मध्यप्रदेश में कोविड पीड़ित महिला के साथ अस्पताल में कर्मचारी द्वारा बलात्कार के बाद पीड़िता की मौत attacknews.in

भोपाल, 13 मई । मध्यप्रदेश में लगभग सवा माह पहले कोरोना संक्रमण की शिकार एक महिला के साथ अस्पताल में दुष्कर्म की घटना के खुलासे के बाद अब सरकार भी सक्रिय नजर आ रही है। वहीं भोपाल पुलिस प्रशासन का कहना है कि पुलिस ने इस मामले को छिपाने या दबाने का कोई प्रयास नहीं किया।

घटना के संबंध में आयी जानकारी के अनुसार यहां भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) के कोविड वार्ड में अप्रैल माह में एक महिला को कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उसके साथ पांच और छह अप्रैल की दरम्यानी रात्रि में एक कर्मचारी संतोष ने दुष्कर्म किया। अगले दिन महिला की हालत और बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया, जहां उसी दिन उसकी मृत्यु हो गयी।

आरोपी ने घटना के बाद अस्पताल की एक कोरोना संक्रमित कर्मचारी युवती के साथ भी छेड़छाड़ की। युवती ने साहस दिखाते हुए अपने परिचितों को सूचना दी और इसके बाद अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

मुख्तार अंसारी को मिली कोरोना से मुक्ति attacknews.in

बांदा 13 मई । उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक मुख्तार अंसारी को कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिल गयी है।

अंसारी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जेल प्रशासन को राहत मिली है। पिछले दिनो बाहुबली विधायक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी थी। मुख्तार को पिछली आठ अप्रैल को पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा लाया गया था जिसके कुछ दिन बाद उनको कोरोना हो गया था।

दिल्ली में ऑक्सीजन सांद्रकों की कालाबाजारी के मामले में नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज;कोर्ट ने कहा कि-पूरी साजिश को बेनकाब करने के लिए हिरासत में लेकर उससे पूछताछ किया जाना जरूरी attacknews.in

नयी दिल्ली, 13 मई । दिल्ली की एक अदालत ने ऑक्सीजन सांद्रकों की जब्ती के मामले में कारोबारी नवनीत कालरा को अग्रिम जमानत देने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि कालरा के खिलाफ गंभीर किस्म के आरोप हैं और पूरी साजिश को बेनकाब करने के लिए हिरासत में लेकर उससे पूछताछ किया जाना जरूरी है।

गिरफ्तारी की आशंका के चलते कालरा ने इस हफ्ते की शुरुआत में मामले में जमानत का अनुरोध करते हुए अदालत का रुख किया था। कालरा ने दावा किया कि उसके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता और वह जांच से जुड़ना चाहता है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग ने कालरा की याचिका खारिज कर दी और कहा, ‘‘आरोपी और कई सारे सह-आरोपियों के बीच रची गयी पूरी साजिश को बेनकाब करने के लिए हिरासत में लेकर उससे पूछताछ किया जाना जरूरी है।’’

हाल में की गयी छापेमारी के दौरान कालरा के तीन रेस्त्रां ‘खान चाचा’, ‘नेगा जू’ और ‘टाउन हॉल’ से 524 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए गए थे और ऐसा संदेह है कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली छोड़कर चला गया है।

ऑक्सीजन सांद्रक कोविड-19 के इलाज में महत्वपूर्ण चिकित्सकीय उपकरण हैं।

अदालत ने कहा, ‘‘आरोपी अब तक जांच से नहीं जुड़ा है। आरोपी के मोबाइल फोन में ग्राहकों के साथ व्हाट्सएप चैट, सह-आरोपियों के साथ बातचीत के कॉल के विवरण होंगे और उसके अकाउंट पर रोक लगाने की जरूरत है।’’

न्यायाधीश ने कहा कि आरोपी द्वारा सबूतों से छेड़छाड़ किए जाने और अभियोजन के गवाहों को भी डराने-धमकाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘इसलिए उसकी अग्रिम जमानत याचिका मंजूर करने का सवाल ही नहीं उठता।’’

लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने बुधवार को अदालत को प्रयोगशाला की एक रिपोर्ट के बारे में बताया जिसमें दिखाया गया कि जब्त किए गए ऑक्सीजन सांद्रक काम नहीं कर रहे, वे खराब गुणवत्ता के हैं और उनकी काम करने की क्षमता केवल 20.8 प्रतिशत है।

अदालत ने अपने आदेश में कहा, ‘‘आरोपी के खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर किस्म के हैं…प्रथम दृष्टया उसके खिलाफ कई सबूत मिले हैं जैसे कि सांद्रक का निर्माण जर्मनी के तालमेल से नहीं हुआ था और चीन में इसका निर्माण हुआ। एक व्यक्ति की जरूरत को पूरा करने के लिए भी उसके पास समुचित सामग्री नहीं थी।’’

अदालत ने कहा कि कालरा ने सांद्रकों की आपूर्ति के लिए कई जरूरतमंद लोगों से अग्रिम रकम ली थी और वह आपूर्ति में भी देरी कर रहा था। उसने कीमत में बढ़ोतरी की और ना तो ग्राहकों के पैसे लौटाए ना ही उत्पाद की आपूर्ति की।

भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (जालसाजी), 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा), 120-बी (आपराधिक साजिश) और 34 (समान इरादे से काम करना) के तहत कालरा के खिलाफ पांच मई को एक मामला दर्ज किया गया था।

ऑक्सीजन सांद्रकों की कालाबाजारी के लिए आवश्यक वस्तु कानून और महामारी कानून के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

टूर्नामेंट खेलने आई पश्चिम बंगाल की नाबालिग छात्रा के साथ हिमाचल प्रदेश के कोच द्वारा बलात्कार ,पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज attacknews.in

अजमेर 12 मई । राजस्थान में अजमेर शहर के आदर्श नगर थाना पुलिस ने दो साल पहले अजमेर में टूर्नामेंट खेलने आई एक नाबालिग खिलाड़ी छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

अजमेर दक्षिण क्षेत्र के वृत्ताधिकारी मुकेश सोनी ने आज पत्रकारों को बताया कि अगस्त 2019 में पश्चिम बंगाल मूल की यह खिलाड़ी छात्रा अजमेर में आदर्श नगर थाना क्षेत्र में टूर्नामेंट खेलने आई थी और उसे यहां थाना क्षेत्र के ही एक होटल में ठहराया गया था जहां हिमाचल प्रदेश के एक कोच ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

वह इतने दिनों से डरी हुई थी अंततः उसने बंगाल में सोनल जिले की पुलिस का सहारा लिया।

उन्होंने बताया कि सोनल के पुलिस अधीक्षक से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि मामला पोक्सो एक्ट में दर्ज किया गया और अनुसंधान जारी है।

थाना प्रभारी हेमराज चौधरी के अनुसार बंगाल की रहने वाली पीड़िता हिमाचल प्रदेश के स्कूल में पढ़ाई करती थी और 2019 में अजमेर मेयो कॉलेज में टूर्नामेंट खेलने आई थी।

चूंकि टूर्नामेंट आदर्श नगर थाना क्षेत्र में हुए थे और दुष्कर्म की बात भी इसी क्षेत्र से जुड़ी है इसलिए यहां प्रकरण दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी कोच की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही पुलिस टीम हिमाचल प्रदेश भेजी जाएगी।

युवती पहले यौन शोषण का शिकार हुई बाद में उससे देह व्यापार भी कराया गया,बंधक बनाकर वेश्यावृति कराने और ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ attacknews.in

जींद, 12 मई। हरियाणा के जींद जिले की उचाना पुलिस ने युवती को बंधक बना वेश्यावृति कराने तथा उसी युवती के माध्यम से ब्लैकमेल करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पीड़िता के मौसा समेत सात लोगों के खिलाफ यौन शोषण, देह व्यापार कराने, ब्लैकमेल करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने आज यहां बताया कि मूलत: बिहार निवासी पीड़ित युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उसके मौसा मनोज ने रुपए लेकर मूलत: दनौदा के उकलाना निवासी कुलदीप के पास भेज दिया।

कुलदीप ने पैसे लेकर उसे गांव पाबड़ा निवासी राममेहर के पास हिसार में भेज दिया।लगभग एक साल तक वह उसके पास रही।

बाद में फिर से उसे उकलाना लाया गया जहां कुलदीप ने उसका यौन शोषण किया और उसकी पत्नी सुमन के साथ मिलकर देह व्यापार कराना शुरू कर दिया।

उसे कमरे में बंधक बनाए रखा जाता और ग्राहकों से रुपए लेकर उससे देह व्यापार कराया जाता रहा।

पीड़िता के अनुसार कुलदीप का दोस्त गांव करसिंधू निवासी अमित से भी उसकी जान पहचान हो गई।

अमित उसे गांव के ही सत्यवान के पास ले आया।

इसी बीच सत्यवान ने गांव के ही एक दुकानदार को फंसाने के उद्देश्य से उसका इस्तेमाल किया और दुकानदार के खिलाफ झूठी दुष्कर्म की शिकायत उचाना थाना में दिलाई।

मामले का भंडाफोड़ होने के साथ युवती की शिकायत पर उचाना थाना पुलिस ने मनोज, कुलदीप, उसकी पत्नी सुमन, राजस्थान निवासी दलबीर, राममेहर, सत्यवान तथा अमित के खिलाफ यौन शोषण, देह व्यापार करवाने, ब्लैकमेल करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

उचाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि युवती को मोहरा बनाकर एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म की झूठी शिकायत दी थी।

जब युवती से पूछताछ की गई तो उसने हकीकत बता दी।

युवती न केवल यौन शोषण का शिकार हुई बल्कि उससे देह व्यापार भी कराया गया।

फिलहाल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

मध्यप्रदेश के रतलाम में चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी,1 गिरफ्तार;जबलपुर ,भोपाल,शहडोलऔर छिंदवाड़ा के सरकारी/निजी अस्पतालों व मेडिकल कालेज में रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी मे कई गिरफ्तारियां attacknews.in

रतलाम/जबलपुर/छिंदवाड़ा/भोपाल7शहडोल , 11 मई । कोरोना संकटकाल में उपयोग होने वाले चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी के मामले में रतलाम पुलिस ने दो अलग अलग मामलों का पर्दाफाश कर दवा व्यवसायी एवं स्थानीय भाजपा नेता राजेश माहेश्वरी को 2250 रुपए का ऑक्सीफ्लो मीटर 4000 रुपए में बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

वहीं दूसरे मामले में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाज़ारी का मामला उजागर करते हुए तीन सिलेंडर जब्त किये। इस मामले में पुलिस को दो आरोपियों की तलाश है।

इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में दो के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई

इधर जबलपुर जिले में कोरोना के इलाज में उपयोग आने वाले रेमडेसिवीर के इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत तीन माह तक जेल में निरुद्ध रखने के आदेश दिए गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार स्थानीय निवासी शहनवाज खान और विवेक सिंह के खिलाफ रासुका के तहत आदेश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज जारी किया।

निजी अस्पताल के कर्मचारी से तीन इंजेक्शन जब्त

छिंदवाड़ा नगर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी और उसके दो सहयोगियों के पास से पुलिस ने तीन रेमडेसिवीर इंजेक्शन जब्त किये हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार निजी अस्पताल के कर्मचारी ओमप्रकाश नागवंशी और उसके सहयोगियों राजा तिवारी तथा अखिलेश शर्मा को कल गिरफ्तार किया गया है। इंजेक्शन की कथित कालाबाजारी के मामले की जांच भी की जा रही है। बताया गया है कि ग्वालियर में हाल ही में रेमडेसिवीर के इंजेक्शन जब्त करने के बाद पुलिस पूछताछ के आधार पर छिंदवाड़ा में यह कार्रवाई की गयी है। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

शहडोल मेडिकल कॉलेज के तीन कर्मियों से मिले 6 रेमडेसिविर इन्जेक्शन, चार गिरफ्तार

शहडोल जिले के सोहागपुर पुलिस ने आज कोरोना की जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर इन्जेक्शन की कालाबाजारी करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने पत्रकारों को बताया कि मेडिकल कॉलेज में कार्यरत लैब टेक्नीशियन दीपक गुप्ता और उज्वल द्विवेदी, मेडिकल स्टोर में कार्यरत सुषमा साहू और अमित मिश्रा को पकड़ा गया।

नकली दवा और इंजेक्शन बेचने वालों को होगी कड़ी सजा: नरोत्तम

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार विचार कर रही कि प्रदेश में नकली दवाईयों का गोरखधंधा करने वालों के लिए आजीवन कारावास का प्रावधान किया जाए।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि नकली दवा-इंजेक्शन का कारोबार करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के लिए कानून में संशोधन के लिए विधि विभाग से परामर्श लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी सख्ती के साथ नकली दवा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। अभी नकली दवा बेचने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है, लेकिन जल्द इसे खाद्य अपमिश्रण अधिनियम के अंतर्गत भी लाया जाएगा। खाद्य अपमिश्रण अधिनियम में इस तरह का कृत्य करने वालों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन लश्करे तैयबा आतंकवादी ढेर,समीर,अब्दुल्ला और साहिल कई हमलों में शामिल रहे हैं attacknews.in

श्रीनगर, 11 मई । जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्करे तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गये।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने सुबह अनंतनाग से करीब 30 किलोमीटर दूर वैलू कोकरनाग के जंगल इलाकों में संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान छेड़ा। वैलू में सभी निकासी स्थलों को सील करने के बाद सुरक्षा बल के जवान लक्षित इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलायीं। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये।

मृत आतंकवादियों की पहचान इलयास अहमद डार उर्फ समीर, उबैद शफी उर्फ अब्दुल्ला और अकिब अहमद लोन उर्फ साहिल के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस रिकार्ड के मुताबिक तीनों आतंकवादी लश्करे तैयबा समूह से जुड़े थे और सुरक्षा बलों एवं सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर कई हमलों को अंजाम देने वालों में शामिल थे। मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राअफल , दो पिस्तौल और विस्फोटक सामग्रियों समेत हथियार भी बरामद हुए हैं।

इस बीच, पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर वृत) विजय कुमार ने पुलिस और सुरक्षा बलों को अभियान की सफलता के लिए बधाई दी है। उन्होंने दिशाभ्रमित युवकों को समाज की मुख्यधारा में वापस लौटने के लिए प्रेरित करने के वास्ते उनके अभिभावकों से भी अपील की।

हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस ने आरटीआई एक्टीविस्ट हरिंद्र ढींगरा और उसके दो बेटों को करोड़ों की धोखाधड़ी में किया गिरफ्तार attacknews.in

गुरूग्राम, 11 मई। हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता हरिंद्र ढींगरा और उसके दो बेटों तरूण ढींगरा और प्रशांत ढींगरा को 15 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के अनुसार तीन तीनों पर डीएलएफ फेज-1 में एक ही प्लाट को दो बैंकों के पास गिरवी रखकर 15 करोड़ रुपए का ऋण लेने और फ़र्ज़ी दस्तावेजों के आधार पर ब्लड रिलेशन में ट्रांसफर डीड कराने का आरोप है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए एसीपी क्राइम-दो के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी है। मामले के अनुसार हरिंद्र और उसकी पत्नी पूनम ने वर्ष 2001 में उक्त प्लाॅट प्रदीप कुमार नामक व्यक्ति से खरीदा था।

वर्ष 2003 में पूनम ने अपने बेटे प्रशांत के साथ मिलकर इंडियन ओवरसीज बैंक से अपनी कम्पनी एलिगेंस फेब्रिक्स के नाम पर करोड़ों रुपए का लोन ले लिया। इसे न चुकाने पर बैंक ने इस सम्पत्ति को एनपीए कर दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि प्लॉट की नीलामी से बचने के लिए प्रशांत ने अपने पिता और माता के खिलाफ लोक अदालत में मामला दायर कर प्लाॅट अपने नाम करा लिया। 27 नवम्बर 2006 को लोक अदालत के आदेश पर अपने नाम हुये प्लॉट के आधार पर प्रशांत ने वर्ष 2007 में ओबीसी बैंक से अपनी कम्पनी तरुण एक्सपोर्ट के नाम आठ करोड़ रुपये का ऋण ले लिया। लेकिन यह ऋण भी चुकता करने में असमर्थ रहे।

प्लॉट को बचाने के लिए हरिंद्र और पूनम ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में लोक अदालत के आदेश को खारिज करने की याचिका दायर की। इसी बीच दोनों बैंकों ने भी उच्च न्यायालय में सम्पति कुर्क कर नीलामी की याचिका दायर कर दी।

प्रवक्ता के अनुसार प्लॉट को बचाने के लिए तीनों ने साजिश के तहत जिला अदालत में याचिका दायर की।

आरोप है कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद भी तीनों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट को तरुण और प्रशांत के बेटे के नाम पर ट्रांसफर करा दिया। इस पर दोनों बैंकों ने गत 16 अप्रैल को पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच राजपत्रित अधिकारी को सौंपी तो शिकायत सही पाई गई। जांच में यह भी सामने आया कि हरिंद्र पर वर्ष 2017 में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न घाराओं में मामला दर्ज है।

जांच में यह भी पता चला कि हरिंद्र अपने एक अन्य साथी रविंद्र यादव के साथ मिलकर बिल्डर, सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों पर दबाव बनाता है और कथित तौर पर उनसे रुपये भी ऐंठता है। पुलिस ने डीएलएफ फेज-एक निवासियों की शिकायत पर रविंद्र यादव के कब्जे से दो प्लाॅट छुड़वाए हँ। ये प्लाट उसने हरिंद्र की शह पर कब्जा किये हुए थे। एसआईटी हरिन्द्र, तरुण और प्रशांत गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

मध्य प्रदेश के हरदा में।अवैध पटाखे बनाते समय विस्फोट, एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत attacknews.in

हरदा (मप्र), 11 मई । मध्य प्रदेश के हरदा में सिविल लाइन पुलिस थाने से करीब 500 मीटर दूर एक मकान में कथित तौर पर अवैध पटाखे बनाये जाते समय अचानक विस्फोट हो गया, जिससे एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गयी।

सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी हिमलेंद्र पटेल ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार देर शाम हरदा शहर के मगरधा रोड स्थित बैरागढ़ के एक मकान में घटी।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान विमला बाई (60), शांता बाई (80) एवं पप्पी (16) के रूप में की गई है। तीनों पटाखे बना रही थीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पटेल ने बताया कि इस हादसे में घर के दूसरे कमरे में मौजूद दो अन्य लोग घायल हो गए, जिनका हरदा अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि इस विस्फोट से घर में आग लग गई।

पटेल ने बताया कि आग लगने के बाद बहुत देर तक पटाखों में विस्फोट की आवाज गूंजती रही। बाद में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

इसी बीच, हरदा जिले के अपर कलेक्टर जे पी सय्याम ने बताया कि इस घर में अवैध रूप से पटाखे बनाये जा रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बात की जांच की जा रही है कि इस परिवार को पटाखे बनाने के लिए विस्फोटक पदार्थ सहित कच्चा माल कहां से उपलब्ध कराया गया था।’’

प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री देशमुख के खिलाफ मनी लान्ड्रिंग का मामला दर्ज किया attacknews.in

नयी दिल्ली, 11 मई । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ धन शोधन रोकथाम कानून के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि देशमुख के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय अब देशमुख और अन्य लोगों को पूछताछ के लिए तलब कर सकता है।

बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर नियमित मामला दर्ज कर सीबीआई द्वारा की गयी आरंभिक जांच के बाद ईडी ने यह मामला दर्ज किया है। बंबई उच्च न्यायालय ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए गए घूस के आरोपों की जांच करने को कहा था।

दिल्ली में एक पहलवान की हत्या के मामले में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी attacknews.in

 

नयी दिल्ली, 10 मई । दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम में झगड़े के बाद एक पहलवान की मौत के सिलसिले में ओलंपिक में दो बार पदक जीत चुके सुशील कुमार के खिलाफ ‘लुक आउट नोटिस’ जारी किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार देर शाम नोटिस जारी किया गया है।

पुलिस झगड़े के पीड़ितों का बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि झगड़ा मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट को खाली कराने को लेकर हुआ था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले बताया था कि इस मामले में कुमार का नाम प्राथमिकी में है और वह फरार है और उनका पता लगाने की कोशिशें की जा रही हैं।

उन्होंने बताया था कि उन्हें पकड़ने के लिए दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि जब झगड़ा हुआ तब मौके पर कुमार मौजूद थे।

पिछले मंगलवार की रात को छत्रसाल स्टेडियम में झगड़े में 23 वर्षीय पहलवान की मौत हो गई थी। स्टेडियम में उन्हें और उनके दो दोस्तों पर अन्य पहलवानों ने कथित रूप से बर्बर हमला किया था।

पुलिस के मुताबिक, झगड़े में कुमार, अजय, प्रिंस दलाल, सोनू, सागर, अमित और अन्य शामिल हैं। मॉडल टाउन थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं और सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हरियाणा के झज्जर निवासी दलाल (24) को पकड़ लिया गया है।

अहमदाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार;अमेरिकी नागरिकों को कर्ज।दिलाने के नाम पर ठगा जा रहा था attacknews.in

अहमदाबाद, 10 मई । गुजरात में अहमदबाद शहर के एक इलाके में साइबर क्राइम की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

साइबर क्राइम पुलिस निरीक्षक एम. एन. देसाई ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर जगतपुर इलाके में विष्णुधारा गार्डन नामक बिल्डिंग पर छापा मारा गया। इस दौरान वहां से कॉल सेंटर चलाकर अमेरिकी नागरिकों को कर्ज के नाम पर ठगने वाले तीन लोगों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों की पहचान अहमदाबाद निवासी भरतसिंह ज. मंडोला (35), अखिलेश रा. नायर (23) और अजय र. सोनवणे (28) के रूप में की गयी है। मौके से सात मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, चार मैजिक जेक डिवाइस, दो वाई-फाई राउटर, एक पासपार्ट सहित कुल 81,000 रुपये कीमत का सामान जब्त कर लिया गया है। भरतसिंह मंडोला की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सतना में पति की कोरोना से मौत से दुखी पत्नी ने की आत्महत्या;डेढ वर्ष के बच्चे की हत्या का भी प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह बच गया attacknews.in

सतना, 10 मई । मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति की कोरोना के कारण मृत्यु से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। महिला ने अपने डेढ वर्ष के बच्चे की हत्या का भी प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह बच गया और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्योति त्रिपाठी नाम की महिला ने शनिवार की रात्रि में अपने घर में फांसी लगाकर इस घटना को अंजाम दिया। इसके पहले उसने बच्चे का गला घोंटकर उसे भी मारने का प्रयास किया। इसकी जानकारी परिजनों को रविवार को मिली और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। महिला के पति का लगभग 10 दिन पहले कोरोना के कारण निधन हुआ था। महिला ने मृत्यु के पहले एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने पति की मृत्यु से परेशान होकर यह कदम उठाने का जिक्र किया है।

जबलपुर में अस्पताल संचालक ही सप्लाई कर रहा था नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन के मामले में तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज,जांच शुरू attacknews.in

जबलपुर, 10 मई । कोरोना संकटकाल के दौरान मरीजों को नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन मुहैया कराने के सिलसिले में पुलिस ने यहां एक अस्पताल संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ओमती थाना पुलिस ने कल यहां एक अस्पताल के संचालक सरबजीत मोखा और उसके दो सहयोगियों देवेश चौरसिया तथा सपन जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की है। बताया गया है कि अस्पताल संचालक अपने सहयोगियों के साथ रेमडेसिवीर के नकली इंजेक्शन सप्लाई कर रहा था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई में 21 करोड़ से अधिक रुपए की प्राकृतिक यूरेनियम की जब्ती की जांच शुरू की attacknews.in

नयी दिल्ली 09 मई । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई में 21 करोड़ से अधिक रुपए की प्राकृतिक यूरेनियम की जब्ती की जांच को संभाल लिया है।

केंद्रीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। एनआईए ने यह कदम गृह मंत्रालय के आदेश के बाद लिया और एजेंसी ने परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962 की धारा 24 (1) (ए) के तहत मामला फिर से दर्ज किया है।

महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने पांच मई की रात को जिगर जयेश पांड्या और अबु ताहिर अफजल चौधरी को गिरफ्तार कर उनके पास से 7.1 किलोग्राम यूरेनियम जब्त किया था, जिसकी कीमत करीब 21.30 करोड़ रुपये आंकी गयी है।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर महाराष्ट्र की एटीएस की नागपाड़ा इकाई ने 27 वर्षीय ठाणे निवासी जिगर पांड्या को अत्यधिक रेडियोधर्मी सामग्री के कुछ छोटे टुकड़ों के साथ पकड़ा था।

प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।