नईदिल्ली 16 फरवरी। नीरव मोदी के शोरूम्स से 5100 करोड़ के हीरे-जवाहरात सीज होने के एक दिन बाद पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में सीबीआई ने दूसरी एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई ने शुक्रवार को अलग-अलग राज्यों में गीतांजलि ग्रुप के 20 ठिकानों पर छापे मारे हैं.
पंजाब नेशनल बैंक से 13 फरवरी को मिली शिकायत के आधार पर सीबीआई ने मुकुल चौकसी के गीतांजलि ग्रुप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक को करीब 4886.72 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. बता दें कि इस घोटाले में पीएनबी को कुल 11,300 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है
मेहुल चौकसी, गीतांजलि ग्रुप और ग्रुप के अन्य निदेशकों के 20 ठिकानों पर सीबीआई ने छापे मारे हैं. इनमें फैक्ट्री, प्लांट, ऑफिस और आवासीय परिसर शामिल हैं. ये छापे मुंबई, पुणे, सुरत, जयपुर, हैदराबाद और कोयंबटूर में पड़े हैं.
एफआईआर में मेहुल चौकसी की तीन कंपनियों गीतांजलि जेम्स, गिलि इंडिया और नक्षत्र ब्रांड लिमिटेड के नाम शामिल हैं. एफआईआर में मेहुल चौकसी को भी आरोपी बनाया गया है. इस शिकायत में पीएनबी ने अपने दो अधिकारियों मनोज करात और मई 2017 में रिटायर हुए डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी पर आरोप लगाया है.
सीबीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पीएनबी ने कम से कम तीन जनरल मैनेजर समेत 18 कर्मचारियों को निलंबित किया है लेकिन 11300 करोड़ के नुकसान का ठीकरा केवल दो के सिर पर मढ़ रही है. इससे यह लगता है कि पीएनबी कुछ छिपा रही है.
सीबीआई ने शेट्टी और करात के घरों में भी छापे मारे हैं. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने मेहुल चौकसी और नीरव मोदी से मिलकर फर्जी लेटर ऑफ अंडरस्टैंडिंग और भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं को क्रेडिट के लिए फर्जी लेटर्स जारी किए थे.
ताजा एफआईआर में 143 लेटर ऑफ अंडरस्टैंडिंग और 224 विदेशे क्रेडिट लेटर्स का जिक्र है. ये एलओयू पिछली एफआईआर के 150 एलओयू से अलग हैं. इससे पहले सीबीआई ने 3 और 4 फरवरी को नीरव मोदी, अमि मोदी और बैंक अधिकारियों के घर समेत 21 ठिकानों पर छापे मारे थे. पहले एफआईआर में नीरव मोदी, उनकी पत्नी अमि मोदी, भाई निशल मोदी, अंकल मेहुल चौकसी और दो बैंक अधिकारियों के नाम हैं.attacknews.in