Home / घटना/दुर्घटना / बिहार में छठ पूजा के दौरान हादसे पर हादसे के दौरान हो गई 15 मौतें attacknews.in

बिहार में छठ पूजा के दौरान हादसे पर हादसे के दौरान हो गई 15 मौतें attacknews.in

पटना 03 नवंबर । बिहार के विभिन्न जिलों में छठ पूजा के दौरान आज अलग-अलग दुर्घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गयें।

समस्तीपुर से प्राप्त समचार के अनुसार जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बरगांव गांव में एक मंदिर की दीवार गिर जाने से दो महिला छठव्रती समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन ने बताया कि बड़गांव गांव स्थित एक मंदिर के किनारे तालाब में छठव्रती पूजा कर रहे थे तभी मंदिर की दीवार अचानक गिर गयी। इस दुर्घटना में दो महिला छठव्रती की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये। घायलों को हसनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक अन्य की भी मौत हो गयी। मृतकों की पहचान बड़गांव गांव निवासी लीला देवी (61) बुच्ची देवी (60) और कोकई यादव (55) के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

वहीं, जिले के घटहो पुलिस आउट पोस्ट थाना क्षेत्र के खजुरी गांव स्थित तालाब में सुबह स्नान करने के दौरान 35 वर्षीय संतोष सिंह की डूबकर मौत हो गयी। जिले के रोसड़ा थाना के भीरहा गांव के एक पोखर मे संजी पासवान(15) की भी स्नान करने के क्रम मे डूबकर मौत हो गई। इसी तरह जिले के मोहनपुर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के सरारी घाट पर गंगा नदी में डूबकर 16 वर्षीय अभिनंदन कुमार की भी मौत हो गयी। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

बेगूसराय से मिली सूचना के अनुसार जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पंचवीर पंचायल के न्यू जाफर नगर में रेलवे लाइन के किनारे कुछ लोग पानी से भरे गड्ढे में उदयाचल सूर्य को अर्घ्य दे रहे थे । इसी दौरान चार बच्चे गहरे पानी में डूब गयें जिसमें से दो की मौत हो गयी जबकि दो अन्य को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान नितिन कुमार और रवीश कुमार के रूप में की गयी है। शवों को स्थानीय लोगों की मदद से पानी से निकाल लिया गया है।

भागलपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अलग-अलग स्थानों पर छठ पर्व पर अर्ध्य देने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गनगनिया गांव के निकट गंगा घाट पर गंगा नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान साहेब कुमार (09) के रुप मे हुई है। शव की तलाश की जा रही है।

एक अन्य घटना में जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में आज सुबह पोखर मे अर्घ्य देने पहले स्नान कर रहे एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश कुमार (12) के रुप मे की गयी है। स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को पोखर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

कटिहार से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के बड़है परती छठ घाट पर स्नान करने के दौरान सुभाष चंद्र विश्वास के पुत्र मयंक कुमार (14) की मौत हो गयी। मयंक पूर्णिया जिले के नगर थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी का निवासी था और छठ के अवसर पर अपने ननिहाल आया हुआ था।

एक अन्य घटना में इसी थाना क्षेत्र के कछुआबाड़ी गांव में तालाब में स्नान करने के दौरान राजू दास के पुत्र सुमित कुमार (14) की डूबकर मौत हो गयी। वहीं जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में तालाब में स्नान करने के दौरान शक्ति साह के पुत्र रौशन कुमार (14) की भी डूबने से मौत हो गयी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में भीषण आग लगीं,बुझाने में आईएएफ, अग्निशमन कर्मी जुटे attacknews.in

जम्मू, 31 मई । जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में …

नाइट्रिक एसिड और अन्य खतरनाक आईएमडीजी कोड रसायनों के साथ 1,486 कंटेनर ले जा रहा जहाज एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल का अभियान जारी attacknews.in

  नईदिल्ली 28 मई । भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पोत ‘वैभव’ और ‘वज्र’ का श्रीलंका के कोलंबो मध्‍य में …

नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में चक्रवात ‘यास’ से ओडिशा के विभिन्न इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की, ओडिशा ने चक्रवातों की समस्या से निजात का मांगा दीर्घकालिक समाधान attacknews.in

भुवनेश्वर, 28 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे और यहां एक बैठक …

इटावा में मंडप समारोह मे ही सात फेरो से पहले दूल्हन की दर्दनाक मौत, मांग भरी जा चुकी थी फेरों की तैयारी थी,अचानक बेहोश होकर मंडप में दम तोड़ दिया attacknews.in

  इटावा 27 मई । उत्तर प्रदेश में इटावा के भर्थना इलाके के समसपुर से …

बदायूं में कार हुई लॉक, अंदर बैठे मासूम की दम घुटने से मौत, दो बहनों की हालत गंभीर attacknews.in

बदायूं 24 मई । उत्तर प्रदेश मेे बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक मोहल्ले …