मुंबई, 04 जनवरी ।महाराष्ट्र के मालेगांव में वर्ष 2008 में हुए बम विस्फोट मामले की आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह सोमवार को यहां विशेष एनआईए अदालत में पेश हुईं और दैनिक पेशी से छूट मांगी।
उन्होंने अपनी बीमारी और सुरक्षा चिंताओं से अदालत को अवगत कराते हुए अदालत में उपस्थित रहने से छूट की मांग की। अदालत ने सुनवाई पांच जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी और कहा कि जब भी अदालत में उनकी जरूरत होगी उन्हें पेश होना होगा।
साध्वी और अन्य आरोपी अदालत में उपस्थित थे। पिछली सुनवाई के दौरान आरोपियों के हाजिर नहीं रहने से नाराज अदालत ने चार जनवरी को सभी सात आरोपियों को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था।