नयी दिल्ली, 19 जुलाई । बैंकों से बड़े कर्ज लेकर बिना चुकाये विदेश भाग जाने वालों को वापस लाने और उनकी संपत्ति जब्त करने संबंधी भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक, 2018 आज लोकसभा में पारित हो गया।
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुये कहा कि इससे बड़े भगोड़ा आर्थिक अपराधियों पर कार्रवाई तेज करने में मदद मिलेगी। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि पूर्व में देश छोड़कर भाग चुके आर्थिक अपराधी भी इस कानून के दायरे में आयेंगे क्योंकि विधेयक के उपबंध तीन में कहा गया है कि इस कानून के अस्तित्व में आने के दिन जो भी व्यक्ति “भगोड़ा आर्थिक अपराधी है या भविष्य में भगोड़ा आर्थिक अपराधी बनता है” उस पर यह कानून लागू होगा। इससे विजय माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे अपराधियों को देश वापस लाने तथा उनकी संपत्ति जब्त करने में तेजी आयेगी।
इससे पहले गत अप्रैल में सरकार इस आशय का अध्यादेश लायी थी। इस पर विपक्ष द्वारा उठाये गये सवालों पर श्री गोयल ने कहा कि पिछले सत्र में ही सरकार विधेयक लाना चाहती थी, लेकिन संसद की कार्यवाही लगातार बाधित रहने के कारण विधेयक नहीं लाया जा सका।attacknews.in