Home / क़ानून / बिहार में चारा घोटाले में सजा भुगत रहे 16 दण्डितों को चाईबासा ट्रेजरी घोटाले में भी जेल की सजा सुनाई गई attacknews.in
इमेज

बिहार में चारा घोटाले में सजा भुगत रहे 16 दण्डितों को चाईबासा ट्रेजरी घोटाले में भी जेल की सजा सुनाई गई attacknews.in

रांची, 29 मई। रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 1990 में चाईबासा कोषागार से धोखाधड़ी करके 37 करोड़ रुपये निकालने के मामले में चारा घोटाले के 16 दोषियों को बुधवार को तीन से चार साल की जेल की सजा सुनाई।

बचाव पक्ष के वकील संजय कुमार ने बताया कि एस एन मिश्रा की अदालत ने आरसी 20ए/96 मामले के संबंध में दोषियों पर 25 हजार रुपये से लेकर सात लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत 44 लोगों को 2013 में इस मामले में दोषी ठहराया गया था।

प्रसाद करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद यहां जेल की सजा काट रहे हैं।

वकील ने बताया कि जिन लोगों को बुधवार को जेल की सजा सुनाई गई उनमें पूर्व कोषागार मैसेंजर और तकनीकी सहायक लाल मोहन गोपे, कोषागार के पूर्व लेखा सहायक भरत नारायण दास और कोषागार के पूर्व सहायक लेखाकार सहदेव प्रसाद शामिल हैं। जब इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ, उस वक्त सभी चाईबासा कोषागार के कर्मचारी थे।

उन्होंने बताया कि बाकी लोग आपूर्तिकर्ता हैं।

वकील ने बताया कि सीबीआई ने 20 लोगों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया था।

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति फरार है जबकि तीन की मुकदमे के दौरान मौत हो गई।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद समेत कुल 44 आरोपियों को इस मामले में 30 सितंबर 2013 को दोषी ठहराया गया था।

इसके बाद प्रसाद को चारा घोटालों के तीन अन्य मामलों में दोषी ठहराया गया था। इनमें से एक मामले में उन्हें अधिकतम 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई। वह रांची में चारा घोटाले के पांचवें मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

ये घोटाले 1990 में अविभाजित बिहार में किए गए।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त attacknews.in

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान attacknews.in

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार attacknews.in

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी attacknews.in

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई attacknews.in

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई