रुद्रपुर में हनीट्रेप गैंग ने 6 दिन में किये दो शिकार, पहले पूर्व सभासद नदीम और बाद में यामीन को लड़कियों समेत लड़कों ने नंगाकर वीडियो बनाने के बाद खूब पीटा और लाखों रुपये की फिरौती मांगी attacknews.in

नैनीताल, 13 जून ।उत्तराखंड के रूद्रपुर में हनीट्रैप का मामला सामने आया है।पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसमें दो लड़कियां भी शामिल हैं।पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

रूद्रपुर पुलिस अधीक्षक ममता बोहरा ने रविवार को पत्रकारों के समक्ष इस मामले का खुलासा किया।

उन्होंने कहा कि गैंग में कुल छह सदस्य हैं।जिनमें दो महिला सदस्य भी शामिल हैं।ये पहले लोगों को अपने जाल में फंसाती हैं और उसके बाद गैंग के अन्य सदस्य ब्लैक मेलिंग के बहाने बड़ी रकम की मांग करती हैं।

उन्होंने बताया कि गैंग के सदस्य अभी तक चार मामलों को अंजाम दे चुके हैं।

पिछले सप्ताह गुरूवार को भी गैंग की महिला सदस्य पूजा ने लालकुआं निवासी मोहम्मद यामीन को अपने जाल में फंसाया और उसके मोबाइल पर बात कर उसे रूद्रपुर अकेले में बुलाया।

यामीन तय समय पर रूद्रपुर पहुंच गया और उसके बाद लड़की उसे शांति विहार कालोनी में एक खाली घर में ले गयी।यहां लड़की ने बंद कमरे में लड़के और अपने कपड़े उतार लिये और इतने में कमरे में गैंग के अन्य सदस्य प्रवेश कर वीडियो बना लेते हैं।

फिर पुलिस की वर्दी में दीवान सिंह प्रवेश करता है और लड़के से दस लाख की मांग की।

घटना से घबराये यामीन ने उन्हें लालकुआं कपड़े की शोरूम में ले जाकर 27 हजार रूपये दे दिये।

इसके बाद गैंग के सदस्य यामीन को रूद्रपुर में छोड़कर फरार हो गये।

इसके बाद यामीन ने पुलिस में शिकायत की और पुलिस ने मामला दर्ज कर गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिये कई टीमों का गठन किया।

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

जिनमें कुलविंदर, मोनू व दीवान सिंह शामिल हैं।मोनू उप्र के बरेली का रहने वाला है।कुलविंदर का मकान मालिक है जो घटना में प्रयुक्त होता है।जबकि दीवान पुलिस के भेष में पैसों की मांग करता है।

उन्होंने बताया कि गैंग के तीन सदस्य बलबीर, दीपा व पूजा फरार हैं।उनकी ढूंढखोज की जा रही है।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टियागों कार, मोबाइल व कुछ नकदी भी बरामद कर ली है।

उन्होंने बताया कि गैंग काशीपुर, बहेड़ी व शक्तिफार्म में भी हनीट्रैप की तीन मामलों को अंजाम दे चुके हैं।

हनीट्रैप में फंसाकर बंधक बनाये पूर्व सभासद से फिरौती मांगी;

इसी तरह 9 जून को शहर में हनीट्रैप का मामला सामने आया । युवती ने खटीमा के पूर्व सभासद को मोबाइल के माध्यम से झांसे में लेकर शहर की एक कॉलोनी में बुला लिया। इसके बाद युवती के साथियों ने पूर्व सभासद को बंधक बनाकर तीन घंटों तक मारपीट की। साथ ही 70 हजार की रंगदारी मांगी। करीब 20 हजार रुपये की फिरौती खाते में ट्रांसफर कराकर उसे बंधनमुक्त किया।

पीड़ित ने आरोपियों पर युवती के साथ अश्लील क्लीपिंग बनाने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बुधवार को खटीमा के पूर्व सभासद नदीम ने पुलिस को बताया करीब एक माह पहले उसके मोबाइल पर अंजान नम्बर से फोन आया था। इसके बाद अज्ञात युवती उससे लगातार सम्पर्क में आ गई। उसे झांसे में ले लिया।

आरोप है 5 जून को युवती ने उसे सितारगंज बुलाया। बिजटी चौराहे पर पहुंचने के बाद युवती उसे एक धार्मिक संस्था के बगल में बनी कॉलोनी में ले गई। वहां युवती ने चुपचाप दो साथियों को बुला लिया और उसके साथ मारपीट की। इसके कुछ देर बाद एक युवक आ गया।

आरोप है तीनों ने मिलकर युवती के साथ उसकी अश्लील क्लीपिंग बनाई। उसे फांसी लगाने का प्रयास किया। उसके मिन्नतें करने पर आरोपियों ने 70 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। खटीमा में उसके दोस्तों से सम्पर्क किया। उसने दोस्तों को जान बचाने का हवाला देते हुए आरोपियों को पैसे देने का अनुरोध किया।

नदीम के अनुसार उसके दोस्तों ने 19800 रुपये आरोपियों के बताये खातों में ट्रांसफर किये। इसके बाद उसे लेकर वापस गये। शेष 50 हजार की रकम लेने के लिये उसे कुछ दिनों का समय दिया। इसके बदले में उसकी बाइक छीन ली।

वरिष्ठ उप निरीक्षक सुधाकर जोशी ने कहा मामला संज्ञान में आ रहा है। प्राथमिक जांच में प्रकरण संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। लेनदेन से जुड़ हो सकता है। जांच के बाद ही प्रकरण में वैधानिक करवाई की जाएगी।

बरेली में 11 साल की बच्ची की दरिंदगी के साथ गन्ने के खेत में बलात्कार के बाद हत्या,जीवित रहने की गुंजाइश न रहे इसलिए गला दबाने के बाद सिर पर भी धारदार हथियार से हमला,मिट्टी में सना मिला शव attacknews.in

बरेली (उत्तर प्रदेश )13जून।बरेली ग्रामीण क्षेत्र के थाना शाही में एक बच्ची की दरिंदगी के बाद हत्या कर दी गई।पुलिस ने छह संदिग्ध लोगों हिरासत में लिया है।

बच्ची की हत्या बहुत दरिंदगी से की गयी है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मुकदमा दर्ज कर हर पहलू पर जांच की जा रही है।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि लगभग 11 वर्षीय बच्ची कक्षा छह की छात्रा है, हमेशा की तरह वह शनिवार सुबह आठ बजे के करीब साइकिल से अपने खेत में खड़ी फसल को देखने के लिए निकली थी।

शाम को घर से लगभग 800 मीटर दूर गन्ने के खेत के बाहर छात्रा की साइकिल वह कपड़े पड़े हुए थे। गन्ने के खेत में उस छात्रा का शव मिला।

आशंका है कि दरिंदगी के बाद की हत्या की गई थी।

पुलिस ने गांव के ही 6 संदिग्ध लोगों को शनिवार देर रात हिरासत में लिया है।पूछताछ जारी है।

छात्रा के परिजनों ने बताया कि गांव कक्षा छह में ही गांव के विद्यालय में पढ़ती थी, पिता के स्वर्गवासी होने के कारण वह अक्सर साइकिल से अपने खेत में खड़ी फसल को देखने जाती थी. शनिवार सुबह 8:00 बजे भी साइकिल से खेत के लिए निकली थी दोपहर तक न लौटने पर मां ने उसकी खोजबीन शुरू की, घर वालों ने पुलिस को भी जानकारी दी।

शाम 6:00 बजे के करीब जिस खेत में उसका शव मिला उसमें पानी भरा था जिससे छात्रा का शव पूरी तरह मिट्टी से सना हुआ था सिर पर चोट के निशान थे।

उसकी हुलिया को देखकर आसपास के लोग छात्रा के साथ दरिंदगी के बाद हत्या होने की बात कह रहे हैं।

बरेली के एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि किसी परिचित ने इस वारदात को अंजाम दिया है ,पहचान छिपाने के लिए दुष्कर्म के बाद उसने बेरहमी से छात्रा का कत्ल कर दिया है, जीवित रहने की गुंजाइश न रहे इसलिए गला दबाने के बाद सिर पर भी धारदार हथियार से हमला किया है।

थाना शाही पुलिस ने आसपास के आवारा और अपराधिक प्रवृति के लोगों की गतिविधियों की जांच कर रही है परिवार वालों का कहना है कि उन लोगों की किसी से कोई रंजिश नहीं है इसलिए उन्हें किसी पर कोई शक भी नहीं है।

थाना शाही में घटना की एफआईआर दर्ज की गयी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद, अग्रिम विधिक कार्रवाई होगी।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हथियारों से लैस दो बदमाशों ने घर में घुसकर दो महिलाओं को बंधक बनाकर बलात्कार करके नकदी व आभूषण लूटे attacknews.in

जौनपुर 13 जून । उत्तर प्रदेश में जौनपुर के केराकत इलाके के रामपुर भौरा गांव में शनिवार की रात असलहाधारी दो बदमाशों ने घर में घुसकर दो महिलाओं को बंधक बनाकर उनके साथ दुष्कर्म किया और नकदी व आभूषण लूटकर भाग गए।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि रामपुर भौरा गांव में एक युवती का भाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुम्बई रहता है। बस्ती से सौ मीटर की दूरी पर बने घर की रखवाली के लिए उसकी छोटी दिव्यांग अविवाहित बहन रहती है। अकेली होने पर‌ रात में वह रिश्ते में भाभी को साथ रहने के लिए अक्सर बुला लेती है।

रात दोनों साथ सोई थी। लगभग 12 बजे दो बदमाश घर के पीछे पेड़ के सहारे छत पर चढ़कर नीचे कमरे में आ गए और असलहे के बल पर दोनों महिलाओं को‌ जगाकर दोनों को कपड़े और रस्सी से बांधकर आंगन में फेंक‌ दिया और घर में लूटपाट शुरू की, इसके बाद दोनों के साथ दुष्कर्म कर भाग गए।

रविवार की सुबह घटना की जानकारी हुई तो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। पीड़तिों के अनुसार बदमाशो ने घर की आलमारी में रखा गया सोने का हार, चेन, दो अंगूठी, चार कंगन, चांदी की पैजनी व दो हजार रुपये लूट ले गए। जाते-जाते बदमाश एक महिला के शरीर से टप्स, मंगलसूत्र, पायल भी उतार लिया और जान से मार डालने की धमकी देकर भाग गए।

घटना की सूचना पर रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार क्षेत्राधिकारी केराकत सहित प्रभारी निरीक्षक भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे।

ऑनलाइन जुआ खेलने पर ₹14 लाख हार जाने पर दस लाख रुपये की लूट का ड्रामा रचने वाला व्यापारी दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार attacknews.in

कैथल, 13 जून । जुआ में मोटी रकम हार जाने पर दस लाख रुपये की लूट का ड्रामा रचने के आरोप में पुलिस ने एक व्यावसायी व उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गौरव जिंदल ने शिकायत की थी कि उसने एटीएम (जिसकी फ्रेंचाइजी उसने ली हुई थी) में पैसे डालने के लिए शुक्रवार की दोपहर अपने एक दोस्त पंकज सिंगला के साथ आईसीआईसीआई बैंक की चीका शाखा से नौ लाख अस्सी हजार रुपये निकलवाए थे।

वह लोग अभी गाड़ी में बैठ ही रहे थे कि बगैर नंबर की एक मोटरसाईकिल पर हेलमेट लगाए दो अज्ञात लुटेरों ने उससे नकदी भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये।

श्री सिंह ने बताया कि घटना की शिकायत मिलते ही सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई में टीम ने जांच शुरू की।

गौरव की फर्जी लूट की कहानी में पहला नुक्स यह पाया गया कि ‘लुटेरे‘ दो नहीं थे, बल्कि एक ही था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुरेंद्र उर्फ सीड़ा को गिरफ्तार किया।

उसने पूछताछ में बता दिया कि यह लूट एक ड्रामा थी।

जिसके बाद पुलिस ने गौरव व पंकज को भी गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गौरव नेे अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह ऑनलाइन जुआ की लत का शिकार होकर करीब 13/14 लाख रुपए हार चुका था।

इसीलिए उसने अपने उक्त दो दोस्तों के साथ मिलकर योजना बनाई कि वह खुद तथा पंकज विक्रांगी कंपनी के एटीएम में डालने के लिए आईसीआईसीआई बैंक से पैस निकला कर लाएंगे।

जिन्हें बैंक के सामने से सुरेंद्र जबरन छीन कर भाग जाएगा।

योजना अनुसार जहां उक्त नकदी उनके पास ही रहेगी, वहीं विक्रांगी कंपनी से बीमा के रूप में लूट की रकम भी मिल जाएगी, जिसे वे तीनों आपस में बांट लेंगे।

पुलिस के अनुसार गौरव नेे बाइक पर दो लुटेरे होने की बात पुलिस को ‘गुमराह‘ करने के लिए बताई थी।

इटावा में भाभी के साथ अवैध संबंध रखने वाले अनिल कुमार को देवर और साथियों ने पीट-पीटकर मार डाला ,दो गिरफ्तार attacknews.in

इटावा, 13 जून । उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के चैबिया इलाके से युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि गोपालपुरा में अनिल कुमार नामक युवक की कल लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में छह नामजद और कुछ अज्ञात शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अनिल कुमार मैनपुरी जिले के कुर्रा इलाके के नगला वीरे का रहने वाला था ।

अनिल के पिता इंद्रपाल ने बताया था कि सचिन व दीपक मोटरसाइकिल से कम्बाइन मशीन के हिसाब करने की बात कहकर अपने साथ गोपालपुर लेकर गए थे ।

जहाॅ उनके अन्य साथी अजय,विनोद,आदेश,धर्मवीर व एक अज्ञात व्यक्ति ने लाठी-डंडो से पीट-पीट कर उनके पुत्र की हत्या कर दी ।

उन्होंने बताया कि हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की थी।

उन्होंने बताया कि सूचना पर चैबिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी,उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय रहे ।

पुलिस ने दो आरोपियों अजय उर्फ अजय बाबू ,धर्मवीर उर्फ बबलू सिंह निवासी गोपालपुर को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे सर्विस रोड चैपला से गिरफ्तार कर लिया।

श्री सिंह ने बताया कि गिरफतार हत्यारोपी अजय ने पूछताछ पर बताया कि अनिल के उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध थे ।

जिस कारण सभी लोगो ने योजनाबद्ध तरीके से उसे अपने ग्राम गोपालपुर बुलाकर लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी ।

इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चारपाई की पाटी व डंडों घटनास्थल के पास झाडियों से बरामद कर लिए।

पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

उत्तरप्रदेश में पकड़ाया अवैध हथियारों का जखीरा: प्रतापगढ़ में एटीएस ने किया असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश,छह गिरफ्तार attacknews.in

लखनऊ, 13 जून । उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने प्रतापगढ़ पुलिस के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए आज लालगंज इलाके से अवैध रुप से असलहे बनाने और उनकी बिक्री करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी संख्या में हथियार और उनके बनाने के उपकरण आदि बरामद किए।

एटीएस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को सूचना पर प्राप्त हो रही थी कि प्रतापगढ़ जिले में अवैध असलाहों एवं कारतूसों का एक बहुत बड़ा अंतर्राज्यीय गिरोह काम कर रहा है, जो बिहार के मुंगेर से कारीगरों को बुलाकर यहीं पर असलाहे बनाते हैं और प्रदेश में बेचतें है ।

इस सूचना को विकसित करने के उपरांत पुलिस महानिरीक्षक एटीएस के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में एटीएस व प्रतापगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ऑपरेशन में अवैध रुप से असलहे बनाने एवं कारतूसों की बिक्री का धंधा करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के छह सदस्यों मुगेर बिहार निवासी शायल आलम उर्फ़ छोटू , मो. सरफ़राज़ आलम , मो. आज़ाद के अलावा गोरखपुर निवासी तिरुपति नाथ वर्मा उर्फ़ गुड्डू गांधी के अलावा प्रतागढ़ निवासी स्वालीन अंसारी उर्फ़ बबलू आदि शामिल हैं ।

रानीगंज थाना क्षेत्र केे संडौरा में असलहा बनाते समय पुलिस ने दबोचा था:

इसी तरह पिछले साल प्रतापगढ़ पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अंतरप्रांतीय असलहा तस्कर समेत चार लोगों को दबोच लिया था । जबकि दो लोग भाग निकले थे । पकड़े गए लोगों के पास से असलहा बनाने के उपकरण और कार बरामद हुई थी ।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया था कि अंतरप्रांतीय असलहा तस्करों द्वारा जिले में निर्मित अवैध असलहों को दूसरे जिलों में बेचने की जानकारी के बाद रानीगंज पुलिस व स्वॉट टीम को अलर्ट किया गया था। असलहा तस्करों का पीछा कर पुलिस ने संडौरा में दबिश दी। जहां से पुलिस ने चार असलहा तस्करों को दबोच लिया। जबकि दो भागने में कामयाब रहे।

मौके से छह तमंचा, एक अर्द्धनिर्मित तमंचा, तमंचा बनाने के उपकरण, हथौड़ी समेत अन्य उपकरण मिले। मौके से एक कार भी बरामद की गई। जिसमें असलहा रखकर तस्करी होती थी। पकड़े गए असलहा तस्कर प्रदीप कुमार पांडेय निवासी संडौरा ने बताया था कि उसका असलहा तस्करी करने का गिरोह है। वह उसका सरगना है। कई साल से अवैध असलहा बनाकर बेचने का काम कर रहा है। उन्नाव का रहने वाला बब्लू तिवारी उर्फ पहलवान कई जिलों में अर्द्ध निर्मित असलहों की तस्करी करता है। उसी से वह भी अर्धनिर्मित असलहे खरीदकर लाता है। घर के करीब एक कमरे में असलहा बनाने का काम होता है। अर्द्धनिर्मित असलहों को बनाकर उसे फतेहपुर, उन्नाव, प्रयागराज में बेचने जाता है। वह छोटे असलहे लेकर बेचने मुंबई भी जाता था। अब तक वह सौ से अधिक असलहे बेच चुका है।

पुलिस ने पकड़े गए प्रदीप कुमार पांडेय उर्फ पिंटू पांडेय पुत्र कृष्णानंद पांडेय निवासी संडौरा, अर्जुन कुमार पांडेय पुत्र लालमणि पांडेय निवासी पूरे चरन मेढ़ौली, सुबेदार सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी कटराइंद्रकुंवर नगर कोतवाली, फूलचंद्र पुत्र सुदामा प्रसाद पटेल निवासी बरहुआ भोजपुर नगर कोतवाली को जेल भेज दिया था ।

पांच व दस हजार रुपये में बिकते हैं असलहे

असलहा तस्कर प्रदीप कुमार ने बताया था कि वह दूसरे जनपदों में असलहे बेचता था। छोटे असलहों को पांच हजार रुपये में और बड़े असलहों को दस हजार रुपये में बेचता था। सबसे अधिक आमदनी मुंबई में असलहा बेचने से होती थी। जिले में भी असलहा रखने के बहुत से लोग शौकीन हैं।

दोस्ती को प्यार और शादी के बंधन तक ले जाने की जिद पर एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट अमनदीप कौर के मना करने पर एकतरफा प्यार में कर दी हत्या का हत्यारा गिरफ्तार attacknews.in

श्रीगंगानगर 12 जून ।। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी थाना पुलिस ने एकतरफा प्यार में युवती की नृशंस हत्या करने के आरोपी युवक दिनेश उर्फ कुलदीप जाटव और लंगड़ा (26) को आज गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी रणजीतराम सेवदा ने बताया कि पुरानी आबादी में बाबा खेतरपाल मंदिर के पास किराए के मकान में रहने वाला दिनेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सोहरिख थाना क्षेत्र के गांव काकरकुई का निवासी है, जो कई वर्षों से श्रीगंगानगर में रह रहा है।

दिनेश को परसों को ग्रीन पार्क के नजदीक किराए के एक मकान में रहने वाली फिजियोथैरेपिस्ट एवं एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट युवती अमनदीप कौर (28) की नृशंस हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी की आज अदालत में पेश करने पर उसका दो दिन का रिमांड मिला है। पूछताछ कर दिनेश द्वारा वारदात में इस्तेमाल किए गए तेज धार वाले नुकीले हथियार को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दिनेश काफी समय से अमनदीप कौर के एकतरफा प्यार के चक्कर में पड़ा था। मृतका अमनदीप कौर की दोस्ती अमित नामक युवक से थी। दिनेश चाहता था कि वह अमित से मिलना जुलना छोड़ दे और उसके प्यार को कबूल कर ले।

दिनेश अक्सर उसे मनाने के लिए उसके कमरे में जाया करता था। दिनेश दोस्ती को प्यार और शादी के बंधन तक ले जाना चाहता था, लेकिन अमनदीप कौर सहमत नहीं थी।

हरियाणा में पानीपत जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वेदपाल कादियान और उनके पुत्र की वाहनों की जांच कर रही पुलिस टीम ने एएसपी की मौजूदगी में कर दी पिटाई attacknews.in

पानीपत, 12 जून । हरियाणा में पानीपत के गांव सिवाह के पास पानीपत जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वेदपाल कादियान और उनके पुत्र के साथ वाहनों की जांच कर रही पुलिस टीम ने सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) की मौजूदगी में मारपीट की। घटना के बाद से प्रदेश भर के वकीलों में भारी रोष है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सिवाह निवासी पानीपत जिला बार के पूर्व अध्यक्ष वेदपाल कादियान अपने बेटे गौरव के साथ शुक्रवार रात को ट्यूबवैल की मोटर ठीक कराने के लिए खेत में गए थे। रात करीब 12 बजे गौरव अपनी कार और वेदपाल अपनी स्कूटी से अंडरपास पहुंचे।

अंडरपास के नीचे पुलिस नाका लगा कर वाहनों की जांच कर रही थी। बताया पुलिस ने गौरव के वाहन के कागजातों की जांच की।

जांच के दौरान मास्क लगाने को लेकर पहले बहस हुई और इसके बाद मारपीट हुई। मारपीट के दौरान वेदपाल भी पीछे से आ गए। बेटे के साथ मारपीट होते देख वेदपाल बीच बचाव करने लगे तो पुलिस टीम ने कथित रूप से उनके साथ भी मारपीट कर दी।

मारपीट करने वाली पुलिस टीम को जब पता चला कि वेदपाल कादियान पानीपत बार के पूर्व अध्यक्ष है और वरिष्ठ वकील है तो उनके हाथपांव फूल गए।

देर रात को मारपीट करने वाली पुलिस टीम ने अपने बचाव में वेदपाल कादियान और उनके बेटे गौरव के खिलाफ पुलिस की जांच को बाधित करने, मारपीट करने, हत्या की धमकी देने, वर्दी फाडने आदि के आरोप में उपनिरीक्षक जोगिंद्र सिंह ने मामला दर्ज करवा दिया और वेदपाल और उनके बेटे गौरव को गिरफ्तार कर लिया। मारपीट के दौरान एएसपी पूजा वशिष्ठ भी मौके पर ही मौजूद थी।

झारखंड में पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया attacknews.in

लातेहार, 12 जून । झारखंड में लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया।

पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजकुमार लकड़ा ने यहां बताया कि मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना मिली है। घटनास्थल के लिए मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है।

इसबीच, पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बताया कि नक्सलियों के विरूद्ध इलाके में छापेमारी के लिए 203 कोबरा बटालियन, 214 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और झारखंड जगुआर के द्वारा अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान कुकू-पिरी जंगल में सुरक्षाबल के जवान आगे बढ़ रहे थे, तभी छोटू खरवार के दस्ता के सदस्यों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबल के जवानों ने गोलीबारी शुरू की। करीब एक घंटे तक रूक-रूक कर चली गोलीबारी के बाद एक नक्सली मारा गया जबकि अन्य जंगलों का लाभ उठाकर भाग गई। मौके से सुरक्षाबल के जवानों ने चार हथियार समेत कई सामान बरामद किया है।

इटावा में पति के बाहर नौकरी करने वाली पत्नी से रात में मिलने आएं युवक को परिवार वालों ने पीट-पीटकर मार डाला,जलाने ही वाले थे कि रहस्य उजागर हो गया attacknews.in

इटावा 12 जून । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चैबिया इलाके मे गोपालपुर अगूपुर गांव मे महिला से मिलने आये युवक को घर वालो ने बंधक बना कर पीट पीट मौत के घाट उतार दिया ।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने आज यहां कहा कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

हत्या को लेकर कई तरह की बाते कही जा रही है ।

महिला के घर वाले तो हत्या के शिकार हुए युवक को जलाने जा रहे थे लेकिन गांववालो के जग जाने के कारण ऐसा करने के बजाय शव छोड कर फरार हो गये ।

इस वारदात से इलाके मे सनसनी फैल गई है ।

हत्या की वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके ए वारदात पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह और सैफई के पुलिस उपाधीक्षक साधुराम पहुंच गये है जो पूरे मामले की जांव करने मे जुटे हुए है ।

मरने वाले की पहचान अनिल कुमार यादव के रूप में हुई है ।

अनिल कुमार यादव, लता नाम की महिला से मिलने के लिए आया हुआ था ।

महिला का पति नरेंद्र यादव सूरत मे किसी कारखाने मे काम करता है ।

महिला का जेठ अशोक भी भिवाडी मे काम करता है लेकिन देर रात महिला के अन्य परिजनो ने अनिल को लता के घर पर देख कर उसको पकड कर पीटना शुरू कर दिया ।

पुलिस ने लता और उसके ससुर किशन गोपाल यादव को हिरासत मे ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है ।

पुलिस हिरासत मे ली गई महिला लता अनिल के साथ किसी भी तरह से अनैतिक संबधो से फिलहाल साफ इंकार कर रही है ।

रात 11 बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है।

मौत के घाट उतारे जाने के बाद सबूत नष्ट करने के इरादे से शव को जलाने की थी तैयारी लेकिन आरोपी शव का जला नही पाये ।

वारदात को अंजाम दे आरोपी घर को बंद कर फरार हो गये है ।

राजस्थान में करोडों रूपये की नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे, गिरोह के तीन सदस्य पहले ही जेल में बंद हैं attacknews.in

अजमेर 12 जून । राजस्थान के अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में करोड़ों के नशीली दवाओं के कारोबार मामले में मुख्य आरोपी श्याम सुंदर मूंदड़ा को पुलिस ने नागौर के मेड़ता से गिरफ्तार कर लिया हैं।

अजमेर दक्षिण के पुलिस उपाधीक्षक मुकेश सोनी ने आज मीडिया को बताया कि मामला उजागर होने के बाद श्याम सुंदर छद्दम नामों से विभिन्न स्थानों पर फरारी काट रहा था लेकिन अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम के सहयोग से शुक्रवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

श्री शर्मा ने बताया कि इस सफलता पर स्पेशल टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।

रामगंज थाना प्रभारी सत्यनारायण नेगी के अनुसार आज उसे कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया जहां उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

नशे से संबंधित दवाओं का करोड़ों रुपए का अवैध रूप से व्यापार करने के मामले में दर्ज तीन मुकदमों के मुख्य आरोपी श्याम सुंदर मूंदड़ा (43) निवासी बी.के. कॉल नगर क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र है जिसकी क्लाक टावर थाना क्षेत्र में विनायक मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है।

पुलिस ने तीन अलग अलग मामलों में गत 24 मई को रामगंज थाना क्षेत्र से साढ़े पांच करोड़ रुपये, एक जून रामगंज थाना क्षेत्र 2.5 करोड़ रुपये तथा इसी दिन अलवर गेट थाना क्षेत्र से तीन करोड़ रुपये सहित कुल 11 करोड़ रुपये की नशीली दवाओं को जब्त कर मामले का खुलासा किया गया था।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में मोमिन शाह, कालूराम जाट, शेख साजिद, मुकेश टांक एवं कमल को गिरफ्तार कर जेल जा चुका है।

यह सभी श्याम सुंदर के लिए काम करते थे।

यूनियन बैंक को धोखाधड़ी से 134 करोड़ का चूना लगाने वाली गुजरात की कंपनी समेत 6 लोगों के खिलाफ CBI मुकदमा दर्ज, आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी, घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद attacknews.in

मुंबई, 11 जून । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यूनियन बैंक आफ इंडिया को कथित रूप से करीब 134.43 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में गुजरात की एक निजी कंपनी, उसके निदेशकों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है और शुक्रवार को उनके कार्यालयों तथा आवासों पर छापे मारे।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर गुजरात में गांधीधाम स्थित मेसर्स एसोसिएट हाई प्रेशर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी तथा उसके निदेशकों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कंपनी पर अपने निदेशकों और गारंटरों के माध्यम से बैंक के धन का दुरुपयोग करने और गलत ढंग से लाभ अर्जित करने का आरोप है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि अन्य बैंकिंग चैनल के माध्यम से धन को डायवर्ट करना ऋण स्वीकृति आदेशों के नियमों और शर्तों का उल्लंघन है तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को कथित रूप से करीब 134.43 करोड़ रुपये (ब्याज सहित) का नुकसान हुआ।

यूनियन बैंक को धोखाधड़ी के जरिए 134 करोड़ का चूना लगाने वाली गुजरात की एक कंपनी समेत 6 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया और आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान सीबीआई को घोटाले से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।

सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी के मुताबिक, जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें गुजरात की कंपनी एसोसिएट हाई प्रेशर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के अलावा रामचंद्र इसरानी, मोहम्मद फारुख सुलेमान, श्रीचंद सत्तारामदास, इब्राहिम सुलेमान, मनोहर लाल अगरिचा, सतीश सुंदरदास अग्रिचा समेत अज्ञात सरकारी अधिकारियों और अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।

सीबीआई के मुताबिक, इनमें से अनेक लोग कंपनी के निदेशक भी हैं. सीबीआई ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से प्राप्त शिकायत के आधार पर गांधीधाम (गुजरात) स्थित इस निजी कंपनी और अन्यों जिसमें निदेशक एवं अज्ञात लोक सेवक/अन्य शामिल है, के विरुद्ध मामला दर्ज किया।

आरोप है कि उक्त निजी कंपनी ने अपने निदेशक एवं जमानतदारों के माध्यम से बैंक धनराशि का गबन किया और अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए उक्त धनराशि को इधर से उधर उन कामों के लिए यूज़ किया, जिनके लिए लोन लिया ही नहीं गया था. यह भी आरोप है कि कंपनी का इरादा, ऋण मंजूरी आदेशों के नियम व शर्तों के उल्लंघन में अन्य बैंकिंग चैनलों के माध्यम से धनराशि को इस तरह अन्य जगहों पर भेज कर बैंक को धोखा देने का था।

कंपनी द्वारा की गई धोखाधड़ी के चलते यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को लगभग 134.43 करोड़ रुपये (प्लस इन्टरेस्ट) की कथित हानि हुई. मुकदमा दर्ज करने के बाद सीबीआई ने इस मामले में आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की. आरोपियों के परिसरों पर मारी की गई. छापेमारी के दौरान सीबीआई को अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।

सीबीआई का दावा है कि इन दस्तावेजों में घोटाले से संबंधित दस्तावेज भी शामिल हैं. सीबीआई इस मामले में जल्दी कंपनी के निदेशकों को पूछताछ के लिए बुलाने जा रही है. मामले की जांच जारी है।

जौनपुर में 78 साल के बुजुर्ग ने किया 9 साल के मासूम लड़के के साथ अप्राकृतिक बलात्कार ;पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण,बुढ़ऊ फरार हुआ attacknews.in

जौनपुर , 11 जून । उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र में एक 78 वर्षीय वृद्ध ने मासूम बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है ।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्र के एक गांव में 9 साल का बालक घर के बगल में अपनी गाय चरा रहा था। पड़ोसी वृद्ध पीठ खुजलाने के बहाने उसे घर में बुलाकर ले गया और दुष्कर्म किया। उसके चंगुल से मुक्त होने के बाद पीड़ित बालक रोते हुए घर पहुंचा। स्वजनों को आपबीती बताई।

परिजन जब इस बात को पूछने के लिए वृद्ध के घर पहुंचे तो आरोप है वह झगड़ा कर मारपीट पर उतारू हो गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वृद्ध गोविंद मिश्रा के खिलाफ धारा 377,342,506,व लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पंजाब में विदेशी हथियारों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार तस्कर जगजीत सिंह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों,अमरीका, कनाडा,ब्रिटेन के खालिस्तानी तत्वों के साथ अमरीका के हैंडलर के निर्देश पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता है attacknews.in

चंडीगढ़ , 11 जून । पंजाब पुलिस ने कल रात हथियारों के एक तस्कर को गिरफ्तार करके विदेशी पिस्तौलों की बड़ी खेप बरामद की है।

पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने आज यहां बताया कि उक्त तस्कर के कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों तथा अमरीका ,कनाडा और ब्रिटेन में रह रहे भारत विरोधी खालिस्तानी तत्वों से संपर्क थे और अमरीका में रह रहे हैंडलर के निर्देश पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता था ।

श्री गुप्ता ने बताया कि तस्कर से बरामद की गई खेप को देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिये इस्तेमाल किया जाना था ।

जगजीत सिंह उर्फ जग्गू (25 साल) पुरियां कलां बटाला को पंजाब इंटरनल सिक्योरिटी विंग एसएसओसी अमृतसर की टीम ने कथुनंगल के समीप गिरफ्तार किया ।

एक इंटैजीजेंस आपरेशन में कथुनंगल गांव अमृतसर -बटाला रोड पर पुलिस नाके लगाकर एक कार को पीछा करके रोका ।

उन्होंने बताया कि जांच में कार से एक बैग बरामद किया जिसमें विभिन्न देशों की 48 बाेर की विदेशी पिस्तौल सहित मैगजीन तथा कारतूस बरामद किये ।

इन हथियारों में 19 पिस्तौलें सहित 37 मैगजीन , 45 कारतूस ,चीन में बनी नौ पिस्तौल सहित 22 मैगजीन , 19 पिस्तौल ,38 मैगजीन , 148 कारतूस शामिल हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि जगजीत को एक पुराने गैंगस्टर दर्मनजोत सिंह उर्फ दरमनजोत काहलों ने हथियारों की यह खेप एकत्र करने के निर्देश दिये थे ।

दरमनजोत अमरीका में रह रहा है तथा जगजीत के संपर्क में था ।

जबलपुर में प्रेमी सोनू पटेल को जंगल ले जाकर उसके सिर पर पत्थर पटक पटक कर निर्दयी होकर हत्या करने वाली प्रेमिका गिरफ्तार attacknews.in

जबलपुर, 11 जून । मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में प्रेम प्रसंग के मामले में हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसडीओपी एस सोमवंशी के अनुसार 16 मई को सोनू पटेल की हुई हत्या के मामले में उसकी प्रेमिका रेखा पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की शादी पिछले मई होने से प्रेमिका रेखा व्यथित थी।

महिला ने सोनू को किसी बहाने फोन कर बुलाया और उसे एक जंगल में ले गयी, जहां उसके सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी।

खितौला पुलिस ने 17 दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए उसकी प्रेमिका समेत दो आरोपियों प्रेमिका और उसकी बहन को गिरफ्तार किया ।

प्रेमिका ने बहन के साथ मिलकर खितौला क्षेत्र में हत्याकांड कर दिया था। युवक की हत्या उसके विवाह के चार दिन बाद कर दी गई।

प्रेमिका का कहना है कि युवक ने उससे प्यार किया और शादी का भरोसा दिया परंतु उसने किसी और लड़की से शादी कर ली। बेवफाई का बदला लेने के लिए उसने उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटा दिया।

युवक का कंकालनुमा शव खितौला से लगे हरगढ़ के जंगल में 24 मई को पाया गया था। घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई थी, परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई थी।

24 मई को हरगढ़ के जंगल में गुरुजी गांव निवासी सोनू पटेल 25 वर्ष का कंकालनुमा शव मिला। घटनास्थल पर सोनू की मोटरसाइकिल एमपी 20 एमएल 0796 लावारिस हालत में मिली।

पुलिस ने बताया कि 12 मई को सोनू का विवाह हुआ था और 16 मई से वह लापता था। स्वजन ने 16 मई की रात उसकी गुमशुदगी खितौला थाने में दर्ज कराई थी। 24 मई को हरगढ़ के जंगल में शव मिलने के बाद पुलिस मामले की विवेचना में जुटी ।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पृथक से पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच पुलिस टीम के शक की सुई सोनू की प्रेमिका की तरफ घूमी। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो अंधे कत्ल की परतें खुलती गई। प्रेमिका ने स्वीकार किया कि सोनू से उसके संबंध थे सोनू ने उससे विवाह करने का भरोसा दिया था परंतु उसने दूसरी शादी कर ली। सोनू की बेवफाई वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने उसकी नवविवाहिता पत्नी को भी प्रेम संबंधों की जानकारी देकर दोनों का रिश्ता तोड़ने की कोशिश की थी। पत्नी को प्रेम संबंधों की जानकारी देने के कारण सोनू नाराज हो गया था। जिसके बाद सोनू को मामले का पटाक्षेप करने के लिए उसी ने हरगढ़ के जंगल में बुलाया था और बहन के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।