भोपाल, 29 अप्रैल । मध्यप्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि वे धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ हैं और मुख्यमंत्री रहते हुए उनमें सिमी और बजरंग दल दोनों को प्रतिबंधित करने की सिफारिश करने का साहस था।
श्री सिंह ने एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए आज सुबह ट्वीट करते हुए ये बात कही। उन्होंने इस खबर के माध्यम से लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि श्रीमती महाजन उन्हें कई अवसरों पर शहीद हेमंत करकरे के साथ जोड़ती हैं। उन्होंने कहा कि वे सदैव देशहित, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की बात करने वालों के साथ रहे हैं।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि वे धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के हमेशा ख़िलाफ़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री रहते हुए उनमें सिमी और बजरंग दल दोनों को बैन करने की सिफ़ारिश करने का साहस था। उन्होंने कहा कि उनके लिए देश सर्वोपरि है, ओछी राजनीति नहीं ।
attacknews.in