Home / चुनाव / भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा:साध्वी उमा भारती ने दिग्विजय सिंह को पराजित किया तो 16 साल तक मुंह नहीं उठा पाएं,एक बार फिर साध्वी सामने हैं attacknews.in

भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा:साध्वी उमा भारती ने दिग्विजय सिंह को पराजित किया तो 16 साल तक मुंह नहीं उठा पाएं,एक बार फिर साध्वी सामने हैं attacknews.in

भोपाल, 23 अप्रैल। भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मंगलवार को यहां विशाल रोड शो निकालकर भोपाल लोकसभा सीट से फिर से अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया।

इस रोड शो के दौरान एक युवक ने प्रज्ञा को काले झंडे दिखाए, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

कोहेफिजा पुलिस थाना प्रभारी अमरेश बोहरे ने ‘भाषा’ को बताया कि प्रज्ञा के रोड शो के दौरान एक युवक द्वारा काले झंडे दिखाये गये। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

इसी बीच, इसका एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें कुछ लोग इस युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं।

प्रज्ञा ने 11 पंडितों द्वारा किए गए मंत्रोच्चारण के साथ इस सीट से सोमवार को भी अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया था और नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से कहा था कि उन्होंने शुभ मुहूर्त (चौघडिया) का नामांकन फार्म भरा है और विधिवत नामांकन फार्म मंगलवार को भरेंगी।

इसी सीट पर उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से है।

29 सितम्बर, 2008 को मालेगांव में हुये बम धमाकों के मामले में प्रज्ञा आरोपी हैं और तकरीबन नौ साल जेल में रहीं हैं। इस बहुचर्चित मामले में वह इन दिनों जमानत पर चल रही हैं।

नामांकन से पहले साध्वी प्रज्ञा ने अपने शक्ति प्रदर्शन करने के लिए पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ-साथ संघ कार्यकर्ताओं और साधु-संतों की मौजूदगी में पुराने भोपाल के भवानी चौक से कलेक्टर ऑफिस तक करीब दो किलोमीटर का भव्य रोड शो किया। इस रोड शो में अधिकतर लोग भगवा रंग के कपड़े या पगड़ी धारण किये हुए थे।

अपना रोड शो शुरू करने से पहले वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रज्ञा ने कांग्रेस एवं दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इनके जीवन में हिन्दुत्व नहीं है। इसके प्रत्यक्ष प्रमाण है। यदि ये हिन्दू होते तो ये संघ पर अत्याचार नहीं करते, यदि ये हिन्दू होते तो समाज को बांटते नहीं, अगर ये हिन्दू होते तो समाज में कोई महिला पीड़ित नहीं होती, यदि ये हिन्दू होते तो समाज विघटित नहीं होता। देश सुरक्षित होता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन्होंने (दिग्विजय) स्वयं अपनी वाणी में कह दिया कि हिन्दुत्व तो हमारे में है ही नहीं। इन्होंने (दिग्विजय) तो कहा है कि हिन्दुत्व हमारी डिक्शनरी में नहीं है।’’ प्रज्ञा ने कहा कि हिन्दुत्व विकास, समृद्धता एवं विश्व शांति का पर्याय है।

प्रज्ञा ने कहा, ‘‘मैं भारत माता की सुपुत्री हूं। मैं उनका एक अंश हूं। सिर्फ मैं आपकी (जनता) चेतना जगाने आई हूं। आप विभिन्न समुदायों एवं वर्गों में बंटे हुए हो। आप वर्ग-भेद को माने नहीं, क्योंकि समाज का विघटन करने के बाद सत्ता के लालची सिर्फ और सिर्फ आपका दुरूपयोग करते हैं और अब हम यह होने नहीं देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा एजेंडा विकास है।’’

उन्होंने अपनी तुलना केन्द्रीय मंत्री एवं तेज तर्रार साध्वी उमा भारती से करते हुए कहा कि वर्ष 2003 में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में एक साध्वी ने दिग्विजय को ऐसा पराजित किया कि 16 साल तक मुंह नहीं उठा पाए। एक बार फिर साध्वी उनके खिलाफ भोपाल सीट पर आ गई है।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश:FIR दर्ज करने और थाना प्रभारियों को निलंबित करने को कहा attacknews.in

कोलकाता, 02 मई । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से …

पश्चिम बंगाल में रविवार को किसकी बनेगी सरकार के लिए सुबह 8 बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी पूरी,होगा 2116 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला attacknews.in

कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच …

निर्वाचन आयोग ने आगामी दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद होने वाले जीत के जश्न पर पाबंदी लगायी attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए …

पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा attacknews.in

कोलकाता 25 अप्रैल । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग …

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘तोलाबाजी’, ‘तानाशाही’ और ‘तुष्टिकरण’ के थ्री टी मॉडल पर चलती है attacknews.in

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की …