भोपाल, 08 मई । मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत की कामना के लिए कल से जारी साधु-संतों के कार्यक्रम के तहत आज राजधानी भोपाल की सड़कों पर कंप्यूटर बाबा और श्री सिंह की अगुवाई में भगवा ध्वज फहराते हुए एक रोड शो निकाला गया।
राजधानी के पुराने व्यावसायिक क्षेत्र में निकले करीब एक किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में भगवा ध्वज और पताकाओं के साथ कांग्रेस के झंडे भी फहरते हुए दिखाई दिए। शो में लगातार नर्मदा मैया और भारत माता की जय के नारे भी लगे।
भीषण गर्मी के बीच रोड शो के दौरान पूरे समय श्री सिंह भी संत समाज के साथ पैदल चलते दिखाई दिए।
इसके पहले कल साधु संतों ने श्री सिंह की जीत की कामना के लिए विशेष हवन-पूजन किया था। कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु-संतों ने धूनी रमाते हुए हठयोग किया था। इस कार्यक्रम में श्री सिंह पत्नी अमृता राय के साथ शामिल हुए और पूजा की।
भोपाल संसदीय क्षेत्र से श्री सिंह का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की प्रज्ञा सिंह ठाकुर के साथ हो रहा है। भोपाल में 12 मई को मतदान होना है।
कंप्यूटर बाबा की रैली में नारेबाजी पर मामला दर्ज
मध्यप्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में आज कंप्यूटर बाबा द्वारा निकाली गई साधु-संतों की रैली में नारेबाजी पर भोपाल पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्थानीय पीरगेट से रैली निकाले जाने के दौरान वहां उपस्थित कुछ लोगों ने विधि विरुद्ध एकत्रित होकर रैली के निकलते समय ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरु कर दिए। इससे वहां असामान्य स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस ने नारेबाजी कर रहे लोगों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देख वे लोग तितर-बितर हो गए।
attacknews.in