Home / प्रदेश / बिहार के विकास के लिए 6600 करोड़ के लागत की अनेक योजना व परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई Attack News
नरेन्द्र मोदी

बिहार के विकास के लिए 6600 करोड़ के लागत की अनेक योजना व परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई Attack News

मोतिहारी , 10 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिये आज विभिन्न परियोजनाओं और योजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं और योजनाओं पर 6600 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

मोदी ने 12000 अश्वशक्ति की क्षमता वाले मालवाहक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाई। इसे मधेपुरा फैक्टरी में तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कटिहार और दिल्ली स्टेशन के बीच ‘ चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ’ नाम की नयी ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।

उन्होंने मोतिहारी और सुगौली में बॉटलिंग प्लांट लगाने , औरंगाबाद और झारखंड सीमा के बीच छह लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग और चार सीवरेज शोधन संयंत्र स्थापित करने के लिये भी आधारशिला रखी।

उन्होंने कहा , ‘‘ ये विकास परियोजनाएं और योजनाएं पूर्वी राज्यों उत्तर प्रदेश , पश्चिम बंगाल , ओडिशा और बिहार के लिये केंद्र सरकार की दृष्टि का विस्तार हैं। देश के पूर्वी क्षेत्रों के लिये जितना विकास कार्य : मौजूदा : सरकार ने किया है , उतना : केंद्र की : किसी अन्य सरकार ने नहीं किया है। ’’

प्रधानमंत्री चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के समापन के मौके पर तकरीबन 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित कर रहे थे।

बिहार सरकार ने अप्रैल 2017 में चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर एक साल तक चलने वाले जश्न की शुरूआत की थी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नील की खेती करने वाले किसानों की मदद करने के लिये यह आंदोलन चलाया था।

मोदी ने चंपारण : पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिले : को कई विकास योजनाएं समर्पित कीं। इसमें चंपारण हमसफर एक्सप्रेस चलाना भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि जिन 3.5 करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन बांटे गए हैं उसमें से 50 लाख बिहार के परिवारों को दिये गए हैं। इससे एलपीजी सिलिंडरों की मांग बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि इस मांग को पूरा करने के लिये बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी गई है। उन्होंने कहा कि मोतिहारी में नये पेट्रोलियम टर्मिनल का निर्माण बिहार में डीजल और पेट्रोल की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।

औरंगाबाद और झारखंड सीमा के बीच छह लेन वाले एनएच -2 का निर्माण 882 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

पिछले साढ़े तीन साल में देश में कुल सात करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छाग्रह अभियान शुरू किये जाने के एक सप्ताह के भीतर बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और जम्मू कश्मीर में 26 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया।

प्रधानमंत्री ने भारत में स्वच्छ भारत मिशन की अगुवाई करने के लिए आज बिहार की नीतीश कुमार सरकार को बधाई दी।

स्वचछग्राहियों को सम्बोधन

चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोहों के समापन अवसर पर करीब 20,000 ‘ स्वच्छाग्रहियों ’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा , ‘‘ मुझे इस बात पर गर्व है कि बिहार ने सत्याग्रह से लेकर स्वच्छाग्रह तक की इस यात्रा में अपनी नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित की है। ’’

बिहार सरकार ने महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के 100 साल पूरे होने के मौके पर अप्रैल 2017 में एक साल तक चलने वाले समारोहों की शुरुआत की थी।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …