स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला, वैक्सीन को लेकर भ्रांति,मुरैना में ‘किल कोरोना अभियान’ की दवाएं बांटने गयीं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम पर हमले attacknews.in

मुरैना, 16 मई । मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के पहाड़गढ़ आदिवासी विकासखंड में ‘किल कोरोना अभियान’ के तहत कोरोना की दवाएं बांटने गयीं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमले का मामला सामने आया है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नरोत्तम भार्गव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बलालपुर गांव में कल ‘किल कोरोना अभियान’ के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की एक टीम ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करने और कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ने पर उन्हें दवाएं बांटने गई थी। लेकिन वहां की एक महिला ने अंधविश्वास के चलते दवाएं बांटने और वैक्सीन लगाने का विरोध किया और टीम पर लठ्ठ से हमला कर गांव से खदेड़ दिया।

मुरैना जिले में ‘किल कोरोना अभियान’ के तहत कोरोना की दवाएं बांटने गयीं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमले का मामला सामने आया है। ये घटना जिले के पहाड़गढ़ आदिवासी विकासखंड की है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नरोत्तम भार्गव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बलालपुर गांव में कल ‘किल कोरोना अभियान’ के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की एक टीम ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करने और कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ने पर उन्हें दवाएं बांटने गई थी। लेकिन वहां की एक महिला ने अंधविश्वास के चलते दवाएं बांटने और वैक्सीन लगाने का विरोध किया और टीम पर लठ्ठ से हमला कर गांव से खदेड़ दिया।

उन्होंने बताया कि इसी तरह की घटनाएं जिले के एक-दो और गांव में देखने को मिली हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान कोरोना की गति जब तक शून्य नहीं हो जाती, तब तक जारी रहेगा। श्री भार्गव ने बताया कि प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि ग्रामीणों में वैक्सीन के प्रति फैली भ्रांति को दूर किया जाए। उधर पहाड़गढ़ के विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी कुलेन्द्र यादव ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम पर हमले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि इस हमले में आशा कार्यकर्ता की भागीदारी की भी जांच की जा रही है और हमलावर महिला के खिलाफ निरार पुलिस थाने में शिकायत कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार आदिवासी अंचल में कुछ शरारती तत्वों ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां फैला दी हैं, जिसके कारण ये स्थितियां बन रही हैं।

भारत में शनिवार देर रात संक्रमण के सक्रिय मामलों में गिरावट से।कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 84.20 प्रतिशत हुई,3 लाख से अधिक नये मरीजों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 2,46,79,908 हुआ attacknews.in

नयी दिल्ली 15 मई । देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में गिरावट जारी है और पिछले 24 घंटो के दौरान साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दी है जिससे रिकवरी दर बढ़कर 84.20 फीसदी हो गयी है।

विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से शनिवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 55 हजार 605 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक दो करोड़ 07 लाख 82 हजार 276 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 3,07,423 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 46 लाख 79 हजार 908 हो गया।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी, नये मामले 6430

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले घटकर 6430 तक पहुंचे और इस महामारी के संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 337 मरीजों की जानें गयी।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन में आज यह जानकारी दी गयी। बुलेटिन में बताया कि दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर में पॉजिटिविटी दर सबसे अधिक 11.32 प्रतिशत रही जबकि मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है।

दिल्ली में ताजा संक्रमण के बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 66,295 तक पहुंच गयी लेकिन इस अवधि में इस महामारी को 11,592 मरीजों ने मात दी। राजधानी में कुल 56,811 परीक्षणों में ये नये मामले सामने आए, जिनमें 46,744 आरटीपीसीआर / सीबीएनएएटी / ट्रू नेट और 10,037 रैपिड एंटीजन परीक्षण शामिल हैं।
राजधानी में संक्रमितों की अभी तक कुल संख्या 13,87,411 पहुंच गयी और इस महामारी से अभी तक 21,244 मरीजों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 7223 कोविड बेड उपलब्ध हैं और 5586 समर्पित कोविड केयर सेंटर हैं और 547 समर्पित कोविड हेल्थ केयर हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि पिछले दिन में 5343 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया जिसमें से 4053 को कोरोना की पहली डोज और 1286 को दूसरी डोज दी गयी। ईद-उल-फितर के कारण शुक्रवार को सरकारी केंद्र बंद रहने के कारण टीकाकरण संख्या में कमी आयी है।

राजधानी में एक मई से सभी वयस्क कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के लिए पात्र हैं। दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन है और यहां केवल आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं खुली हैं।

मध्यप्रदेश में शनिवार को सात हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले, 72 की मौत;अब तक संक्रमितों की संख्या हुई 7,24279 और मौत का आंकड़ा हुआ 6913 attacknews.in

भोपाल, 15 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच सात हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित मिले है।इस महामारी ने आज 72 लोगों की जान चली गई।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों दिन घट रही है।

आज कोरोना संक्रमण की दर घटकर 11़ 0 पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 68,504 लोगों की कोरोना जांच सैंपल रिपोर्ट में 7,571 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

जबकि इन जांच सैंपल रिपोर्ट में 60,933 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रहे तथा 152 सैंपल रिजेक्ट हुए है।

पॉजीटिविटी रेट आज (संक्रमण दर) घटकर 11़ 0 प्रतिशत दर्ज की गयी।

इस महामारी को आज मात देकर राज्य भर में 11,973 लोग घर रवाना हुए है।

वर्तमान में अवस्था में सक्रिय मरीजों की संख्या 99,970 है।

प्रदेश भर में अब तक 7,24279 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

इनमें से 617396 लोग ठीक हो चुके है।

इस वैश्विक महामारी ने अब तक प्रदेश भर में 6913 लोगों की जान ले चुका है।

राज्य के इंदौर में जिले में आज 1548 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये।

वहीं राजधानी भोपाल जिले में 1241 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

इसके अलावा ग्वालियर में 376, जबलपुर में 301, उज्जैन में 269, रतलाम में 270, रीवा और सागर जिले में 225 नये कोरोना मरीज मिले है।

बाकी अन्य जिलों में भी 3 से लेकर 157 के बीच कोरोना संक्रमित मिले है।

सपा सांसद आजम खान की हालत स्थिर;कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण के कारण आईसीयू में रखा गया,4-5 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है attacknews.in

लखनऊ, 15 मई ।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान (72) की मेदांता अस्पताल में हालत अभी स्थिर है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

मेदांता अस्पताल द्वारा शनिवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘सपा सांसद आजम खान को कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण के कारण आईसीयू में रखा गया है। फिलहाल उन्हें 4-5 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है।’’

बयान के अनुसार खान पूर्णतः होश में हैं तथा उनका इलाज सीवियर इन्फेक्शन डिजीज प्रोटोकॉल के तहत मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में चल रहा है। बयान के अनुसार, खान की हालत अभी स्थिर है।

सीतापुर जले में बंद रहने के दौरान आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला खान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद दोनों को बेहतर उपचार के लिए नौ मई की शाम लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।

खान पिछले वर्ष से ही जमीन कब्जा करने और अन्य आपराधिक मामलों में अपने पुत्र के साथ सीतापुर के जिला कारागार में बंद हैं। अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिर एवं संतोषजनक बताई गई है और उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

गोवा में मेडिकल कालेज और अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 13 कोविड मरीजों की जान गईं,4 दिनों में 75 की मौत attacknews.in

पणजी, 14 मई । गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शुक्रवार तड़के ऑक्सीजन की कमी से कोरोना वायरस संक्रमित कम से कम 13 लोगों की जानें गयीं। इसके साथ ही राज्य में पिछले चार दिनों में मृतकों का आंकड़ा 75 तक पहुंच गया।

पूर्व मंत्री एवं गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने कहा कि तड़के दो से छह बजे तक चार घंटे मुश्किल की घड़ी रही।

उन्होंने कहा, “ गोवावासी तबाह हो गए और दिल टूट गए हैं, राज्य में कल रात दो बजे से सुबह छह बजे तक बहुत मुश्किल की घड़ी रही और इस दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण 13 लोगों की मौत हो गयी। हमें सिर्फ जांच की कार्रवाई चाहिए न कि एक और समिति की।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मौत हो रही है। सरकार के बजाय, उच्च न्यायालय को गोवा पर शासन करना चाहिए क्योंकि सरकार फोटो सेशन के अलावा और कुछ नहीं कर रही है और वह मामलाें को उजागर करने वालों के खिलाफ सिर्फ प्रकरण दर्ज कर रही है।”

राज्य में जहां 10 मई को चार घंटों में 10 लोगों की मौत हो गयी, 11 मई को भी ऑक्सीजन की कमी के कारण 21 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा।

गोवा में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सरकारी एजेंसियों को खराब कोविड प्रबंधन और ऑक्सीजन की आपूर्ति के गलत प्रबंधन के मुद्दे पर सरकार की गंभीर स्वास्थ्य सुविधा को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन इसके बावजूद लोगों की मौत नहीं रुक पाई और 12 मई को 15 और 13 मई को 13 और लोगों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गयी।
गोवा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वरद मडोलकर ने कहा कि पिछले 14-15 दिनों से राज्य में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा छाया रहा, लेकिन सरकार ने इसके लिए कोई कदम नहीं उठाए।

मध्यप्रदेश में कोविशिल्ड वैकसीन का दूसरा डोज 12 से 16 सप्ताह के अंतराल में लगेगा और कोवैक्सीन की अवधि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है attacknews.in

भोपाल, 14 मई । केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविशिल्ड वैक्सीन की दोनों खुराकों के बीच के अंतराल की अवधि 6 से 8 सप्ताह को बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह करने की स्वीकृति प्रदान की है।

कोविशील्ड वैक्सीन के दोनों डोज के बीच के अंतर की अवधि बढ़ाने की सिफारिश नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप द्वारा दी गई। कोवैक्सीन टीके के दोनों खुराकों के बीच का अंतराल पूर्वानुसार 28 से 42 दिन ही रहेगा। कोवैक्सीन की अवधि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह जानकरी संचालक, एन.एच.एम. टीकाकरण, श्री संतोष शुक्ला द्वारा दी गई है।

कोविशिल्ड वैक्सीन के लिए अब ऑनलाइन या ऑन-साईट अपॉइंटमेंट्स पहली वैक्सीन लगने की तारीख से न्यूनतम 84 दिन की अवधि के बाद ही स्वीकार किये जायेंगे। आज दिनांक तक जिन लाभार्थियों द्वारा पहले से रजिस्ट्रेशन किया गया है, उनके रजिस्ट्रेशन रद्द नहीं किये जायेंगे। आईईसी के माध्यम से उनको सलाह दी जा सकती है कि वे अपने रजिस्ट्रेशन को पुन: निर्धारित करें। यदि वे अपनी स्वेच्‍छा से वैक्सीन की दूसरी खुराक लेना चाहतें हैं, तो ऐसे लाभार्थी कोविशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा सकते हैं।

ऐसे लाभार्थी, जो 18 से 44 वर्ष आयु वाले है, उनका रजिस्ट्रेशन cowin.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। जिनका रजिस्ट्रेशन कन्फर्म होगा, उन्हें एस.एम.एस द्वारा सूचना प्राप्त होगी। बगैर रजिस्ट्रेशन के ऑन-स्पॉट टीकाकरण नहीं किया जायेगा।

मध्यप्रदेश में पत्रकारों और उनके परिजनों का काेरोना संबंधी निशुल्क इलाज सरकार कराएगी attacknews.in

भोपाल, 14 मई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में कोरोना से पीड़ित पत्रकारों और उनके परिजनों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने यहां एक संदेश के जरिए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े सभी अधिमान्य और गैर अधिमान्य साथियों और उनके परिजनों का कोरोना संबंधी इलाज राज्य सरकार कराएगी। इससे संबंधित योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क पर कार्यरत सभी साथी, कैमरामेन और फोटोग्राफर को शामिल किया गया है।

श्री चौहान ने कहा कि मीडिया के साथी कोरोना काल में जनजागृति का धर्म निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अधिमान्य और गैरअधिमान्य पत्रकार साथियों को पहले से ही पत्रकार बीमा योजना के तहत उपचार की व्यवस्था की गयी है। अब कोरोना के इलाज की व्यवस्था सरकारी अस्पताल और अनुबंधित निजी अस्पताल में भी रहेगी।

गुजरात में 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए टीकाकरण तीन दिन रोका गया:कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच अंतराल बढ़ाने के केंद्र के फैसले के बाद यह कदम उठाया attacknews.in

अहमदाबाद, 14 मई । कोविड-19 टीकाकारण कार्यक्रम में बदलाव के बाद गुजरात में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुक्रवार से तीन दिन के लिए रोक दिया गया है। राज्य सरकार ने बताया कि कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच अंतराल बढ़ाने के केंद्र के फैसले के बाद यह कदम उठाया गया है।

हालांकि, राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन तीन दिनों के दौरान, 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण जारी रहेगा जिन्होंने खुद को पंजीकृत करा लिया है और जिन्हें एसएमएस प्राप्त हो गए हैं।

केंद्र ने सरकारी समिति की अनुशंसा के बाद बृहस्पतिवार को कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतराल को छह से आठ हफ्ते से बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते तक बढ़ाने की मंजूरी दी।

विज्ञप्ति में कहा गया कि केंद्र के फैसले के बाद टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के बाद, 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टीका नहीं लगाया जाएगा।

इसमें कहा गया कि समूह के लिए टीकाकरण 17 मई से शुरू होगा।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, करीब 1.47 करोड़ लोगों को राज्य में अब तक टीका लगाया जा चुका है।

इनमें से 1.09 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक और 37.89 लाख लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

मध्यप्रदेश में धीमी पड़ी कोरोना की लहर: गुरुवार को 8 हजार से अधिक नये मरीज मिले, 74 की मौत; अबतक 7,08621 संक्रमित और 6753 की मौत attacknews.in

भोपाल, 13 मई । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच आठ हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित मिले है।इस महामारी ने आज 74 लोगों की जान ले ली।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों दिन कम हो रहा है।

आज कोरोना संक्रमण की दर घटकर 12़ 7 पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 66,206 लोगों की जांच सैंपल रिपोर्ट में 8,419 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

जबकि इन जांच सैंपल रिपोर्ट में से 57,787 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाये गये तथा 285 सैंपल रिजेक्ट हुए है।

पॉजीटिविटी रेट आज (संक्रमण दर) 13़ 8 प्रतिशत से घटकर 12़ 7 प्रतिशत दर्ज की गयी।

इस महामारी को आज राज्य भर में 10,157 लोगों ने परास्त कर घर रवाना हो गये।

वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,08116 है।

प्रदेश भर में अब तक 7,08621 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है।

इनमें से अब तब 5,93752 लोग ठीक हो चुके है।

इस वैश्विक महामारी ने अब तक प्रदेश भर में 6753 लोगों की जान ले चुका है।

राज्य के इंदौर में जिले में आज 1577 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये।

वहीं राजधानी भोपाल जिले में 1196 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

इसके अलावा ग्वालियर में 548, जबलपुर में 470, उज्जैन में 276, रतलाम में 305, रीवा में 232, शिवपुरी जिले में 225 नये कोरोना मरीज मिले है।

बाकी अन्य जिलों में भी 8 से लेकर 150 के बीच कोरोना संक्रमित मिले है।

दमोह उपचुनाव में शिक्षक सहित 39 कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत की रिपोर्ट संयुक्त संचालक शिक्षा ने देकर स्पष्ट नहीं किया कि, इनकी उपचुनाव में ड्यूटी थी अथवा नहीं attacknews.in

दमोह, 13 मई । मध्यप्रदेश में हाल ही में विधानसभा उपचुनाव देखने वाले दमोह जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान शिक्षकों समेत कुल 55 कर्मचारियों की मृत्यु हुयी है, जिनमें से 39 की मौत का कारण कोरोना संक्रमण रहा।

इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग की ओर से आज तैयार की गयी सूची लोक शिक्षण सागर संभाग के संयुक्त संचालक को भेजी गयी है। इसमें 55 लोकसेवकों की मृत्यु के कारण भी लिखे हुए हैं। इनमें से 39 की मृत्यु की वजह कोरोना संक्रमण बताया गया है।

दमोह में अप्रैल माह के दौरान उपचुनाव हुआ था और इस दौरान शिक्षकों समेत सैकड़ों कर्मचारियों की उपचुनाव में ड्यूटी लगी थी। हालाकि इन 39 शिक्षकों के बारे में आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं हो पाया कि इनकी उपचुनाव में ड्यूटी थी अथवा नहीं। शेष कर्मचारियों की मृत्यु का कारण अन्य बीमारी अथवा दुर्घटना रहा।

देश में अबतक 17.72 करोड़ से अधिक लोगों का COVID19 टीकाकरण attacknews.in

नयी दिल्ली 13 मई। देश में अब तक 17.72 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 25,70,537 सत्रों में कुल 17 करोड़ 72 लाख 14 हजार 256 लोगों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। इनमें 96,00 420 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी शामिल हैं जिन्हें पहली खुराक तथा 65,70,062 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी है। इसके अलावा एक करोड़ 42 लाख, 34 हजार 793 फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली और 80,30,007 को दूसरी खुराक दी गयी है।

आंकड़ों के मुताबिक 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पांच करोड़ 40 लाख 99 हजार 241 लाभार्थियों ने पहली और एक करोड़ 67 लाख 97 हजार 272 ने दूसरी खुराक ली है। इसी प्रकार 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग में पांच करोड़ 62 लाख 43 हजार 308 लोगों को पहली और 81 लाख 58 हजार 535 को दूसरी खुराक दी गयी है। वहीं 18-45 वर्ष आयु वर्ग में 34 लाख 80 हजार 618 लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में तीन लाख 52 हजार 181 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 97 लाख 34 हजार 823 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। रिकवरी दर बढ़कर 83.26 फीसदी हो गयी है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है पॉजिटिव प्रकरणों एवं सक्रिय प्रकरणों में कमी,बुधवार को नए कोरोना प्रकरण 9 हजार से नीचे आए,अबतक संक्रमण के मामले सात लाख के पार attacknews.in

भोपाल, 12 मई ।कोरोना संक्रमण की कहर के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या आज मध्यप्रदेश में सात लाख के पार हो गयी।हलाकि इनमें से पांच लाख तिरासी हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण को परास्त कर घर पहुंच गये हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है तथा पॉजिटिव प्रकरणों एवं सक्रिय प्रकरणों में कमी आ रही है।

प्रदेश में नए कोरोना प्रकरण 9 हजार से नीचे आ गए हैं।

प्रदेश के 08 जिलों में नए प्रकरणों की संख्या 200 से अधिक है तथा 7 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से नीचे आ गई है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के 64,677 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 8,970 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इन जांच सैंपल रिपोर्ट में 55,707 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिले हैं तथा 253 सैंपल रिजेक्ट हुए है।

पॉजीटिविटी रेट आज (संक्रमण दर) 14़ 7 प्रतिशत से घटकर 13़ 8 प्रतिशत दर्ज की गयी।

राज्य भर में आज 10,324 लोग कोरोना को परास्त कर घर रवाना हो गये।

राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 1,09928 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

इस महामारी से अब तक प्रदेश भर में 7,00202 लोग संक्रमित हो चुके है।

हालाकि इनमें से अब तब 5,83595 लोग ठीक हो चुके है।

इस वैश्विक महामारी ने अब तक प्रदेश भर में 6679 लोगों की जान ले चुका है।

राज्य के इंदौर में जिले में आज 1597 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।

वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले में 1304 लोग पॉजिटिव मिले है।

इसके अलावा ग्वालियर में 492, जबलपुर में 666, उज्जैन में 273, रतलाम में 335, रीवा में 249, शिवपुरी जिले में 279 नये कोरोना मरीज मिले है।

बाकी अन्य जिलों में भी 11 से लेकर 193 के बीच कोरोना संक्रमित मिले है।