पटना 14 मार्च। बिहार की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में नतीजे आ गए हैं. जहानाबाद से राजद के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव और भभुआ से बीजेपी की रिंकी रानी पांडेय ने जीत हासिल की है.
उधर, अररिया लोकसभा सीट से राजद के उम्मीदवार सरफराज आलम ने बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को हराकर जीत दर्ज की है. सरफराज आलम ने प्रदीप सिंह को लगभग 57 हजार वोटों से पराजित किया है.
इससे पहले अररिया में दसवें राउंड की मतगणना के बाद राजद प्रत्याशी सरफराज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह से 21,297 मतों से बढ़त बना ली थी.
सरफराज आलम की ये बढ़त लगातार बढ़ती गई. इसके नतीजे स्वरूप राजद के सरफराज आलम ने बीजेपी के प्रदीप सिंह को करीब 57 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर शानदार जीत दर्ज की.
वहीं जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 16वें राउंड की मतगणना पूरी हुई तो राजद प्रत्याशी कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने अपने प्रतिद्वंदी पर बढ़त हासिल कर ली. 16वें राउंड की मतगणना के बाद सुदय यादव ने जदयू उम्मीदवार अभिराम शर्मा से 20,511 मतों से आगे चलना शुरू कर दिया. सुदय यादव ने एक बाद जो बढ़त बनाई फिर वो नतीजे आने तक नहीं रुकी. मतगणना जब पूरी हुई तो जहानाबाद विधानसभा सीट से राजद के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने 35036 वोटों से जीत हासिल की.
उधर भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 9वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय ने कांग्रेस उम्मीदवर शंभू पटेल पर 8613 मतों से बढ़त हासिल कर ली थी. मतगणना के अंतिम चरण तक भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार रिंकी रानी पांडेय ने कमल खिला दिया. रिंकी रानी पांडेय ने 15 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेस के उम्मीदवार शंभू पटेल को हरा दिया.
बता दें, अररिया से राजद के सांसद रहे मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के, जहानाबाद से राजद के विधायक रहे मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ से भाजपा के विधायक रहे आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद ये सीटें खाली हुईं थीं. चुनाव आयोग ने नौ फरवरी को इन सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी.attacknews.in