Site icon attacknews.in

दिलीप कुमार , राज कपूर के पैतृक आवासों को संग्रहालय में बदलेगा पाकिस्तान;संग्रहालय निदेशालय ने इनका अधिग्रहण किया attacknews.in

इस्लामाबाद, 02 जून । पाकिस्तान सरकार ने महान ख्यातिलब्ध भारतीय फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार और राजकपूर के यहां स्थित पैतृक आवासों को संग्रहालय में बदलने के लिए इनका अधिग्रहण कर लिया है।

पाकिस्तान के समाचारपत्र डान की रिपोर्ट के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पेशावर के उपायुक्त द्वारा दोनों संपत्तियों के स्वामित्व के हस्तांतरण की अधिसूचना जारी करने के बाद पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय ने मंगलवार को इनका अधिग्रहण कर लिया।

प्रांतीय सरकार ने पिछले वर्ष सितम्बर में इन संपत्तियों को संग्रहालय में बदलने की अपनी योजना की घोषणा की थी।

निदेशक (पुरातत्व) डॉ अब्दुल समद ने कहा कि निदेशालय ने दोनों संपत्तियों के मौजूदा स्वामियों से मालिकाना हक लेने के बाद इसे प्रांतीय सरकार को हस्तांतरित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मोहल्ला खुदाद स्थित दिलीप कुमार के पुश्तैनी आवास की कीमत 72 लाख रुपये तथा ढाकी दलगरण इलाके में राज कपूर की हवेली की कीमत 11.5 करोड़ रुपये है।

Exit mobile version