उत्तरप्रदेश में अपराधों की गैंग चलाने वाले सपा विधायक नाहिद हसन और पूर्व सांसद तब्बसुम हसन समेत 40 गैंग सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में प्रकरण दर्ज attacknews.in

शामली 13 फरवरी । उत्तर प्रदेश के शामली जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक और पूर्व सांसद समेत 40 लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के कैराना विधानसभा सीट से सपा विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तब्बसुम हसन समेत पुलिस ने 40 लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट लगाई है। पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर विधायक और उनकी मां की मुश्किलें बढ़ गई है।

कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन और उनकी मां व पूर्व सांसद तबस्सुम हसन की मुश्किलें बढ़ गई है।

दरअसल, नाहिद हसन और उनकी मां तबस्सुम हसन समेत 40 समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

यह कार्रवाई शामली जिले के जिलाधिकारी जसजीत कौर के अनुमोदन के बाद की गई है। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद सपा नेता और उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया है।

कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। वहीं, अब कैराना कोतवाली में उनके खिलाफ चार और अपराधिक मामले पुलिस ने दर्ज किए है। वहीं, अब विधायक को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा की ओर से दर्ज इस मामले में विधायक नाहिद हसन को गैंग लीडर बनाया गया है, जबकि उनकी मां तबस्सुम हसन को गैंग के सदस्यों में शामिल किया गया है।

गैंग चार्ट के मुताबिक, विधायक अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपराध कर अपने स्वार्थ के लिए अवैध रूप से भौतिक, आर्थिक एवं दुनियावी लाभ अर्जित करते हैं। इस गैंग का समाज में भय व आतंक व्याप्त होने का हवाला भी दिया गया है।

कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाने या गवाही देने का साहस नहीं कर पाता है।

दरअसल, अक्टूबर महीने में सपा विधायक नाहिद हसन अपने समर्थकों के साथ कैरानी कोतवाली में एक मामले को लेकर पहुंचे थे। इस दौरान कैराना कोतवाली में तैनात परमवीर सिंह राणा और नाहिद हसन के बीच झड़प हो गई थी।

इस झड़प के बाद पूरा मामला गरमा गया था और इस मामले को लखनऊ तक देखा गया था। हालांकि, अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। विधायक नाहिद हसन और तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई शामली जिले के जिलाधिकारी जसजीत कौर के अनुमोदन के बाद की गई है।

वहीं, सीओ कैराना जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन समेत करीब 40 लोगों के खिलाफ कैराना थाने में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा कायम कराया गया है। उनके खिलाफ अभी तक दर्ज किए गए मुकदमों के चलते जिलाधिकारी के अनुमोदन पर यह कार्रवाई की गई है।

वहीं, इस मामले में सपा विधायक नाहिद हसन ने बताया कि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। शनिवार सुबह इस मामले को दिखाते हुए कानूनी रूप से जवाब दिया जाएगा। पूर्व में भी मेरे, व परिवार वालों के खिलाफ शासन के निर्देश पर फर्जी मुकदमें दर्ज किए जाते रहे हैं।

रोहतक के कालेज से बर्खास्त होने के बाद अखाड़े में 5 लोगों की हत्या करने वाला कुश्ती प्रशिक्षक सुखविंदर नईदिल्ली से गिरफ्तार attacknews.in

चंडीगढ़, 13 फरवरी । हरियाणा के रोहतक में एक दिन पहले कथित तौर पर पांच लोगों की हत्या करने वाले कुश्ती प्रशिक्षक को शनिवार को नयी दिल्ली में एक मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

रोहतक के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सुखविंदर को दोपहर ढाई बजे के आसपास समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया।

शर्मा ने फोन पर कहा कि दिल्ली पुलिस के साथ किए गए संयुक्त अभियान में आरोपी को पकड़ा गया।

उन्होंने कहा, “अभी वह दिल्ली पुलिस की हिरासत में है और हमारी तथा उनकी टीमें उससे पूछताछ कर रही हैं।”

एसपी ने कहा कि 30 वर्षीय सुखविंदर को अब वारंट के आधार पर हरियाणा लाया जाएगा।

शर्मा ने कहा, “दिल्ली पुलिस उसे रविवार को एक अदालत में पेश करेगी और उसके बाद उसे यहां लाया जाएगा।”

इससे पहले हरियाणा पुलिस ने सुखविंदर के बारे में जानकारी देने पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

रोहतक में एक निजी कॉलेज के समीप एक अखाड़े में शुक्रवार शाम को गोलीबारी की घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी थी और दो अन्य घायल हो गये थे।

मारे गए लोगों में कॉलेज कर्मचारी मनोज मलिक, उसकी पत्नी व रेलवे कर्मचारी साक्षी मलिक, एक कुश्ती प्रशिक्षक, सतीश और एक महिला खिलाड़ी शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार इस वारदात में मनोज एवं साक्षी का चार वर्षीय बेटा घायल हो गया था जिसका रोहतक के पीजीआई में उपचार चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है।

एक अन्य घायल व्यक्ति का गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने संवाददाताओं को बताया था कि मुख्य आरोपी सुखविंदर कॉलेज की व्यायामशाला में कुश्ती का प्रशिक्षक था तथा उसके विरुद्ध कुछ शिकायतें मिलने के बाद मनोज मलिक ने उसे बर्खास्त कर दिया था।

शर्मा ने कहा था, ‘‘प्रथम दृष्टया, प्रतिशोध के कारण उसने (सुखविंदर ने) यह अपराध किया।’’

पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने फरार चल रहे सुखविंदर के बारे में सुराग देने वाले के लिए एक लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था।

शर्मा ने कहा कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ही आरोपी है लेकिन वारदात में कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि सुखविंदर बरोदा गांव का निवासी है और अभी तक की जांच के अनुसार उसके पास लाइसेंसी हथियार नहीं था।

मध्यप्रदेश में नक्सलियों का ठिकाना: मंडला में पुलिस मुठभेड में एक महिला सहित दो नक्सली ढेर attacknews.in

जबलपुर, 13 फरवरी । मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग के मंडला जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित दो नक्सलियों को मार गिराया है।

मंडला के पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने आज बताया कि मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र के लालगांव के जंगल में कल रात पुलिस की नक्सलियों के साथ हुयी मुठभेड़ में एक महिला और एक पुरुष नक्सली को ढेर कर दिया गया। पुलिस ने घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान दोनों के शव बरामद कर लिए हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस की नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की दी बधायी

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंडला जिले में पुलिस द्वारा दो इनामी नक्सलियों को मार गिराए जाने पर पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि नक्सलियों के खिलाफ मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा एक और सफल कार्रवाई गयी है।

श्री मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई पर बधाई दी और कहा कि मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर के जंगल मे छिपे नक्सलियों को पुलिस बल ने घेर लिया है। मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में जंगल में छिपे अन्य नक्सलियों की तलाश की जा रही है।

दिल्ली में ज़ाहिद, मेहताब, दानिश,इस्लाम अपने मजहबी साथियों के साथ रिंकू शर्मा की धारदार हथियारों से हत्या कर रहे थे तब भी वह ” जय श्री राम ” का नारा लगा रहा था attacknews.in

नईदिल्ली 12 फरवरी ।दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 24 साल के रिंकू शर्मा की इलाके के बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों की पहचान ज़ाहिद, मेहताब, दानिश और इस्लाम के तौर पर हुई है।

पुलिस का कहना है कि घर के पास ही रिंकू अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गया था,तभी वहां झगड़ा हो गया और उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि, परिवार का कहना है की रिंकू की हत्या इसलिए कि गई की वो इलाके में जय श्री राम के नारे लगाता था. 5 अगस्त 2020 को रिंकू ने ‘राम मन्दिर’ बनने की खुशी में इलाके में श्री राम रैली निकाली थी. तब भी आरोपी पक्ष के लोगों ने एतराज जताया था।

परिवार का आरोप है कि तब से ही आरोपियों ने रिंकू शर्मा को टारगेट पर ले लिया था,मृतक रिंकू शर्मा के भाई मनु शर्मा ने बताया की वो बजरंग दल से जुड़ा हुआ था और मंगोलपुरी का हनुमान चालीसा प्रमुख था। 5 अगस्त को राम मंदिर बनने के उपलक्ष्य में हमने इलाके में श्री राम रैली निकाली थी. तब भी हमारे साथ अनबन हुई थी. इन्होंने हमें धमकी दी थी।फिर मौका मिलते ही बुधवार को भाई को मार दिया।

मृतक रिंकू शर्मा की मां राधा शर्मा ने बताया की 30-40 लोग आए. लाठी, डंडे और चाकू साथ लाए थे. मेरे बेटे को बहुत मारा… जब मारा था तब भी वह जय श्री राम बोल रहा था।

वहीं, रिंकू शर्मा के पिता अजय शर्मा ने बताया कि मेरा बेटा जन्मदिन की पार्टी से वापस आया,तभी पीछे से हमलावर आए और हमला कर दिया,मेरा बेटा बजरंग दल से जुड़ा हुआ है इसलिए बार-बार हमको धमकी देते थे. बोलते थे छोडूंगा नहीं. मेरे बेटे को चाक़ू मार दिया. मेरे छोटे बेटे को भी मारा है और मुझे बोलकर गए कि हमने तेरे बेटे को मार दिया।

पुलिस का कहना है कि मृतक रिंकू शर्मा अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में गया था. वहां झगड़ा हो गया.. जब घर आया तो हमलावरों ने उस पर हमला करते हुए चाकू मार दिया. हमने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।हम कई एंगल से इस मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि बाबू नाम के एक युवक की मंगोलपुरी इलाके में जन्मदिन पार्टी थी.. जिसमे रिंकू शर्मा के साथ आरोपी पक्ष के लोग भी आए थे. सब एक-दूसरे को जानते हैं. तभी वहां आपस में किसी बात को लेकर बहस हो गई है और फिर झगड़े की नौबत आ गई. बाद में रिंकू अपने घर आ जाता है. तभी पीछे से आरोपी पक्ष भी आता हैं और रिंकू पर हमला कर देता है. जांच में अब तक ये बात सामने आई है।

पुलिस ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. धर्मिक जैसा मामला हमारी जांच में नहीं आया है. इन लोगों ने आपस में मिलकर रोहिणी में एक रेस्टोरेंट भी खोला था, जिसको लेकर इनको नुकसान हुआ था. उसको लेकर भी मनमुटाव था।

बैतूल में कंगना रनौत का विरोध कर रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज,” धाकड़ ” फिल्म की शूटिंग रोकने का किया था ऐलान attacknews.in

बैतूल,12 फरवरी,। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी में आज फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का विरोध कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने वाटर कैनन के बाद हल्का बल प्रयोग कर रोकने का प्रयास किया है।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील शर्मा, बैतूल विधायक निलय डागा,घोड़ा डोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी, प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव समीर खान सहित जिले से बड़ी संख्या में पहुँचे कांग्रेसी शाम को पावर हाउस के दो नंबर गेट के पास धरना देने के बाद जब बेरिकेट हटाकर कंगना की चल रही धाकड़ फिल्म के शूटिंग स्थल सीएचपी कोल हैंडलिंग प्लांट की तरफ जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकने के पहले वाटर केनन का इस्तेमाल किया। जब कांग्रेसी नही माने तो लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ाना पड़ा।

कंगना रनौत को मिली धमकी के बाद MP पुलिस देगी कड़ी सुरक्षा :

कंगना रनौत सोशल मीडिया के जरिए हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं इन दिनों वो किसान आंदोलन के खिलाफ ट्विटर के माध्यम से जमकर पोस्ट करती दिखाई दे रही हैं। इसकी वजह से कंगना को कई बार जबरदस्त विरोध का भी सामना करना पड़ा है।

हाल ही में उन्हें इस मामले को लेकर गुस्साए मध्यप्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धमकी दी थी कि वो उनकी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग नहीं होने देंगे। इस पर कंगना ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस धमकी के बाद कंगना के लिए सुरक्षा के इंतजाम कर दिए गए।

दरअसल, कंगना अपनी आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग मध्यप्रदेश, बेतुल जिले के सरनी इलाके में करने वाली हैं। वहीं इस बीच किसानों के प्रदर्शन के विरोध में कंगना के ट्विट से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी फिल्म की शूटिंग नहीं होने देने की धमकी दी। इस मामले में एक रिपोर्ट की मानें तो एमपी पुलिस की ओर से कंगना को सुरक्षा दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी अभय राम चौधरी ने बताया कि ‘मध्यप्रदेश के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा द्वारा एसपी को दिए गए आदेश के अनुसार एक्ट्रेस के लिए कड़ी सुरक्षा रखी गई है’। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एक्ट्रेस के आस-पास सिक्योरिटी कवर लगवाया गया ।

बताया जा रहा है कि शूटिंग की लोकेशन पर पुलिस तैनात रहेगी, एंट्री पर भी कड़ी सुरक्षा होगी ताकी कंगना को शूटिंग के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना झेलनी पड़े। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि फिल्म का सरनी में शेड्यूल 17 फरवरी को पूरा हो जाएगा।

कांग्रेस नेताओं ने कंगना पर किसानों की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने धमकी दी थी कि अगर कंगना इसके लिए माफी नहीं मांगेंगी तो मध्यप्रदेश में उनकी फिल्म की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी। वहीं इस पर कंगना ने जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा था- ‘मुझे नेतागीरी में कोई इंटरेस्ट नहीं …. मगर लगता है कांग्रेस मुझे नेता बनाकर ही छोड़ेगी’।

सोनभद्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के चार खातों से साइबर ठगों ने उड़ाये 92 लाख रुपये attacknews.in

सोनभद्र 11 फरवरी । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के चार खातों से साइबर ठगों ने कुल 71 बार में 92 लाख दस हजार रुपये निकाल लिये ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा बी के अग्रवाल ने गुरुवार को बताया की जिले में राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के स्टेट बैंक आफ इंडिया राबर्ट्सगंज शाखा में संचालित चार खातो से साइबर ठगों ने 71 बार में कुल बानबे लाख दस हजार रुपये निकाल लिये हैं । पहली बार 16अक्टूबर को धनराशि निकाली गयी थी। लेखा प्रंबधक तौहीक आलम द्वारा अक्टूबर से दिसंबर माह का बैक समाधान विवरण बनाते समय देखा की कुछ लेनदेन फर्जी तरीके से हुए हैं जिसे पीएफएमएस पोर्टल एवं एडवाइस इशू रजिस्टर से मिलान किया गया तो उक्त लेनदेन जिला लेखा प्रंबधक व वरिष्ठ सहायक के स्तर से नहीं किया गया था।

पंजाब की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 18 करोड़ रूपये से अधिक कीमत की हेरोइन बरामद;11 पाकिस्तानी गिरफ्तार,1 घुसपैठिया को मार गिराया attacknews.in

जालंधर, 11 फरवरी । पंजाब के अबोहर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की दूसरी वाहिनी ने गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक से 3632 ग्राम हेरोइन बरामद की है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपए बतायी जा रही है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ की दूसरी वाहिनी ने सीमा के नजदीक से 3110 ग्राम हेरोइन बरामद की है जबकि 52 वाहिनी ने 522 ग्राम हेरोइन बरामद की है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इस वर्ष अब तक 40 किलो 239 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

इसके अतिरिक्त जवानों ने भारतीय सीमा लांघने के आरोप में तीन भारतीय और 11 पाकिस्तानी लोगों को गिरफ्तार किया है तथा एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है। इसके अतिरिक्त पांच मैगजीन, 43 कारतूस और पांच हथियार बरामद किए हैं।

हरियाणवी गायिका सपना चौधरी के खिलाफ धन की हेराफेरी, धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज,लाखों रुपयों की लगाई चंपत attacknews.in

नयी दिल्ली, 11 फरवरी। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हरियाणवी गायिका सपना चौधरी और अन्य के खिलाफ धन की हेराफेरी, धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जानी-मानी हस्तियों का कारोबार प्रबंधन एवं उनके कार्यक्रम आयोजित करने वाली पी एंड एम मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पवन चावला की शिकायत पर बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।

प्राथमिकी के अनुसार, चौधरी ने एक लोकप्रिय रिएलिटी कार्यक्रम से बाहर निकलने के बाद एक मित्र के जरिए मार्च 2018 में चावला से संपर्क किया था और वित्तीय स्थिरता हासिल करने के लिए कंपनी के साथ मिलकर काम करने में गहरी रुचि दिखाई थी।

कई वार्ताओं के बाद चावला और चौधरी के बीच 2018 में एक करार हुआ था, जिसके नियम एवं शर्तों के अनुसार, गायिका को किसी अन्य कंपनी के साथ काम करने या शिकायतकर्ता के किसी अन्य ग्राहक से संपर्क करने की अनुमति नहीं थी।

प्राथमिकी के अनुसार, चौधरी और उनकी मां ने मई 2018 में किसी आपात स्थिति का हवाला देते हुए 50 लाख रुपए के लिए चावला से संपर्क किया था, जिसके बाद उन्हें 25-25 लाख रुपए के दो चेक दिए गए थे।

इसमें कहा गया है कि अगस्त में चौधरी ने चावला को 10 लाख का चेक लौटाया और सितंबर में उसे तीन लाख रुपए लौटाए। इसके बाद उन्होंने चावला से नवंबर में डेढ़ लाख रुपए लिए और इस तरह उन्होंने चावला से 38.5 लाख रुपए लिए।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार, चौधरी ने विभिन्न आपात स्थितियों का हवाला देते हुए शिकायतकर्ता से कई मौकों पर धन लिया।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि चौधरी ने नया घर खरीदने के बहाने चावला से ऋण का प्रबंध कराया, लेकिन कई वादे करने के बावजूद शेष राशि का भुगतान नहीं किया।

इसके बाद जनवरी 2020 में चौधरी और चावला के बीच एक और करार हुआ। इस दौरान चौधरी ने पुष्टि की कि उनके पास शिकायतकर्ता और उनके साथियों का 3.5 करोड़ रुपए का ऋण बकाया है।

चावला ने आरोप लगाया कि इसके बाद मार्च 2020 में उन्हें पता चला कि चौधरी ने गुड़गांव में उनकी कंपनी का शाखा कार्यालय खोला है और इसमें उनका एक कर्मी भी शामिल है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

मध्यप्रदेश में धर्म स्वातंत्र्य कानून लागू होने के एक महीने के अंदर ही धर्म परिवर्तन के 23 मामले हुए दर्ज, सर्वाधिक मामले भोपाल संभाग में दर्ज attacknews.in

भोपाल, 11 फरवरी । मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि ‘धर्म स्वातंत्र्य कानून’ को लेकर प्रदेश में 23 मामले जनवरी से लेकर अब तक दर्ज हुए हैं, जिसमें सर्वाधिक मामले भोपाल संभाग में दर्ज हुए हैं।

श्री मिश्रा ने यहां अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि यह आंकडे अभी एक माह के हैं।

उन्होंने कहा कि धर्म स्वातंत्र्य कानून को लेकर अब तक दर्ज हुए मामलों में सबसे ज्यादा मामले भोपाल संभाग के हैं, जहां सात मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, इंदौर में पांच, जबलपुर और रीवा संभागों में चार-चार एवं ग्वालियर संभाग में तीन मामले इस कानून के तहत दर्ज हुए हैं।

उन्होंने कहा कि वह पहले से कह रहे हैं कि यह गंभीर विषय है और बड़े पैमाने में प्रदेश के अंदर इस तरह के काफी लोग सक्रिय है, जिसके पर अंकुश लगना चाहिए और प्रदेश ने यह पहल की है।

मुंबई में झारखंड सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता माॅडल को धारावाहिक श्रृंखला में काम करने का मौका देने से पहले जबरन बनाई पोर्न फिल्म में काम कराया attacknews.in

मुंबई 10 फरवरी । झारखंड सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता रही एक 29 वर्षीय मॉडल ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि उससे अश्लील फिल्म में जबरन काम कराया गया।

मॉडल ने अपनी शिकायत में कहा कि उससे एक महिला ने कहा था कि यदि वह अश्लील फिल्म में काम करेगी तभी उसे एक धारावाहिक श्रृंखला में काम करने का मौक मिलेगा।

मुंबई में अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में 5 गिरफ्तार, 36 लाख रुपए जब्तकर महिला को बचाया:

इससे पहले महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में संघर्षरत मॉडल और स्ट्रगलिंग एक्टर के साथ अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर ये फिल्में सोशल मीडिया और वेबसाइट पर अपलोड करने के भी आरोप हैं।

सोशल मीडिया और वेबसाइट पर अपलोड कर दी फिल्में:

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में संघर्षरत मॉडल और स्ट्रगलिंग एक्टर के साथ अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया, इन पर ये फिल्में सोशल मीडिया और वेबसाइट पर अपलोड करने के भी आरोप हैं।

अपराध शाखा के संपत्ति प्रकोष्ठ के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि शहर के मलाड-मालवानी इलाके के माढ स्थित एक बंगले पर छापेमारी कर दो मेल एक्टर, एक लाइट मैन, एक महिला फोटोग्राफर और एक ग्राफिक डिजाइनर को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब मोबाइल फोन से अश्लील फिल्म की शूटिंग की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि गिरोह से एक महिला को बचाया गया, अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार महिला ने बताया कि वह अश्लील फिल्म की शूटिंग कर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर अपलोड करती थी और लोगों को भुगतान के आधार पर इन तक पहुंच देती थी।

उन्होंने बताया, ‘घटनास्थल से 6 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, कैमरा और संबंधित उपकरण, मेमोरी कार्ड आदि जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 5.68 लाख रुपए है. हमने आरोपियों के खाते में जमा 36.60 लाख रुपए भी जब्त कर लिए हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘आरोपियों के खिलाफ संपत्ति प्रकोष्ठ के एपीआई लक्ष्मीकांत सालुंके की शिकायत के आधार पर मालवानी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और स्त्री अशिष्ट रुपण प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.’ उन्होंने बताया कि आरोपियों को 10 फरवरी तक हिरासत में भेज दिया गया।

कासगंज में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर को लहू-लुहान करने वाला हत्यारे फरार मुख्य आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित,भाई मुठभेड़ में ढेर attacknews.in

कासगंज,10 फरवरी ।उत्तर प्रदेश के कासंगज सिपाही हत्याकाण्ड के फरार मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर शराब माफिया मोती सिंह की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

अलीगढ़ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पीयूष मोर्डिया ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कासगंज घटना के मुख्य आरोपी के भाई एलकार सिंह को आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में में काली नदी के किनारे मार गिराया था और इस दौरान मोती सिंह अपने अन्य साथियों के साथ फरार हो गया था।

कासगंज में सिपाही का हत्यारा ढेर,दारोगा की हालत नाजुक

कानपुर के बिकरू कांड की तर्ज पर सिपाही की हत्या कर उत्तर प्रदेश पुलिस के इकबाल को ललकारने का दुस्साहस करने वाले मुख्य आरोपी के भाई को कासगंज पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ में मार गिराया जबकि अन्य की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उधर बदमाशों के हमले में घायल उपनिरीक्षक की हालत अभी नाजुक बनी हुयी है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि बुधवार तड़के सिढ़पुरा क्षेत्र में नगला भिखारी के जंगलों में काली नदी के पास छिपे बदमाशों में से एक एलकार को मार गिराया गया जबकि मुख्य आरोपी मोती समेत अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुये भाग निकले जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। मृतक सिपाही की हत्या के मुख्य आरोपी का भाई है। उसके कब्जे से एक तंमचा और कुछ कारतूस बरामद किये गये है।

तड़के किया गया मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के सिढ़पुरा क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला कर सिपाही की हत्या करने वाला एक आरोपी आज सुबह मुठभेड़ में मारा गया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सिढ़पुरा इलाके में बुधवार सुबह करीब पांच बजे काली नदी की कटरी किनारे मुठभेड़ हुई जिसमें मुख्य आरोपी मोती धीवर का भाई एलकार धीमर मारा गया। पुलिस फरार मुख्य आरोपी मोती धीवर की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

कासगंज में शराब माफिया ने की सिपाही की हत्या, दारोगा लहूलुहान

उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शराब माफिया ने एक दुस्साहसिक वारदात में एक पुलिसकर्मी की पीट पीट कर हत्या कर दी जबकि उपनिरीक्षक को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगला धीमर गांव में दारोगा अशोक कुमार सिंह और सिपाही देवेंद्र कुमार कुर्की की नोटिस चस्पा करने गये थे जहां शराब माफिया मोतीराम ने अपने साथियो के साथ उन्हे धर दबोचा। दोनाे पुलिसकर्मियों को बदमाश पीटते हुये एक खेत में ले गये जहां लहूलुहान सिपाही की मृत्यु हो गयी जबकि दारोगा गंभीर रूप से घायल है जिन्हे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया ।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर परेड के दौरान गणतंत्र दिवस पर लाल किला हिंसा मामले में फरार आरोपी इकबाल सिंह पंजाब से गिरफ्तार attacknews.in

नयी दिल्ली, 10 फरवरी । गणतंत्र दिवस पर लाल किला हिंसा मामले में वांछित एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठ के उत्तरी रेंज की टीम ने इकबाल सिंह को मंगलवार रात पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया। उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था।

विशेष प्रकोष्ठ ने सोमवार को लाल किला हिंसा मामले में मुख्य आरोपी अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया। सिद्धू लाल किला हिंसा मामले का ‘‘मुख्य साजिशकर्ता’’ है।

प्रदर्शनकारियों को भड़काने के आरोपी बूटा सिंह, सुखदेव सिंह, जजबीर सिंह और इकबाल सिंह पर 50-50 हजार रुपये का इनाम है।

इनमें सिद्धू, इकबाल सिंह और सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर परेड के दौरान हजारों प्रदर्शनकारियों की 26 जनवरी को पुलिस से भिड़ंत हो गयी थी। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर के साथ राजधानी के विभिन्न इलाकों में आ गए थे और कुछ प्रदर्शनकारी लाल किला पहुंच गए। उनमें से कुछ लोगों ने लाल किला में ध्वज स्तंभ पर धार्मिक झंडा भी लगा दिया।

उत्तरप्रदेश के कासगंज में शराब माफिया ने सरेआम पीट-पीटकर कर दी कांस्टेबल की हत्या, सब इंस्पेक्टर लहूलुहान होकर हालात गंभीर attacknews.in

कासगंज, 09 फरवरी । उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शराब माफिया ने एक दुस्साहसिक वारदात में एक पुलिसकर्मी की पीट पीट कर हत्या कर दी जबकि उपनिरीक्षक को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगला धीमर गांव में दारोगा अशोक कुमार सिंह और सिपाही देवेंद्र कुमार कुर्की की नोटिस चस्पा करने गये थे जहां शराब माफिया मोतीराम ने अपने साथियो के साथ उन्हे धर दबोचा।

दोनाे पुलिसकर्मियों को बदमाश पीटते हुये एक खेत में ले गये जहां लहूलुहान सिपाही की मृत्यु हो गयी जबकि दारोगा गंभीर रूप से घायल है जिन्हे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

उत्तरप्रदेश की समाजवादी पार्टी की मुलायम सिंह यादव सरकार के मंत्री रहे खनन घोटाले के मुखिया गायत्री प्रजापति को ED कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा attacknews.in

लखनऊ 09 फरवरी । समाजवादी पार्टी की सरकार में खनन मंत्री रहते जाली फर्म बनाकर करोड़ों रुपये के काले धन को सफेद करने और संपत्ति अर्जित करने ( money  laundering)के मामले में गायत्री प्रसाद प्रजापति को प्रवर्तन निदेशालय के विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा ने न्यायिक हिरासत में लेने का आज आदेश दिया ।

श्री शर्मा ने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज कराए गए मामले में यह आदेश दिया है।

अदालत ने गायत्री को 10 दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिए जाने की मांग वाली प्रवर्तन निदेशालय की अर्जी पर सुनवाई के लिए कल 10 फरवरी की तारीख तय की है। इससे पहले सुनवाई के लिए गैंगरेप मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री को कोर्ट में पेश किया गया। इस पर कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश दिया। इसके बाद ईडी की ओर से प्रजापति को पूछताछ के लिए रिमांड पर दिए जाने की मांग वाली अर्जी दी गई। इसमें कहा गया कि सतकर्ता अधिष्ठान ने प्रजापति के खिलाफ पिछले साल 26 अक्टूबर को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया था।

इसके बाद ईडी ने 14 जनवरी को जांच शुरू की जिसमें पता चला कि प्रजापति ने खनन मंत्री रहते करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की और कई फर्म बनाकर निवेश किया था। इसलिए इस मामले में रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाना है।

गायत्री के ड्राइवर के पास दो सौ करोड़ की संपत्ति

इससे पहले लखनऊ में  30 दिसम्बर को दुष्कर्म एवं अन्य मामलों के आरोप में जेल में बंद समाजवादी पार्टी की सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके निजी चालक रामराज के अमेठी स्थित घर पर बुधवार सुबह पर्वतन निदेशालय :ईडी: ने छापेमारी की थो जिसमें ड्राइवर के पास दो सौ करोड़ की संपत्ति होने का पता चला था ।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इलाहाबाद से पहुंची ईडी की टीम ने दोनों स्थानों पर स्थानीय पुलिस टीम के साथ एक साथ छापा मारा गया था । एक टीम में करीब आधा दर्जन ईडी के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय पुलिस बल थे। इसके अलावा लखनऊ के विभूतिखंड स्थित ओमेक्स में गायत्री के बेटे अनिल प्रजापति के आफिस में भी ईडी ने जांच की थी।

गायत्री के ठिकानो पर ईडी की छापेमारी

उत्तर प्रदेश में बहुचर्चित खनन घोटाले के आरोप में जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के ठिकानो पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार को छापेमारी की और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये।

प्रवर्तन निदेशालय की अलग अलग टीमों ने प्रजापति के लखनऊ स्थित आवास और कार्यालय में छापेमारी की थी।

ईडी की एक टीम ने अमेठी में पूर्व मंत्री के आवास को खंगाला जबकि कानपुर में चार्टर्ड अकाउंटेंट के दफ्तर में प्रजापति से संबधित दस्तावेजों की पड़ताल की गयी। सूत्रों के अनुसार ईडी को कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेजों के अलावा स्टांप पेपर और नगदी मिली है।

नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान लाल किले की घटना का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार attacknews.in

नयी दिल्ली, नौ फरवरी। केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान लाल किले में हुई घटना के आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने यह गिरफ्तारी की।

पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के मामले में अभिनेता दीप सिद्धू तथा तीन अन्य की गिरफ्तारी में मददगार हो सकने वाली जानकारी देने पर एक लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा भी की थी।

गौरतलब है कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के समर्थन में 26 जनवरी को किसानों ने ‘ट्रैक्टर परेड’ निकाली थी और इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुई थीं।

इस दौरान बहुत से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले तक पहुंच गए थे और उन्होंने वहां एक ध्वजस्तंभ में धार्मिक झंडा लगा दिया था।