नईदिल्ली/संभल (उ प्र), 30 दिसंबर ।संभल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा में कथित रूप से शामिल लोगों को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है।
अपर जिलाधिकारी कमलेश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि अब तक 59 लोगों को लगभग 15 लाख 35 हजार रूपये के नोटिस जारी किए गए हैं ।
जब अवस्थी से सवाल किया गया कि नोटिस पाने वाले खुद को निर्दोष बता रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि नोटिस जारी कर दिया गया है ,अब उन्हें जवाब देना है । सबको सुनवाई का पूरा मौका मिलेगा ।
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि 19 और 20 दिसंबर को बसों में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटनाएं हुई थीं । उनमें अभी तक की प्रारम्भिक जांच के अनुसार 15 लाख 35 हजार की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है ।
सिंह ने बताया कि 59 लोगों को वीडियो क्लिप, फोटो व सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए है । सरकारी संपत्ति को हुए नुक़सान की इन्हीं से भरपाई की जाएगी।
आंदोलनकारियों से नुकसान की वसूली करेगी रेलवे
नयी दिल्ली से खबर है कि,नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) तथा राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में हुए हिंसक आंदोलन के कारण भारतीय रेलवे की संपत्ति को कुल लगभग 80 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और रेलवे इसकी वसूली आंदोलनकारियों से ही करेगी।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि रेलवे को इस आंदोलन के कारण कुल मिलाकर लगभग 80 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है जिसमें से 70 करोड़ रुपए की क्षति पूर्व रेलवे के अंतर्गत पश्चिम बंगाल में हुई है। उन्होंने बताया कि बाकी दस करोड़ रुपए का नुकसान पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के तहत असम एवं अन्य पूर्वोत्तर के राज्यों में हुआ है। इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत कुछ जगहों पर भी तोड़फोड़ हुई है।
कर्नाटक में साइबर पुलिस ने भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट पर जारी किये नोटिस
मेंगलुरु से खबर है कि,कर्नाटक में मेंगलुुरु साइबर पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में सोशल मीडिया अकाउंट पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में कुछ लोगों को नोटिस जारी किये हैं।
साइबर पुलिस सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसी कोई भी पोस्ट नहीं डाली जाये जिससे हिंसा भड़के।
वोट बैंक की राजनीति के लिए सीएए को लेकर भ्रम फैला रहा विपक्ष: सावंत
पणजी से खबर है कि, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वह वोट बैंक के लिए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भ्रम फैला रही है।
श्री सावंत ने ट्वीट किया , “विपक्ष वोट बैंक की खातिर भ्रम फैला रहा है और मुस्लिमों के बीच दुष्प्रचार कर रहा है कि सीएए के जरिये उनकी नागरिकता छीन ली जायेगी। यह विपक्ष द्वारा मुस्लिमों के बीच डर पैदा करने का प्रयास है।”
प्रदर्शनकारियों का प्यादे की तरह इस्तेमाल करते हैं नेता: राम माधव
मेंगलुरु से खबर है कि,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है कि राजनीतिक दलों के नेता अपने राजनीतिक खेल में प्रदर्शनकारियों का प्यादे की तरह इस्तेमाल करते हैं लिहाजा लोगों को ऐसे कानून के विरोध-प्रदर्शनों से दूर रहना चाहिए जिनके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।