इलाहाबाद, 15 फरवरी । शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में लगी आग में कई फाइलें जलकर खाक हो गईं। इस घटना में एक कंप्यूटर सिस्टम भी जल गया। दमकल की दो गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया।
बेसिक शिक्षा परिषद के वित्त नियंत्रक मणि शंकर पांडेय ने बताया कि आग संभवतः शार्ट सर्किट से लगी होगी जिसमें विधानसभा..विधान परिषद में उठाए गए प्रश्नों से जुड़ी फाइलें जल गईं। इनमें आश्वासन समिति, अधिष्ठान संबंधी फाइलें भी थीं।
उन्होंने कहा कि इस घटना में एक कंप्यूटर सिस्टम भी जल गया। चूंकि यहां ज्यादातर काम मैनुअल होता है, इसलिए कंप्यूटर में कोई खास डेटा नहीं थे। आज सुबह कार्यालय खोले जाने के समय कमरे से धुंआ निकलता दिखाई दिया जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मंगाई गईं।attacknews.in