भोपाल 18 मई । कोरोना महामारी से पीड़ित व्यक्तियों, उनके परिवारों की सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में सेवा ही संगठन अभियान-2 चला रही है। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में जरूरतमंदों को भोजन, दवाएं, मास्क, सैनेटाईजर सहित आवश्यक खाद्य सामाग्री वितरित की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को भी लोगों की सहायता के लिए पार्टी के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता आगे आए।
मंडला में केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंडला जीएनएम सेंटर में कोविड मरीजों के इलाज हेतु स्थापित किए जा रहे सर्व सुविधायुक्त 100 बिस्तर वाले चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, श्री सुधीर कसार, श्री अनुराग चौरसिया, श्री आशीष शर्मा, श्री आकाश क्षत्री सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इंदौर में नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, श्रीमती मालिनी गौड़ एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के निर्देशन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों और गरीबों को राशन पर्चियां वितरित कर राशन वितरण किया जा रहा है। साथ ही अस्पतालों व बस्तियों में राशन एवं भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं। विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में सैनिटाइजर छिड़काव प्रारंभ कराया।
जबलपुर में महर्षि अरविंद वार्ड 53 में सांसद श्री राकेश सिंह, पूर्व मंत्री श्री अंचल सोनकर व नगर अध्यक्ष श्री जी एस ठाकुर के निर्देश पर सत्यवीर जाट गोलू (पार्षद) श्रीमती अंजू अनीता जाट द्वारा विभिन्न स्थानों पर सेनिटाइज किया गया। स्वामी विवेकानंद मंडल में विभिन्न स्थानों पर किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर पहुंचकर वैक्सीनेशन के लिए आग्रह एवं कोरोना पीड़ित परिवारों एवं जरूरतमंदो को दवाई की किट प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री योगेश बिलोहां, श्री रंजीत ठाकुर, श्री शिवेंद्र सिंह चौहान, श्री प्रदीप पाठक, श्री विधेश भापकर उपस्थित थे।
ग्वालियर के विवेकानंद मंडल के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर पहुँचकर भोजन के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, श्री मनोज मुटाटकर, श्री गौरव बाजपेई, श्री महेंद्र मौर्य, श्री राजेश जैन लाला उपस्थित थे।
सिवनी में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार द्वारा भाजपा कार्यालय में आमजनों को भाप मशीन एवं ऑक्सीमीटर, थर्मल गन वितरित की। इस अवसर पर श्रीकांत अग्रवाल, श्री जयदीप चौहान, श्री संजय सोनी, श्री मनोज त्रिवेदी, श्री युवराज सिंह राहंगडाले, श्री दीपक नगपुरे उपस्थित थे।
कटनी में जिला सिविल अस्पताल के पास सांसद कोविड सहायता केन्द्र में कोरोना मरीजों को दवाईयां, भोजन, काढ़ा, सेनेटाइजर, मास्क एवं अन्य सहायता प्रदान की जा रही है।
पन्ना के गुन्नौर विधानसभा में कोरोना महामारी से बचाव और आमजनों को वैक्सीन के लिए सांसद जन जागरूकता रथ चलाया जा रहा है।
सागर के विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने नगर की जनता को सर्व सुविधा युक्त दो एंबुलेंस समर्पित की।
सीधी में पार्टी नगर मंडल के कार्यकताओं द्वारा जनता की सेवा में तैनात पुलिसकर्मियों को फल वितरित कर उनका आभार व्यक्त किया।
छिंदवाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन पैकेट वितरित किए।
आगर के बड़ोद कोविड सेंटर में पार्टी जिलाध्यक्ष श्री गोविन्दसिंह बरखेडी के नेतृत्व में भाजपा नेता श्री मधु गेहलोत द्वारा जिला अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपे गए। मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री ओम मालवीय ने ऑक्सीजन सिलेंडर आगर जिला अस्पताल को भेंट किये। इस अवसर पर मंड़ल अध्यक्ष श्री गौरव जैन, श्री सुरेश बैरागी, श्री आयुष तिवारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैतूल में सांसद श्री दुर्गादास उइके द्वारा कोरोना महामारी के लिए आवश्यक मेडीकल उपकरण एवं सामग्री क्रय करने हेतू सांसद निधि से सवा करोड रू. की स्वीकृति प्रदान की।
धार के भाजपा कार्यालय में भोजन पैकेट बनाकर सेवा भारती के स्वयंसेवक एवं पार्टी के कार्यकर्ता प्रतिदिन अस्पतालों में कोविड मरीजों के परिजनों को पहुंचा रहे हैं।
झाबुआ के ग्राम धन्ना डूंगरा में जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक, श्री योगेन्द्र नाहर, श्री सत्येन्द्र यादव, श्रीमती अनीता भगोड़ा ने ग्रामीणजनों को मास्क वितरण किया।
छिंदवाडा में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों के परिजनों के लिए प्रतिदिन भोजन पैकेट की व्यवस्था की जा रही है।
छतरपुर के बीजावर, सटई मंडल में जिलाध्यक्ष श्री मलखान सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री राममनोहर तिवारी ने आमजनों को भोजन पैकेट वितरित किया। वैक्सीन लगाने हेतु आमजनों को जागृत करने के लिए रथ निकाला गया।