उत्तरप्रदेश में जून भर रहेगा वैक्‍सीनेशन का जुनून: मंगलवार को दुनिया के सबसे बड़े वैक्‍सीनेशन अभियान का मंगल आगाज होगा जब सरकार एक करोड़ डोज लगाने की तैयारी में है attacknews.in

लखनऊ 31 मई । कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई को तैयार उत्तर प्रदेश में अब पूरे जून वैक्‍सीनेशन का जुनून चलेगा। मंगलवार को दुनिया के सबसे बड़े वैक्‍सीनेशन अभियान का मंगल आगाज होगा जब सरकार कोविड वैक्‍सीन की एक करोड़ डोज लगाने की तैयारी में है ।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि राज्‍य के 75 जिलों के गांव,गली,मोहल्‍लों से लेकर शहर तक चलने वाले इस अभियान के जरिये योगी सरकार कोरोना के खिलाफ यूपी को अभेद्य कवच से लैस करने की योजना पर काम कर रही है। इस महाअभियान की निगरानी अलग अलग जिलों में योगी सरकार के विधायक, मंत्री और अधिकारी करेंगे।

शिवराज सिंह चौहान की जिंदगी का सबसे भयानक दौर गुजरा जो था कोरोना की दूसरी लहर को बताकर कहा:कुछ छूटों के साथ कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक लागू रहेगा, क्राइसिस मेनेजमेंट समूह प्रत्येक तीसरे दिन रिव्यू करेंगे attacknews.in

भोपाल, 31 मई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संकट टला है, समाप्त नहीं हुआ। प्रदेश में आगामी 15 जून तक कई छूटों के साथ कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।

श्री चौहान ने आज मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, प्रभारी सचिवों सहित क्राइसिस मेनेजमेंट समूह के सदस्यों से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि क्राइसिस मेनेजमेंट समूह छूटों के विषय में निर्णय लेंगे तथा प्रत्येक तीसरे दिन रिव्यू करेंगे। संक्रमण किसी भी स्थिति में बढ़ने नहीं देना है।

श्री चौहान ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर ‘मेरी जिंदगी का सबसे भयानक दौर’ था। इस संकट के समय में जिस तरह जनसहयोग से मध्यप्रदेश संकट से बाहर आया है, उसके लिए मैं सभी को अपनी अर्न्तरात्मा से धन्यवाद देता हूँ एवं आभार व्यक्त करता हूँ। मध्य प्रदेश क्राइसिस मेनेजमेंट समितियों के माध्यम से जनसहयोग द्वारा कोरोना नियंत्रण का अनूठा मॉडल है, जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है।

श्री चौहान ने कहा कि हर व्यक्ति के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार, सभी कोविड गाइड लाइन्स का पालन अनिवार्य है। हर जिले में इसे सुनिश्चित कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.6 प्रतिशत रह गई है, यह प्रसन्न्ता की बात है। प्रदेश की रिकवरी रेट 96 प्रतिशत हो गई है। आज किए गए 75 हजार से अधिक टैस्ट में 1205 नए पॉजिटिविट प्रकरण आए हैं। खण्डवा जिले में कोरोना का कोई प्रकरण नहीं है तथा 30 जिलों में 10 से कम नए प्रकरण आए हैं।

श्री चौहान ने कहा कि सभी दुकानदान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। स्वंय मास्क लगाएं, दुकान पर सेनेटाइजर रखें, ग्राहकों के बीच दूरी की व्यवस्था करें तथा बिना मास्क वाले को सामान न दें।

श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार 03 महीने का तथा केन्द्र सरकार 02 महीने का नि:शुल्क राशन दे रही है। प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 05 किलो राशन दिया जा रहा है। यह सभी को मिल जाए यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता को कोरोना से सहायता देने के लिए 05 नई योजनाएं मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कोरोना योद्धा योजना, अनुकंपा नियुक्ति एवं विशेष अनुग्रह योजना, तथा कोविड मृत्यु पर अनुगृह राशि योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। इन सभी का लाभ जनता को दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि अब विधायकगण अपनी विधायक निधि की 50 प्रतिशत राशि स्वेच्छानुदान के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे।

बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।

मप्र में 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा, लेकिन रियायतें भी रहेंगी –

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आ गया है, लेकिन ऐहतियातन कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक जारी रहेगा और इस दौरान अनलॉक के तहत अनेक रियायतें कल से दी जाएंगी।

श्री चौहान ने देर शाम राज्य की जनता को संबोधित करते हुए यह बात कही। सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संबोधन में श्री चौहान ने एक मंत्र देते हुए कहा ‘अब हमें जिंदगी को अनलॉक और कोरोना को लॉक’ करना है। उन्होंने नागरिकों को समझाइश भी दी और कहा कि तीसरी लहर हम लोगों की लापरवाही का ही नतीजा रहेगी, इसलिए हम लोग ‘कोविड अनुकूल व्यवहार’ को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। ऐसा करने पर तीसरी लहर रोकी जा सकती है।

इस बीच श्री चौहान ने कल से पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित गतिविधियों और प्रतिबंध से मुक्त गतिविधियों की जानकारी भी दी।

सम्पूर्ण प्रदेश में प्रतिबंधित गतिविधियाँ

1 सभी सामाजिक / राजनैतिक / खेल मनोरंजन / शैक्षणिक / सांस्कृतिक / धार्मिक आयोजन / मेले आदि।
2 स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थान।
3 सिनेमा घर, शापिंग मॉल, व्यायाम शाला, जिम, स्वीमिंग पूल, थियेटर, पिकनिक स्पॉट, बार, ऑडिटोरियम, सभागृह
4 अत्यावश्यक सेवाएं देने का कार्य करने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 100% अधिकारी और 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित हो सकेंगे।
5 सभी धार्मिक / पूजा स्थल पर एक समय में 04 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रहेंगे।
6 अधिकतम 10 लोगों के साथ अंतिम संस्कार / मृत्युभोज की अनुमति।
7 दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 20 लोगों के साथ विवाह की अनुमति।
8 किसी भी स्थान पर 06 से अधिक व्यक्तियों के इकठ्ठा होने पर प्रतिबन्ध।
9 पूरे प्रदेश में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक कर्फ्यू।

सम्पूर्ण प्रदेश में प्रतिबंध से मुक्त गतिविधियाँ

1 समस्त प्रकार के उद्योग एवं औद्योगिक गतिविधियां।
2 उद्योगों में कच्चा माल / तैयार माल का आवागमन।
3 अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक मेडिकल इन्श्योरेंस कम्पनीज अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं और पशु चिकित्सा अस्पताल
4 केमिस्ट, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानें, किराना दुकानें, फल और सब्जियां, डेयरी एवं दूग्ध केन्द्र, पशु आहार की दुकानें।
5 पेट्रोल / डीजल पम्प / गैस स्टेशन, रसोई गैस। मण्डी, खाद बीज / कृषि यंत्र की दुकानें एवं सभी कृषि गतिविधियाँ
6 रेस्टोरेंट एवं भोजनालय (केवल टेक होम डिलेवरी के लिए)
7 लॉजिंग/होटल (केवल आगन्तुकों के लिए रूम डायनिंग के साथ)
8 बैंक, बीमा कार्यालय एवं एटीएम • प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा केबल आपरेशन्स बैंक, इन्श्योरेंस, नॉन- बैंकिंग फाइनांस कम्पनियाँ, सहकारी साख समिति, कैश मेनेजमेन्ट एजेन्सीज आदि का संचालन एवं आवागमन
9 इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेंटर, मोटर मेकेनिक आई. टी सर्विस प्रोवाईडर आवागमन
10 एम्बूलेंस, ऑक्सीजन टैंकर्स का सम्पूर्ण प्रदेश में आवागमन।
11 अस्पताल / नर्सिंग होम और टीकाकरण हेतु आवागमन कर रहे नागरिक/कर्मचारी
12 सार्वजनिक परिवहन (निजी बसों, ट्रेनों के माध्यम से)
13 सभी प्रकार के सामानों और माल की आवाजाही
14 निजी सुरक्षा सेवाएं
15 घरेलू सेवा देने वाले यथा लांड्री, ड्रायवर, हाऊस हेल्प/मेड, कुक आदि का आवागमन
16 ई-कॉमर्स कम्पनियों से तथा अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों से होम डिलीवरी
17 रेड जोन के बाहर के ग्रामों में समस्त मनरेगा कार्य, ग्रामीण विकास कार्य एवं अन्य विभागों के निर्माण कार्य तथा तेन्दूपत्ता संग्रहण के कार्य
18 फायर बिग्रेड, टेली-कम्यूनिकेशन, विद्युत प्रदाय, रसोई गैस, पेट्रोल/ डीजल/केरोसीन टैंकर, होम डिलेवरी सेवाएं, दूध एकत्रीकरण/वितरण, फल-सब्जी के परिवहन, डाक एवं कोरियर सेवाये
19 मोहल्लों / कॉलोनियों में एकल दुकानें। कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग की सर्विसेज
20 समस्त सिविल मरम्मत कार्य तथा नवीन कन्स्ट्रक्शन गतिविधियाँ
21 परीक्षा केन्द्र आने एवं जाने वाले परीक्षार्थी तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आयोजन से जुड़े कर्मी / अधिकारीगण का आवागमन
22 ऑटो, ई रिक्शा में 02 सवारी, टेक्सी / निजी 04 पहिया वाहन में ड्राइवर सहित 03 सवारी कोविड प्रोटोकॉल के साथ
23 जिला स्तर पर परंपरागत लेबर मार्किट कोविड प्रोटोकॉल के साथ
24 व्यक्तियों और वस्तुओं का राज्य के भीतर और राज्य के बाहर आवागमन

राज्य के सभी 52 जिलों में अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से कोरोना की दूसरी लहर के भयानक प्रकोप के कारण कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया था, जो लगभग सभी जिलों में आज 31 मई तक था। मई माह में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने के चलते श्री चौहान ने कल से अनेक रियायतों की घोषणा करते हुए राज्य काे धीरे धीरे अनलॉक करने की दिशा में कदम बढ़ाया है ।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा;कोरोना संक्रमण नियंत्रण में, पर सावधानी जरुरी attacknews.in

भोपाल, 29 मई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब नियंत्रित होता जा रहा है। पॉजिटिव आने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है, लेकिन अभी सावधानी बनाये रखना आवश्यक है।

श्री चौहान ने निवास से मीडिया के लिए जारी संदेश में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कल लगभग 76 हजार टेस्ट कराये गये जिनमें से केवल 1640 पॉजिटिव आए और 4 हजार 995 लोग स्वस्थ हुए। प्रदेश का रिकवरी रेट बढ़कर 95 फीसदी हो गया है। पॉजिटिविटी की दर घट कर अब 2.1 फीसदी रह गई है।

श्री चौहान ने कहा कि डिंडोरी जिले में पॉजिटिव प्रकरण शून्य हो जाना बधाई की बात है। प्रदेश के 23 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिव केस 10 से कम हैं। कटनी, आगर-मालवा, बुरहानपुर और खण्डवा में तो 1-1 ही केस आया है। टीकमगढ़ और सिंगरोली में 2-2 प्रकरण आए हैं परंतु मुरैना में सतर्कता जरूरी है। यहां कल 48 पॉजिटिव प्रकरण आये थे, जिनकी संख्या आज 75 हो गई है। स्थिति को संभालने के लिए कोरोना गाइड लाइन का गंभीरता से पालन करना जरूरी है, नहीं तो संकट बढ़ने का खतरा रहेगा। अत: मुरैनावासियों को गंभीरता से प्रयास करने होंगे। इंदौर, भोपाल, सागर,रतलाम और अनूपपुर में पिछले सात दिनों की पॉजिटिविटी 5 प्रतिशत के आसपास है। यह चिंता का विषय है।

श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को हमें रोकना है और जनजीवन को बहाल भी करना है। अत: जिला, जनपद, वार्ड और ग्राम पंचायतों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों को कोरोना गाईड लाइन के अनुरूप अपने क्षेत्र को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त करने और धीरे-धीरे अनलॉक करने के बारे में निर्णय लेना होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों द्वारा कोरोना टीकों की खरीदी पर केंद्र से पूछा कि उसकी टीका-प्राप्त करने की नीति क्या है,टीकाकरण पंजीयन पर कहा कि नीति निर्माताओं को जमीनी हकीकत से वाकिफ होना चाहिए attacknews.in

नयी दिल्ली, 31 मई । उच्चतम न्यायालय ने विभिन्न राज्यों द्वारा कोरोना वायरस रोधी टीकों की खरीद के लिए वैश्विक निविदाएं जारी करने के बीच सोमवार को केंद्र से पूछा कि उसकी टीका-प्राप्त करने की नीति क्या है। इसके साथ ही उसने टीकाकरण से पहले कोविन ऐप पर अनिवार्य रूप से पंजीयन करवाने की जरूरत पर भी सवाल उठाए और कहा कि नीति निर्माताओं को जमीनी हकीकत से वाकिफ होना चाहिए तथा ‘डिजिटल इंडिया’ की वास्तविक स्थिति को ध्यान में रखना चाहिए।

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एस रवीन्द्र भट की तीन सदस्यीय विशेष पीठ कोरोना वायरस के मरीजों को आवश्यक दवाओं, टीकों तथा चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति से जुड़े मामले का स्वत: संज्ञान ले कर सुनवाई कर रही थी।

पीठ ने कहा कि केंद्र ने टीकाकरण के लिए कोविन ऐप पर पंजीयन अनिवार्य किया है तो ऐसे में वह देश में जो डिजिटल विभाजन का मुद्दा है उसका समाधान कैसे निकालेगी।

पीठ ने पूछा, ‘‘आप लगातार यही कह रहे हैं कि हालात पल-पल बदल रहे हैं लेकिन नीति निर्माताओं को जमीनी हालात से अवगत रहना चाहिए। आप बार-बार डिजिटल इंडिया का नाम लेते हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में दरअसल हालात अलग हैं। झारखंड का एक निरक्षर श्रमिक राजस्थान में किसी तरह पंजीयन करवाएगा? बताईए कि इस डिजिटल विभाजन को आप किस तरह दूर करेंगे?’’

न्यायालय ने कहा, ‘‘आपको देखना चाहिए कि देशभर में क्या हो रहा है। जमीनी हालात आपको पता होने चाहिए और उसी के मुताबिक नीति में बदलाव किए जाने चाहिए। यदि हमें यह करना ही था तो 15-20 दिन पहले करना चाहिए था।’’

सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को सूचित किया कि पंजीयन अनिवार्य इसलिए किया गया है क्योंकि दूसरी खुराक देने के लिए व्यक्ति का पता लगाना आवश्यक है। जहां तक ग्रामीण इलाकों की बात है तो वहां पर सामुदायिक केंद्र हैं जहां पर टीकाकरण के लिए व्यक्ति पंजीयन करवा सकते हैं।

पीठ ने मेहता से पूछा कि क्या सरकार को ऐसा लगता है कि यह प्रक्रिया व्यवहार्य है। पीठ ने उसने नीति संबंधी दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया।

पीठ ने सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता से पूछा, ‘‘कोविड रोधी विदेशी टीकों की खरीद के लिए कई राज्य वैश्विक निविदाएं निकाल रहे हैं, क्या यह केंद्र सरकार की नीति है? ’’ इसमें पीठ ने पंजाब और दिल्ली जैसे राज्यों तथा मुंबई की महानगर पालिका का जिक्र किया।

इस दौरान केंद्र ने न्यायालय को बताया कि टीकों के लिहाज से पात्र संपूर्ण आबादी का 2021 के अंत तक टीकाकरण किया जाएगा।

मेहता ने पीठ को सूचित किया कि फाइजर जैसी कंपनियों से केंद्र की बात चल रही है। अगर यह सफल रहती है तो साल के अंत तक टीकाकरण पूरा करने की समय-सीमा भी बदल जाएगी।

पीठ ने कहा, ‘‘क्या यह केंद्र सरकार की नीति है कि राज्य या नगर निकाय टीकों की खरीद कर सकते हैं या फिर केंद्र सरकार नोडल एजेंसी की तरह उनके लिए खरीद करने वाली है? हम इस पर स्पष्टीकरण चाहते हैं और नीति के पीछे क्या तर्क है यह जानना चाहते हैं।’’

मामले की सुनवाई अभी जारी है।

उज्जैन में 15 जून तक 50 प्रतिशत कारोबार शुरू करने के कौन कब रहेगा लेफ्ट और राइट दुकानों को संचालित करने का नगर निगम ने किया रोटेशन निर्धारित attacknews.in

उज्जैन 31 मई । एक जून से शहर को शर्तों के साथ खोले जाने का निर्णय लिया गया है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला उज्जैन नें नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानो को दिनांक 01.06.2021 से दिनांक 15.06.2021 तक (रविवार को छोड़कर) 50 प्रतिशत खुले रखे जाने का आदेश प्रसारित करते हुए 01 दिन दायें (राईट) की दुकान व दुसरे दिन बायें (लेफ्ट) तरफ की दुकान खोले जाने के संबंध में व्यवस्था हेतु नगर पालिक निगम, उज्जैन को अधिकृत किया गया है।

निगम द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो पर स्थापित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को दिनांक वार दायें (राईट)/बायें (लेफ्ट) प्रातः 06ः00 बजे से सांयकाल 06ः00 बजे तक निर्धारित रोटेशन अनुसार खोला जा सकेगा।

  1. डेयरी/दूध की दुकानें प्रतिदिन प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक खुली रखी जा सकेगी परंतु उक्त दुकानों में सांय 06ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक केवल दुग्ध विक्रय किया जा सकेगा।
  2. ऐसे विक्रेता जो केवल खाद बीज/कृषि ंयंत्र/पशु आहार का विक्रय करते हैं एवं पेट्रोल पम्प/गैस सेंटर/मेडिकल स्टोर प्रति दिवस खोले जा सकेंगे।

  3. ऐसा व्यवसायिक प्रतिष्ठान जिनकी दुकानों का द्वार दोनों दिशाओं मे ंखुलता है उस दुकान के मुख्य द्वार को ही आधार माना जाकर निर्धारित दिनांक को ही दुकान खोल सकेंगे।

  4. उल्लेखित मार्ग के प्रारंभिक अंकित स्थल के मान से ही दायें (राईट) और बायें (लेफ्ट) की दिशा की दुकानें चिन्हित होगी।

  5. ऐसे मार्ग जहां केवल एक दिशा मे ंही व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थापित है ऐसे प्रतिष्ठानों को भी उक्त दिशा अनुसार निर्धारित दिनांक को ही व्यवसाय करने की पात्रता रहेगी।

फ्रीगंज क्षेत्र, उज्जैन
व्यवसायिक मार्ग का विवरण

व्यवसायिक दिशा दुकानें खोलने की दिनांक

फ्रीगंज ब्रिंज (कालीदास मार्ग) से श्री सिन्थेटिक तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

फ्रीगंज ब्रिंज (कालीदास मार्ग) से श्री सिन्थेटिक तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

तात्याटोपे मार्ग (सेठी बिल्डिंग) से अशोक नगर होते हुए लक्ष्मी नगर तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

तात्याटोपे मार्ग से अशोक नगर होते हुए लक्ष्मी नगर तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

मुंज मार्ग (छोटे गोपाल मंदिर के सामने से) की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

मुंज मार्ग (छोटे गोपाल मंदिर के सामने से) की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

विक्रम मार्ग (ग्राण्ड होटल) से उदयन मार्ग तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

विक्रम मार्ग (ग्राण्ड होटल) से उदयन मार्ग तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

भोज मार्ग (वसावाड़ा पेट्रोल पम्प के सामने) की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

भोज मार्ग (वसावाड़ा पेट्रोल पम्प के सामने) की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

धन्वतरी मार्ग (जगजीवन राम प्रतिमा) से राजस्व काॅलोनी की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

धन्वतरी मार्ग (जगजीवन राम प्रतिमा) से राजस्व काॅलोनी की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

हरिफाटक ब्रिज से ज्ञानपीठ स्कूल विश्व विद्यालय मार्ग से रूकमणी शोरूम तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

हरिफाटक ब्रिज से ज्ञानपीठ स्कूल विश्व विद्यालय मार्ग से रूकमणी शोरूम तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वराह मिहिर मार्ग (मक्सी रोड़ से) तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वराह मिहिर मार्ग (मक्सी रोड़ से) तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

शंकु मिहिर मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

शंकु मिहिर मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

अमरसिंह मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

अमरसिंह मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

बेताल मार्ग (मक्सी रोड़ से) व कमला नेहरू मार्ग की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

बेताल मार्ग (मक्सी रोड़ से) व कमला नेहरू मार्ग की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वररूचि मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वररूचि मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

घटकरपर मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

घटकरपर मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

क्षपणक मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

क्षपणक मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

बख्तावर मार्ग (जैन मंदिर) से सेठी नगर तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

बख्तावर मार्ग से सेठी नगर तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

नानाखेड़ा स्टेडियम से आर.टी.ओ. चैराहे तक व इनसे लगी गलियों की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

नानाखेड़ा स्टेडियम से आर.टी.ओ. चैराहे तक व इनसे लगी गलियों की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

सी-21 माॅल के सामने से ट्रैजर बाजार होते हुए स्पोर्टस ऐरिना ग्राउण्ड से देवास मेन रोड़ तक व इनसे लगी गलियों की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

सी-21 माॅल के सामने से ट्रैजर बाजार होते हुए स्पोर्टस ऐरिना ग्राउण्ड से देवास मेन रोड़ तक व इनसे लगी गलियों की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

तीन बत्ती चैराहा (संत बालीनाथ चैराहा) से त्रिवेणी ब्रिज तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

तीन बत्ती चैराहा (संत बालीनाथ चैराहा) से त्रिवेणी ब्रिज तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

झुलेलाल गेट (सिंधी काॅलोनी तिराहा) से हरिफाटक ब्रिज तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

झुलेलाल गेट (सिंधी काॅलोनी तिराहा) से हरिफाटक ब्रिज तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

पुराना शहर (सिटी क्षेत्र), उज्जैन
व्यवसायिक स्थल का विवरण

व्यवसायिक दिशा दुकानें खोलने की दिनांक

इंदौरगेट से खिलचीपुर नाका तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदौरगेट से खिलचीपुर नाका तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

इंदौरगेट तिराहे से अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ होते हुए मंगलनाथ तक समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदौरगेट तिराहे से अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ होते हुए मंगलनाथ तक समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

देवासगेट बस स्टेण्ड से महाकाल होते हुए हरसिद्धि मंदिर नृसिंहघाट तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

देवासगेट बस स्टेण्ड से महाकाल होते हुए हरसिद्धि मंदिर नृसिंहघाट तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

गाड़ी अड्डा झोन-2 कार्यालय से वी.डी. क्लाॅथ मार्केट होते हुए निकास चैराहा, खजुरवाली मस्जिद पत्ती बाजार (जूना सोमवारिया) तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

गाड़ी अड्डा झोन-2 कार्यालय से वी.डी. क्लाॅथ मार्केट होते हुए निकास चैराहा, खजुरवाली मस्जिद पत्ती बाजार (जूना सोमवारिया) तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वी.डी. मार्केट तिराहा से मोहन टाॅकीज होते हुए मिर्जा इर्नम बेग मार्ग, ढाबा रोड़, दानी गेट से छोटी रपट होते हुए मुल्लापुरा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वी.डी. मार्केट तिराहा से मोहन टाॅकीज होते हुए मिर्जा इर्नम बेग मार्ग, ढाबा रोड़, दानी गेट से छोटी रपट होते हुए मुल्लापुरा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

कोयला फाटक पेट्रोल पम्प से गोपाल मंदिर तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

कोयला फाटक पेट्रोल पम्प से गोपाल मंदिर तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

इंदिरा नगर तिराहे से ईदगाह तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदिरा नगर तिराहे से ईदगाह तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

लालगेट (महामृत्युंजय द्वार) से हरिफाटक ब्रीज होते हुए गुदरी चैराहा, गोपाल मंदिर (कामदारपुरा, नयापुरा) से पीपलीनाका तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

लालगेट (महामृत्युंजय द्वार) से हरिफाटक ब्रीज होते हुए गुदरी चैराहा, गोपाल मंदिर (कामदारपुरा, नयापुरा) से पीपलीनाका तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

लखेरवाड़ी (पटनी बाजार की तरफ से) बम्बाखाना होते हुए छोटा सराफा तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

लखेरवाड़ी (पटनी बाजार की तरफ से) बम्बाखाना होते हुए छोटा सराफा तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

रामप्रसाद भार्गव मार्ग की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

रामप्रसाद भार्गव मार्ग की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

उपकेश्वर महादेव से छत्रीचैक फेमस आईसक्रीम की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

उपकेश्वर महादेव से छत्रीचैक फेमस आईसक्रीम की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

ओपन सिंधी क्लाॅथ मार्केट, मोचीवाड़ा की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

ओपन सिंधी क्लाॅथ मार्केट, मोचीवाड़ा की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

ओ.बी.सी. बैंक डाबरीपीठा से होते हुए डाबरीपीठा होते हुए सतीगेट मुख्य मार्ग तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

ओ.बी.सी. बैंक, डाबरीपीठा, से होते हुए डाबरीपीठा होते हुए सतीगेट मुख्य मार्ग तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वी.डी. क्लाॅथ मार्केट, मुख्य द्वार पुराना बैंक के पास से

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वी.डी. क्लाॅथ मार्केट, मुख्य द्वार पुराना बैंक के पास से

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

पिपलीनाका चैराहा से भेरूगढ़ पुल होते हुए उन्हेल चैराहा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

पिपलीनाका चैराहा से भेरूगढ़ पुल होते हुए उन्हेल चैराहा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

भेरूगढ़ जेल से सिद्धवट होते हुए पुराना निगम का नाका भवन तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

भेरूगढ़ जेल से सिद्धवट होते हुए पुराना निगम का नाका भवन तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

उन्हेल चैहरा से साढ़ूमाता की बावड़ी होते हुए मदरसा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

उन्हेल चैहरा से साढ़ूमाता की बावड़ी होते हुए मदरसा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

व्यवसायिक स्थल का विवरण

व्यवसायिक दिशा

दुकानें खोलने की दिनांक

इंदौरगेट से खिलचीपुर नाका तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदौरगेट से खिलचीपुर नाका तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

इंदौरगेट तिराहे से अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ होते हुए मंगलनाथ तक समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदौरगेट तिराहे से अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ होते हुए मंगलनाथ तक समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

देवासगेट बस स्टेण्ड से महाकाल होते हुए हरसिद्धि मंदिर नृसिंहघाट तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

देवासगेट बस स्टेण्ड से महाकाल होते हुए हरसिद्धि मंदिर नृसिंहघाट तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

गाड़ी अड्डा झोन-2 कार्यालय से वी.डी. क्लाॅथ मार्केट होते हुए निकास चैराहा, खजुरवाली मस्जिद पत्ती बाजार (जूना सोमवारिया) तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

गाड़ी अड्डा झोन-2 कार्यालय से वी.डी. क्लाॅथ मार्केट होते हुए निकास चैराहा, खजुरवाली मस्जिद पत्ती बाजार (जूना सोमवारिया) तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वी.डी. मार्केट तिराहा से मोहन टाॅकीज होते हुए मिर्जा इर्नम बेग मार्ग, ढाबा रोड़, दानी गेट से छोटी रपट होते हुए मुल्लापुरा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वी.डी. मार्केट तिराहा से मोहन टाॅकीज होते हुए मिर्जा इर्नम बेग मार्ग, ढाबा रोड़, दानी गेट से छोटी रपट होते हुए मुल्लापुरा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

कोयला फाटक पेट्रोल पम्प से गोपाल मंदिर तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

कोयला फाटक पेट्रोल पम्प से गोपाल मंदिर तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

इंदिरा नगर तिराहे से ईदगाह तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदिरा नगर तिराहे से ईदगाह तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

लालगेट (महामृत्युंजय द्वार) से हरिफाटक ब्रीज होते हुए गुदरी चैराहा, गोपाल मंदिर (कामदारपुरा, नयापुरा) से पीपलीनाका तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

लालगेट (महामृत्युंजय द्वार) से हरिफाटक ब्रीज होते हुए गुदरी चैराहा, गोपाल मंदिर (कामदारपुरा, नयापुरा) से पीपलीनाका तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

लखेरवाड़ी (पटनी बाजार की तरफ से) बम्बाखाना होते हुए छोटा सराफा तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

लखेरवाड़ी (पटनी बाजार की तरफ से) बम्बाखाना होते हुए छोटा सराफा तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

रामप्रसाद भार्गव मार्ग की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

रामप्रसाद भार्गव मार्ग की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

उपकेश्वर महादेव से छत्रीचैक फेमस आईसक्रीम की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

उपकेश्वर महादेव से छत्रीचैक फेमस आईसक्रीम की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

ओपन सिंधी क्लाॅथ मार्केट, मोचीवाड़ा की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

ओपन सिंधी क्लाॅथ मार्केट, मोचीवाड़ा की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

ओ.बी.सी. बैंक डाबरीपीठा से होते हुए डाबरीपीठा होते हुए सतीगेट मुख्य मार्ग तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

ओ.बी.सी. बैंक, डाबरीपीठा, से होते हुए डाबरीपीठा होते हुए सतीगेट मुख्य मार्ग तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वी.डी. क्लाॅथ मार्केट, मुख्य द्वार पुराना बैंक के पास से

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वी.डी. क्लाॅथ मार्केट, मुख्य द्वार पुराना बैंक के पास से

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

पिपलीनाका चैराहा से भेरूगढ़ पुल होते हुए उन्हेल चैराहा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

पिपलीनाका चैराहा से भेरूगढ़ पुल होते हुए उन्हेल चैराहा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

भेरूगढ़ जेल से सिद्धवट होते हुए पुराना निगम का नाका भवन तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

भेरूगढ़ जेल से सिद्धवट होते हुए पुराना निगम का नाका भवन तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

उन्हेल चैहरा से साढ़ूमाता की बावड़ी होते हुए मदरसा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

उन्हेल चैहरा से साढ़ूमाता की बावड़ी होते हुए मदरसा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

व्यवसायिक स्थल का विवरण

व्यवसायिक दिशा

दुकानें खोलने की दिनांक

इंदौरगेट से खिलचीपुर नाका तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदौरगेट से खिलचीपुर नाका तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

इंदौरगेट तिराहे से अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ होते हुए मंगलनाथ तक समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदौरगेट तिराहे से अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ होते हुए मंगलनाथ तक समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

देवासगेट बस स्टेण्ड से महाकाल होते हुए हरसिद्धि मंदिर नृसिंहघाट तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

देवासगेट बस स्टेण्ड से महाकाल होते हुए हरसिद्धि मंदिर नृसिंहघाट तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

गाड़ी अड्डा झोन-2 कार्यालय से वी.डी. क्लाॅथ मार्केट होते हुए निकास चैराहा, खजुरवाली मस्जिद पत्ती बाजार (जूना सोमवारिया) तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

गाड़ी अड्डा झोन-2 कार्यालय से वी.डी. क्लाॅथ मार्केट होते हुए निकास चैराहा, खजुरवाली मस्जिद पत्ती बाजार (जूना सोमवारिया) तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वी.डी. मार्केट तिराहा से मोहन टाॅकीज होते हुए मिर्जा इर्नम बेग मार्ग, ढाबा रोड़, दानी गेट से छोटी रपट होते हुए मुल्लापुरा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वी.डी. मार्केट तिराहा से मोहन टाॅकीज होते हुए मिर्जा इर्नम बेग मार्ग, ढाबा रोड़, दानी गेट से छोटी रपट होते हुए मुल्लापुरा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

कोयला फाटक पेट्रोल पम्प से गोपाल मंदिर तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

कोयला फाटक पेट्रोल पम्प से गोपाल मंदिर तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

इंदिरा नगर तिराहे से ईदगाह तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदिरा नगर तिराहे से ईदगाह तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

लालगेट (महामृत्युंजय द्वार) से हरिफाटक ब्रीज होते हुए गुदरी चैराहा, गोपाल मंदिर (कामदारपुरा, नयापुरा) से पीपलीनाका तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

लालगेट (महामृत्युंजय द्वार) से हरिफाटक ब्रीज होते हुए गुदरी चैराहा, गोपाल मंदिर (कामदारपुरा, नयापुरा) से पीपलीनाका तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

लखेरवाड़ी (पटनी बाजार की तरफ से) बम्बाखाना होते हुए छोटा सराफा तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

लखेरवाड़ी (पटनी बाजार की तरफ से) बम्बाखाना होते हुए छोटा सराफा तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

रामप्रसाद भार्गव मार्ग की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

रामप्रसाद भार्गव मार्ग की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

उपकेश्वर महादेव से छत्रीचैक फेमस आईसक्रीम की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

उपकेश्वर महादेव से छत्रीचैक फेमस आईसक्रीम की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

ओपन सिंधी क्लाॅथ मार्केट, मोचीवाड़ा की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

ओपन सिंधी क्लाॅथ मार्केट, मोचीवाड़ा की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

ओ.बी.सी. बैंक डाबरीपीठा से होते हुए डाबरीपीठा होते हुए सतीगेट मुख्य मार्ग तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

ओ.बी.सी. बैंक, डाबरीपीठा, से होते हुए डाबरीपीठा होते हुए सतीगेट मुख्य मार्ग तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वी.डी. क्लाॅथ मार्केट, मुख्य द्वार पुराना बैंक के पास से

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वी.डी. क्लाॅथ मार्केट, मुख्य द्वार पुराना बैंक के पास से

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

पिपलीनाका चैराहा से भेरूगढ़ पुल होते हुए उन्हेल चैराहा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

पिपलीनाका चैराहा से भेरूगढ़ पुल होते हुए उन्हेल चैराहा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

भेरूगढ़ जेल से सिद्धवट होते हुए पुराना निगम का नाका भवन तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

भेरूगढ़ जेल से सिद्धवट होते हुए पुराना निगम का नाका भवन तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

उन्हेल चैहरा से साढ़ूमाता की बावड़ी होते हुए मदरसा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

उन्हेल चैहरा से साढ़ूमाता की बावड़ी होते हुए मदरसा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

व्यवसायिक स्थल का विवरण

व्यवसायिक दिशा

दुकानें खोलने की दिनांक

इंदौरगेट से खिलचीपुर नाका तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदौरगेट से खिलचीपुर नाका तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

इंदौरगेट तिराहे से अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ होते हुए मंगलनाथ तक समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदौरगेट तिराहे से अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ होते हुए मंगलनाथ तक समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

देवासगेट बस स्टेण्ड से महाकाल होते हुए हरसिद्धि मंदिर नृसिंहघाट तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

देवासगेट बस स्टेण्ड से महाकाल होते हुए हरसिद्धि मंदिर नृसिंहघाट तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

गाड़ी अड्डा झोन-2 कार्यालय से वी.डी. क्लाॅथ मार्केट होते हुए निकास चैराहा, खजुरवाली मस्जिद पत्ती बाजार (जूना सोमवारिया) तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

गाड़ी अड्डा झोन-2 कार्यालय से वी.डी. क्लाॅथ मार्केट होते हुए निकास चैराहा, खजुरवाली मस्जिद पत्ती बाजार (जूना सोमवारिया) तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वी.डी. मार्केट तिराहा से मोहन टाॅकीज होते हुए मिर्जा इर्नम बेग मार्ग, ढाबा रोड़, दानी गेट से छोटी रपट होते हुए मुल्लापुरा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वी.डी. मार्केट तिराहा से मोहन टाॅकीज होते हुए मिर्जा इर्नम बेग मार्ग, ढाबा रोड़, दानी गेट से छोटी रपट होते हुए मुल्लापुरा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

कोयला फाटक पेट्रोल पम्प से गोपाल मंदिर तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

कोयला फाटक पेट्रोल पम्प से गोपाल मंदिर तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

इंदिरा नगर तिराहे से ईदगाह तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदिरा नगर तिराहे से ईदगाह तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

लालगेट (महामृत्युंजय द्वार) से हरिफाटक ब्रीज होते हुए गुदरी चैराहा, गोपाल मंदिर (कामदारपुरा, नयापुरा) से पीपलीनाका तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

लालगेट (महामृत्युंजय द्वार) से हरिफाटक ब्रीज होते हुए गुदरी चैराहा, गोपाल मंदिर (कामदारपुरा, नयापुरा) से पीपलीनाका तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

लखेरवाड़ी (पटनी बाजार की तरफ से) बम्बाखाना होते हुए छोटा सराफा तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

लखेरवाड़ी (पटनी बाजार की तरफ से) बम्बाखाना होते हुए छोटा सराफा तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

रामप्रसाद भार्गव मार्ग की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

रामप्रसाद भार्गव मार्ग की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

उपकेश्वर महादेव से छत्रीचैक फेमस आईसक्रीम की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

उपकेश्वर महादेव से छत्रीचैक फेमस आईसक्रीम की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

ओपन सिंधी क्लाॅथ मार्केट, मोचीवाड़ा की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

ओपन सिंधी क्लाॅथ मार्केट, मोचीवाड़ा की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

ओ.बी.सी. बैंक डाबरीपीठा से होते हुए डाबरीपीठा होते हुए सतीगेट मुख्य मार्ग तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

ओ.बी.सी. बैंक, डाबरीपीठा, से होते हुए डाबरीपीठा होते हुए सतीगेट मुख्य मार्ग तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वी.डी. क्लाॅथ मार्केट, मुख्य द्वार पुराना बैंक के पास से

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वी.डी. क्लाॅथ मार्केट, मुख्य द्वार पुराना बैंक के पास से

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

सभी राज्यों और केंद्रीय संस्थानों को एम्फोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 30100 शीशियां आवंटित;23 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध कराये गए;अब तक लोगों को 21.3 करोड़ टीके लगाए गए attacknews.in

नईदिल्ली 31 मई । केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री डी वी सदानंद गौड़ा ने घोषणा की कि सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को आज एम्फोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 30100 शीशियां आवंटित की गयी हैं।


राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 23 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध कराये गए:

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी लगाये जाने के लिए 1.75 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध:

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में, भारत सरकार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके उपलब्ध कराने के जरिये उनकी सहायता करती रही है। इसके अतिरिक्त, भारत सरकार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा टीकों की प्रत्यक्ष खरीद को भी सुगम बनाती रही है।

टीकाकरण टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट एवं कोविड समुचित बर्ताव के साथ-साथ महामारी के नियंत्रण तथा प्रबंधन के लिए भारत सरकार की व्यापक रणनीति का एक अंतरंग हिस्सा है।

कोविड-19 टीकाकरण की उदार और त्वरित चरण-3 रणनीति का कार्यान्वयन 1 मई, 2021 से आरंभ हुआ है।

इस रणनीति के तहत, प्रत्येक महीने किसी भी विनिर्माता की सेंट्रल ड्रग लैबोरेट्ररी (सीडीएल) स्वीकृत टीकों के 50 प्रतिशत की खरीद भारत सरकार द्वारा की जाएगी। यह राज्य सरकारों को पूरी तरह नि:शुल्क रूप से इन टीकों को उपलब्ध कराना जारी रखेगी जैसा कि यह पहले से ही करती रही है।

भारत सरकार ने अभी तक नि:शुल्क श्रेणी और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी, दोनों के ही जरिये राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 23 करोड़ से अधिक (23,11,68,480) टीके उपलब्ध कराये हैं।

इनमें से, अपव्यय सहित कुल उपभोग 21,22,38,652 टीकों (आज सुबह 8 बजे तक उपलब्ध डाटा के अनुसार) का हुआ है।

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी लगाये जाने के लिए 1.75 करोड़ से अधिक (1,75,48,648) कोविड टीके उपलब्ध हैं।

इसके अतिरिक्त, 2.73 लाख से अधिक (2,73,970) टीके प्रक्रिया में हैं और अगले तीन दिनों के भीतर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्राप्त कर लिये जाएंगे।


भारत में 1.52 लाख नये मामलों के साथ नये मामलों के घटने का चलन बरकरार:

पिछले 50 दिनों में दैनिक नये मामले अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचे:

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में 88,416 की कमी के साथ इनकी कुल संख्या घटकर 20,26,092 हुई:

लगातार 18वें दिन बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा

रिकवरी रेट बढ़कर 91.60 प्रतिशत हुआ:

दैनिक पॉजिटिविटी रेट 9.07 प्रतिशत, लगातार सातवें दिन 10 प्रतिशत से कम:

जांच की क्षमता में काफी वृद्धि – अब तक कुल 34.48 करोड़ जांच की गयी:

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को टीके की 21.3 करोड़ खुराक दी गयीं:

भारत में दैनिक नये मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। आज 1.52 लाख नये मामलों के साथ पिछले 50 दिनों में दैनिक नये मामलों की संख्या अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंची।

लगातार चौथे दिन कोविड-19 के नये मामलों की संख्या दो लाख से कम दर्ज की गयी।

पिछले 24 घंटे में 1,52,734 नये मामले दर्ज किए गए।

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है। सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर आज 20,26,092 हो गयी।

पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में कुल 88,416 की कमी आयी है। यह अब देश के कुल कोविड पॉजिटिव मामलों का केवल 7.22 प्रतिशत है।

साथ ही लगातार 18वें दिन भारत में बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की दैनिक संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मामलों से ज्यादा हैं। पिछले 24 घंटे में बीमारी से 2,38,022 लोग स्लस्थ हुए हैं।

पिछले 24 घंटे में दैनिक नये मामलों की तुलना में बीमारी से 85,288 ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं।

भारत में महामारी शुरू होने के बाद से पहले ही कुल 2,56,92,342 लोगों में कोविड-19 ठीक हो चुका है और पिछले 24 घंटे में बीमारी से कुल 2,38,022 लोग स्वस्थ हुए हैं। बीमारी से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर भी बेहतर होकर 91.60 प्रतिशत हो गयी है।

भारत में पिछले 24 घंटे में कुल 16,83,135 जांच हुई जिसके साथ अब तक हुए जांच की कुल संख्या 34.48 करोड़ है।

जहां एक तरफ पूरे देश में कोविड की जांच बढ़ गयी है, वहीं दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी लगातार घट रहा है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 9.04 प्रतिशत है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर आज 9.07 प्रतिशत हो गया। यह लगातार सात दिनों से 10 प्रतिशत से कम बना हुआ है।

भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत आज देश में कोविड-19 के टीके की दी जा चुकी खुराक की संख्या 21.31 करोड़ से ज्यादा गयी।

अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह सात बजे तक 30,28,295 सत्रों में कोविड-19 के टीके की कुल 21,31,54,129 खुराक दी जा चुकी हैं।


कोविड-19 से जुड़ी नवीनतम जानकारी

भारत में 50 दिनों में सबसे कम दैनिक नए मामले 1.52 लाख दर्ज किए गए; नए मामलों में घटने का रुख बरकरार:

सक्रिय मामले और घटकर 20,26,092 हुए:

पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 88,416 की कमी आयी:

देश में अब तक कुल 2,56,92,342 लोग कोविड-19 से उबरे:

पिछले 24 घंटे में बीमारी से 2,38,022 लोग उबरे:

लगातार 18वें दिन बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा:

रिकवरी रेट बढ़कर 91.60 प्रतिशत हुआ:

साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 9.04 प्रतिशत:

दैनिक पॉजिटिविटी रेट 9.07 प्रतिशत, लगातार सातवें दिन 10 प्रतिशत से कम:

जांच की क्षमता में काफी वृद्धि – अब तक कुल 34.48 करोड़ जांच की गयी:

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को टीके की 21.3 करोड़ खुराक दी गयीं।

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना के 1476 नए मामले आए सामने, 60 की मृत्यु;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,78,825 और मृतकों की संख्या 8019 हुई attacknews.in

भोपाल, 30 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1476 नए मामले सामने आने के अलावा 60 संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गयी है।सक्रिय मामलों की संख्या 27,256 है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार 78437 सैंपल की जांच में 1476 पॉजीटिव मिले और 76,961 निगेटिव रहे।

हालाकि 279 सैंपल रिजेक्ट हुए और संक्रमण दर 1़ 8 प्रतिशत रही।

बुलेटिन के अनुसार 1476 नए मामले आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,78,825 हाे गयी।

साठ संक्रमितों की मृत्यु के बाद अब तक 8019 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गयी है।

इसके अलावा 5059 संक्रमित स्वस्थ घोषित किए गए और अब तक 7,43,550 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।

वर्तमान में सक्रिय मामले घटकर 27,256 हो गए हैं।

जो लगभग एक माह पहले तक एक लाख 11 हजार हो गए थे।

आज फिर सबसे अधिक मामले 473 इंदौर जिले में दर्ज किए गए।

इसके अलावा भोपाल में 264, ग्वालियर में 60, जबलपुर में 92, उज्जैन में 19, रतलाम में 26, सागर में 38, रीवा में 19, खरगोन में 17, बैतूल में 21 और धार में 20 नए मामले सामने आए।

मृत्यु के सबसे अधिक सात मामले जबलपुर में, छह शिवपुरी में, पांच ग्वालियर में, इंदौर में तीन और भोपाल में दो मामले दर्ज किए गए।

राज्य में एक जून से कोरोना कर्फ्यू में रियायत देने का कार्य भी प्रारंभ हो रहा है।

सरकार का प्रयास है कि संक्रमण की स्थितियां देखकर स्थानीय स्तर पर गठित आपदा प्रबंधन समितियों के निर्णय के अनुरूप धीरे धीरे कर्फ्यू में रियायतें दी जाएंगी।

मुख्य रूप से आर्थिक गतिविधियों को भी प्रारंभ किया जाएगा।

मध्यप्रदेश के सरकारी कार्यालयों में एक जून से 100 प्रतिशत होगी अधिकारियों की उपस्थिति attacknews.in

भोपाल, 30 मई । मध्यप्रदेश के सरकारी कार्यालयों में एक जून से शत प्रतिशत अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

यहाँ राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों में बताया गया है कि एक जून से अत्यावश्यक सेवाएँ देने वाले सभी कार्यालयों को छोडकर शेष कार्यलय 100 प्रतिशत अधिकारियों एवं 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित किये जायेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार अत्यावश्यक सेवाओं में कलेक्ट्रेट, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय और पंजीयन सम्मिलित हैं।

इसके अतिरिक्त भी अत्यावश्यक सेवाओं का निर्धारण जिला कलेक्टर कर सकेंगे।

ये निर्देश 15 जून तक प्रभावशील रहेंगे।

कोविड-19 के प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन के निर्देश भी दिये गए हैं।

मध्यप्रदेश में जल्द अनलॉक हो सकती है परिवहन सेवा

मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि प्रदेश में अंतरराज्जीय और जिलेवार परिवहन को शुरू करने के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू की जाने वाली है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। ऐसे में कोरोना के कारण बंद पड़ी अंतरराज्यीय बस परिवहन सेवा को भी अनलॉक करने पर सरकार विचार कर रही है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा:कोरोना की विपदा के कारण अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई- लिखाई, भोजन और आर्थिक सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा, महासंकट में अनाथ हुए बच्चे यह न समझें कि उनके माँ-बाप नहीं हैं attacknews.in

भोपाल, 30 मई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम कोविड के महासंकट में अनाथ हुए बच्चों को यह अहसास नहीं होनें देगें कि उनके माँ-बाप नहीं हैं। कोरोना की विपदा के कारण अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई- लिखाई, भोजन और आर्थिक सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के पात्र हितग्राही बच्चों को निवास से वर्चुअली पेंशन राशि का वितरण करते हुए कहा कि बच्चे मेहनत करें और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें। राज्य सरकार हर कदम पर आपके साथ है।

इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने 130 परिवारों के 173 बच्चों के खातों में प्रति बच्चा प्रतिमाह 5 हजार रूपये के मान से सिंगल क्लिक से राशि अंतरित की।

उन्होंने योजना के हितग्राही बच्चों और बच्चों के संरक्षकों से वर्चुअली संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि बच्चा नवीं से 12 वीं में निजी स्कूल में पढ़ता है, तो साल में एक मुश्त दस हजार रूपये की सहायता दी जायेगी। शासकीय अनुदान प्राप्त कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों की व्यवस्था भी की जाएगी। जो बच्चे जेइई मेन्स परीक्षा या इसी प्रकार की अन्य परीक्षा के द्वारा निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाते हैं, उन्हें 1.50 लाख रूपये तक का शुल्क शासन द्वारा प्रदान किया जायेगा।

श्री चौहान ने कहा कि इसी तरह नीट परीक्षा से प्रवेश पर शासकीय और निजी मेडिकल कॉलेजों का पूरा शुल्क राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा। कामन लॉ एडमीशन टेस्ट के द्वारा या राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में या दिल्ली विश्वविद्यालय में 12वीं कक्षा के बाद होने वाले एडमीशन में कॉलेजों का समस्त शुल्क राज्य सरकार देगी। पढ़ाई के लिए लेपटॉप या टेबलेट की आवश्यकता होगी, तो उसकी व्यवस्था भी की जाएगी। बेटियों की शादी के समय सहायता के संबंध में भी राज्य सरकार विचार करेगी। इसके साथ ही प्रभावित बच्चों को राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया जायेगा।

वकली देवलास समेत मऊ के पाँच गाँवों में कवि कुमार विश्‍वास ने खोले कोविड केयर केंद्र attacknews.in

 

मऊ 30 मई ।भारत में हिंदी मंचीय कविता के सबसे लोकप्रिय कवि जिन्होंने न केवल भारत अपितु विदेशों में भी अपनी कविताओं से एक अलग छाप छोड़ी है और जो कोविड के इस बुरे दौर में गाँवों को कोविड के प्रकोप से बचाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं।

ऐसे कवि कुमार विश्‍वास के विश्‍वास ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे गाँव बचाओ अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के 5 गाँवों में कोविड केयर केंद्र खोले गए हैं। तथा अगले हफ्ते तक कुछ और गाँवों में भी इस प्रकार के केंद्र खोले जाने की योजना है।

रविवार को विश्वास कोविड केयर सेन्टर उद्घाटन के अवसर पर कवि कुमार विश्वास की टीम से जुड़े सदस्य और मऊ में इस अभियान के कार्डिनेटर मुहम्मदाबाद गोहना तहसील स्थित देवकली देवलास गांव के निवासी कवि एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में राजभाषा अधिकारी देवकान्त पाण्डेय ने कहाकि कि पहले चरण में अभी मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के देवकली देवलास, बरबोझी व ढोलना तथा घोसी तहसील के विश्वनाथपुर व लखीपुर गाँव में ये कोविड केयर केंद्र प्रारंभ किए गए हैं।

मध्यप्रदेश शासन ने कोविड-19 संक्रमितों के उपचार की दरों का किया पुनर्निर्धारण,इन दरों को रजिस्ट्रेशन काउण्टर पर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा attacknews.in

भोपाल, 30 मई । मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने निजी स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड-19 संक्रमित रोगियों के उपचार की दरें पुनर्निर्धारित कर दी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार गैर आयुष्मान योजना हितग्राही श्रेणी के किसी भी स्वास्थ्य बीमा उत्पाद, किसी भी द्विपक्षीय अनुबंध, एम.ओ.यू. और निजी कार्पोरेट समूह या रोगी में शामिल न होने वाले कोविड रोगियों का उपचार नयी पुनर्निर्धारित दरों के तहत ही प्रदेश में किया जा सकेगा।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने पिछले वर्ष भी 29 फरवरी 2020 को सभी नर्सिंग होम्स और चिकित्सा संस्थानों के लिये कोविड-19 संक्रमित रोगियों की उपचार की दरें निर्धारित की थी।

उस समय की दरों में नर्सिंग होम्स और चिकित्सा संस्थानों में पूर्व में प्रचलित उपचार और जाँच दरों में 40 प्रतिशत का इजाफा कर कोविड-19 रोगियों के उपचार की दरें निर्धारित की गई थी।

इसका पुनरीक्षण के लिये मई 2021 में एक चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की गई।

इस समिति ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नर्सिंग होम एसोसिएशन, विधिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों और प्रदेश के अनेक निजी चिकित्सकों से नर्सिंग होम्स और चिकित्सा संस्थानों का पक्ष जानने के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

समिति द्वारा 28 मई 2021 को इस संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

प्रदेश के लोगों के हितों के मद्देनजर उच्च स्तरीय समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के परीक्षण के बाद राज्य शासन इस नतीजे पर पहुँचा कि प्रदेश में लोगों के कोविड-19 के उपचार की दरों की उच्चतम सीमा (सीलिंग) निर्धारित की जाये।

इसी के मद्देनजर सभी कानूनों, प्रावधानों, नियमों और निर्देशों से प्राप्त शक्तियों के तहत किसी भी तरह के स्वास्थ्य बीमा उत्पाद में शामिल न होने वाले रोगियों से स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, नर्सिंग होम्स और चिकित्सा संस्थानों द्वारा उपचार के विरूद्ध वसूली जा रही अधिक राशि की रोकथाम के लिये नयी दरें निर्धारित कर लागू की गई।

आज जारी कोविड-19 संक्रमित रोगी के उपचार की इन पुनर्निर्धारित दरों को भी सभी नर्सिंग होम्स और चिकित्सा संस्थानों को अपने रजिस्ट्रेशन काउण्टर पर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।

साथ ही सार्थक पोर्टल पर भी पुनर्निर्धारित दरों को अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जायेगा।

इसके साथ ही अगर किसी नर्सिंग होम और चिकित्सा संस्थान में कोविड-19 के उपचार की दरें पुनर्निर्धारित दरों से कम है, तो वे नयी दरें निर्धारित नहीं कर सकेंगे।

ऐसे सभी नर्सिंग होम्स और चिकित्सा संस्थान, जिनकी दरें पुनर्निर्धारित दरों से अधिक है, वे 10 जून 2021 के बाद उनके यहाँ दाखिल होने वाले नये कोविड-19 संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए अपनी दरें पुनर्निर्धारित कर सकेंगे।

जबकि वर्तमान में उपचाररत रोगियों के लिये उपचार पूरा होने तक प्रचलित दरें ही लागू होगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया: देश में कोविड-19 टीकाकरण के लिए जून के महीने में करीब 12 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी attacknews.in

नयी दिल्ली, 30 मई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में कोविड-19 टीकाकरण के लिए जून के महीने में करीब 12 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी।

इससे पहले मई के महीने में टीके की 7.94 करोड़ खुराक उपलब्ध थीं।

मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की खुराकों का आवंटन वहां होने वाली खपत, उसकी जनसंख्या और टीके की बर्बादी के आधार पर किया जाता है।

वक्तव्य के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस बात की स्पष्ट तौर पर जानकारी दे दी गयी है कि जून 2021 में उन्हें टीके की कितनी खुराकों की आपूर्ति की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ” भारत सरकार की ओर से जून के महीने में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों के अलावा 45 अथवा उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए टीके की 6.09 करोड़ खुराक निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।”

इसके अतिरिक्त विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के अलावा निजी अस्पतालों द्वारा सीधी खरीद के लिए टीके की 5,86,10,000 खुराक उपलब्ध होंगी, अर्थात जून 2021 में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीके की करीब 12 करोड़ (11,95,70,000) खुराक उपलब्ध होंगी।

मंत्रालय ने कहा कि टीके के आवंटन का कार्यक्रम राज्यों के साथ तय समय पर साझा किया जाएगा।

मंत्रालय ने कहा कि राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़े संबंधित अधिकारियों को टीके की आवंटित खुराकों का सही तरीके से उपयोग सुनिश्चित करने और टीके की बर्बादी को कम करने का निर्देश दें।

मंत्रालय ने कहा कि टीके की खुराकों के आवंटन के बारे में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पहले जानकारी इसलिए दी जा रही है ताकि वे टीके की आपूर्ति और प्रबंधन को लेकर बेहतर योजना बना सकें।

मंत्रालय के मुताबिक मई में केन्द्र की ओर से राज्यों को टीके की 4,03,49,830 खुराक उपलब्ध कराई गयीं। इसके अतिरिक्त राज्यों और निजी अस्पतालों द्वारा सीधी खरीद के लिए टीके की 3,90,55,370 खुराक उपलब्ध थीं।

इस प्रकार मई में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कुल मिलाकर टीके की 7,94,05,200 खुराक उपलब्ध थीं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड -19 के कारण अपने माता-पिता को खो देने वाले महामारी से प्रभावित बच्चों के लिए कई सहायता और सुविधाओं की घोषणा की attacknews.in

नयी दिल्ली 29 मई । सरकार ने कहा है कि वह कोरोना महामारी के कारण अपने माता पिता को खो देने वाले बच्चों के साथ खड़ी है और उनका भविष्य उज्जवल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड -19 के कारण अपने माता-पिता को खो देने वाले बच्चों की सहायता के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की जिसमें इन बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा की गयी।

महामारी से प्रभावित बच्चों के लिए बैठक में कई सुविधाओं की घोषणा की गयी। इन उपायों की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चे देश के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं और देश बच्चों की सहायता एवं सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगा ताकि वे मजबूत नागरिक के रूप में उभरें और उनका भविष्य उज्ज्वल हो।

प्रधानमंत्री ने कहा , “ ऐसे कठिन समय में एक समाज के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों की देखभाल करें और उनमें एक उज्ज्वल भविष्य की आशा जगाएं। कोविड-19 के कारण माता-पिता दोनों या माता-पिता में से जीवित बचे या कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता को खोने वाले सभी बच्चों को ‘पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के तहत सहायता दी जाएगी। ” बच्चों को यह सहायता पीएम केयर्स फंड के जरिये दी जायेगी।

इन घोषणाओं के तहत पीएम केयर्स 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले प्रत्येक बच्चे के लिए 10 लाख रुपये का कोष बनाने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई एक योजना के माध्यम से योगदान देगा।

यह कोष:18 वर्ष की आयु से अगले पांच वर्षों तक उच्च शिक्षा की अवधि के दौरान उनकी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए मासिक वित्तीय सहायता या छात्रवृति देने के लिए उपयोग किया जाएगा, और 23 वर्ष की आयु पूरी करने पर, उसे व्यक्तिगत और व्यावसायिक उपयोग के लिए एकमुश्त के रूप से कोष की राशि मिलेगी।

इसके अलावा 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए सहायता की घोषणा की गयी है। बच्चे को नजदीकी केन्द्रीय विद्यालय या निजी स्कूल में डे स्कॉलर के रूप में प्रवेश दिलाया जाएगा। अगर बच्चे का दाखिला किसी निजी स्कूल में होता है तो पीएम केयर्स से आरटीई के नियमों के मुताबिक फीस दी जाएगी। पीएम केयर्स वर्दी, पाठ्य पुस्तकों और नोटबुक पर होने वाले खर्च का भी भुगतान करेगा।

सरकार 11 -18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए,बच्चे को केंद्र सरकार के किसी भी आवासीय विद्यालय जैसे कि सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय आदि में प्रवेश दिलाया जाएगा। यदि बच्चे को अभिभावक / दादा-दादी / विस्तारित परिवार की देखरेख में रखा जाना है, तो उसे निकटतम केन्द्रीय विद्यालय या निजी स्कूल में डे स्कॉलर के रूप में प्रवेश दिलाया जाएगा। अगर बच्चे का दाखिला किसी निजी स्कूल में होता है तो पीएम केयर्स से आरटीई के नियमों के मुताबिक फीस दी जाएगी। पीएम केयर्स वर्दी, पाठ्य पुस्तकों और नोटबुक पर होने वाले खर्च का भी भुगतान करेगा।

मौजूदा शिक्षा ऋण के मानदंडों के अनुसार भारत में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों / उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण दिलाने में बच्चे की सहायता की जाएगी। इस ऋण पर लगने वाले ब्याज का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा।

विकल्प के रूप में ऐसे बच्चों को केंद्र या राज्य सरकार की योजनाओं के तहत स्नातक / व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के शिक्षण शुल्क / पाठ्यक्रम शुल्क के बराबर की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जो बच्चे मौजूदा छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत पात्र नहीं हैं, उनके लिए पीएम केयर्स एक समकक्ष छात्रवृत्ति प्रदान करेगा।

ऐसे सभी बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी के रूप में नामांकित किया जाएगा, जिसमें 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर होगा। अठारह वर्ष की आयु तक के इन बच्चों के लिए प्रीमियम की राशि का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में शनिवार को मिले 1640 कोरोना मरीज, 68 की मौत,अबतक संक्रमितों की संख्या 7,77,349 और मृतकों की संख्या 7,959 हुई attacknews.in

भोपाल, 29 मई । मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,640 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,77,349 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 68 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 7,959 लोगों की जान जा चुकी है।

यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 504 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 324 एवं जबलपुर में 94 नये मामले आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,77,349 संक्रमितों में से अब तक 7,38,491 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 30,899 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 4,995 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर अब 2़ 5 से घटकर 2़ 1 प्रतिशत पहुंच गयी है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के जांचे गये 75,933 सैंपल में 1,640 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

जबकि 74,293 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिला है और 1562 कोरोना टेस्ट रिजेक्ट हुए है।

आज पॉजीटिविटी रेट आज (संक्रमण दर) घटकर 2़ 1 प्रतिशत दर्ज की गयी।

पिछले 24 घंटों में 4995 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा एक्टिव मरीजों की संख्या अब 30899 हो गई है।

प्रदेश में अब तक 7,77,349 लोग संक्रमित हो चुके है।

इनमें से अब तक 7,38491 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके है।

इस महामारी ने अब तक प्रदेश भर में 7959 लोगों की जान ले चुका है।

आज 68 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

राज्य के इंदौर में 504 एवं भोपाल में 324 नए प्रकरण आए हैं।

इसके अलावा जबलपुर(94), ग्वालियर (64), सागर में 58 नये मरीज मिले है।

शेष जिलों में 1 से लेकर 38 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर शनिवार की स्थिति

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर शनिवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है।

जिला…….संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए

इंदौर…….136391…1253…119110

भोपाल……112226…838….96708

ग्वालियर….50918…471…..41846

जबलपुर……46537…512…41145

उज्जैन…….17108….159….13785

रतलाम……15953…256…11968

रीवा………14806……71…..12069

सागर………14574…203….12317

खरगौन…….12942…199..11129

बैतुल………11834…158….9754

धार……….11626…120….9655

शिवपुरी……11358..63….8754

विदिशा……10998…151…10133

सतना……..11226…90….9103

नरसिंहपुर….10571…63…8903

होशंगाबाद…9838…97…8252

शहडोल…..9284…104..7925

सीहोर…….9229….49…..7837

कटनी ……8852…..79….7744

रायसेन……8395..144…6927

सीधी……..8351…58….6731

बालाधाट….8298..51…7079

अनुपपुर…..8113..62…6553

बडवानी….8101…70…7120

सिंगरौली…8083..63..6369

राजगढ……7867…110..6455

मंदसौर…..7858…69…6524

मुरैना……..7697…58….6779

झाबुआ……7523…45…6882

नीमच…….7397…84…6283

छतरपुर…..7219…73…6451

दमोह…….7117….120…5440

देवास…….6090…42…6502

पन्ना………6683…36….5851

दतिया…….6611….72…5556

टीकमगढ़….6548….93…..5772

छिदंवाडा….6369….115..5923

सिवनी…….6256…26…5410

शाजापुर……5850…49…5001

उमरिया…….5626 …53…4361

मंडला…….4901…16….4194

गुना……….4779….44…4028

हरदा……..4794….67…4021

डिण्डोरी…..4113…23…3438

खंडवा……3953…89…3645

श्योपुर…….3660…49….3007

निवाडी…….3461…34….2891

अलीराजपुर…3414…44….3192

अशोकनगर….3396….21…2970

आगर मालवा….3013…29…2502

भिंड……….2814….19….2500

बुरहानपुर…….2462….35…2182

योग……724279…6913…617396

1 जून को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हुआ मध्यप्रदेश: समस्त खुलने और बंद रहने वाली इन गतिविधियों के लिए गृह विभाग ने नए दिशानिर्देशों का पत्र समस्त कलेक्टरों को भेजा attacknews.in

एक जून से मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में ढील संबंधी दिशानिर्देश जारी, शुरू होंगी आर्थिक गतिविधियां

भोपाल, 29 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते लगभग पौने दो माह के बाद कोरोना कर्फ्यू में एक जून से रियायत देने संबंधी नए दिशानिर्देश आज राज्य सरकार ने जारी करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियां खोलने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर शाम राज्य की जनता को सोशल मीडिया के माध्यम से संबोधित किया।

श्री चौहान ने साथ ही आम लोगों से कोरोना संक्रमण पर आगे भी काबू पाने के लिए सभी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने की स्थिति में कोरोना फिर से हम सभी को अधिक परेशान कर सकता है।

दूसरी आेर राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने नए दिशानिर्देशों के संबंध में समस्त कलेक्टरों को संबोधित तीन पेज का पत्र और दिशानिर्देशों को परिशिष्ट के रूप में विस्तार से भेजा है।

इस पत्र में कहा गया है कि नए दिशानिर्देश एक जून से 15 जून के बीच प्रभावी रहेंगे और पत्र में दिए गए दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किए जाने की अपेक्षा की गयी है।

दिशानिर्देशों में कहा गया है कि राज्य के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधित गतिविधियां राज्य के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों पर लागू होंगे।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश के गांवों को तीन जोन में चिंहाकित किया गया है।

जहां कोविड 19 के शून्य एक्टिव केस हैं, उन ग्रामों को ग्रीन ग्राम सभा तथा जहां चार या चार से कम एक्टिव केस हैं, वहां ग्रामों को यलो ग्राम में चिंहाकित किया गया है।

जिन गांवों में कोरोना के एक्टिव केस पांच या पांच से अधिक हैं, उन्हें रेड ग्राम के रूप में चिंहाकिंत किया गया है।

इन गांवों तथा नगरीय क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन और कंटेनमेंट जोन बनाकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार ही गतिविधियां हो सकेंगी।

डॉ राजौरा की ओर से जारी किए गए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि जिन नगरीय क्षेत्रों में पॉजिटिविटी दर का साप्ताहिक औसत 5 प्रतिशत से अधिक है, किंतु 15 जून के पूर्व साप्ताहिक औसत 5 प्रतिशत से कम हो जाता है, तो वहां भी रियायतें देने में उदारता रहेगी। लेकिन यदि पाजिटिविटी रेट का साप्ताहिक औसत 5 प्रतिशत से कम है और वहां 15 जून के पहले साप्ताहिक औसत 5 प्रतिशत से अधिक हो जाता है, तो वहां प्रतिबंध बढ़ाए जाएंगे। लेकिन प्रतिबंध बढ़ाने के पहले राज्य के गृह विभाग से सलाह लेना आवश्यक है।

पत्र में कलेक्टरों से कहा गया है कि वे यह निर्देश समस्त ग्राम, वार्ड, ब्लाक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को प्रेषित कर उनकी सहमति एवं सुझाव 30 मई तक प्राप्त करें। इसी दिन यानी कल ही जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में विचार कर निर्णय लिया जाए। इसके बाद 31 मई को प्रतिबंधात्मक आदेश का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। यदि इस परिपत्र के दिशानिर्देशों से भिन्न कोई निर्णय लेना आवश्यक है तो गृह विभाग से सहमति प्राप्त करने के उपरांत ही आदेश जारी किए जाएंगे। यह समस्त कार्रवाई 31 मई तक पूर्ण करने के लिए कहा गया है।

दिशानिर्देशों के अंत में कहा गया है कि यह दिशानिर्देश 15 जून तक प्रभावशील रहेंगे।

जिला प्रशासन कोविड 19 के प्रोटोकाल का जिले में पालन सुनिश्चित कराएगा।

इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए।

दिशानिर्देशों में कहा गया है कि सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन और मेले आदि, जिनमें जनसमूह एकत्रित होगा, प्रतिबंधित रहेंगे।

स्कूल कॉलेज शैक्षणिक प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान में ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी।

सभी सिनेमाघर, शापिंग मॉल, स्वीमिंग पूल, थियेटर, पिकनिक स्पाट, ऑडिटोरियम सभागृह आदि भी बंद रहेंगे।

धार्मिक और पूजास्थलों पर एक समय में चार से अधिक व्यक्ति मौजूद नहीं रह सकेंगे।

अत्यावश्यक सेवाएं देने का कार्य करने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारियों और 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित किए जाएंगे।

अत्यावश्यक सेवाओं में जिला कलेक्ट्रेट, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय, पंजीयन सम्मिलित हैं।

इसके अतिरिक्त भी अत्यावश्यक सेवाओं के बारे में कलेक्टर तय कर सकेंगे।

दिशानिर्देशों में प्रतिबंध से मुक्त गतिविधियों की सूची भी जारी की गयी है।

हालाकि इनमें कोरोना के सक्रिय केस के आधार पर क्षेत्रों का वर्गीकरण किया गया है।

इसके अनुसार सभी प्रकार के उद्योग एवं औद्योगिक गतिविधियां चालू रह सकेंगी।

इस कार्य के लिए संबंधित उद्योगों के कर्मचारियों को वैध परिचय पत्र रखना होगा।

उद्योगाें के कच्चे माल और तैयार माल के आवागमन पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी।

अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लिनिक, मेडिकल इंश्योरेंस कंपनीज, अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं, पशु चिकित्सा अस्पताल चालू रह सकेंगे।

केमिस्ट, राशन दुकानें, किराना दुकानें, फल और सब्जियां, डेयरी, दुग्ध केंद्र, आटाचक्की, पशुआहार की दुकानें पूरे दिन के लिए खुली रखी जा सकेंगी।

पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी खुली रहेंगी।

सभी कृषि गतिविधियों की अनुमति रहेगी।

बैंक, बीमा कार्यालय और एटीएम प्रारंभ होंगे।

प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा केबल ऑपरेशंस को अनुमति रहेगी।

सभी प्रकार के सामान की आवाजाही बिना किसी रोकटोक के जारी रहेगी।

सार्वजनिक परिवहन, निजी बसों और ट्रेनों के माध्यम से कोरोना के दिशानिर्देशाें के अंतर्गत अनुमति रहेगी।

ऑटो ईरिक्शा में दो सवारी, टैक्सी तथा निजी चार पहिया वाहनों ड्रायवर तथा दो यात्रियों को मॉस्क के साथ यात्रा करने की अनुमति रहेगी।

इसके अलावा प्रतिबंध से मुक्त गतिविधियों और कोविड 19 प्रोटोकॉल एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार (अनुशासन) के संबंध में भी विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए ।

मुरैना कोरोना कर्फ्यू 4 जून तक बढ़ा

इधर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि मुरैना जिले में लगातार 3 दिन से कोरोना के केस बढ़ रहें है। इसलिये जिले में जनता के हितों को ध्यान में रखते हुये 1 जून से अनलाॅक किया जाना उचित नहीं।

जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक में मुरैना जिले में कोरोना कर्फ्यू 4 जून को प्रातः 6 बजे तक रखने का निर्णय लिया गया है।