नयी दिल्ली, 24 जुलाई । बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित नारी निकेतन में लड़कियों के कथित यौन शोषण और बलात्कार का मुद्दा आज लोकसभा में जोरदार ढंग से उठा और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की सिफारिश प्राप्त होने पर इस मामले की सीबीआई जांच कराने पर विचार किया जायेगा ।
शून्यकाल के दौरान सदन में कांग्रेस की रंजीत रंजन ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि यह एक गंभीर घटना है । मुजफ्फरपुर स्थित बालिका सुधार गृह में ऐसी घटना घटी । कई बालिकाओं के साथ बलात्कार की घटना घटी, इसमें एक सात वर्षीया बालिका के साथ भी दुष्कर्म होने की बात सामने आ रही है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में 13 संस्थाओं पर आरोप लगे हैं । इनमें सफेदपोश लोग भी शामिल हैं।
रंजीत रंजन ने कहा कि सुधार गृह में गरीब घरों की बालिकाओं का शारीरिक शोषण और बलात्कार हुआ है, ऐसा जघन्य अपराध हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच अदालत की निगरानी में सीबीआई से करायी जानी चाहिए और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए ।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘ जिस विषय को उठाया गया है, वह अत्यंत गंभीर मुद्दा है । राज्य सरकार से सिफारिश आने पर इस मामले की सीबीआई जांच कराने पर विचार किया जायेगा । ’’ राजद के जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर के बाल सुधार गृह में 14 से 30 वर्ष की बालिकाओं के साथ दुष्कर्म का जघन्य मामला सामने आया है । इसमें रसूखदार लोगों का संरक्षण प्राप्त है। इस मामले में सख्त कार्रवाई किये जाने की जरूरत है।attacknews.in