₹1064 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी करने के मामले में टीआरएस सांसद नागेश्वर राव के घर-दफ्तर पर ED ने मारा छापा,6 स्थानों पर तलाशी attacknews.in

हैदराबाद, 11 जून । प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने बैंक धोखाधड़ी के मामले में तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) सांसद एन नागेश्वर राव और एक कंपनी के निदेशकों के कार्यालयों एवं आवासों पर शुक्रवार को छापा मारा।

ईडी अधिकारियों ने सांसद के पुत्र एन पृथ्वी तेजा समेत रांची एक्सप्रेस वे लिमिटेड के निदेशकों के कार्यालय और आवासों पर सुबह छापा मारा।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (11 जून 2021) को 1,064 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड के मामले में तेलंगाना के खम्मम से टीआरएस के सांसद नामा नागेश्वर राव और ‘राँची एक्सप्रेस वे लिमिटेड’ के निदेशकों के घर और दफ्तर पर छापेमारी की।

तलाशी अभियान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। इस दौरान ईडी ने 6 स्थानों पर सर्च अभियान चलाया, जिसमें सांसद नामा नागेश्वर राव के आवास व दफ्तर, हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित मधुकॉन इंफ्रा के ऑफिस, ‘राँची एक्सप्रेस वे’ के सीएमडी के. श्रीनिवास राव एवं इस कंपनी के दो अन्य निदेशकों – एन. सीतैया व पृथ्वी तेजा के आवास पर छापेमारी की। रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक से लोन दिलाने के मामले में नामा नागेश्वर राव पर्सनल गारंटर बने थे और पृथ्वी तेजा उनके बेटे हैं।

2019 में सीबीआई ने दर्ज की थी एफआईआर

साल 2019 में सीबीआई ने राँची एक्सप्रेस वे लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद केंद्रीय जाँच एजेंसी ने इस मामले में कंपनी और इसके निदेशकों के खिलाफ 2020 में चार्जशीट दाखिल की थी।

सीबीआई की एफआईआर में उस दौरान मधुकॉन प्रोजेक्ट, मधुकॉन इंफ्रा, मधुकॉन टॉली हाईवे, ऑडिटर्स और बैंकों के एक कंसोर्टियम के अधिकारियों के भी नाम शामिल थे।अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग की जाँच कर रहा है।

दरअसल, केनरा बैंक के नेतृत्व में बैंक्स प्रमोटरों के 503 करोड़ रुपए के सहयोग से 1,151 करोड़ की फंडिंग के लिए सहमत हुए थे।

इस केस में गंभीर धोखाधड़ी जाँच कार्यालय (एसएफआईओ) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रमोटरों ने 50 करोड़ रुपए में हेराफेरी कर रख-रखाव के रूप में 98 करोड़ रुपए का दावा किया और 94 करोड़ जुटाने के लिए एडवांस का इस्तेमाल कर लिया। इसके बाद 22 करोड़ रुपए को डायवर्ट कर दिया। इस तरह से कंपनी ने कुल 264 करोड़ रुपए का घालमेल किया।

सीबीआई ने कहा है कि अभी तक परियोजना में कोई प्रगति नहीं हुई है और आरोपितों ने 1,029 करोड़ रुपए का कर्ज हासिल करने के लिए धोखाधड़ी की है। 2018 में इस लोन को नॉन परफॉर्मिंग एसेट यानी एनपीए में डाल दिया गया था।

कंपनी को राँची से जमशेदपुर को जोड़ने वाले एनएच-33 पर 163 किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क का ठेका मिला था। मार्च 2011 में ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मधुकॉन प्रोजेक्ट लिमिटेड को इसका ठेका दिया था। इसके बाद मधुकॉन लिमिटेड ने इस विशेष परियोजना के लिए राँची एक्सप्रेस वे लिमिटेड शुरू किया था।

हालाँकि, जनवरी 2019 में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने अपने एग्रीमेंट को खत्म कर दिया था और कंपनी के 73 करोड़ रुपये को जब्त कर लिया था।

प्रेम जाल में फंसाकर लूटने वाला गिरोह गिरफ्तार, बाल अपराधी भी शामिल:पायल बनकर आजम रज़ा ने इकराम को लूट लिया attacknews.in

नैनीताल, 11 जून ।उत्तराखंड के काशीपुर में लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
पुलिस ने इस मामले में नाबालिग युवक समेत चार आरोपियों को पकड़ा है।

काशीपुर पुलिस की ओर से शुक्रवार को इस मामले का खुलासा किया गया।

पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा, लालबाग निवासी मोहम्मद इकराम की कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पायल नाम की लड़की से जान-पहचान हुई।

दोनों के बीच इकरार बढ़ी तो दोनों काशीपुर के आईजीएल तिराहे स्थित बाजपुर मोड़ पर मिलने का कार्यक्रम तय किया।

मोहम्मद इकराम भी तय कार्यक्रम के अनुसार आठ जून को अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर पायल से मिलने पहुंच गया।

पायल भी अपने तीन साथियों के साथ तयशुदा जगह पर पहुंच गयी।

पायल कुछ दूर झाड़ियों में छिप गयी और उसके तीन दोस्तों ने इकराम के भाई के साथ मारपीट कर उनकी मोटरसाइकिल छीन ली और फिर चारों फरार हो गये।

पायल का इंतजार कर रहा इकराम भी कुछ देर बाद मौके पर पहुंचा और देखा तो मोटरसाइकिल गायब मिली।

इसके बाद उसे लुटने का अहसास हुआ।

इकराम ने प्रकरण की आईटीआई पुलिस को दी लेकिन कहा कि बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

पुलिस ने एक टीम का गठन कर जांच की तो असली वाकया सामने आया।

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि आजम रजा पुत्र लियाकत मियां निवासी आलूफार्म ने शेयर चैट पर पायल बनकर इकराम से बातचीत बढ़ाई और जब बातचीत गहरी हो गयी तो उसने दोस्तों के साथ मिलकर उसे लूटने की योजना बनायी।

पायल ने उसे झांसे में लेने के लिये कहा कि वह रामनगर की रहने वाली है और काशीपुर के आईजीएल कंपनी में नौकरी करती है।

पुलिस ने घटना में शामिल आजम रजा, अर्जुन पुत्र गुड्डू निवासी खड्कपुर, देवीपुरा, आकाश पुत्र महेन्द्र सिंह को गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया।

घटना में एक नाबालिग युवक भी शामिल था जिसे पुलिस ने संरक्षण में लिया गया है।

भिण्ड में होटल में ₹ 1 हजार प्रति घण्टे के किराये के कमरों से पकड़ाया “सेक्स रैकेट” में एक दर्जन से अधिक लड़के लड़कियां, रंगरेलियां मना रहे थे attacknews.in

भिण्ड 11 जून । मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर में देह व्यापार के मामले में पुलिस एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।

महिला डीएसपी पूनम थाना ने आज बताया कि शहर के एक होटल में देह व्यापार के मामले में की गई छापामार कार्रवाई में पांच कपल को अपत्तिजनक स्थिति पाया गया।

इस मामले में होटल संचालक व महिला दलाल को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने एक डायरी भी जब्त की है जिसमें कई लोगों के नाम दर्ज है।

शहर के बीचोंबीच स्थित कृष्णा होटल पर पुलिस की छापामार कार्रवाई के बाद लोग दंग रह गए, जब पुलिस ने एक दर्जन लड़के लड़कियों को आपत्तिजनक अवस्था में हिरासत में लिया।

होटल में एक दर्जन से अधिक लड़के लड़कियां, रंगरेलियां मना रहे थे। इसके साथ ही पुलिस की तलाशी में तमाम आपत्तिजनक सामग्री भी होटल के कमरों से मिली है।

बताया जा रहा है कि होटल का संचालक युवक युवतियों से घंटे के हिसाब से कमरा का किराया लेता था। एक रात होटल में रुकने के 6 हजार रुपये लगते थे। साथ ही प्रति घण्टे एक हजार रुपये चार्ज लेता था। इसके बदले युगल जोड़ों को पुलिस सहित सभी सुरक्षा की गारंटी दी जाती थी।

पुलिस की पूछताछ में पकड़ी हुई एक लड़की ने बताया कि एक हजार रुपए प्रति घंटे के हिसाब से कमरा बुक किया था।

पुलिस की छापामार कार्यवाही के पीछे जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश को बताया जा रहा है। एसपी को मुखबिर से सूचना मिली थी की शहर के बीचों-बीच अवैध कार्य किया जा रहा है।

एसपी ने डीएसपी महिला सेल पूनम थापा को कार्यवाही के निर्देश दिए और पूरे मामले का खुलासा हो सका।अब पकड़े गए लड़के लड़कियों के बयानों और होटल मेनेजर और संचालक से पूछताछ के बाद ही इस मामले कई खुलासे हो सकते हैं।

छह माह के बेटे को बेचने का महिला द्वारा विरोध करने पर शौहर ने तीन तलाक देकर घर से निकाला attacknews.in

मुजप्फरनगर 11ब जून ।उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के मदीना कॉलोनी निवासी महिला ने अपने शौहर पर तीन तलाक देकर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है और कार्रवाई की माग की है ।

पुलिस ने आज यहां कहा कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की मदीना कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि उसका निकाह करीब दो साल पूर्व बुढ़ाना के मोहल्ला शफीपुर पट्टी निवासी युवक से हुआ था।

आरोप है कि शादी के बाद से ही शौहर द्वारा विवाहिता के साथ मारपीट की जाती रही है।

कई माह से पीडि़ता अपने शौहर व ससुराल वालों के साथ गांव नीमखेड़ी में ईंट-भट्टे पर काम कर रही थी। पीडि़ता के अनुसार गत सात जून की सुबह शौहर ने अपने छह माह के बेटे को बेचने की कोशिश की। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की।

आरोप है कि इसके लिए तैयार नहीं होने पर शौहर ने अपने परिजनों के कहने में आकर विवाहिता को तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया गया।

बंद पड़े मकान में चोरी के इरादे से घुसे दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने पकड़ा, तो दूसरे बदमाश ने पकडे जाने के भय से अपने को गोली से उड़ा लिया, तीसरा मौका पाकर फरार attacknews.in

बरेली 11 जून । उत्तरप्रदेश में बरेली के फरीदपुर इलाके के मठिया बुखार रोड पर बीती रात बंद पड़े मकान में चोरी के इरादे से घुसे दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया , दूसरे बदमाश ने पुलिस से पकडे जाने के भय से अपने को गोली से उड़ा लिया। तीसरा मौका पाकर फरार हो गया।

पुलिस ने कहा कि बीती रात बंद पड़े सुखपाल के मकान में चोरी करने के लिए दो बदमाश घुस गए, जबकि उनका तीसरा साथी बाहर खड़ा रहा।. गश्त कर रही पुलिस ने रात में कार को देखा तो पास खड़े व्यक्ति से इसका कारण पूछा। गाड़ी चालक ने कहा कि वो सवारी छोड़ने आया है।

पुलिस ने गश्त पर जाते समय चालक और कार का फोटो ले किया था। बाद में गश्त कर रही टीम चली गई.। बाद में गश्त कर रही टीम को आता देख चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. चालक के फरार होने के बाद जवानों को शक हुआ तो उन्होंने टॉर्च मारकर देखा तो सुखपाल के बंद पड़े मकान की कुंडी टूटी हुई थी।

कुंडी टूटी देख पुलिसकर्मियों को अंदर चोर के होने का शक हुआ और उन्होंने और पुलिसकर्मियों को बुला का मकान को चारों तरफ से घेर लिया गया।

एसपी ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि बदमाश मकान में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे,उस मकान का गेट अंदर से बंद था, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने बलपूर्वक गेट को खोल कर अंदर घुसे. पुलिस को अंदर आता देखकर बदमाश छत की तरफ भागे, जहां पुलिस ने एक बदमाश अभिषेक को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी तीसरी मंजिल के मकान से कूदकर पड़ोसी सोनू शर्मा के मकान पर कूद गया।

पुलिस अधिकारियों की मानें तो बदमाश ने सुखपाल की तीसरी मंजिल के मकान से कूदकर पड़ोस के सोनू शर्मा की छत पर कूद गया. खुद को पुलिस से घिरता देख उसने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने उसको आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन जब काफी देर तक चोर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो पुलिस ने सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़कर देखा तो बदमाश मृत पड़ा था और उसके पास एक अवैध तमंचा भी था।

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बदमाश सुखपाल की तीसरी मंजिल से कूदकर पड़ोस के सोनू शर्मा की छत पर चले गये । खुद को पुलिस से घिरता देख उसने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन जब काफी देर तक चोर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो पुलिस ने सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़कर देखा तो बदमाश मृत पड़ा था और उसके पास एक अवैध तमंचा भी था। श्री अग्रवाल ने बताया की खुद की गोली से मरा बदमाश अजय बरेली जिले के थाना केंट के ग्राम चौबारी का रहने वाला है। उस पर थान केंट, फरीदपुर और बिथरी चैनपुर में आधा दर्जन केस दर्ज हैं।

राज्यपाल कोटे से बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाने के नाम पर ₹ 60 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का अपराधी वशिष्ठ नारायण झा गिरफ्तार attacknews.in

शिवहर, 10 जून ।बिहार में शिवहर जिला पुलिस ने बिहार विधान परिषद का सदस्य राज्यपाल कोटे से बनाने के नाम पर 60 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक अपराधी वशिष्ठ नारायण झा को जिले को पुरनहिया थान क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने गुरूवार को यहां बताया कि फूलकहां गांव निवासी रितेश कुमार त्रिवेदी ने 22 मार्च को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि पुरनहिया थाना क्षेत्र के चिरैया गांव निवासी अनीश कुमार झा एवं उसके पिता वशिष्ठ नारायण झा द्वारा एक पार्टी के बड़े नेता से संपर्क होने की बात कहकर राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद का सदस्य बनाने के नाम पर 35 लाख का पहला चेक और 25 लाख का दूसरा चेक अगस्त 2020 में लिया। दोनों चेक एचडीएफसी बैंक के माध्यम से भुगतान भी हो गया।

जब राज्यपाल के कोटे से बनने वाले विधान परिषद सदस्यों की सूची में नाम नहीं होने पर उससे संपर्क की कोशिश की गयी तो वह टालमटोल करने लगा।

प्यार का बुखार उतरने पर वापस लौटी मां को बच्चों ने नहीं दी घर में जगह;जबरन घुसने का प्रयास करने पर बच्चे मां के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गए attacknews.in

पीलीभीत 10 जून । उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में 15 साल पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हुई चार बच्चों की मां प्यार का बुखार उतरने के बाद वापस अपने घर लौट आयी, लेकिन सालों बाद घर लौटी इस महिला को उसके बच्चों ने घर में रखने से साफ इनकार कर दिया।

इतना ही नही बच्चे जबरन घर में घुसने का प्रयास कर रही अपनी मां के खिलाफ शिकायत लेकर पुरनपुर थाने पहुंच गए।

पुलिस ने बताया कि साहूकारा लाइन पार की रहने वाली शायरा तीन बेटियों और एक बेटे की मां है।

अब से 15 बर्ष पूर्व वह चारो बच्चों व पति को घर छोड़कर किसी युवक के साथ फरार हो गई थी।जिसके बाद पति और बच्चों ने महिला को खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।

बुधवार देर शाम महिला अचानक अपने घर वापस आ गई।महिला को बड़ा धक्का तब लगा जब उसके बच्चों ने उसे घर पर रखने से साफ इनकार कर दिया।

उसकी बेटियों ने कहा कि जब 15 साल तक उन्हें अपने बच्चों की याद नहीं आई तो अब घर में आने की कोई जरूरत नहीं हैं।

इतने पर भी साथियों के साथ जबरन घर में घुसने का प्रयास कर रही महिला को उसकी बेटियों ने कोतवाली जाकर उसके खिलाफ शिकायत की।

पूरनपुर कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि महिला की पुत्रियों ने कोतवाली में आकर अपनी मां के विरूद्ध जबरन घर में घुसने की शिकायत की है।

पुलिस मामले की जाँच कर रही है।उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट युवती की बर्फ तोड़ने वाला सुआ घोंपकर नृंसस हत्या attacknews.in

श्रीगंगानगर 10 जून । राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में ग्रीन पार्क के समीप आज शाम एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट युवती की बर्फ तोड़ने वाले सुए से नृशंस हत्या कर दी गई।

हत्या करने का शक शिकंजवी की रेहड़ी लगाने वाले एक युवक पर है।

यह युवक घर के बाहर अपनी रहड़ी छोड़कर फरार है।

पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और धरपकड़ के लिए छापे मार रही है।

मृतक युवती अमनदीपकौर (28) है, जो कि मूल रूप से श्रीगंगानगर की ही निवासी है।

वह ग्रीन पार्क के समीप बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं एसजीएन खालसा कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष दलबारासिंह बराड़ के मकान के पास उन्हीं के ही एक अन्य मकान में किराए पर अकेले रहती थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमनदीपकौर सात आठ वर्ष से इस मकान की तीसरी मंजिल पर किराए पर रह रही थी।

पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है।

कल सुबह एमओबी तथा एफएसएल की टीमें घटनास्थल की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाएंगी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमनदीप कौर के परिवारजन श्रीगंगानगर पहुंच रहे हैं।

उनके द्वारा रिपोर्ट दिए जाने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

इस बीच पुलिस उन दो युवकों से भी पूछताछ कर रही है, जो अमनदीपकौर को हॉस्पिटल लेकर आए थे।

प्रारंभिक तौर पर यह हत्या प्रेम संबंध के चलते किए जाने से इनकार नहीं किया जा रहा।

अतिक्रमण का मामला निपटाने के लिए 4 लाख रूपए मांगने वाले दो पार्षदों के दलाल ढाई लाख रूपये की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार attacknews.in

अजमेर 10 जून । राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर नगर परिषद से जुड़े दो पार्षदों के दलालों को आज जोधपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने ढाई लाख रुपये की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुष्ट जानकारी के मुताबिक परिवादी सीताराम हलवाई की वार्ड 21 में मिठाई की दुकान है जिसका नियमन कराने के लिए बिचैलियों के जरिए चार लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई जिसकी शिकायत परिवादी ने ब्यूरो को दी।

ब्यूरो के दल ने एएसपी भोपाल सिंह लखावत के निर्देशन एवं सीआई अमरा राव के नेतृत्व में ब्यावर पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम दिया।

उन्होंने मिठाई की दुकान से ही बिचैलिए सुनील को एवं दूसरे भरत मंगल को भागते हुए धर दबोचा और रिश्वत राशि के ढाई लाख रुपये भी बरामद कर लिए।

इस मामले में कुलदीप बोहरा व सुरेंद्र सोनी जो कि वार्ड 56,57 के पार्षद बताए जा रहे हैं के लिए काम करना सामने आया है।

परिवादी सीताराम हलवाई ने मीडिया को बताया कि पार्षदों ने दुकान का अतिक्रमण हटाने के नोटिस का निस्तारण करने के लिए रिश्वत राशि की मांग की थी जिसकी शिकायत उन्होंने ब्यूरो को की।

उसने मीडिया के सामने यह भी कहा कि दूसरे वार्ड के पार्षद आकर अन्य वार्ड के लोगों को परेशान करते हैं जैसा मेरे साथ हुआ।

नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में 9 वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर शव को भूसे के ढेर में गाड़ने वाला बलात्कारी अहमदाबाद से गिरफ्तार attacknews.in

नरसिंहपुर, 10 जून । मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में एक लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी नितिन पटेल को पुलिस अहमदाबाद से गिरफ्तार कर यहां ले आयी है। आरोपी ने 05 जून को यहां नौ वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी के संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

नरसिंहपुर की इस हृदय विदारक घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया । दरअसल, यहां शनिवार को घर से अचानक लापता हुई 9 साल की मासूम बच्ची का घर के पड़ोस में खाली पड़े मकान में भुसे के ढेर में दबा हुआ शव मिला है। मामला सामने आने के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बना रहा ।

पुलिस अधीक्षक बोले- दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी

घटना नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा इलाके की है। जहां एक मासूम बच्ची का मृत अवस्था में घर के बगल में सूने पड़े मकान में भूसे के ढेर में दबा हुआ शव बरामद हुआ । बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद होने के बाद से ही क्षेत्र में भारी तनाव का माहौल है, जिसे संभालने के लिये मौके पर नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी, एसडीओपी समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया । साथ ही, गुस्साए लोगों को आआश्वासन दिया गया कि, जल्द से जल्द मामले की तह तक जाकर उसे सुलझाया जाएगा। साथ ही, दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी की तलाश में पुलिस की 10 टीमें

शव मिलने के बाद शुरुआती पड़ताल में पुलिस को बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का संदेह हुआ। साथ ही, इलाके में रहने वाले एक युवक पर इस घटना को अंजाम देने का संदेह भी पुख्ता हो गया। शनिवार तक इलाके में ही दिखाई देने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया था । हालांकि, पुलिस द्वारा आरोपी के परिवार को कस्टडी में ले लिया गया था । इसके साथ ही, आरोपी की तलाश में पुलिस अधीक्षक ने तत्काल 10 टीमें तैयार कर संदेहास्पद हर एक इलाके में छापामारी करने के आदेश जारी कर दिये थे।

छावनी में तब्दील हुआ इलाका

वहीं, इलाके के लोगों को समझाइश देते हुए पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने कहा कि, पुलिस की पहली प्राथमिकता है कि, आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे फांसी के फंदे तक पहुंचाएं। फिलहाल, क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने भी हालात नियंत्रण में रखने के लिये पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।

छत्तीसगढ़ में पति की शराब पीने की लत से त्रस्त होकर महिला ने पांच बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर की आत्महत्या attacknews.in

रायपुर 10 जून।छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पति की शराब पीने की लत से त्रस्त होकर एक महिला ने अपने पांच बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद के बेमचा की उमा साहू(45) अपने पति केजराम की शराब पीने की लत से बहुत परेशान थी।कल देर शाम खाने को लेकर घर में विवाद हुआ,जिसके बाद महिला अपनी पांच बेटियों के साथ घर से निकल गई।रात में लोगो ने उनकी खोज की लेकिन पता नही चला,आज सुबह उनका रेल पटरी पर क्षत विक्षत शव पड़ा मिला।

पुलिस ने उमा साहू(45)उनकी बेटियों अन्नपूर्णा(18)यशोदा(16)भूमिका(14), कुमकुम(12) एवं तुलसी (10) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इसके साथ ही मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दिया है।

कुशीनगर में दलित वर्ग की 11 वर्षीय बालिका के साथ नूर मोहम्मद और नूरसेद समेत सातों ने किया सामूहिक बलात्कार के बाद सड़क पर छोड़ भागे,दो आरोपी गिरफ्तार attacknews.in

कुशीनगर 10 जून । उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के विशुनपुरा इलाके के एक गांव की 11 वर्ष की बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच थाने की पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

टीम गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। परिजनों की तरफ से पुलिस को तहरीर देकर बताया गया था कि कक्षा पांच में पढ़ने वाली 11 वर्ष की यह छात्रा 30 मई की रात करीब आठ बजे शौच के लिए गांव के पश्चिम गई थी। वहां गांव के सात युवकों ने पकड़कर उसे पीटा था और चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसके बाद सड़क पर छोड़कर भाग गए थे।

बालिका के परिजन रिश्तेदारी गए थे। चार दिन बाद घर पहुंचे तो पीड़िता ने अपने साथ गुजरी घटना बताई। उसके परिजन पहले तो लोकलाज के भय से शांत थे, लेकिन जब आरोपियों में से किसी ने इस कुकृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो परिजनों ने तहरीर दी ।

पुलिस ने सातों आरोपियों पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, एसी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना की जानकारी होने पर देर रात एसपी सचिंद्र पटेल भी पहुंचे और पीड़िता के परिवारवालों से मिले।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो आरोपियों नूर मोहम्मद और नूरसेद को गिरफ्तार कर लिया है। शेष पांच की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी

बैतूल में झोला छाप डॉक्टर ने अपना दवाखाना खोलने के लिए कर दी थी बुजुर्ग डाँक्टर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार attacknews.in

बैतूल,09 जून,। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में बीते माह एक बुजुर्ग डॉक्टर की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि जेल में बंद एक अन्य आरोपी को यहॉ लाने का प्रयास किया जा रहा है।

शाहपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के पतौवपुरा में डॉक्टर प्रवीण कांति मजूमदार (63) दवाखाना चलाते थे। 19 मई को पावरझंडा गांव के पास कुंए में उनका रस्सी से हाथ-पैर बंधा शव मिला था।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

पुलिस ने मृतक के मोबाइल पर आए आखरी कॉल की डिटेल निकाली तो पता चला कि यह कॉल मृतक के घर के सामने रहने वाले मनोज मेहरा की है।

पुलिस ने मनोज मेहरा को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि अपने साथी झोलाझाप डॉक्टर सुनील वर्मा निवासी मालाखेड़ी के साथ मिलकर हत्या की।

आरोपी ने बताया कि उसका साथी सुनील वर्मा का थाना क्षेत्र के बरेठा में दवाखाना है। वह पतौवपुरा में दवाखाना खोलना चाहता था, वहॉ पहले से ही प्रवीण कांति मजूमदार दवाखाना चला रहे थे। डॉ प्रवीण को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर गला घोटकर हत्या कर दी थी।

पंजाब के दो कुख्यात गैंगस्टर 10 लाख का इनामी और पुलिस कर्मियों का हत्यारा जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी कोलकाता में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये attacknews.in

कोलकाता, 09 जून । पंजाब के दो कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी कोलकाता के न्यू टाउन में बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये।

कोलकाता के पूर्वी इलाके में न्यू टाउन के संभ्रांत शपूरजी हाउसिंग कॉम्पलेक्स में हुई इस मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया।

भुल्लर पर कुछ पुलिस कर्मियों की हत्या का आरोप है।उस पर 10 लाख रुपये का ईनाम था।वह पूर्व पुलिस कर्मी का पुत्र है।

मुठभेड़ शपूरजी आवासीय क्षेत्र में उस हुई जब कोलकाता पुलिस के विशेष टास्क फोर्स ने वहां छिपे इन बदमाशों को पकड़ने के लिए छापा मारा।

ये बदमाश एक बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में ठहरे थे।

छापे के दौरान इन बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर गोली चला दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ये दोनों मारे गये।

फोर्स के अधिकारी कार्तिक मोहन घोष भी घायल हो गये।उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि जसप्रीत जस्सी भी पंजाब का गैंगस्टर है।उसका सहायक जयपाल भुल्लर भी उसी के आवास में छिपा था।

पुलिस वहां जैसे ही तलाश अभियान शुरू किया,इन बदमाशों ने इमारत के पांचवी मंजिल के फ्लैट से गोलीबारी शुरू कर दी।

उस आवास में किसी अन्य बदमाश के छिपे होने आशंका के मद्देनजर वहां तलाश अभियान अभी जारी है।

ये बदमाश कोलकाता में कब से छिपे थे, इसका ता लगाया जाा रहा है।

खरगोन में नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार करवाने वाला गिरोह पकड़ाया;नसीब, कादर,मंगतू खान, जकिया उर्फ शकीला बी और जीशान गिरफ्तार, सबा को भी बनाया आरोपी attacknews.in

खरगोन 09 जून । मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र की दो नाबालिग लड़कियों को इंस्टाग्राम से दोस्ती कर देह व्यापार में धकेलने की कोशिश में आज एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के खड़कवानी निवासी दो भाई नसीब तथा कादर मेवाती उनके रिश्तेदार मंगतू खान निवासी बालसमुद (कसरावद थाना), जकिया उर्फ शकीला बी निवासी ढोकाखोई थाना कन्नौज जिला देवास और धार जिले के धरमपुरी के जीशान को आज गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा खंडवा जिले के पंधाना निवासी महिला सबा को भी आरोपी बनाया गया है।

उनके कब्जे से 14 तथा 16 वर्ष की दो चचेरी बहनों को भी बरामद किया गया है।

आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से कादर का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।

घटना के बारे में खरगोन के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि करीब 8 महीने पहले धरमपुरी के जीशान ने इंस्टाग्राम पर दोनों बहनों से दोस्ती की और उसके बाद मोबाइल पर चर्चा करने लगा।

उसने दोनों के नंबर खंडवा जिले के पंधाना निवासी मुख्य आरोपी सबा को दे दिए जिसने लड़कियों से लगातार बातचीत कर भरोसे में ले लिया और देह व्यापार के लिए राजी कर लिया।

दो दिन पूर्व जीशान ने अपने रिश्तेदार कादर को उन्हें लेने भेजा और दोनों बहने घर से बिना बताए उसके साथ देवास जिले के कन्नौज थाना क्षेत्र के ढोकाखोई ग्राम स्थित जकिया के घर चले गई। वहां मंगतू तथा नसीब को भी बुलवा लिया गया।

इसी दौरान चचेरी बहनों के गायब होने पर परिजनों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी तलाश आरंभ कर दी गई थी।

मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह दोनों बहनों को खंडवा जिले के पंधाना स्थित सबा के पास पहुंचाने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सबा की तबीयत खराब हो जाने के चलते उसे अस्पताल में भतीर् कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सबा के बारे में देह व्यापार कराए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। फिलहाल उसका उपचार कराया जा रहा है।