भाजपा ने प्रत्याशियों की 12वी सूची में मध्यप्रदेश के 2 और सांसदों का टिकट काटा attacknews.in

भोपाल, 29 मार्च । भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज जारी की अपने प्रत्याशियों की सूची में मध्यप्रदेश के दो और मौजूदा सांसदों के टिकट काट कर नए चेहरों को मौका दिया है।

पार्टी ने राजगढ़ सीट से मौजूदा सांसद रोडमल नागर पर ही दाेबारा दांव खेला है। बालाघाट से सांसद बोध सिंह भगत के स्थान पर इस बार ढाल सिंह बिसेन को मौका दिया गया है। वहीं खरगोन से भी सांसद सुभाष पटेल का टिकट काट कर यहां से गजेंद्र पटेल को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए 11 और उम्मीदवारों की घोषणा की। भाजपा की यह 12वीं सूची है।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जगत प्रकाश नड्डा ने यहां एक विज्ञप्ति में इन उम्मीदवारों की जानकारी दी। पार्टी के उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार हैं:

कर्नाटक…

  1. रायचूर (सु)-राजा अमरेश नायक
  2. कोप्पल-संगाना कराडी
  3. चिक्कोडी-अन्ना साहेब जोल्ले

मध्य प्रदेश…

  1. बालाघाट-धल सिंह बीसेन
  2. राजगढ़-रोडमल नागर
  3. खारगोन (सु)-गजेंद्र पटेल

राजस्थान…

  1. चुरु-राहुल कासवान
  2. अलवर-बालक नाथ
  3. बांसवाड़ा (सु)-कनकमल कटारा

महाराष्ट्र…

  1. माधा-रंजीत सिंह हिंदूराव नाइक निंबालकर

जम्मू-कश्मीर…

  1. लद्दाख-जामयाल सेरिंग नामग्याल

attacknews.in