नयी दिल्ली , पांच जुलाई । दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने अपने अति सुरक्षा वाले भंडार (वाल्ट) से सोना गायब होने के मामलों का ब्यौरा देने से इनकार किया है। विभाग ने इसके लिए आरटीआई कानून की एक धारा का हवाला दिया है जो ऐसी सुचना के खुलासे पर रोक लगाता है जिससे कोई जांच प्रभावित होने की आशंका हो।
इसके साथ ही विभाग ने अपने वाल्ट में पड़े सोने का ब्यौरा देने से भी इनकार किया है। विभाग ने इसके लिए ‘ सुरक्षा कारणों ’ का हवाला दिया है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) दिल्ली हवाई अड्डे पर विभाग के अति सुरक्षा वाले वाल्ट से कम से 30 किलो सोने की कथित चोरी के मामलों की जांच कर रही है। इसकी कीमत नौ करोड़ रुपये से अधिक है। सीमा शुल्क विभाग ने यह सोना उन विभिन्न यात्रियों से जब्त किया था जो इसकी देश में तस्करी की कोशिश कर रहे थे।
सीबीआई ने इन मामलों की जांच के लिए अब तक कम से कम चार एफआईआर दर्ज की हैं।
सीमा शुल्क आयुक्त कार्यालय (दिल्ली) ने आरटीआई कानून के तहत दिए गए आवेदन के जवाब में कहा है ,‘ यह मामला सीबीआई जांच के अधीन है। इसलिए आरटीआई कानून 2005 की धारा (8) के तहत सूचना नहीं दी जा सकती। ’
वाल्ट में रखे सोने के ब्यौरे संबंधी आवेदन पर विभाग ने कहा है कि सुरक्षा कारणों के चलते इस सूचना का खुलासा नहीं किया जा सकता।attacknews.in