Site icon attacknews.in

बिहार में सतारुढ़ नीतीश कुमार की पार्टी में गुटबाजी की सियासत गर्माई;जदयू के पोस्टर में राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर नहीं, मामले ने पकड़ा तूल attacknews.in

नीतीश कुमार

पटना 08 अगस्त । जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के दो दिन पूर्व किए गए भव्य स्वागत की तर्ज पर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह के 16 अगस्त को पहली बार पटना आने पर लगाए गए पोस्टर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष की तस्वीर नहीं रहने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

राजनीतिक जानकार नवनियुक्त अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर नहीं लगाए जाने को मुख्यमंत्री के दो चहेते नेताओं के अब आमने-सामने आने की बात कह रहे हैं। इसी से लगता है कि नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सिंह और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी दो गुटों में बंटती हुई दिख रही है।

माना जा रहा है कि जेडीयू में दोनों नेता एक नई सियासत की कहानी लिखने की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं, दूसरी ओर 16 अगस्त को आरसीपी सिंह पटना आने वाले हैं. इसके लिए पटना में जगह-जगह पर जेडीयू की ओर से पोस्टर लगाए गए हैं लेकिन हैरानी की बात है कि पोस्टर से ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर को गायब कर दिया गया है।

हालांकि पोस्टर से दोनों बड़े नेताओं की तस्वीर का गायब होना महज संयोग नहीं हो सकता है. कयास लगाया जा रहा है कि कहीं न कहीं जेडीयू में दो फाड़ हो गया है।पार्टी के इकलौते केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है।इसका प्रमाण पटना स्थित पार्टी कार्यालय में देखा जा सकता है।

एक तरफ दिख रहे नीतीश तो दूसरी ओर आरसीपी सिंह

16 अगस्त को आरसीपी सिंह पटना आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला पटना दौरा होगा लेकिन इस दौरे से पहले ही उन्होंने जिस तरह के तेवर दिखाए हैं उसके बाद पार्टी में अंदरूनी विवाद उभरकर सामने आ रहा है।पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में एक तरफ नीतीश कुमार नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ आरसीपी सिंह की तस्वीर है।

इसके अलावा तस्वीर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, शीला देवी, सुमित सिंह, सुनील सिंह सहित कई नेताओं की तस्वीरें हैं।

माना जा रहा है कि जिस तरह से आरसीपी को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाया गया और ललन सिंह के स्वागत में जिस तरह से पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उसके बाद केंद्रीय मंत्री कहीं न कहीं नाराज हैं।

उपेंद्र कुशवाहा से मिले ललन सिंह, कहा- किसी की छाती पर सांप लोट रहा तो हम क्या करें?

इधर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रविवार को संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के घर जाकर उनसे मुलाकात की।

मुलाकात के बाद ललन सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया।इस सवाल पर कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा में तल्खियां आ गई हैं , ललन सिंह ने कहा कि विरोधी का काम ही कुछ ना कुछ कहना, लेकिन मेरे और उपेंद्र कुशवाहा में कोई अंतर नहीं है।

ललन सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के साथ लोक दल से ही काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि हमारी मुलाकात से अगर किसी की छाती पर सांप लोट रहा है तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं।हम दोनों को मिलकर ही पार्टी को मजबूत करना है।जेडीयू का सिर्फ एक ही नेता है और वह हैं नीतीश कुमार।पार्टी मजबूत होगी तो नेता भी मजबूत होंगे और साथ ही हम सब मजबूत होंगे।

ललन सिंह को उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कर्मठ

इस मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर तस्वीर शेयर की है।तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को प्रणाम करते दिख रहे हैं।उपेंद्र कुशवाहा ने मुलाकात के बाद रविवार को ट्वीट कर लिखा, “जनता दल (यूनाइटेड) के कर्मठ और समर्पित साथी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी से मेरे पटना स्थित आवास पर मुलाकात हुई.”

बता दें कि ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पहले भी उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी. उस समय भी इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. हालांकि इसपर जब सवाल किया गया तो ललन सिंह ने कहा कि यह दूसरी मुलाकात क्यों है. हम तो लगातार मिल रहे हैं।

Exit mobile version