उत्तरप्रदेश में पति के दूसरी महिला से उसके अवैध सम्बन्ध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या कर शव जंगल में जलाया,पुलिस ने किया गिरफ्तार attacknews.in

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), 29 जून ।फतेहपुर जिले के जाफरगंज में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव जंगल में जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भारतपुर गांव के रहने वाले जगरूप ने 16 जून से ससुराल से लापता अपनी बेटी ज्योति (22) की गुमशुदगी की रिपोर्ट गत 18 जून को थाने में दर्ज करवाई थी। उसने बाद में अपने दामाद राजेश (25) पर उसकी हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया था।

उन्होंने बताया कि आरोप के आधार पर राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने (राजेश ने) अपनी पत्नी ज्योति की हत्याकर उसका शव चित्रकूट के अनुसुइया आश्रम के जंगल में जलाने का अपराध स्वीकार कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि राजेश की निशानदेही पर सोमवार को जंगल से शव के अवशेष बरामद कर उनका पोस्टमॉर्टम करवाया गया है।

सिंह ने बताया कि इस दौरान राजेश ने पुलिस को बताया कि एक महिला से उसके अवैध सम्बन्ध हैं, जिसका उसकी पत्नी विरोध करती थी, इसी वजह से उसने उसकी हत्या कर शव जला दिया था।

भीकन गांव के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश बाहेती ने की हैं परिजनों की प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट attacknews.in

खरगोन, 28 जून ।मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकन गांव के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश बाहेती द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में परिजनों द्वारा प्रताड़ना के आरोपों के बीच पुलिस को सुसाइड नोट मिला है।

भीकनगांव थाने के नगर निरीक्षक जगदीश गोयल ने बताया कि कल शाम से राजेश बाहेती द्वारा विभिन्न लोगों के फोन नहीं उठाए जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त होने पर देर रात्रि उनके घर में दीवाल फांद कर प्रवेश किया गया था जहां वह बाथरूम के पास के कमरे में फांसी पर लटके पाए गए।

उन्होंने बताया कि एक डायरी में एक पन्ने का सुसाइड नोट पाया गया है, जिस में उल्लेखित तथ्यों की जांच की जा रही है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) राजेश बाहेती ने बीती रात अपने सरकारी निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भीकनगांव अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

भीकनगांव थाना पुलिस के अनुसार, जनपद सीईओ 56 वर्षीय राजेश बाहेती नगर में अपने शासकीय आवास पर अकेले ही रहते थे और उनका परिवार इंदौर में रहता था।

नगर निरीक्षक जगदीश गोयल ने बताया कि उन्होंने अपने शासकीय निवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार रात 11 बजे के आसपास सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच शुरू की।

खरगौन एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि रविवार शाम को इंदौर निवासी परिजन सीईओ राजेश बाहेती को फोन लगा रहे थे। जब देर रात तक मोबाइल नहीं उठाया गया तो उन्होंने कर्मचारियों को मोबाइल लगाकर इसकी जानकारी दी। जब कर्मचारियों ने सरकारी आवास पर जाकर देखा तो सीईओ बाहेती फांसी के फंदे पर लटके मिले। कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। सोमवार सुबह खरगोन के फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।

बता दें कि राजेश बाहेती ने कुछ माह पहले ही भीकनगांव में सीईओ का पदभार संभाला था। इसके पूर्व वह जिले के बड़वाह के भी सीईओ रह चुके है। बताया गया है कि सीइओ बाहेती का व्यवहार सहज और सरल था। उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है।

मुकेश अंबानी के एंटीलिया के पास विस्फोटक रखे जाने और मनसुख हिरेन हत्या मामले में गिरफ्तार शिवसेना नेता पूर्व मुठभेड़ विशेषज्ञ प्रदीप शर्मा को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा attacknews.in

मुंबई 28 जून ।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की विशेष अदालत ने पूर्व ‘मुठभेड़ विशेषज्ञ’ पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक वाहन में विस्फोटक मिलने और कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में सोमवार को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

शर्मा को एनआईए ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था। उन्हें सोमवार को अदालत के सामने पेश किया गया और जांच एजेंसी द्वारा आगे रिमांड नहीं मांगे जाने पर अदालत ने उन्हें 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मामले में दो अन्य आरोपी, संतोष शेलार और आनंद जाधव, जिन्हें एनआईए ने 11 जून को उपनगरीय मलाड से गिरफ्तार किया था, उन्हें भी 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

केंद्रीय एजेंसी ने इससे पहले पुलिस अधिकारियों- सचिन वझे ,रियाजुद्दीन काजी और सुनील माने को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। एनआईए ने मामले के सिलसिले में पूर्व पुलिस कॉन्स्टेबल विनायक शिंदे और क्रिकेट सटोरिए नरेश गोर को भी गिरफ्तार किया था।

शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने मामले में सूबत मिटाने में वझे की मदद की थी। साथ ही उनपर अपने आदमियों के साथ मिलकर हिरन की हत्या को अंजाम देने की साजिश रचने का भी आरोप है।

मनसुख हिरेन हत्या मामले में शिवसेना नेता और पूर्व मुठभेड़ विशेषज्ञ प्रदीप शर्मा का निकला था कनेक्शन

इससे पहले 17 जून को उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के पास एक वाहन में विस्फोटक रखे जाने और कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा के आवास पर गुरुवार को सुबह छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार छापे में एक प्रिंटर और कुछ अहम दस्तावेज बरामद किये गये ।

एनआईए ने सुबह शर्मा को अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था और मनसुख हत्या मामले में सबूत मिटाने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया और बाद में उन्हें अदालत में पेश किया गया ।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी व शिवसेना नेता प्रदीप शर्मा को एक छापे के दौरान उनके आवास से अरेस्‍ट कर लिया ।

एनआई ने यह गिरफ्तारी उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास एक वाहन में विस्फोटक रखा हुए पाए जाने और कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले की जांच के दौरान की है।

एनआईए की टीम ने मुंबई में सुबह करीब 6 बजे अंधेरी पश्चिम में जेबी नगर में स्थित शर्मा के आवास पर छापा मारा और तलाशी ली।इस दौरान एनआईए की टीम ने मामले के संबंध में शर्मा से पूछताछ भी की।

बता दें कि इससे पहले एनआईए ने दक्षिण मुंबई में अपने कार्यालय में दो दिनों तक शर्मा से पूछताछ की थी. एनआईने ने इस मामले में पहले संलिप्तता को लेकर पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे, रियाजुद्दीन काजी, सुनील माने, पूर्व पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे और क्रिकेट सटोरिये नरेश गौड़ को गिरफ्तार किया था।

जांच एजेंसी ने हाल ही में इस सिलसिले में संतोष शेलार और आनंद जाधव को गिरफ्तार किया था।

एनआईए ने कहा कि दोनों व्यक्ति कारोबारी मुकेश अंबानी के आवास के समीप उस एसयूवी को खड़ी करने की साजिश में शामिल थे, जिसमें विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी।

साउथ मुंबई में मुंकेश अंबानी के स्थित निवास ‘एंटीलिया’ के पास इस साल 25 फरवरी को एसयूवी खड़ी पाई गई थी, जिसमें विस्फोटक रखा मिला. इस स्‍कॉर्पियो कार के मालिक ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन पांच मार्च को मुंबई क्रीक में मृत पाए गए थे। पहले इन दोनों मामलों की जांच महाराष्ट्र पुलिस कर रही थी लेकिन बाद में इन्हें एनआईए को सौंप दिया गया।

रतलाम में केरल से आया बुढ़ऊ आयुर्वेदिक वैद्य अब्दुल गरक्कल ने डेढ़ साल से नाबालिग का मिर्गी का इलाज करते हुए कर दिया बलात्कार,पुलिस ने किया गिरफ्तार attacknews.in

रतलाम, 28 जून । मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में एक नाबालिग का आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज करने के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी वैद्य के विरुद्ध दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार केरल निवासी वैद्य अब्दुल गुरक्कल पिछले कुछ वर्षों से जवाहर नगर में धन्वन्तरि क्लीनिक नाम से आयुर्वेदिक अस्पताल चलाता है।

एक सौलह वर्षीय लड़की पिछले करीब एक डेढ साल से उससे इलाज करवा रही थी। कल लड़की ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर पहुंच कर बताया कि शनिवार को जब वह वैद्य अब्दुल के पास इलाज कराने गई थी तो अब्दुल ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस ने आरोपी वैद्य के विरुद्ध दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार केरल निवासी वैद्य अब्दुल गुरक्कल पिछले कुछ वर्षों से जवाहर नगर में धन्वन्तरि क्लीनिक नाम से आयुर्वेदिक अस्पताल चलाता है। एक 16 वर्षीय लड़की पिछले करीब एक डेढ साल से उससे इलाज करवा रही थी।

औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने लड़की की शिकायत पर वैद्य अब्दुल के खिलाफ दुष्कर्म के साथ पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

बाताया जाता है कि वैद्य अब्दुल मूल रुप से केरल का निवासी है और चार पांच वर्षों से रतलाम में रह कर आयुर्वेदिक चिकित्सालय चला रहा है।

इस मामले में टीआईआईए ओपी सिंह का कहना है कि आरोपी केरल के कालीकट का रहने वाला है. नाबालिग 16 साल की लड़की को मिर्गी की बीमारी थी. जिसका वो इलाज कर रहा था. लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है कि इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी को गिरप्तार कर लिया और मामले की जांच जारी है।

बरेली में पंचायत का पैसला ,अभी गर्भपात करा दो , दोनों के बालिग होने पर करा देंगे शादी;15 साल की किशोरी से उसका हम उम्र पड़ोसी शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा दुष्कर्म attacknews.in

बरेली में पंचायत का पैसला ,अभी गर्भपात करा दो , दोनों के बालिग होने पर करा देंगे शादी;15 साल की किशोरी से उसका हम उम्र पड़ोसी शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा दुष्कर्म

Barely panchayat decision rape case mature after marriage against police case registered

बरेली 28 जून । उत्तर प्रदेश के बरेली में एक किशोरी से उसका हम उम्र पड़ोसी शादी का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म करता रहा। किशोरी के तीन महीने की गर्भवती होने पर मामला खुला तो बेटी के पिता ने आरोपी समेत नौ लोगों के खिलाफ फरीदपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी ।

रविवार को इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठी। इसमें किशोरी के परिजन को उसका गर्भपात कराने फरमान सुनाया गया, और कहा गया कि अगर वे गर्भपात करा देंगे तो बालिग होने पर दोनों की शादी करा दी जाएगी।

फरीदपुर के क्षेत्राधिकारी राजकुमार – मिश्र ने बताया कि गांव की पंचायत गैर क़ानूनी है। इस मामले में किसी कीमत पर समझौता नहीं हो सकता है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। अगर कोई पंचायत पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाएगा तो उस पर भी कार्रवाई होगी।

फरीदपुर क्षेत्र के एक  गांव की 15 वर्षीय  किशोरी को पड़ोसी युवक 16 ने शादी का झांसा देकर अपने जाल  में फंसा लिया और एक साल तक दुष्कर्म करता रहा।

परिजनों को किशोरी के तीन  माह  के  गर्भ की जानकारी हुयी , तो किशोरी के परिजनों ने  युवक  के परिजनों से शिकायत की। युवक  के परिजनों ने किशोरी के पिता को बहुत अपमानित किया , किशोरी पर अभद्र आरोप लगाए।  

दुखी होकर किशोरी के परिजन   किशोरी को लेकर फरीदपुर  थाने पहुंचे ,तो वहां एक दरोगा ने उनसे अभद्रता  की।

मामला  क्षेत्राधिकारि  राजकुमार मिश्र के संज्ञान में आया तो शनिवार  देर रात उन्होंने आरोपी समेत नौ लोगों के खिलाफ फरीदपुर  थाने  रिपोर्ट  दर्ज करा दी।

रविवार को आरोपियों ने गांव में पंचायत बुला ली, इसमें  पीड़ति किशोरी के परिजन को भी बुलाया गया। पंचायत ने किशोरी के परिवार पर  दबाव बनाते हुए कहा कि दोनों एक ही बिरादरी के हैं लेकिन नाबालिग होने के कारण  उनकी शादी नहीं कराई जा सकती है। लिहाजा अभी किशोरी का गर्भपात करा दो। जब  दोनों बालिग हो जाएंगे तो उनकी शादी करा दी जाएगी।

बताया जाता है कि  किशोरी के परिजन इस बात पर सहमत भी हैं लेकिन उनके मन में संशय है कि अगर  बाद में शादी नहीं कराई तब क्या होगा।

लव-जेहाद:बाराबंकी में धर्म छुपा मुस्लिम युवक अब्दुल वहाब ने देशराज बनकर हिन्दू लड़की को भगाया और कराया धर्मांतरण attacknews.in

बाराबंकी 28 जून । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लव जिहाद का मामला सामने आया है जहां मुस्लिम युवक द्वारा अपना धर्म छिपाकर लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुये परिवार ने पुलिस को तहरीर दी है।

परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया है।

राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में लव जिहाद का मामला सामने आया है।जहां एक मुस्लिम युवक पर अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर हिंदू लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगा है।

दरअसल पूरा मामला बाराबंकी जनपद में कुर्सी थाना क्षेत्र के अमरसंडा गांव का है।यहां के निवासी एक परिवार ने एक युवक पर अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर उनकी लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

लड़की के परिजनों का आरोप है कि युवक ने खुद का नाम देशराज बताया और वह उनके घर पर खेती-बाड़ी देखने का काम करने लगा. फिर अचानक एक दिन उसने काम छोड़ने की बात की और मौका देखकर उनकी लड़की को भगा ले गया।

लड़की के परिजनों ने बताया कि युवक का असली नाम अब्दुल वहाब है।परिजनों का आरोप है कि युवक दबाव बनाकर लड़की के धर्मांतरण का भी आरोप लगाया है।उनका कहना है कि अब लड़का और उसके परिवार वाले उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

लड़की के परिजनों का आरोप है कि युवक पहले से ही शादीशुदा है. उसका एक पांच साल का लड़का भी है. साथ ही युवक पहले भी तीन लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है. वहीं इस बीच शादी का एक सर्टिफिकेट भी सामने आया है. जिसमें युवक का नाम तो अब्दुल वहाब लिखा है, लेकिन लड़की का नाम सिमरन दर्ज है. ऐसे में बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या पहले लड़की का नाम बदलवाया गया और फिर उससे शादी की गई. क्योंकि परिजनों ने लड़की का पहले का नाम कुछ और बताया है।

वहीं, इस मामले में बाराबंकी के एएसपी डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि कुर्सी थाना क्षेत्र के अमरसंडा गांव के निवासी शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी 22 वर्षीय लड़की के एक लड़के के साथ चले जाने और शादी कर लेने का मामला सामने आया है ।मामले में लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है।बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गुजरात से नाबालिग हिन्दू लड़की का अपहरण कर निकाह करने वाले युवक सलीम सहित पिता‌ अब्दुल गफ्फार और बहनोई रहमान फीरोजाबाद में गिरफ्तार attacknews.in

फिरोजाबाद 27 जून । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना रामगढ पुलिस ने एक लडकी के पिता की शिकायत पर छापा मारकर मुस्लिम समुदाय के तीन लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा है। गिरफतार युवक गुजरात से नाबालिग लडकी को वहला फुसलाकर भगा लाया था । यहाँ पिता और वहनोई की मदद से लडकी का धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया धा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने आज यहां कहा कि जौनपुर के मछली शहर निवासी लड़की के पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई की वह लोग गुजरात में कैंटीन चलाते हैं । वहां से फिरोजाबाद थाना रामगढ़ निवासी युवक सलीम उनकी 15 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा लाया है । पुलिस द्वारा लड़की की तलाश में रामगढ़ क्षेत्र के हसमत नगर मोहल्ले में आरोपी युवक के घर पर छापा मारा गया तो लड़की बरामद कर ली गई।

पुलिस ने जानकारी की तो पता चला की लड़की का नाम बदल कर मासूम कर उसका निकाह सलीम के साथ करा दिया गया है। पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपरहण कर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने में सहयोग करने वाले सलीम के पिता अब्दुल गफ्फार तथा बहनोई रहमान को भी गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना रामगढ़ में भारतीय दंड संहिता की धारा 375 363 366 376 तथा पोस्को एक्ट के अलावा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अध्यादेश के तहत मुकदमा कायम किया गया है।

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने रायपुर में कई स्थानों पर छापामारी करके 100 करोड़ रुपये से अधिक के हवाला लेन-देन को उजागर किया attacknews.in

रायपुर 25 जून ।आयकर विभाग को विशिष्ट कार्रवाई योग्य खुफिया सूचना प्राप्त हुई थी कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों का एक समूह बहुत अधिक मात्रा में गैर-लिखित नकद लेन देन करने वाला है।इससे आगे की जांच में, इनपुट विश्वसनीय पाया गया और हवाला डीलर की पहचान की गई।

इसके परिणामस्वरूप विभाग ने 21 जून,2021 को रायपुर स्थित हवाला संचालक के खिलाफ छापामारी और जब्ती की कार्रवाई की।

इस कार्रवाई में रायपुर स्थित चार परिसरों को शामिल किया गया था।इस कार्यप्रणाली में न केवल लोगों को बिक्री,खरीद आदि की आवास प्रविष्टियां देना शामिल था, बल्कि बेहिसाब धन के परिवहन और अंतिम उपयोग की सुविधा भी शामिल थी।

इस छापामारी के दौरान लगभग 6 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद हुई है। इसके अलावा हवाला लेन-देन के विवरण वाले कंप्यूटर हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव के रूप में कई डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।इनका विश्लेषण किया जा रहा है और इसमें शामिल कुल रकम की मात्रा का निर्धारण प्रगति पर है।प्रारंभिक अनुमान की मानें तो इनमें 100 करोड़ रुपये से अधिक के हवाला लेन-देन शामिल हो सकते हैं।

आगे की जांच जारी है।

मनी लान्ड्रिंग घोटाले में ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री के नागपुर, मुंबई स्थित परिसरों पर छापा मारा, CBI ने बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर मामला दायर कर प्रारंभिक जांच की थी attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 जून । प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में नागपुर तथा मुंबई में स्थित उनके परिसरों पर शुक्रवार को तलाशी ली।

अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापे मारे गए और देशमुख के नागपुर में स्थित आवास पर भी छापे मारे गए। अभी यह पता नहीं चला है कि क्या देशमुख (71) आवास में मौजूद थे।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने सीबीआई की एक प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद पिछले महीने देशमुख (71) और अन्य के खिलाफ धन शोधन रोकथाम कानून के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया था।

सीबीआई ने बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर एक मामला दायर करने के बाद प्रारंभिक जांच की थी जिसके बाद ईडी ने मामला दर्ज किया। उच्च न्यायालय ने सीबीआई को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए रिश्वत के आरोपों की जांच के लिए कहा था।

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी लेने वाले दल अतिरिक्त सबूत की तलाश कर रहे हैं जो उनकी जांच में अहम हो सकते हैं। एजेंसी की जांच उस आरोप पर केंद्रित है कि महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों के तबादलों, नियुक्तियों में अवैध निधि अर्जित की गई और क्या पुलिसकर्मियों से अवैध वसूली की गई जैसा सिंह ने अपनी शिकायत में दावा किया है।

ईडी के पास जांच के स्तर के दौरान आरोपियों की संपत्तियां कुर्क करने और मुकदमे के लिए पीएमएलए अदालत के समक्ष उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर करने की शक्तियां हैं। मुंबई में कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के पास एक एसयूवी मिलने की जांच के दौरान पुलिसकर्मी सचिन वाजे की भूमिका सामने आने के बाद सिंह को पुलिस आयुक्त पद से हटा दिया गया था। इस एसयूवी में विस्फोटक सामग्री रखी मिली थी।

पुलिस आयुक्त पद से हटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में सिंह ने आरोप लगाया था कि देखमुख ने वाजे से मुंबई के बार और रेस्त्रां से एक महीने में 100 करोड़ रुपये से अधिक वसूलने के लिए कहा था। राकांपा नेता देशमुख उस वक्त ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार में गृह मंत्री थे। उन्होंने इन आरोपों के बाद अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था।

सीबीआई ने भी 21 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पूर्व मंत्री के मुंबई तथा नागपुर में स्थित आवासों पर छापे मारे थे। उच्च न्यायालय ने इस मामले में देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

ट्रक और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग की चपेट में आने से दोनों के चालकों की जिंदा जलकर मौत attacknews.in

महोबा 16 जून । कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कबरई में खनिज चेक पोस्ट के पास बुधवार सुबह ट्रक और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से दोनों के चालकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। एक का क्लीनर गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग बुझाई, जिसके बाद हाईवे पर यातायात बहाल हो सका। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह हादसा देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आग बुझाने के लिए पुलिस ने दमकल गाड़ी बुलवाई। आग पर काबू पाने के बाद वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। इसमें डंपर चालक प्रांशू पाल निवासी बंगला बिहार कानपुर और ट्रक चालक शिवकुमार निवासी बगैनी दतिया मप्र की आग में जलने से मौत हो गई थी।

डंपर का खलासी प्रांशू के मामा राम पाल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया। हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने वाहनों को क्रेन से खिंचवाकर हटवाया, जिससे यातायात बहाल हो सका। सूचना पर मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे।

शहडोल में बैंक में पदनाम का खाता खोल कर सरकार के एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का गबन करने वाला फरार बीईओ निलंबित attacknews.in

शहडोल 16 जून ।मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा ने आज बुढ़ार के पूर्व बीईओ अशोक कुमार शर्मा को उनके पद से निलम्बित कर दिया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर शहडोल के प्रतिवेदन पर यह कार्यवाही की गई है। कल रात को ही प्रशासन ने बुढ़ार थाने में अशोक शर्मा के खिलाफ एक करोड़ रुपये के गबन और धोखाधड़ी करने का अपराध दर्ज करा दिया है जिसमें प्रमाण दिए गए हैं कि शर्मा ने शासन के निर्देश के खिलाफ बुढ़ार के एक बैंक में पदनाम का खाता खोल कर सरकार के एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का गबन कर लिया था। अब पुलिस अशोक शर्मा को ढूढ रही है।

नामी ब्रांडो की नकली बीडी बेचने वाले गिरोह के दो सदस्य डालिम और शफीकुल शेख गिरफतार attacknews.in

इटावा, 16 जून ।उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के फ्रेंड्स कालोनी पुलिस ने इलाके के यशोदानगर मे नकली बीड़ी बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार ।

दोनो गिरफतार आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले है ।

एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने आज यहाॅ बताया कि मादक पदार्थ तस्करी रोकने के एसएसपी के आदेश के क्रम में मुखबिर की सूचना पर फ्रैंडस कालोनी पुलिस से यशोदा नगर के एक मकान में छापा मार कर नकली बीड़ी का कारोबार करने वाले दो लोगो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल निवासी डालिम और शफीकुल शेख को गिरफ्तार किया गया ।दोनों इस समय विजयनगर में रह कर नकली बीड़ी का कारोबार कर रहे थे।

इनके पास से जीत, कैश, और तानजीत ब्रांड के 17 बंडल बीड़ी बरामद की गई।साथ ही बीड़ी के रैपर, इनाम के कूपन, बारकोड और भारी मात्रा में पैकिंग का सामना बरामद किया गया।

उन्होने बताया कि मुखिबर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भागने का प्रयास मे आवश्यक बल प्रयोग व घेराबन्दी कर कोकपुरा पुल से 100 मीटर आगे एक सख्श को पकड लिया गया ।जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास थेले में 32 पैकिट बीडी बरामद की गयी ।पकडे गये सख्श का नाम डालिम है।

पुलिस ने बरामद बीडी के बाबत कडाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपी ने बताया गया कि वो और उसका एक अन्य साथी मिलकर विजयनगर में हरीशंकर यादव के मकान में किराए पर रहते है और दोनो लोग मिलकर उसी मकान मे नकडी बीडी की पैकिंग करते है ।

गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुची तो वहाॅ एक व्यक्ति मकान की तीसरी मंजिल पर बीडी के बण्डल पैक कर रहा था और आस- पास के कमरों में भारी मात्रा में बीडी के वण्डल, रैपर, बारकोड व कुछ बोरे बीडी के वण्डलों से भरे हुए रखे थे ।

STF ने विभिन्न बीमा कम्पनियोें के नाम पर प्रलोभन देकर धोखाधड़ी कर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 2 गिरफ्तार,ग्राहकों का डेटा किया बरामद attacknews.in

नोएडा,16 जून ।उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सेक्ट्रर 64 नोएडा में फर्जी काल सेन्टर का भण्डाफोड़ करते हुए विभिन्न इंश्योरेंस कम्पनियोें के नाम पर प्रलोभन देकर धोखाधड़ी कर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित दो लोगों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ग्राहकों का डेटा बरामद किया है।

एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से एसटीएफ को सूचना प्राप्त हो रही थी कि विभिन्न इंश्योरेस कम्पनियों के ग्राहको को फोन करके प्रलोभन देकर उनसे ठगी की जा रही है।

जिस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमाें को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।

जिसके क्रम में मुख्यालय पर तैनात उपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिसोदिया के पर्यवेक्षण में साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

उन्होंने इस दौरान ज्ञात हुआ कि इन्श्योरेंस कम्पनियों के ग्राहको से ठगी करने वाल गिराहे के विरूद्ध कोतवाली नगर, औरैया पर मामला दर्ज कराया है।

वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं इस तरह से ठगी करने वाले गिराहों के बारे में अभिसूचना संकलन की जा रही थी, तभी विशेष श्रोतों से जानकारी हुई नोएडा के बी-113, 3 फ्लोर, सेक्टर 64, थाना फेज-3, में एक फर्जी काल सेन्टर चल रहा है, जहाॅ से विभिन्न इंश्योरेस कम्पनियों के ग्राहको को फोन करके प्रलोभन देकर उनसे ठगी की जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस सूचना पर उपनिरीक्षक पंकज सिंह के नेतृत्व में एक टीम नोएडा के लिये रवाना की गयी तथा सम्बन्धित विवेचक को नोएडा पहॅुचने के लिए कहा गया।

एसटीएफ की टीम नोएडा पहॅुचकर पूर्व से ज्ञात स्थान के बारे में अपने स्तर से जानकारी कर फर्जी काल सेन्टर के संचालक एवं गिरोह के सरगना बदायूं निवासी दिलशाद और उसके सहयोगी समस्तीपुर बिहार निवासी अर्जुन कुमार को कल शाम उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया।

मौके से अलग-अलग इन्श्योरेंस कम्पिनियों का 330 पेज डेटा,18 मोबाइल फोन, आठ एटीएम कार्ड,दो लैपटाप,12 डायरी,17,020 नगदी और एक कार बरामद की।

उन्होंने बताया कि पूछताछ पर गिरफ्तार दिलशाद ने बताया कि वह वर्ष-2015 से 2017 तक इण्डिया इन्फोलाइन, वर्ष-2017 से 2018 तक श्रीधर इंश्योरेंस ब्रोकिंग कम्पनी में टेलीकालर के पद पर नौकरी किया था।

वहीं से विभिन्न कम्पनियों के ग्राहको का डेटा चुराकर वर्ष-2020 में अपने द्वारा बनाये गये फर्जी काल सेन्टर में इसका उपयोग करता था।

जिन ग्राहको की बड़ी पालिसी होती थी उनका डेटा तैयारकर उन्हें भ्रमित कर फर्जी स्कीम बताकर कमीशन, अधिक बोनस एवं एजेन्ट कोड ऐक्टिव कराने के नाम पर उनको मिलने वाले रूपयें पर टैक्स जमा करने के नाम पर तथा पैसे रिफण्ड कराने के नाम पर बैंक मैनेजर, इन्श्योरेंस आफिसर आरबीआई का चीफ जनरल मैनेजर आदि बनकर फर्जी नाम पते पर खोले गये बैंक खातों में उनसे पैसे जमा करा लेते थे।

प्रवक्ता ने बताया कि कानपुर के एक डाक्टर से लगभग एक करोड़ रूपये एवं औरैया के एक व्यक्ति से लगभग 70 हजार रूपये ठगी की।

इस गिरोह द्वारा कई करोड़ की ठगी की गयी हैं जिसमें बारे में छानबीन की जा रही है।

इनके पास से बरामद कार के बारे में पूछने पर बताया कि यह कार ठगी से मिलने वाले पैसे से ही खरीदी गयी है।

गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

मुख्त्तार अंसारी के एंबुलेंस कनेक्शन का हुआ बड़ा खुलासा,इसमें हथियारों का चल रहा था गोरखधंधा बाराबंकी के एम्बुलेंस मामले में वांछित इनामी को किया गिरफ्तार attacknews.in

बाराबंकी,16 जून । उत्तर प्रदेश में बाहुबली मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी आनंद यादव को आज पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अदालत में आत्मसमर्पण करने की फिराक में था

गौरतलब है कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे वर्ष 2013 में एक एम्बुलेंस बाराबंकी एआरटीओ कार्यालय से पंजीकृत कराई गई थी।इस एम्बुलेंस का प्रयोग मुख्तार अंसारी द्वारा किया जा रहा था।

पंजाब की रोपड जेल में बंद मुख्तार अंसारी द्वारा पेशी पर इसी एम्बुलेंस से मोहाली अदालत जाने के दौरान ये एम्बुलेंस चर्चा में आई थी।

बाराबंकी संभागीय परिवहन विभाग में जब इस एम्बुलेंस की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि इसका नवीनीकरण ही नहीं कराया गया था।

कागजात खंगाले गए तो ये डॉ. अलका राय की फर्जी आईडी से पंजीकृत पाई गई ।

इस मामले में डॉ. अलका रॉय, डॉ. शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, मुजाहिद समेत कई के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा लिखाया गया था. बाद में छानबीन में मुख्तार की संलिप्तता पाए जाने पर मुकदमे में धाराएं बढ़ाते हुए उनका नाम भी बढ़ाया गया था इस मामले में पुलिस ने डॉ. अलका राय, शेषनाथ राय और राजनाथ यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

साथ ही इस मामले में वांछित चल रहे आनंद यादव, शाहिद और मुजाहिद की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया था।जिसमें से आरोपी आनंद यादव को आज गिरफ्तार कर लिया गया।इस पर 25 हजार रुपये का इनाम था, बाकी दो इनामी अपराधियों की तलाश की जा रही है।

मुख्त्तार अंसारी के एंबुलेंस कनेक्शन का खुलासा, हथियारों का चल रहा था गोरखधंधा

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी के साथ चलने वाली एम्बुलेंस के मामले में नया खुलासा हुआ है। उस एम्बुलेंस में हथियार भी ले जाए जाते थे।

हिंदुस्तान के मुताबिक,इस बात की पुष्टि पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने की है। उन्होंने बताया कि फर्जी एड्रेस पर रजिस्टर्ड एम्बुलेंस के मामले में फरार अभियुक्तों के अलावा कई अन्य नाम जांच के दौरान प्रकाश में आए हैं। यह भी सामने आया है कि एम्बुलेंस से हथियार भी आते-जाते रहे हैं। मामले से जुड़े सभी लोग रडार पर हैं। सबूत संकलन के बाद इनपर कार्रवाई की जाएगी।

प्रसाद ने बताया कि पंजाब जेल में बंद मुख्तार अंसारी को लेकर अदालत ले जाने वाली एम्बुलेंस बाराबंकी से पंजीकृत थी। इस मामले में पड़ताल के बाद पंजीकरण के लिए लगाई गई वोटर आईडी फर्जी पाई गई थी जिसे लेकर 2 अप्रैल को शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। पड़ताल के बाद मऊ जिले के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डॉ.अलका राय, उनके पति एसएन राय व राजनाथ यादव को जेल भेजा गया था। मुख्तार को भी आरोपी बनाया गया था। अभी मुख्तार अंसारी का प्रतिनिधि मुजाहिद व लखनऊ के मो. आफिरी उर्फ शाहिद फरार हैं।

पुलिस अधीक्षक प्रसाद ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि मो. जाफिरी उर्फ शाहिद ने डॉ. अलका राय को एक आडियो भेजा था, जिसमें बताया गया था कि पुलिस यदि पूछताछ करे तो क्या कहना है। शाहिद ने कहा था कि बता देना कि मुख्तार अंसारी की पत्नी बीमार थीं और उन्होंने किराए पर एम्बुलेंस ली थी और पंजाब गईं थीं।

CBI ने रुचि ग्लोबल लिमिटेड के इंदौर, मुंबई और बंगलुरु में छह ठिकानों पर छापामारीके बाद बैंकों को ₹ 185 करोड़ की हानि पहुंचाने का दर्ज किया प्रकरण attacknews.in

भोपाल, 16 जून । केंद्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) ने बैंकों को लगभग 185 करोड़ रुपए की कथित तौर पर हानि पहुंचाने के मामले में एक निजी कंपनी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस सिलसिले में आज चार शहरों के छह स्थानों पर छापे की कार्रवाई भी की गयी।

सीबीआई मुख्यालय की ओर से आज मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 और 2017 के दौरान हुयी इस धोखाधड़ी के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है।

इस कंपनी का पंजीकृत कार्यालय मुंबई और कारपोरेट कार्यालय मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित है।

कंपनी के अलावा निदेशकों, अज्ञात लोकसेवकों और अन्य के खिलाफ भी यह मामला दर्ज किया गया है।

कंपनी को ऋण प्रदान करने वाले बैंक ऑफ बड़ोदा और अन्य बैंकों की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने बैंक से प्राप्त ऋण की राशि का उपयोग निर्धारित मद में नहीं कर अन्य मद में किया।

सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा आज इंदौर, मुंबई और बंगलुरु में छह ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की।

इस दौरान अनेक दस्तावेज मिले हैं।

इस मामले में रुचि ग्लोबल लिमिटेड, इसके निदेशकों और अज्ञात लोकसेवकों को आरोपी बनाया गया है।