ग्रामीण बैंक के मैनेजर ने लिंक फेल के बहाने लाखों रुपए का गबन कर लिया,करीब 1 साल में ग्राहकों के खाते से अपने रिश्तेदारों में खाते में रुपए का कर दिया हस्तांतरण attacknews.in

बक्सर, 07 जून । बिहार के बक्सर जिले में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की आशा पड़री शाखा के प्रबंधक ने लिंक फेल के बहाने एक करोड़ रुपए से अधिक का गबन कर लिया।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शाखा प्रबंधक रविशंकर कुमार ने करीब एक साल में ग्राहकों के खाते से अपने रिश्तेदारों में खाते में रुपए का हस्तांतरण किया।

एसएमएस से जब इसकी जानकारी ग्राहक को होती थी तब वह लिंक फेल होने की बात कहकर ग्राहक को घर भेज देता था।

इसके बाद एक-दो दिनों में ग्राहक के खाते में रुपए किसी तरह से पैसा डाल देता था।

श्री सिंह ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए प्रबंधक ने पूछताछ में रुपये गबन की बात को स्वीकार कर लिया है. पूछताछ के दौरान उसने एक करोड़ नौ लाख रुपये गबन की बात कबूली है।

वहीं, पुलिस ने करीब 63 लाख रुपये फ्रीज किये है।

साथ ही 82 हजार रुपये बरामद किया है।

पूछताछ के बाद बैंक मैनेजर को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने कई अन्य खातों को फ्रीज किया है जिसमें एक खाता एक शिक्षक का है।

इसमें लगभग 40 लाख रुपये हैं वहीं, अन्य कई उसके रिश्तेदारों के खाते सीज किये गये है।

मामले में कई अन्य लोगों से पूछताछ किया जा रहा है।

इससे पूर्व कई ग्राहकों से शिकायत मिलने के बाद बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि शाखा प्रबंधक ग्राहकों के रुपए की हेरा फेरी करता है।

इसके बाद बैंक की ओर से 31 मई को रविशंकर कुमार को निलंबित कर दिया गया।

आगे की जांच की गई तो खुलासा हुआ कि तीन लोगों के खाते से करीब एक करोड़ से अधिक की राशि बैंक प्रबंधक ने अपने पिता, पत्नी और एक रिश्तेदार के खाते में हस्तांतरित किया है।

इस सिलसिले में तीन जून को प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसी बीच पांच जून की रात बैंक मैनेजर को पटना से गिरफ्तार किया गया।

मध्यप्रदेश पुलिस ने सेंधवा में कनाडा निवासी व्यक्ति द्वारा दी गयी हत्या की सुपारी के उद्देश्य से खरीदी गयीं 16 देशी पिस्तौलों के साथ 1 शूटर समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार attacknews.in

बड़वानी, 6 जून । मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा शहर थाना क्षेत्र के बाहरी इलाके में पुलिस ने कनाडा निवासी व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर दी गयी हत्या की सुपारी के उद्देश्य से खरीदी गयीं 16 देशी पिस्तौलों के साथ एक शूटर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

बड़वानी के पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने आज शाम सेंधवा में पत्रकारों से चर्चा में बताया कि हरियाणा के सिरसा जिले के जगमीत सिंह, जगसीर सिंह उर्फ जग्गा, दिनेश गरुवा और राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र के शार्प शूटर अरुण तावनिया को 16 देशी पिस्तौलौं के साथ गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कल सेंधवा शहर के बाहरी इलाके वरला मार्ग पर सेंधवा शहर, सेंधवा ग्रामीण, तथा वरला थाना पुलिस के संयुक्त बल ने आरोपियों की कार को घेराबंदी करके रोका था।

कार से उतर कर फरार हो रहे चारों आरोपियों को बड़वानी जिले के वरला थाना क्षेत्र के उमरठी से खरीदे गए 16 देसी पिस्तौलौं के साथ हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी 35 वर्षीय जगमीत सिंह ने बताया कि वह रांची के रामगढ़ स्थित सिख रेजीमेंट में प्रधान आरक्षक के रूप में काम करता था।

उसका एक रिश्तेदार जंग बहादुर कनाडा में रहता है।

उसके और जंग बहादुर के रिश्तेदार एवं ग्राम प्रधान की 2019 में प्रदीप सिंह द्वारा करवाई गई थी।

इस हत्या का बदला लेने के सिलसिले में जंग बहादुर द्वारा उसे प्रदीप सिंह की हत्या करने की सुपारी दी गई थी।

इसी के उद्देश्य से वह हथियार खरीद कर वापस जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि सारे आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड तलाशे जा रहे हैं।

सेंधवा शहर थाने के नगर निरीक्षक बलदेव मुजालदा ने बताया कि जगमीत सिंह 2019 में प्रदीप सिंह द्वारा उसके रिश्तेदार ग्राम प्रधान की हत्या कराए जाने के उपरांत सेना से भाग गया था।

इसके चलते उसे भगोड़ा घोषित किया गया था।

इसके बाद उसने प्रदीप सिंह पर हमला बोल दिया था, जिसके चलते राजस्थान के बीकानेर जिले के भादरा में उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था।

इसी दौरान जेल में उसकी मुलाकात अरुण से हुई थी।

उन्होंने बताया कि फिलहाल जगमीत सिंह पैरोल पर था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज एक अन्य घटना में शिवपुरी जिले में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक के पुत्र अनिल शर्मा और एक अन्य सागर सिंह को सेंधवा के समीप चार पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि पिछले 5 दिनों में पुलिस ने 25 देशी पिस्तौलें बरामद कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने स्वीकार किया कि वर्षों से हथियार निर्माण के लिए पूरे भारत में कुख्यात उमरठी हथियार बनने और बिकने की प्रक्रिया पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है।

उन्होंने हथियार निर्माता सिकलीगरों को मुख्यधारा में लाने के लिए समग्र और ठोस योजना की आवश्यकता जताई।

शादी के समय दुल्हन अपने दोस्त के बिना रह नहीं पाई और सात फेरे के पहले ही किसी बहाने रफूचक्कर होकर दोस्त के घर पहुंचकर छुप गई attacknews.in

जौनपुर, 06 जून ।शादी के समय दुल्हन अपने दोस्त के बिना रह नहीं पाई और सात फेरे के पहले ही किसी बहाने रफूचक्कर होकर दोस्त के घर पहुंचकर छुप गई,आनन-फानन में ढूंढा-ढांडी के बाद हाथ लगी दुल्हन बहुत मनुहार के बाद सात फेरे लेने को तैयार हुई।

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के एक गांव में शनिवार की रात शादी के दौरान फिल्मी अंदाज में दुल्हन जयमाल के बाद फरार हो गई। रात भर उसकी तलाश होती रही। वह भोर में गांव के ही एक युवक के घर में छिपी मिली।

पुलिस आरोपी युवक व उसके पिता को हिरासत में लेकर थाने ले गई। यहां घंटों पंचायत के बाद मामला सुलझने पर विवाह की रस्में पूरी हुईं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात भदोही जिले से बारात आई थी।

घरातियों ने बरातियों का जोरदार स्वागत किया। द्वारपूजा के बाद जयमाल की रस्म हुई। जयमाल के बाद अचानक दुल्हन लापता हो गई।

परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो सन्न रह गए। काफी देर तक घर व आसपास खोजबीन हुई, लेकिन दुल्हन का कहीं पता नहीं चला।

अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन शक होने पर भोर में गांव के एक युवक के घर पहुंचे। दुल्हन इसी घर में छिपी हुई थी।

परिजनों की सूचना पर रामपुर पुलिस भी वहां पहुंच गई। दुल्हन समेत आरोपी युवक और उसके पिता को पुलिस थाने ले गई।

वहां घंटों तक पंचायत होने के बाद दुल्हन शादी के लिए तैयार हुई। शादी की रस्म पूरा होने के बाद दुल्हन की विदाई हुई।

इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि दुल्हन और युवक में दोस्ती थी। युवती इस शादी को लेकर तैयार नहीं थी। काफी समझाने के बाद वह शादी के लिए राजी हुई।

रूद्रपुर में में पकड़ाया बड़ा सैक्स रैकेट,10 गिरफ्तार, सरगना फरार;होटल लीज न चुका पाने पर शुरू कर दिया देह व्यापार ;शबाब, आमिर खान, आकाश लाते थे ग्राहक ,पांच सौ रुपये प्रति ग्राहक लड़कियों को दे दिये जाते थे attacknews.in

नैनीताल, 06 जून । उत्तराखंड के रूद्रपुर में पुलिस ने एक बड़े सैक्स रैकेट का पर्दाफाश कर दस लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें पांच महिलायें शामिल हैं। आरोपी लीज के होटल में अपने दोस्तों के साथ सैक्स रैकेट चलाता था।

उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दलीप सिंह कुंवर ने रविवार को पत्रकारों के समक्ष इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान समूह (एसओजी), मादक द्रव्य निरोधक बल और मानव तस्करी निरोधक इकाई की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से रूद्रपुर के जनता इंटर काॅलेज के पास स्थित नैनी व्यू होटल में अनैतिक देह व्यापार (सैक्स रैकेट) संचालित किये जाने की शिकायत मिल रही थी।इसके बाद पुलिस ने होटल पर लगातार नजर रखनी शुरू कर दी।

मुखबिर से शिकायत मिलने पर पुलिस की तीनों टीमों ने शनिवार रात होटल में एक साथ छापा मारा। जिसमें दो कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में दो जोड़े मिले।

पुलिस ने होटल मालिक विनोद गंगवार समेत मौके से कुल दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें पांच लड़कियां शामिल हैं।

सैक्स रैकेट के प्रमुख सरगना शबाब, आमिर खान और आकाश रावत मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

होटल मालिक विनोद गंगवार ने बताया कि उसने होटल को लीज पर ले रखा है। किराया न चुका पाने के कारण उसने अपने दोस्तों के साथ अनैतिक देह व्यापार (सैक्स रैकेट) चलाने लगा। शबाब, आमिर खान और आकाश रावत ग्राहक लाते थे और वह कमरे के बदले एक हजार रुपये वसूलता था। पांच-पांच सौ रुपये प्रति ग्राहक लड़कियों को दे दिये जाते थे।

आरोपियों के खिलाफ रूद्रपुर कोतवाली में देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।

खनन माफियाओं ने बालू बटोरने के चक्कर में श्मशान घाट का नामोनिशान तक मिटा दिया और नदी की बीच धारा से दिन दहाड़े चालू है खनन attacknews.in

जालौन 06 जून । उत्तर प्रदेश में जनपद जालौन की कालपी तहसील में खनन माफिया प्रशासन के सभी नियम कानूनों को ताक पर रखकर अवैध बालू खनन में लगा है और अब उनके हौंसले इतने बुलंद हो गये कि श्मशाम की जमीन को भी नहीं बख्शा। बालू बटोरने के चक्कर में श्मशान घाट का नामोनिशान तक मिटा दिया और नदी की बीच धारा से दिन दहाड़े खनन चालू है।

कालपी तहसील के भेड़ीखुर्द गांव के पास खनन पट्टाधारकों की मनमर्जी इस क्षेत्र के लोगों के लिए कोई नयी नहीं है लेकिन इस बार तो पट्टाधारक अपनी सभी सीमाएं लांघते हुए गांव के श्मशानघाट तक पहुंच गये और उन्होंने घाट से भी बड़ी बड़ी मशीनों से बालू निकालकर पूरा इलाका समतल कर दिया। पट्टाधारकों की इस मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है और उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इस बारे में जानकारी भी दी लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।

ग्रामीणों का आरोप है कि भेड़ी खुर्द में मोरम खंड संख्या एक के पट्टाधारक ने बेतवा नदी किनारे के गांव के अंत्येष्टि स्थल को ही पॉकलैंड मशीनों से जमींजोद कर वहां से अवैध तरीके से मोरम का खनन करवाने में जुटा हुआ है।

जब ग्रामीणों ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी तो किसी ने शिकायत की सत्यता तक जानने का कोई प्रयास नहीं किया। ऐसी स्थिति में अब यदि बरसात के मौसम में गांव के किसी परिजन का निधन होता है तो वह उसकी अंतिम क्रिया किस स्थान पर करेगा यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब शायद ही खनिज विभाग सहित किसीअन्य अधिकारियों के पास होगा। यही कारण है कि अब ग्रामीण उक्त पट्टाधारक के आंदोलन की रणनीति बनाने में जुट गए हैं।

भेड़ी खुर्द के लोगों ने बताया कि कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम भेड़ी खुर्द में गाटा संख्या 1396 ग खंड संख्या 11 जिसका रकबा 20.24 हेक्टेयर है जिसका पट्टा मनकामेश्वर इन्फ्रास्ट्राक्चर पार्टनर निर्मलकांत तिवारी पुत्र स्व. मदन मोहन तिवारी निवासी 204 बुधौलियाना राठ के नाम 08 मार्च 2021 से 7 मार्च 2026 तक की अवधि के लिए स्वीकृत हुआ था। उक्त पट्टाधारक को जब पता चला के खंड संख्या 11 की बगल में स्थित श्मशान घाट में मोरम का अकूत भंडार है तो लाल सोने के लालच ने उसने पॉकलैंड मशीन की मदद से मोक्षधाम की जमीन ही खोद डाली। ग्रामीणों का आरोप है कि मामले की पूरी जानकारी जिला खनन अधिकारी को है लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और अब लोग ही इस मामले में पट्टाधारक के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने की तैयारी में हैं।

दूसरी ओर जब जिला खनिज अधिकारी आरबी सिंह से रविवार को दूरभाष पर इस मामले की जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में हैं और पट्टाधारक को नोटिस जारी कर दिया गया है लेकिन क्षेत्रीय किसानों का आरोप है जिला खनन अधिकारी सिर्फ नोटिस जारी करके अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं। पहले भी पट्टाधारक के खिलाफ अप्रैल में जब गांववालों ने विरोध प्रदर्शन किया था तो खनिज अधिकारी ने नोटिस जारी करने की बात कही थी।

नोटिस जारी करने के बाद पट्टाधारक के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई हुई या नहीं इसका कुछ पता नहीं है अगर कड़ी कार्रवाई हुई होती तो वह फिर श्मशान खोंदने की हिमाकत नहीं करता लेकिन दबंग पट्टाधारक का ऐसा करना यह बताता है कि उसके हौंसले कितने बुलंद है और अधिकारियों के संरक्षण में ही यह सब संभव हो पा रहा है। ग्रामीणों के आरोपों की पुष्टि कालपी विधायक नरेंद्र सिंह ने भी की है और पूरे मामले की जांच करवाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की बात कही है।

इटावा में गैंगस्टर सपा नेता धर्मेन्द्र यादव के छूटने पर निकाले गये जुलूस के बाद पुलिस ने आगरा, जालौन, औरैया एंव इटावा में दबिश देकर धर्मेन्द्र की ऑडी कार समेत 24 गाडियों को जब्त कर 34 व्यक्तियों को हिरासत में लिया attacknews.in

इटावा,06 जून । उत्तर प्रदेश में इटावा जिला जेल से रिहा हुए समाजवादी पार्टी (सपा) नेता धर्मंद्र यादव की हूटर रैली के वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने करीब 34 लोगो को हिरासत में लिया गया और डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोपी में जेल चौकी प्रभारी भानू प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार जून को जेल से रिहा हुए सपा नेता घर्मेंद्र यादव ने कल जेल के बाहर से रैली निकाली थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया जब कि अन्य की जांच एसपी सिटी प्रशांत कुमार को सौंप दी है।

दिनांक 04.06.2021 को गैंगस्टर अधि0 के अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव जनपद औरैया के जिला कारागार इटावा से जमानत पर छूटने के बाद हाइवे पर भारी सख्या में वाहनों के साथ निकाले गये जुलूस के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में इटावा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही ।

घटना का विवरण:

दिनांक 04.06.2021 को गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव पुत्र सतीश चन्द्र यादव निवासी ग्राम उमरसाना थाना दिबियापुर जनपद औरैया के इटावा जेल से जमानत पर छूटने के बाद अपने समर्थकों के साथ दिनांक 05.06.2021 को भारी संख्या में वाहनो को लेकर हाइवे से औरैया की तरफ जुलूस के रूप में जाते हुए सांयकाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था ।

वायरल वीडियो का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए दिनांक 05.06.2021 को ही थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 180/21 धारा 188,269,270 भादवि, 51/57 आपदा प्रबंधन अधि0, 3 महामारी अधि0 व 7 सीएलए एक्ट बनाम धर्मेन्द्र यादव व अन्य 200 व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के निर्देशन में अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी करने हेतु 08 टीमों का गठन किया गया था ।

घटना के संबंध में कार्यवाही हेतु गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज एवं फोटोग्राफ के आधार पर गाडियों एवं व्यक्तियों की पहचान करते हुए जनपद आगरा, जालौन, औरैया एंव इटावा के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर धर्मेन्द्र यादव द्वारा प्रयुक्त वाहन ऑडी कार यूपी 75 एसी 9090 व अन्य 23 गाडियों को कब्जे में लेते हुए अब तक कुल 34 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है ।

गठित टीमों द्वारा पहचान की गई गाडियों/ व्यक्तियों की बरामदगी एवं गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा एवं राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में निरंतर प्रयास किया जा रहा है ।

प्रकरण में प्रथमदृष्टया प्रभारी चौकी जेल थाना सिविल लाइन का दोष परिलक्षित होने पर निलंबिंत करते हुए जनपद इटावा/ औरैया के अन्य पुलिस कर्मियों की लापरवाही के संबंध में पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा से कराई जा रही है दोषियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी ।

भाजपा नेता को पीट-पीटकर मार डाला;रिश्तेदार के घर जा रहे थे तो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने उनकी गाड़ी रोक दी और बाद में कर दी हत्या attacknews.in

भुवनेश्वर, 06 जून । ओडिशा के मयूरभंज जिले के कपटीपाडा थाना के नुआसाही में कुछ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता रंजीत प्रधान की पीट पीट कर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक श्री प्रधान भाजपा की युवा इकाई भारतीय युवा जनता मोर्चा के बालासोर जिला के प्रभारी थे। पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जबकि अपराध में शामिल एक अन्य व्यक्ति अभी भी फरार है।

ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चा के एक नेता की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है।यह मामला मयूरभंज जिले का है।

वहीं एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस मामले में फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है

कटीपाड़ा थाना प्रभारी संजय प्रधान ने मीडिया को जानकारी दी है कि घटना नुआसाही इलाके की है।

बालासोर जिले के भाजपा युवा मोर्चा के प्रभारी रंजीत प्रधान के बारे में पुलिस ने बताया कि जब वह अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे तो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने उनकी गाड़ी रोक दी।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान 35 वर्षीय रंजीत प्रधान की इन चारों लोगों से बहस हो गई।

अचानक इन लोगों ने रंजीत प्रधान को पीटना शुरू कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया. भाजपा नेता को इलाज के लिए उदाला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया. इस मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले के तीनों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को संदेह है कि इस मामले में एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है और वह घटना के बाद से फरार है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

हालांकि भाजपा नेता के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी।

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विदेशी महिला यात्रियों को गिरफ्तार कर 78 करोड़ रुपये की 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की attacknews.in

हैदराबाद 06 जून । राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने रविवार को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विदेशी महिला यात्रियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अनुमानित 78 करोड़ रुपये की 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।

डीआरआई की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि अधिकारियों ने खुफिया सूचना के आधार पर शनिवार और रविवार को शमशाबाद राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यूगांडा और जाम्बिया की दो महिला यात्रियों को रोका तथा उनके बैगों की तलाशी लेने पर उनके पास से 12 किलो हेरोइन बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि कल डीआरआई अधिकारियों ने यूगांडा से आयी एक महिला को रोक लिया जो अपने लापता बैग की तलाश में हवाई अड्डा पहुंची थी। वह महिला जिम्बाब्वे से जोहान्सबर्ग और दोहा के रास्ते हैदराबाद पहुंची थी। बैग की तलाशी लेने पर उसमें छिपाए गए मादक पदार्थ के पैंकेट मिले।

अधिकारियों ने पाउडर को जब्त कर लिया तथा जांच में उसके हेरोइन की पुष्टि हुई। ड्रग को जब्त कर लिया गया और महिला यात्री पर एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि जांबिया की महिला मकुम्बा केरोल जोहान्सबर्ग और दोहा होते हुए यहां पहुंची थी। हवाई अड्डे पर जांच के दौरान उसके पास से हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया। नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में महिला को हिरासत ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

जांबिया से आयी महिला से 53 करोड़ रूपये मूल्य की हेरोइन बरामद

तेलंगाना में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने रविवार को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांबिया से आयी महिला यात्री के पास से 53 करोड़ रूपये के अनुमानित मूल्य की आठ किलोग्राम हेरोइन बरामद किया।

डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि जांबिया की महिला मकुम्बा केरोल दुबई से कतर फ्लाइट से यहां पहुंची थी। हवाई अड्डे पर जांच के दौरान उसके पास से हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया।

नशीले पदार्थ की तस्करी का प्रयास कर रही महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ।

स्टंटबाजी में चली गई जान:स्कूटी पर सवार होकर तालाब से सटे मार्ग पर स्टंट कर रहे थे कि तेज रफ्तार स्कूटी तालाब में जा गिरी और चारों डूबें,1 मरा attacknews.in

भदोही 06 जून ।उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के ज्ञानपुर कोतवाली इलाके में स्कूटी सवार चार युवकों को स्टंट करना भारी पड़ गया।

तेज रफ्तार स्कूटी के तालाब में गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि ग्रामीणों ने तीन युवकों को बचा लिया।

डीएसपी अशोक कुमार ने रविवार को बताया कि ज्ञानपुर कोतवाली इलाके के कंसापुर के कांशीराम आवासीय काॅलोनी निवासी रोहान, नेपाली, भईया और सलमान एक स्कूटी पर सवार होकर तालाब से सटे विकास भवन मार्ग पर स्टंट कर रहे थे कि तेज रफ्तार स्कूटी तालाब में जा गिरी।

स्कूटी रोहान नामक युवक चला रहा था।

स्कूटी पर सवार सभी युवकों की उम्र 16 से 17 के बीच बतायी गई है।

स्कूटी तालाब में गिरते ही समीप मौजूद कुछ ग्रामीणों ने तालाब में छलांग लगा दी।

तीन लोगों को ग्रामीणों ने निकाल लिया लेकिन स्कूटी पर सवार युवकों की संख्या ग्रामीणों को नहीं मालूम थी।

इससे एक युवक तालाब में ही रह गया।

थोड़ी देर बाद जब पता चला कि सलमान नामक एक युवक तालाब में ही मौजूद है तो आनन-फानन में लोगों ने खोजबीन शुरू की।

जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने उसका शव बरामद कर लिया।

नरसिंहपुर में 9 वर्षीय बालिका का अपहरण करके कर दी दर्दनाक हत्या के बाद शव को भूसे के ढेर में गाड़ दिया,क्षेत्र में तनाव attacknews.in

नरसिंहपुर, 06 जून । मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र से कल अपहृत हुई बालिका का शव पास में स्थित सूने घर में भूसे के ढ़ेर में मिला है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के तेंदूखेडा इलाके में कल एक नौ वर्षीय बालिका का उस समय अपहरण कर लिया गया, जब उसके माता-पिता वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए गए हुए थे। बालिका के परिजन जब घर लौटे तो उन्हें बालिका नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

आज इस बालिका का शव घर के बगल वाले सूने घर में भूसे के ढेर में गड़ा हुआ मिला है। इसके चलते इलाके में तनाव का वातावरण रहा। लोगों ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।

अलीगढ़ शराब कांड का मुख्य आरोपी,₹1 लाख का इनामी बदमाश ॠषि शर्मा पुलिस के हत्थे चढ़ा, अबतक 108 की हो चुकी है मौत, होगा कई सफेदपोशों के नामों का खुलासा attacknews.in

अलीगढ़ 06 जून। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी और एक लाख रूपये के इनामी बदमाश ऋषि शर्मा को पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि शराब माफिया ऋषि शर्मा को एक सूचना के आधार पर बुलंदशहर सीमा के पास से धर दबोचा गया जब वह अपना ठिकाना बदलने की फिराक में था।

अलीगढ़ शराब कांड के सिलसिले में पुलिस अब तक 61 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। बीते शनिवार ही ऋषि की गिरफ्तारी पर इनामी राशि को बढ़ा कर एक लाख रूपये किया गया था। पुलिस ने इस जघन्य कांड के सिलसिले में अब तक 17 मुकदमे दर्ज किये है जिनमे 13 में ऋषि शर्मा वांछित है।

गौरतलब है कि पिछली 28 मई को जिले के टप्पल और अकराबाद क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौतों का सिलसिला शुरू हुआ था। अब तक आधिकारिक तौर पर जहरीली शराब से 35 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है जबकि यह संख्या 90 से अधिक बताई गई है।

मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार अलीगढ़ शराब कांड में अबतक जहरीली शराब से 108 लोगो जान गंवा चुके हैं।

अलीगढ़ जिले में 108 लोगों की जान जहरीली शराब से जा चुकी है। पुलिस शराब कांड के मुख्य आरोप ऋषि शर्मा को रविवार सुबह बुलंदशहर बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम था।

ऋषि शर्मा के अवैध फार्म हाउस को भी किया गया ध्वस्त

इससे पहले शनिवार को एक अन्य आरोपी 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं भाजपा नेता ऋषि शर्मा के अवैध रूप से बने फार्म हाउस को जेसीबी चलवाकर ध्वस्त करा दिया गया था।

जहरीली शराब से मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा

जहरीली शराब से लोगों की मौत होने का सिलसिला नहीं थम पा रहा है। आरोपियों पर शिकंजा कसे जाने के बाद कार्य‌वाही के डर से माफियाओं ने जहरीली शराब नहरों में बहा दी है। जिसकी वजह से सबसे पहले जवां नहर में बहकर मिले देशी शराब के पाऊच पीने से 10 मजदूरों की मौत हो गई थी। इसी तरह से अकराबाद में शेखा नहर में मिले पाऊच पीने से मजदूरों की हालत बिगड़ गई थी। शनिवार को बिहार निवासी पांच मजदूरों की मौत जेएन मेडीकल कॉलेज में उपचार के दौरान हो गई।

शराब कांड में जुड़ सकते हैं कई सफेदपोशों के नाम

पुलिस ऋषि शर्मा को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ में जुटी है. कहा जा रहा है कि ऋषि शर्मा अवैध शराब से जुड़े कई सफेदपोशों के नामों का खुलासा कर सकता है. जहरीली शराब कांड में अब तक पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

शराब कांड के मास्टरमाइंड ऋषि शर्मा पर जमीन कब्जे के भी आरोप

गौरतलब है कि जहरीली शराब पीने से अब तक 101 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है, जिसमें से 40 लोगों की शराब पीने से मौत की CMO ने पुष्टि की है।

इस मामले में अब तक 50 हजार के इनामी विपिन चौधरी व 25 हजार के इनामी आरोपी नीरज चौधरी और कुल 6 इनामी शराब माफियाओं सहित 40 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

वहीं अब एक लाख का इनामी शराब तस्कर ऋषि शर्मा भी पुलिस की गिरफ्त में है. ऋषि शर्मा पर जमीन कब्जे के भी कई आरोप है।

जहरीले शराब प्रकरण में पुलिस को अब तक मिले कई अहम सुबूत

SSP कलानिधि नैथानी ने बताया की शराब प्रकरण में अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान व निशादेही के आधार पर भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब 7476 लीटर अवैध शराब, 5723 नकली ढक्कन बरामद, 3200 से अधिक रेपर बरामद, 5410 Qआर कोड बरामद, 1 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट बरामद, 150 से अधिक अवैध शराब की पेटी, पैकिंग कार्टून सहित सदिंग्ध दस्तावेज बरामद, 03 चार पहिया वाहन किये सीज किए हैं. अभी-अभी हिरासत में लिए गये अनिल चौधरी के साले- 25 हजार का इनामी बदमाश नीरज चौधरी से पूछताछ और बरामदगी हेतु टीमों को आदेशित किया गया है।

संविदा कर्मचारियों ने जिला परिवहन कार्यालय को बना दिया मदिरालय,रोजाना शराब पार्टी की सूचना पर पुलिस छापामारी में नशे में धुत्त 7 कर्मचारी गिरफ्तार attacknews.in

भागलपुर, 06 जून । बिहार में भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित जिला परिवहन कार्यालय में शराब के नशे में धुत सात संविदा कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भागलपुर की वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने रविवार को यहां बताया कि जिला परिवहन कार्यालय में कुछ लोगों के द्वारा शराब पार्टी करने की सूचना के बाद उनके निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक(नगर) पूरन कुमार झा के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने परिवहन कार्यालय में छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान अजीत कुमार साह, पवन कुमार, राजीव कुमार, संजीव कुमार सिंह,ललन कुमार, रोहित कुमार एवं दीपक कुमार के रुप में हुई है और सभी ज़िला परिवहन कार्यालय के संविदा कर्मचारी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर से शराब की बोतलें भी बरामद की गई है।

शराब पार्टी लंबे समय से चल रही थी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सभी लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्थानीय जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया और जांच में सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई है।

मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सातों कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।

उज्जैन के बड़नगर में नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपहरण के बाद बलात्कार करने वाला लड़की सहित गिरफ्तार attacknews.in

उज्जैन, 6 जून । मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले की बड़नगर तहसील मुख्यालय में 28 मई को मयंक ने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग का अपहरण कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

इस मामले में नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद अपहृत बालिका और आरोपी मयंक को पुलिस ने बड़नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन म सत्येंद्र शुक्ल के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 02 रविन्द्र वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर अरविन्द सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडनगर मानीष मिश्र द्वारा दिनांक 28.05.21 को स्वास्तिक होटल के पास बदनावर रोड बडनगर से गुम हुई अपहर्ता बालिका की तलाश पतारसी वास्ते थाना बडनगर से टीम गठित कि गई।

जिस पर से थाना बडनगर की टीम द्वारा मामले की गंभीरता को देखते अपहर्ता की तलाश पतारसी करते अपहर्ता बालिका को आरोपी मयंक पिता लाखन सिंह राजपुत नि. शिक्षक कालोनी बडनगर से दस्तयाब कर अपहर्ता बालिका से पुछताछ करते उसके द्वारा बताया गया की मयंक राजपुत द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया जिस पर से आरोपी मयंकसिह के विरूद्ध 363, 366, 376, 3762 (n) भादवि व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उनि जितेन्द्र पाटीदार उनि. आरती डावर, सउनि मानसिह वास्कले आर. 436 रोहित तिवारी, आरक्षक 1314 संदीप बामनिया, महिला आरक्षक ज्योति हाडा, सोनी राय व साइबर सेल की भूमिका महत्वपुर्ण रही ।।

रायसेन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक राजा वसीम बख्शी द्वारा बलात्कार से गर्भवती युवती की मौत;पुलिस प्रकरण दर्ज attacknews.in

 

रायसेन, 5 जून । मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बाड़ी तहसील के बाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक पर एक युवती के परिजनों ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सप्ताह पहले कोरोना होने पर एक युवती को उपचार के लिए जिले के बाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था।

यहाँ उसकी तबीयत में सुधार नहीं होने पर स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक ने उसे उपचार के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेज दिया, जहाँ कल युवती की मौत हो गई।

इस मामले में युवती के परिजनों ने स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक राजा वसीम बख्शी पर आरोप लगाया है कि चिकित्सक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया है, जिससे युवती गर्भवती है।

परिजनाें ने कहा है कि युवती चिकित्सक के अस्पताल और घर में खाना बनाने का काम करती थी।

इस संबंध में बाड़ी थाना के नगर निरीक्षक सत्य प्रकाश सक्सेना ने बताया कि युवती के परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

परिजनों की मांग पर युवती का पोस्टमार्टम कराया गया है।

अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है।

इस प्रकरण की जांच की जा रही है।

मध्यप्रदेश के शहडोल में लाखों रूपये के गबन मामले में बीइओ पद से हटाकर शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता पद पर स्थानांतरित किया attacknews.in

शहडोल, 5 जून । मध्यप्रदेश के शहडोल में जिला कलेक्टर सतेन्द्र सिंह ने गबन के मामले में जैसिंघनगर के बीइओ अशोक शर्मा को उनके पद से हटाते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंसुकली में व्याख्याता के पद पर स्थानांतरित कर दिया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जैसिंघनगर के बीइओ अशोक शर्मा ने 2 जून 2014 से 3 फरवरी 2020 के बीच नवीन खाता खोलकर एक करोड़ 1 लाख 72 हजार 176 का गबन किया था। इस मामले में आयुक्त जनजाति कार्य विभाग भोपाल के 19 मई 2021 के पत्र के निर्देश में कलेक्टर शहडोल को एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया था। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने उनका स्थानांतरण व्याख्याता के पद पर कर दिया है।