भोपाल 20 नवम्बर । राजधानी में 31 अक्टूबर को छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ चल रही जांच पूरी हो गई है। जांच में 6 पुलिस अधिकारियों को दोषी पाया गया है और इनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। हालांकि किसी भी पुलिसकर्मी पर एफआईआर दर्ज नहीं होगी।
हबीबगंज स्टेशन के पास कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में सोमवार को पीएचक्यू ने जांच के बाद 6 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस मामले में एक सीएसपी, 3 थाना प्रभारी और 2 सब इंस्पेक्टर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की जांच में दोषी पाए गए हैं।हालांकि इस मामले में एसआईटी ने किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश नहीं दिए हैं। इस मामले में सिर्फ विभागीय जांच और कारण बताओ नोटिस के आदेश जारी किए हैं।
एसआईटी की जांच के बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी किए गए आरोप पत्र में एमपी नगर के सीएसपी कुलवंत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
वहीं एमपी नगर थाना के टीआई संजय सिंह बैस, हबीबगंज टीआई रवीन्द्र यादव और टीआई जीआरपी हबीबगंज स्टेशन मोहित सक्सेना के साथ दो सब इंस्पेक्टर के खिलाफ संयुक्त विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।attacknews