भोपाल, 17 मार्च ।मध्यप्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और श्री समुेर सिंह सोलंकी के नामांकनपत्र आज वैध मानते हुए स्वीकार किए गए।
इन दोनों प्रत्याशियों के नामांकनपत्रों पर कांग्रेस प्रत्याशी क्रमश: दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया ने आपत्ति ली थी, जिसे आज खारिज करते हुए दोनों के नामांकनपत्र वैध करार दिए गए।
श्री सिंह और श्री बरैया के अलावा भाजपा की डमी प्रत्याशी सुश्री रंजना बघेल के नामांकनपत्र कल ही वैध पाए गए थे, जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकनपत्र वैध नहीं पाए जाने पर उसे रद्द कर दिया गया था।
नामांकनपत्रों की जांच के लिए 16 मार्च अंतिम तिथि थी। जांच के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिग्विजय सिंह और श्री फूल सिंह बरैया और भाजपा की डमी प्रत्याशी सुश्री रंजना बघेल के नामांकनपत्र कल ही वैध पाए गए थे। लेकिन श्री सिंधिया और श्री सोलंकी के नामांकनपत्रों पर कांग्रेस के क्रमश: दिग्विजय सिंह और श्री बरैया ने विधिवत आपत्ति लेते अावेदन लगाए थे। इस पर सुनवायी के लिए आज का दिन तय किया गया था।
श्री सिंधिया के मामले में आपत्ति पर कहा गया था कि उन्होंने एक प्रकरण की जानकारी नामांकनपत्र में छिपायी है। वहीं श्री सोलंकी के बारे में कहा गया था कि वे सरकारी कॉलेज में कार्यरत थे और तेरह मार्च को जब नामांकनपत्र दाखिल किया गया, उनका त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया गया था। हालाकि श्री सोलंकी ने नामांकनपत्र दाखिले के पहले ही विधिवत त्यागपत्र दे दिया था, जो 14 मार्च को राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया।