Home / चुनाव / भाजपा ने उतर प्रदेश की 80 में से 28 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की पहली सूची में इन 6 सांसदों का टिकट काटा attacknews.in

भाजपा ने उतर प्रदेश की 80 में से 28 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की पहली सूची में इन 6 सांसदों का टिकट काटा attacknews.in

लखनऊ, 22 मार्च । भारतीय जनता पार्टी की ओर से बृहस्पतिवार को जारी लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची में उत्तर प्रदेश के 28 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं और पार्टी ने अपने छह वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिये हैं ।

जिन छह सांसदों के टिकट काटे गए हैं उनमें केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी तथा राजनाथ सिंह लखनऊ की अपनी पहले की सीटों पर दोबारा किस्मत आजमायेंगे ।

पार्टी ने वीवीआईपी सीट मानी जाने वाली अमेठी से स्मृति ईरानी को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मुकाबला करने के लिये मैदान में उतारा है ।

स्मृति ने टिकट घोषित होने के बाद ट्वीट कर सभी प्रत्याशियों को बधाई दी । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को धन्यवाद कहा ।

उन्होंने कहा, ‘अमेठी से कमल खिलाकर संसद में भाजपा को मजबूत करना मेरे लिये गर्व की बात होगी ।’

स्मृति ने एक अन्य टवीट में कहा, ‘अमेठी का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला । अमेठी के कार्यकर्ताओं का प्यार मिला । अब कमल का फूल खिलाना है । नया इतिहास बनाना है ।’

भाजपा के एक नेता ने बताया कि प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से शेष बची सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा जल्द कर दी जायेगी ।

भाजपा की पहली सूची में कृष्णा राज :शाहजहांपुर सुरक्षित: और राम शंकर कठेरिया :आगरा सुरक्षित: के अलावा अंशुल वर्मा :हरदोई सुरक्षित:, बाबू लाल चौधरी :फतेहपुर सीकरी:, अंजू बाला :मिश्रिख सुरक्षित: और सत्यपाल सिंह :संभल: का टिकट काटा गया है ।

इन सीटों पर जो नये प्रत्याशी घोषित किये गये हैं उनमें एसपी सिंह बघेल आगरा सीट से, परमेश्वर लाल सैनी संभल से, राजकुमार चाहर फतेहपुर सीकरी से, जयप्रकाश रावत हरदोई से, अशोक रावत मिश्रिख से और अरूण सागर शाहजहांपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे ।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी में नरेंद्र मोदी को 5, 81, 022 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी अरविंद केजरीवाल को 2, 09, 238 वोट मिले थे। मोदी ने यह चुनाव 3, 71, 784 वोटों से जीता था ।

राजधानी लखनऊ की सीट पर राजनाथ सिंह को 5, 61, 106 वोट मिले थे और उन्होंने कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को 2, 72, 749 वोटों से शिकस्त दी थी । रीता जोशी को 2, 88, 357 वोट हासिल हुये थे ।

वीवीआईपी सीट अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी को 4, 08, 651 वोट मिले थे जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वन्दी भाजपा की स्मृति ईरानी को 3, 00, 748 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था । कांग्रेस ने अपनी इस परंपरागत सीट को 1, 07, 903 वोटों से जीता था ।

भाजपा की पहली सूची में उत्तर प्रदेश में जिन लोगों को लोकसभा टिकट दिया गया है उनमें राघव लखनपाल :सहारनपुर:, संजीव कुमार बालियान :मुजफफरनगर:, कुंवर भारतेंद्र सिंह :बिजनौर:, राजेंद्र अग्रवाल :मेरठ:, सत्यपाल सिंह :बागपत:, विजय कुमार सिंह :गाजियाबाद: और महेश शर्मा :गौतमबुद्ध नगर: शामिल हैं ।

इनमें वी के सिंह केंद्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री, महेश शर्मा पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जबकि सत्यपाल सिंह भी राज्य मंत्री है ।

उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 अप्रैल को जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें बागपत, बिजनौर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और कैराना शामिल हैं ।

पार्टी ने अभी कैराना सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है । इस सीट पर भाजपा उप चुनाव हार गयी थी ।

भाजपा ने उन्नाव से अपने वर्तमान सांसद साक्षी महाराज को भी एक बार फिर इसी सीट से टिकट दिया है । हाल ही में साक्षी ने धमकी भरे अंदाज में पार्टी नेतृत्व को चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें दोबारा उन्नाव से टिकट नहीं दिया गया तो पार्टी के लिये इस बार परिणाम अच्छे नही होंगे ।

इसके अलावा पार्टी ने पहली सूची में जिन लोगों को जगह दी है, उनमें केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बरेली से तथा मथुरा से हेमामालिनी का नाम शामिल है ।

हेमामालिनी ने कहा कि कुछ लोग चाहते थे कि वह वापसी करें । ‘वे अक्सर कहते थे कि मुझे वापसी करनी चाहिए । अगर आप :हेमामालिनी: आएंगी तो अच्छा रहेगा । मैं वापस आ गयी हूं और अमित शाह जी, मोदी जी तथा बैठक में मौजूद हर किसी का धन्यवाद करना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे टिकट प्रदान किया ।’’

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश:FIR दर्ज करने और थाना प्रभारियों को निलंबित करने को कहा attacknews.in

कोलकाता, 02 मई । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से …

पश्चिम बंगाल में रविवार को किसकी बनेगी सरकार के लिए सुबह 8 बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी पूरी,होगा 2116 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला attacknews.in

कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच …

निर्वाचन आयोग ने आगामी दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद होने वाले जीत के जश्न पर पाबंदी लगायी attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए …

पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा attacknews.in

कोलकाता 25 अप्रैल । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग …

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘तोलाबाजी’, ‘तानाशाही’ और ‘तुष्टिकरण’ के थ्री टी मॉडल पर चलती है attacknews.in

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की …