भोपाल, 20 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल से पार्टी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जानबूझ कर जनसंपर्क से रोका जा रहा है।
श्री झा ने यहां जारी विज्ञप्ति में साध्वी प्रज्ञा भारती को रोड शो की अनुमति नहीं दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में यह आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि सुश्री ठाकुर ने जिला प्रशासन से रोड शो की अनुमति मांगी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने इससे इंकार कर दिया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव में हर उम्मीदवार, पार्टी और नेताओं को जनसंपर्क करने का अधिकार है, लेकिन भाजपा को प्रचार करने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।
साध्वी प्रज्ञा को कलेक्टर भोपाल का नोटिस
उधर महाराष्ट्र पुलिस के वरिष्ठ एवं शहीद पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर दिए गए बयान के सिलसिले में भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को आज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुश्री ठाकुर से एक दिन में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है। इसमें मुख्य रूप से श्री करकरे को लेकर दिए गए बयान के बारे में स्थिति स्पष्ट करने की बात कही गयी है। सूत्रों ने कहा कि जवाब मिलने के बाद आगे की विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
attacknews.in