरामद की attacknews.in

श्रीगंगानगर, 03 जून । राजस्थान के बीकानेर जिले में खाजूवाला सैक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर करीब पौने तीन अरब रुपए की हेरोइन बरामद की है।

बल को बुधवार देर रात यह बड़ी सफलता मिली, जब पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में फैंकी गई हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद हुई। देर रात लगभग डेढ बजे खाजूवाला सैक्टर की बंधली पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने तारबंदी पर कुछ संदिग्ध हलचल देखी।

मुस्तैद जवानों ने तारबंदी के उस पार दिखाई दे रहे संदिग्ध व्यक्तियों को ललकारा। संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे तो जवानों ने उन पर फायरिंग भी की लेकिन पाकिस्तानी तस्कर वापस भाग जाने में कामयाब हो गए।

इस खेप को लेने आए भारतीय क्षेत्र के कोई संदिग्ध तस्कर भी पकड़ में नहीं आए लेकिन बीएसएफ को तारबंदी के समीप सीमा पार से फेंके गए हेरोइन के 54 पैकेट मिले हैं।

प्रत्येक पैकेट में लगभग एक किलो हेरोइन लगती है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 54 किलो इस हेरोइन की कीमत 275 करोड़ आंकी जा रही है।

राजस्थान में पाकिस्तान से लगती सीमा पर बीएसएफ द्वारा हाल के वर्षों में पाक तस्करों की हेरोइन तसकरी को नाकाम करते हुए लगभग पौने तीन अरब की हेरोइन बरामद करने की यह सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही बीकानेर से बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और बीएसएफ की खुफिया शाखा जी-ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आगे इस मामले की जांच के लिए जोधपुर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम को बुलाया गया है।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार कल रात सीमावर्ती खाजूवाला इलाके में जबरदस्त आंधी तूफान का मौसम था। इसी का फायदा उठाते हुए पाक तस्कर उन्हें नशे की इस बड़ी खेप को भारतीय सीमा तस्करों तक पहुंचाने की कोशिश की।

भारतीय क्षेत्र में इस खेप को लेने आये तस्करों को पकड़ने के लिए रात को ही आसपास की ढाणियों तथा खाजूवाला कस्बे तक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। हेरोइन बरामदगी के इस बड़े मामले की जांच के लिए

एनसीबी के जोधपुर मुख्यालय से एक टीम रवाना हो गई ।

SIT द्वारा बयान लेने से पहले ही मप्र से बाहर चले गये कमलनाथ:हनी ट्रैप की फांस में मध्य प्रदेश की कई नामी हस्ती, गिरोह ऐसे बनाते थे शिकार attacknews.in

भोपाल, 02 जून । बहुचर्चित हनीट्रैप मामले की जांच करने वाले मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सदस्य आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के निवासस्थान पर नहीं पहुंचे।

दरअसल श्री कमलनाथ की ओर से उनके अधिवक्ता ने कल ही एसआईटी को सूचित कर दिया कि श्री कमलनाथ निर्धारित समय दो जून को भोपाल में नहीं रहेंगे। इसलिए एसआईटी के सदस्य इंदौर से यहां नहीं आए। श्री कमलनाथ ने हाल ही में मीडिया के समक्ष हनीट्रैप से संबंधित पेनड्राइव की उपलब्धता के बारे में बयान दिया था।

हनी ट्रैप की फांस में मध्य प्रदेश की कई नामी हस्ती, गिरोह ऐसे बनाते थे शिकार

मामले की जांच कर रहे अधिकारी की मानें तो यह देश का सबसे बड़ा ब्‍लैकमेलिंग सेक्‍स स्‍कैंडल हो सकता है।

मध्य प्रदेश एक बार फिर से सुर्खियों मेंआया था जब मामला हनी ट्रैप का उजागर हुआ जिसकी जद में बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता, साथ ही कई अधिकारी भी शामिल हैं . हालांकि मामला उजागर होने के बाद से सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी दल बीजेपी दोनों एक दूसरे पर हनी ट्रैप गैंग द्वारा फंसाने का आरोप लगाते रहे।

वहीं मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने 23 सितंबर 2019 को इस केस की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दिया ।

क्या है मामला?

एमपी पुलिस एटीएस और इंदौर सिटी क्राइम ब्रांच ने मिलकर 18 और 19 सितंबर 2019 की रात संयुक्त ऑपरेशन चलाया था।इस ऑपरेशन में पांच महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से कई घंटों की वीडियो रिकॉर्डिंग बरामद हुई थी।इसके अलावा उनके पास से 14 लाख नकद और स्पाई कैमरे भी मिले।गिरोह की पांच महिलाओं समेत छह सदस्यों को भोपाल और इंदौर से गिरफ्तार किया गया था।

बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के कई इलाक़ों की पांच महिलाओं ने हनी ट्रैप रैकेट शुरू किया था।इस रैकेट का मुख्य उद्देश्य सीनियर अफ़सरों और राजनेताओं को फंसाना था।इतना ही नहीं इस रैकेट ने कई राजनेताओं और अफ़सरों की सीडी बनाकर उनसे करोड़ों रुपये वसूले हैं।

कांग्रेस नेता ने बीजेपी कार्यकर्ता पर लगाया आरोप

हनी ट्रैप के खुलासे के बाद से मध्य प्रदेश में सियासी भूचाल आया हुआ है।कांग्रेस ने हनी ट्रैप की मुख्य आरोपी श्वेता जैन की तस्वीर जारी की,यह तस्वीर विधानसभा कैंपेन की मालूम हो रही है. मंच पर बीजेपी के नेता भी बैठे हैं. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली भी दिख रहे हैं. ये तस्वीर मध्य प्रदेश के खुरई विधानसभा क्षेत्र की है।

वहीं एक दूसरी तस्वीर भी जारी की गई है जिसमें श्वेता जैन सड़क पर बीजेपी का प्रचार करती दिख रही हैं।

कांग्रेस के मुताबिक श्वेता जैन 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्टार प्रचारक थीं। हालांकि बीजेपी अब इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है।

शारीरिक संबंध बनाकर लड़की करती थी ब्लैकमेल

पुलिस जांच में पता चल रहा है कि यह रैकेट बड़ी हस्तियों को टारगेट करता था।फिर उनके साथ गिरोह की लड़कियां शारीरिक संबंध बनाती थी।बाद में उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। SIT प्रमुख और एडीजी (काउंटर इंटेलीजेंस) संजीव शमी ने इंदौर पहुंचकर छात्रा मोनिका से करीब चार घंटे पूछताछ की थी।

पलासिया के तत्कालीन थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया और एसआइ बलराम सिंह रघुवंशी ने भी पीड़ित छात्रा मोनिका को थाने बुलाया. बाद में उसे SIT प्रमुख के पास ले जाया गया था ।

देर रात होती थी वाट्सएप कॉलिंग

सूत्रों के अनुसार पूछताछ में मोनिका ने आरती और श्वेता के बारे में सारी जानकारी दी. उसने यह भी बताया कि इन दोनों के कई नेताओं और अधिकारियों से संबंध रहे हैं. दोनों देर रात तक वाट्सएप कॉलिंग करती थीं. और कई अन्य लोगों को अश्लील फोटो और वीडियो भेजती थी. मोनिका ने कुछ होटल और रेस्तरां के नाम भी बताए हैं, जहां आरती और श्वेता क्लाइंट के साथ मीटिंग करती थीं।

इससे पहले पुलिस मुख्यालय ने संजीव शमी को SIT प्रमुख नियुक्त किया था, पद संभालते ही उन्होंने आरोपित श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन, बरखा भटनागर, आरती दयाल, अभिषेक और ओमप्रकाश के विरुद्ध दर्ज मानव तस्करी केस की जानकारी मंगवाई थी।

गंभीर है केस

SIT प्रमुख संजीव शमी ने कहा था कि केस की गंभीरता को देखते हुए एसआइटी गठित की गई है. उच्च अधिकारी ‘कॉम्प्रोमाइज’ कर रहे हैं, मतलब मामला गंभीर है।केस को देखते हुए एसआईटी में वरिष्ठ अधिकारियों को जगह दी गई है।

उन्होंने कहा था कि पूछताछ जैसे-जैसे पूरी होती जाएगी संलिप्त लोगों का नाम सामने आता जएगा।

एसआइटी इस केस को डील करने के लिए आम लोगों से भी मदद मांग रही है। वो लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर किन्हीं के पास मामले से जुड़ी कोई जानकारी है तो वे ई-मेल कर सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखे जाने का भरोसा भी दिया गया है।

देश का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल

मामले की जांच कर रहे अधिकारी की मानें तो यह देश का सबसे बड़ा ब्‍लैकमेलिंग सेक्‍स स्‍कैंडल हो सकता है। हनीट्रैप गिरोह से जब्त किए गए मेमोरी कार्ड और फोनों से फोटो और विडियो निकालने के लिए फरेंसिक टीम ओवरटाइम करता रहा ।

अधिकारियों के मुताबिक इस केस में अबतक 4 हज़ार से ज्यादा फाइलें मिलीं हैं और ये संख्या 5 हज़ार से ऊपर भी जा सकती है।।मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस स्कैंडल में शामिल कुछ लड़कियों की उम्र 18 साल है. ये लड़कियां भोपाल के एक चर्चित क्‍लब में जाती थीं।वरिष्‍ठ नौकरशाह और अधिकारी उनके लिए कमरे बुक करते थे।

अधिकारियों के मुताबिक क्‍लब से चेक इन रजिस्‍टर गायब हैं और जिन रिकोर्ड्स में लड़कियों की तस्वीर है उससे भी छेड़छाड़ की गई है।

राजस्थान में धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार बाबा ने पुलिस थाना में 80 गोलियां निगल ली;पुलिस वालों के हाथ-पैर फूले attacknews.in

श्रीगंगानगर 02 जून । राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा पुलिस द्वारा लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक ढोंगी बाबा महेश कुमार ब्राह्मण (32) ने पुलिस थाना परिसर में खुदकुशी करने के इरादे से एक साथ 80 गोलियां निगल लीं, जिससे उसकी हालत खराब हो गई।

बाबा को तड़पते और बेहोश होते देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए।उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से हनुमानगढ़ रैफर कर दिया गया।

उपचार के बाद बाबा की हालत में सुधार बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने उस पर थाना परिसर में ही आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

थाना प्रभारी इंद्रकुमार ने बताया कि महेश डिप्रेशन का मरीज है।डिप्रेशन की दवाइयां वह अपने साथ रखता है।दो-तीन घंटे बाद कोई ना कोई गोली का सेवन करना होता है।

गिरफ्तार किए जाने पर इस बीमारी को देखते हुए दवाइयों का डिब्बा उसके पास ही रहने दिया गया था।
कल शाम को महेश ने थाना परिसर में ही अपने डिब्बे में से पैनिटोयन की 70 और अल्ट्रासेड की 10 गोलियां एक साथ निगली ली।

थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को इसका पता चला जब वह बेहोश होकर गिर गया और तड़पने लगा।

महेश को तत्काल पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देकर डॉक्टरों ने हनुमानगढ़ कर दिया।

महेश कुमार के खिलाफ पीलीबंगा के एक किसान एवं व्यापारी अनिल जाट ने 4-5 रोज पूर्व 23 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था।