भोपाल, 16 मार्च । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में आज रात यहां शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अनुगूंज’ के दौरान मंच के पास ही आग लगने की घटना से अफरातफरी का माहौल बन गया। हालाकि आग पर तत्काल आगू पा लिया गया।
श्री चौहान समेत मंच पर अनेक अतिथि और कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले अलेक विद्यार्थी मौजूद थे। आतिशबाजी के दौरान मंच के आसपास सजावट वाले स्थान पर अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी। श्री चौहान ने स्वयं माइक संभाला और सभी को सावधान किया। मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर तुरंत काबू पाया। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
इस बीच पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक पड़ताल के बाद कहा कि आतिशबाजी के दौरान हवा में उड़े कागज के छोटे छोटे टुकड़े वहां लगी हेलोजन लाइट पर आ गए और इस वजह से आग लगी।
आग और ज्यादा फैलती, इसके पहले ही उस पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया।
श्री चौहान स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों के दो दिवसीय कार्यक्रम अनुगूंज के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार और मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान भी मौजूद थीं।