Home / चुनाव / भोपाल में शिवराज सिंह चौहान ने कहा: मध्यप्रदेश का बंटाधार करने वाले दिग्विजय सिंह भारत तेरे टुकड़े होंगे नारे लगाने वालों की गैंग के साथ खड़े हैं attacknews.in

भोपाल में शिवराज सिंह चौहान ने कहा: मध्यप्रदेश का बंटाधार करने वाले दिग्विजय सिंह भारत तेरे टुकड़े होंगे नारे लगाने वालों की गैंग के साथ खड़े हैं attacknews.in

भोपाल/सीहोर 10 मई । कांग्रेस भगवा को आतंकवादी और हिन्दुत्व को देशद्रोही बता रही है, लेकिन इनके नेता मिस्टर बंटाढार तो भारत के टुकड़े-टुकड़े के नारे लगाने वालों के साथ में खड़े हैं। वे आतंकवादियों को मान-सम्मान देते हैं, ओसामा को ओसामाजी कहते हैं, पुलवामा जैसी घटना को सिर्फ एक दुर्घटना बताते हैं, शहीदों का अपमान करते हैं और देशद्रोहियों का साथ देते हैं। इनके दिल में देशप्रेम की भावना बिल्कुल नहीं है। ये सिर्फ दिखावा और ढोंग करते हैं। ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल और विदिशा लोकसभा क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित करते हुए कही। पूर्व मुख्यमंत्री ने बैरसिया, बुधनी, शाहगंज व बकतरा में सभाओं को संबोधित किया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी पर कांग्रेस पार्टी और उसके मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ लगातार झूठ बोले जा रहे हैं। पहले इन्होंने और इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने प्रदेश के किसानों से झूठा वादा करके सत्ता हथिया ली। सत्ता में आने के बाद कर्जमाफी नहीं कर सके तो चुनाव आचार संहिता का बहाना बना लिया। अब एक नया झूठ लेकर आए हैं कि मेरे भाई का भी कर्जमाफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने भाई से पूछा तो उसने आवेदन करने से ही मना कर दिया। कांग्रेस पार्टी और उसके मुख्यमंत्री का हर दिन नया झूठ सामने आ रहा है।

बड़ी-बड़ी बातें कर रहे प्रदेश को अंधेरे में डुबाने वाले

पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बैरसिया की सभा में कहा कि जिन दिग्विजयसिंह ने प्रदेश को अंधेरे में डुबोया, गड्ढों में गिराया, जनता और कर्मचारियों को दुख देने के अलावा कुछ नहीं किया, वे अब चुनाव में जीतने के लिए फड़फड़ा रहे हैं। बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, जनता को झूठे आश्वासन देकर भ्रमित कर रहे हैं। वे भोपाल के लिए विजन डॉक्यूमेंट लेकर आए हैं, लेकिन जब मुख्यमंत्री थे तो मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था। प्रदेश का बंटाढार कर दिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने प्रदेश को 15 सालों में बीमारू राज्य से बाहर निकालकर विकासशील राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है, लेकिन अब मध्यप्रदेश को दिग्विजयसिंह के बड़े भाई बर्बाद करने में जुट गए हैं।

कर्जा माफ करना पड़ेगा, नहीं तो चैन नहीं लेने दूंगा

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम से प्रदेश में सरकार तो बना ली, लेकिन अब तक किसानों का कर्जामाफ नहीं किया है। यदि इन्होंने किसानों का कर्जामाफ नहीं किया तो इनको चैन से नहीं बैठने दूंगा। कांग्रेस सरकार की ईंट से ईंट बजा दूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस बार प्रदेश के किसानों को गेहूं पर बोनस भी नहीं दिया। किसानों को अपने गेहूं बेचने में परेशानियां भी आ रही हैं। वह धूप में तप रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री एसी से बाहर नहीं आ रहे हैं।

सरकार का ठिकाना नहीं, लालटेन-चिमनी तैयार रखना

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब घर में रखी लालटेन और चिमनी को तैयार करके रखना। उन्हें साफ करके रखना, क्योंकि इस सरकार का कोई ठिकाना नहीं है। दिग्विजयसिंह ने 10 साल के शासन में हाथों में डिब्बी पकड़ाई थी, लेकिन अब तो मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिग्विजयसिंह को जनरेटर ही पकड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजयसिंह अपनी सभाओं में जनरेटर लेकर चल रहे हैं, क्योंकि पता नहीं कब लाईट चली जाए।

मेरी सरकार पर लांछन लगाते थे, अब ये क्या कर रहे हैं

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस की सरकार भी मेरे एजेंडे पर चलती है। मैं जो कहता हूं वह उसका ही खंडन करती रहती है। उन्होंने कहा कि मैं डंके की चोंट पर कह रहा हूं कि यदि किसानों का कर्जामाफ नहीं हुआ, तो मध्यप्रदेश के गांवों में मंत्रियों और मुख्यमंत्री का घुसना मुश्किल हो जाएगा। मैं सड़कों पर उतरकर अन्याय के खिलाफ लड़ूंगा, चैन से नहीं बैठने दूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग मेरी सरकार पर लांछन लगाते थे। कहते थे कि नदियों से रेत खत्म कर दी है, लेकिन इन्होंने चार महीने में ही नदियों से रेत निकालकर रेत के पहाड़ खड़े कर दिए हैं। प्रदेश को बर्बाद करके रख दिया है।

इस सरकार ने गरीबों का हक छीना है

पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने गरीबों के हकों पर डाका डाला है, उनका हक छीना है। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए गरीबों को 200 रूपए में बिजली देने का निर्णय लिया, लेकिन अब पांच-पांच हजार रूपए के बिजली बिल आ रहे हैं। हमने संबल योजना के जरिए गरीबों की मदद करने की शुरूआत की, लेकिन इन्हें यह योजना भी रास नहीं आई और इन्होंने संबल योजना को भी बंद कर दिया। गरीबों को अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रूपए देने की शुरूआत की तो इन्होंने गरीबों से कफन की राशि भी छीन ली है। बुजुर्गों को तीर्थदर्शन योजना के जरिए तीर्थयात्राएं करवाते थे, इन्होंने इस योजना को भी बंद कर दिया है।

इस बार न हो कोई गलती

पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में तो कुछ गलतियां हो गईं, लेकिन इस बार कोई गलती नहीं होनी चाहिए। यदि इस बार गलती हो गई तो फिर इसे सुधार पाना मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा कि आपका एक वोट देश और प्रदेश की दिशा तय करेगा। वोट भाजपा को मिलेगा तो देश की बागडोर कुशल, सक्षम हाथों में जाएगी। श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ही एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्होंने दसों दिशाओं में विकास किया है, अपनी योग्यता साबित की है, देश का मान-सम्मान बढ़ाया है, पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों को सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में देश से गरीबी कम हुई है, गरीबों को पक्के मकान मिले हैं, युवाओं को कुशल बनाया गया है और अब किसानों को हर साल 6 हजार रूपए खाते में दिए जाएंगे। बुजुर्ग किसानों को पेंशन दी जाएगी। इसलिए देश का नेतृत्व कुशल हाथों में सौंपना है और कमल के फूल की बटन दबाना है।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश:FIR दर्ज करने और थाना प्रभारियों को निलंबित करने को कहा attacknews.in

कोलकाता, 02 मई । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से …

पश्चिम बंगाल में रविवार को किसकी बनेगी सरकार के लिए सुबह 8 बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी पूरी,होगा 2116 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला attacknews.in

कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच …

निर्वाचन आयोग ने आगामी दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद होने वाले जीत के जश्न पर पाबंदी लगायी attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए …

पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा attacknews.in

कोलकाता 25 अप्रैल । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग …

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘तोलाबाजी’, ‘तानाशाही’ और ‘तुष्टिकरण’ के थ्री टी मॉडल पर चलती है attacknews.in

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की …