Home / घटना/दुर्घटना / भोपाल में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने कर दी तीन लोगों की जमकर पिटाई Attack News
इमेज

भोपाल में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने कर दी तीन लोगों की जमकर पिटाई Attack News

भोपाल, 26 जुलाई । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थानांतर्गत एक व्यस्त मार्ग पर लोगों ने 10 वर्षीय एक बच्चे को सड़क पार करने में मदद कर रहे तीन लोगों को बच्चा चोर होने के शक में कथित तौर पर जमकर पिटाई कर दी।

हनुमानगंज पुलिस थाने के इंस्पेक्टर सुदेश तिवारी ने आज बताया कि बच्चा चोर के शक में 12-15 लोगों ने कल शाम फूटा मकबरा के पास धन सिंह, रामस्वरूप सेन एवं दशरथ अहिरवार की जमकर पिटाई कर दी। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन तीनों को इन लोगों से छुड़ाया।

उन्होंने कहा कि भीड़ द्वारा पीटे गये ये तीनों व्यक्ति शराब पिये हुए थे और इलाके में घूम रहे थे। इसी बीच, फूटा मकबरा के पास उन्हें लगा कि बहुत सारे वाहनों की आवाजाही के डर से 10 साल का बच्चा सड़क पार नहीं कर पा रहा है। इसलिए वे उसे सड़क पार करवाने लगे।

तिवारी ने बताया कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने इन तीनों को लड़खड़ाते देखा और उनमें से किसी ने कह दिया कि ये बच्चा चोर हैं। यह सुनते ही वहां से गुजर रहे लोग इन तीनों पर टूट पड़े और उनकी जमकर पिटाई कर दी।

उन्होंने कहा कि इसी बीच हमें इसकी सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें भीड़ से छुड़ाया।

तिवारी ने बताया कि तीनों पीड़ित विदिशा जिले के रहने वाले हैं और आटोरिक्शा के पार्ट्स खरीदने भोपाल आये थे।

उन्होंने कहा कि तीनों की मेडिकल जांच की गई, जिसमें पाया गया कि वे शराब पिये हुए थे। इनमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। संभवत: आज वे वापस अपने घर चले जाएंगे।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा पुलिस थानांतर्गत भीड़ ने बच्चा उठाने वाले के शक पर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला की 19 जुलाई को कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी और बाद में उसके शव को नाले में फेंक दिया था। इस मामले में 12 लोगों को जेल भेज गया था।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में भीषण आग लगीं,बुझाने में आईएएफ, अग्निशमन कर्मी जुटे attacknews.in

जम्मू, 31 मई । जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में …

नाइट्रिक एसिड और अन्य खतरनाक आईएमडीजी कोड रसायनों के साथ 1,486 कंटेनर ले जा रहा जहाज एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल का अभियान जारी attacknews.in

  नईदिल्ली 28 मई । भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पोत ‘वैभव’ और ‘वज्र’ का श्रीलंका के कोलंबो मध्‍य में …

नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में चक्रवात ‘यास’ से ओडिशा के विभिन्न इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की, ओडिशा ने चक्रवातों की समस्या से निजात का मांगा दीर्घकालिक समाधान attacknews.in

भुवनेश्वर, 28 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे और यहां एक बैठक …

इटावा में मंडप समारोह मे ही सात फेरो से पहले दूल्हन की दर्दनाक मौत, मांग भरी जा चुकी थी फेरों की तैयारी थी,अचानक बेहोश होकर मंडप में दम तोड़ दिया attacknews.in

  इटावा 27 मई । उत्तर प्रदेश में इटावा के भर्थना इलाके के समसपुर से …

बदायूं में कार हुई लॉक, अंदर बैठे मासूम की दम घुटने से मौत, दो बहनों की हालत गंभीर attacknews.in

बदायूं 24 मई । उत्तर प्रदेश मेे बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक मोहल्ले …