Home / Administration/ Services / लोकायुक्त में केस दर्ज होने पर बैतूल का शिक्षक पंकज श्रीवास्तव निलंबित,शिक्षक को 23 साल में मिली 36 लाख सैलरी,छापामारी में निकला करोड़ों का मालिक, 11 घंटे चली कार्रवाई attacknews.in

लोकायुक्त में केस दर्ज होने पर बैतूल का शिक्षक पंकज श्रीवास्तव निलंबित,शिक्षक को 23 साल में मिली 36 लाख सैलरी,छापामारी में निकला करोड़ों का मालिक, 11 घंटे चली कार्रवाई attacknews.in

बैतूल, 19 मार्च । मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक शिक्षक पंकज श्रीवास्तव के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस भोपाल में केस दर्ज होने पर जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त ने आज निलंबित कर दिया गया।

आधिकारिक जानकारी अनुसार जिले के विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के प्राथमिक शाला रेंगाढाना में पदस्थ शिक्षक पंकज श्रीवास्तव पर पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त भोपाल ने अपराध पंजीबद्ध किया था। इसके कारण सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शिल्पा जैन ने उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय चिचोली में अटैच कर दिया।

शिक्षक को 23 साल में मिली 36 लाख सैलरी, जब लोकायुक्त ने रेड मारी तो निकला करोड़ों का मालिक, 11 घंटे चली कार्रवाई:.

16 मार्च 2021 को भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने बैतूल के एक प्राइमरी शिक्षक पंकज श्रीवास्तव के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की . कार्रवाई के दौरान शिक्षक के घर में मिले दस्तावेजों को देख पुलिस भी हैरान रह गई. 23 साल में 36 लाख सैलरी पाने वाला शिक्षक करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों ठिकानों पर हुई कार्रवाई में 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है।

बैंक लॉकर की भी जानकारी मिली

मंगलवार सुबह 7 बजे लोकायुक्त पुलिस टीम ने भोपाल के मिनाल और बैतूल की एमजीएम कॉलोनी बगडोना स्थित शिक्षक के निवास पर एक साथ छापा मारा था. दोनों जगहों से एक लाख रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद की गई जबकि एक बैंक लॉकर की जानकारी भी पुलिस को मिली ।इसके अलावा करीब 25 संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए गए ।

कुल वेतन 36 लाख 50 हजार, छापे में मिली 5 करोड़ की संपत्ति

साल 1998 में संविदा शिक्षक से भर्ती हुए पंकज ने 23 साल में ही 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति जमा कर ली, जबकि इस अवधि में उन्हें वेतन से महज 36 लाख 50 हजार रुपए मिले।

11 घंटे चली कार्रवाई

मंगलवार शाम 6 बजे तक करीब 11 घंटे कार्रवाई चली. पुलिस टीम शिक्षक के ठिकानों से तीन सूटकेस में दस्तावेज भरकर ले गई है, जिनमें प्रॉपटी, चेकबुक, पासबुक समेत कई दस्तावेज शामिल हैं. शिक्षक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उसके भोपाल और बैतूल स्थित ठिकाने पर भी छापा मारा ।

पुलिस अधिकारियों ने कही ये बात

बैतूल के बगडोना में दल का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सोहिल शर्मा के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर संपत्तियों के दस्तावेज से आकलन लगाया गया है कि यह संपत्ति 5 करोड़ से ज्यादा की है. उन्होंने बताया कि दल ने जब्त किए गए सभी कागजातों की एक सूची बनाई है. अब इनकी जांच की जाएगी।

इन इलाकों में खरीदी है जमीन

दोनों ठिकानों से मिले कागजातों के अनुसार शिक्षक ने मिनाल रेजीडेंसी भोपाल में डुप्लेक्स, समर्दा में एक प्लॉट, पिपलानी में 1 एकड़ जमीन, छिंदवाड़ा में 6 एकड़ जमीन, बैतूल में 8 आवासीय प्लॉट, 6 दुकानें खरीदी हुई हैं. इसके अलाव बागडोना के आसपास 25 एकड़ जमीन के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. जिनकी जांच की जा रही है ।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नीट से चयनित विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज की सीट छोड़ने पर शैक्षणिक शुल्क करना होगा जमा attacknews.in

  भोपाल, 04 जून । राज्य के चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े ने बताया कि …

नौसेना बेस पर अधिकारी प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट;99वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षु पाठ्यक्रम के तैरते जहाजों पर दिए गए प्रशिक्षण attacknews.in

  नईदिल्ली 4 जून । 99वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षु पाठ्यक्रम के तैरते जहाजों पर दिए …

सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी भी नहीं डाल सकेंगे हथियारों के साथ फोटो;अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश attacknews.in

झुंझुनूं, 02 जून । राजस्थान में पुलिसकर्मियों सहित लोग अब हथियारों के साथ सोशल मीडिया …

अकड़ में रहकर प्रधानमंत्री का अपमान करने वाली ममता बनर्जी ने नरेन्द्र मोदी से अच्छी भावना से काम करने की अपील करके मुख्य सचिव को रिलीव करने से मना करके दिल्ली बुलाने का आदेश रद्द करने का अनुरोध किया attacknews.in

नयी दिल्ली, 31 मई । पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को दिल्ली बुलाने …

त्रिपुरा मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करने वाला  पुलिसकर्मी निलंबित attacknews.in

  अगरतला 30 मई । त्रिपुरा में मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव को संबोधित करते हुए …